Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Present Perfect Continuous Tense In Hindi | हिंदी में सीखें -पहचान, सहायक क्रिया, नियम और 100 से अधिक उदाहरण

तो क्या आप अपने Present Perfect Continuous Tense In Hindi के ज्ञान को कई गुना बढ़ाना चाहते हैं ? प्यारे लर्नर्स ! स्वागत है आपका आज एक नए दिन में हमारे 3० दिनों के Spoken English Basic Course में और आज सब कुछ सीखने वाले हैं Present Perfect Continuous Tense In Hindi के बारे में | तो हो न Excited ! वैसे होना चाहिए तभी और पढ़ने में मज़ा आएगा और सीखोगे भी |

तो चलो पहले ये जान लेते हैं की इस Tense का प्रयोग कब करना है तो इस का प्रयोग तब करते हैं जब ‘ कोई काम किसी समय से शुरू हुआ और अभी तक चल रहा हो ‘ | अब वो समय कितना भी हो सकता है जुलाई से , मार्च से , 2007 से , 2 घंटे से , 2 महीने से , सुबह से या शाम से इत्यादि | अगर किसी भी समय से काम शुरू हुआ और अभी तक जारी है तो ऐसे वाक्यों को Present Perfect Continuous Tense In Hindi में प्रयोग करेंगे |

Table of Contents

Present Perfect Continuous Tense In Hindi को पहचानने की Short Trick

और अगर शार्ट कट या ट्रिकी तरीके से बताया जाये तो ” किसी भी Present Perfect Continuous Tense In Hindi के Sentence में बस समय जोड़ दें तो वह Present Perfect Continuous Tense बन जाता है | ”

अब इस शार्ट कट को कुछ उदाहरणों की मदद से समझ लेते हैं –

  • वह पढ़ रहा है | – He is playing. में समय जोड़ा तो वह २ घंटे से पढ़ रहा है | – He has been playing for 2 hours.
  • हम दौड़ रहे हैं | – We are running. – में समय जोड़ा तो हम सुबह से दौड़ रहे हैं | – We are running since morning.
  • हम जीत रहे हैं | – We are winning. में समय जोड़ा तो हम 2020 से जीत रहे हैं | We are winning since 2020.

अब आप ऊपर के वाक्यों को देखिये | पहले के वाक्य तो Present Continuous Tense में रहते हैं लेकिन जैसे ही समय जोड़ देते हैं वही वाक्य Present Perfect Continuous Tense In Hindi में आ जाता है | तो बताओ Present Perfect Continuous Tense In Hindi की पहचान क्या हुई ?

समय से + ( रहा है , रही है , रहे हैं, रहा हूँ , रही हूँ )

Helping Verb Of Present Perfect Continuous Tense In Hindi | वर्तमान निरंतर काल के सहायक क्रिया

Present Perfect Continuous Tense In Hindi की सहायता क्रिया Has Been, Have Been होती है | जिन जिन के साथ ‘ Has ‘ का प्रयोग होता है उन्ही के साथ भी लगेगा और जिन जिन के साथ ‘ Have ‘ का प्रयोग होता है उन्ही के साथ ‘ Have Been ‘ भी लगेगा |

  1. Has के साथ भी – He, She, Name, It, Singular – Has Been के साथ भी

जैसे –

  • He has gone there & He has been going for 2 months.
  • It has rained. & It has been raining since morning.

Have के साथ भी – I, You, They, We, Plural – Have Been के साथ भी

जैसे –

  • I have come here & I have been coming here for 2 hours.
  • They have run today. & They have been running since Monday.

Since और For का प्रयोग कब करें | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

पहला हिंट तो यह है कि अगर हमको किसी समय का ‘ Starting Point ‘ दिया होगा तो वहां ‘ Since ‘ लगेगा लेकिन अगर कोई ‘ Time Period ‘ दिया होगा तो वहां ‘ For ‘ लगेगा |

अब इस घड़ी को देखो –

तो इस घड़ी में जिस भी समय को आप छू सकते हो वो पक्का समय माना जाएगा और उनके साथ ‘ Since ‘ का प्रयोग करेंगे और जिस समय को आप घड़ी में नहीं छू सकते हो वो कच्चा समय होगा और उसके साथ ‘ For ‘ लगाएंगे |

जैसे –

2 बजे से – Since 2 o’ clock.
आधे घंटे से – For half an hour.
5 बजे से – Since 5 o’clock.
5 घंटे से – For 5 hours.

अब इस कैलेंडर को देखिए –

तो ये कैलेंडर तो बस एक उदाहरण है और कैलेंडर तो किसी भी वर्ष का हो सकता है तो जानने वाली बात यहाँ यह है कि कैलेंडर में भी आप जो समय छू सकते हो उसके साथ ‘ Since ‘ लगेगा और जो समय नहीं छू सकते हो उसके साथ ‘ For ‘ लगेगा |
जैसे –

मार्च से – Since March
2 महीने से – For 2 months.
2009 से – Since 2009.
सोमवार से – Since Monday.
५ हफ्तों से – For 5 weeks.
500 सालों से – For 500 years.

जहाँ Since ही लगाते हैं – Present Perfect Continuous Tense In Hindi

सुबह से – Since Morning
कल से – Since Yesterday
परसों से – Since the day before yesterday
बचपन से – Since childhood
आरम्भ से – Since the beginning
काफी समय से – For a long, Since long

Present Perfect Continuous Tense formulae And Examples

अब तक तो आप सबको अच्छे से समझ में आ गया होगा ” Positive Sentence, Negative Sentence, Interrogative Sentence, Double Interrogative Sentence and Double Interrogative Negative Sentence ” किसे बोलते हैं तो चलिए अब सीधे इनके फॉर्मूले देखते हैं | लेकिन अगर अभी भी आपको कोई भी डाउट हैं इनमे तो आप आसानी से Present Indefinite Tense In Hindi की पोस्ट से सब समझ सकते हैं |

1.Positive Sentences – ( सकारात्मक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

S+ Has been/ Have been + ( V1 + ing ) + O + since/ for + time.

उदाहरण –

  • मै आधे घंटे से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हूँ | – I have been waiting for you for half an hour.
  • मै ३ हफ्तों से एक किताब लिख रहा हूँ | – I have been writing a book for 3 weeks.
  • मै बचपन से यहां पढ़ाई कर रहा हूँ | – I have been studying here since childhood.
  • वह तुम्हारा बस स्टॉप पर काफी देर से इन्तजार कर रहा है | – He has been waiting for you at the bus stop for a long/ since long.
  • मै शुरुआत से सारे पाठ याद कर रहा हूँ | – I have been learning all the lessons since beginning .
  • वह सुबह से इधर उधर घूम रहा है | – He has been roaming ( here and there ) since morning .
  • हम आधे घंटे से दौड़ रहे हैं | – We have been running for half an hour.
  • वे 1950 से एक दूकान चला रहे हैं | – They have been running a shop since 1950.
  • मै 2014 से अंग्रेजी सिखा रहा हूँ | – I have been teaching English since 2014.
  • मै 2000 से यह व्यापार कर रहा हूँ |. – I have been doing this business since 2000.
  • क्या राधा २ घंटों से कपड़े धूल रही है ? – Has Radha been washing the clothes for 2 hours ?
  • मै तुम्हे काफी समय से बर्दाश्त कर रहा हूँ | – I have been tolerating you for a long/ since long.
  • वह पिछले २ दिनों से सो रहा है | – He has been sleeping for the last 2 days.
  • सुबह से बारिश हो रही है | – It has been raining since morning.
  • कल से शिमला में बर्फ पड़ रही है | – It has been snowing in Shimla since yesterday.
2.Negative Sentences – ( नकारात्मक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

S+ Has not been/ Have not been + ( V1+ ing ) + O + since/ for + time.

उदाहरण

  • मै आधे घंटे से तुम्हारा इंतज़ार नहीं कर रहा हूँ | – I have not been waiting for you for half an hour.
  • वह २-३ दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है | – He has not been coming to school for 2-3 days.
  • वह पिछले महीनों से यहाँ नहीं आ रहा है | – He has not been coming here for the last 4 months.
  • तुम उसे कुछ दिनों से नहीं खिला रहे हो | – You have not been feeding him for a few days.
3.Interrogative Sentences – ( प्रश्नवाचक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Has/ Have + S + been + ( V1+ ing ) + O + since/ for + time ?

  • क्या तुम ३ महीनों से अंग्रेजी सीख रहे हो ? – Have you been learning English for 3 months ?
  • क्या तुम तब से मेरा इन्तजार कर रहे हो ? – Have you been waiting for me since then ?
  • क्या वह बचपन से यहां आ रहा है ? – Has he been coming here since childhood ?
  • क्या माँ पिछले २ घंटों से कपड़ो को इस्त्री कर रही है ? – Has the mother been ironing the clothes for the last 2 hours ?

उदाहरण –

4.Interrogative Negative Sentences – ( प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Has/ Have + S + not been + ( V1 + ing ) + O + since/ for + time ?

उदाहरण –

  • क्या तुम ५ बजे से उसका इन्तजार नहीं कर रहे हो ? – Have you not been waiting for him since 5 o’ clock ?
  • क्या तुम कुछ दिनों से उससे बात नहीं कर रहे हो ? – Have you not been talking to him for a few days ?
  • क्या तुम २ सालों से उसके साथ अपना समय बर्बाद नहीं कर रहे हो ? – Have you not been wasting/ killing your time with him for 2 years ?
  • क्या तुम ३ सालों से पंजाब विश्वविद्यालय में अपनी पढाई नहीं कर रहे हो ? – Have you not been studying at Punjab University for 3 years ?
5.Double Interrogative Sentences – ( दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Wh Word + Has/ Have + S + been + ( V1 + ing ) + since/ for + time ?

उदाहरण –

  • तुम कब से अंग्रेजी सीख रहे हो ? – Since when / How long have you been learning English ?
  • तुम्हारा छोटा भाई कब से खेल रहा है ? – Since when / How long has your younger brother been playing ?
  • तुम उसे आधे घंटे से क्यों घूर रहे हो ? – Why have you been staring at him for half an hour ?
  • तुम तब से अकेले यहाँ क्या कर रहे हो ? – What have you been doing here alone since then ?
  • तुम आलमारी में तब से क्या ढूंढ रहे हो ? – What have you been looking for in almirah since then ?
  • तुम ३ महीनों से अंग्रेजी कहाँ सीख रहे हो ? – Where have you been learning English for 2 months ?

6.Double Interrogative Negative Sentences – ( दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Wh Word + Has/ Have + S + not been + ( V1 + ing ) + O + since/ for + time ?

उदाहरण –

  • वह परसों से ध्यान क्यों नहीं कर रहा है ? – Why has he not been meditating since the day before yesterday ?
  • वह ५ दिनों से पढ़ाई क्यों नहीं कर रहा है ? Why has he not been studying for 5 days ?
  • तुम तब से किसका इन्तजार नहीं कर रहे हो ? – Whom have you not been waiting for since then ?
  • तुम तब से अंग्रेजी क्यों नहीं सीख रहे हो ? – Why have you not been learning English since then ?
  • तुम अंग्रेजी कहाँ नहीं सीख रहे हो ? – Where have you not been learning English ?
अब कुछ अपवाद जान लेते हैं – Present Perfect Continuous Tense In Hindi

दिन भर से – All the day long
हफ्ते भर से – All the week long
महीने भर से – All the week long
साल भर से – All the year long

जब भी ये चीजें वाक्य में आएगी , तब Since/ For का प्रयोग नहीं करेंगे और ” All the ….. long ” का प्रयोग करेंगे |

जैसे –

  • वह हफ्ते भर से तुम्हे ढूंढ रहा है | – He has been looking for you all the week long.
  • वह महीने भर से यहाँ रह रहा है | – He has been living here all the month long.
  • तुम्हारा भाई दिन भर से वीडियो बना रहा है | – You brother has been making videos all the day long.

तो इस तरह हमारा Present Perfect Continuous Tense In Hindi सम्पन्न होता है अभी भी कोई संदेह रहा गया हो तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके तुरंत पूछ सकते हैं |


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *