Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Present Perfect Continuous Tense In Hindi | हिंदी में सीखें -पहचान, सहायक क्रिया, नियम और 100 से अधिक उदाहरण

Present Perfect Continuous Tense In Hindi

तो क्या आप अपने Present Perfect Continuous Tense In Hindi के ज्ञान को कई गुना बढ़ाना चाहते हैं ? प्यारे लर्नर्स ! स्वागत है आपका आज एक नए दिन में हमारे 3० दिनों के Spoken English Basic Course में और आज सब कुछ सीखने वाले हैं Present Perfect Continuous Tense In Hindi के बारे में | तो हो न Excited ! वैसे होना चाहिए तभी और पढ़ने में मज़ा आएगा और सीखोगे भी |

तो चलो पहले ये जान लेते हैं की इस Tense का प्रयोग कब करना है तो इस का प्रयोग तब करते हैं जब ‘ कोई काम किसी समय से शुरू हुआ और अभी तक चल रहा हो ‘ | अब वो समय कितना भी हो सकता है जुलाई से , मार्च से , 2007 से , 2 घंटे से , 2 महीने से , सुबह से या शाम से इत्यादि | अगर किसी भी समय से काम शुरू हुआ और अभी तक जारी है तो ऐसे वाक्यों को Present Perfect Continuous Tense In Hindi में प्रयोग करेंगे |

Table of Contents

Toggle

Present Perfect Continuous Tense In Hindi को पहचानने की Short Trick

और अगर शार्ट कट या ट्रिकी तरीके से बताया जाये तो ” किसी भी Present Perfect Continuous Tense In Hindi के Sentence में बस समय जोड़ दें तो वह Present Perfect Continuous Tense बन जाता है | ”

अब इस शार्ट कट को कुछ उदाहरणों की मदद से समझ लेते हैं –

अब आप ऊपर के वाक्यों को देखिये | पहले के वाक्य तो Present Continuous Tense में रहते हैं लेकिन जैसे ही समय जोड़ देते हैं वही वाक्य Present Perfect Continuous Tense In Hindi में आ जाता है | तो बताओ Present Perfect Continuous Tense In Hindi की पहचान क्या हुई ?

समय से + ( रहा है , रही है , रहे हैं, रहा हूँ , रही हूँ )

Helping Verb Of Present Perfect Continuous Tense In Hindi | वर्तमान निरंतर काल के सहायक क्रिया

Present Perfect Continuous Tense In Hindi की सहायता क्रिया Has Been, Have Been होती है | जिन जिन के साथ ‘ Has ‘ का प्रयोग होता है उन्ही के साथ भी लगेगा और जिन जिन के साथ ‘ Have ‘ का प्रयोग होता है उन्ही के साथ ‘ Have Been ‘ भी लगेगा |

  1. Has के साथ भी – He, She, Name, It, Singular – Has Been के साथ भी

जैसे –

Have के साथ भी – I, You, They, We, Plural – Have Been के साथ भी

जैसे –

Since और For का प्रयोग कब करें | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

पहला हिंट तो यह है कि अगर हमको किसी समय का ‘ Starting Point ‘ दिया होगा तो वहां ‘ Since ‘ लगेगा लेकिन अगर कोई ‘ Time Period ‘ दिया होगा तो वहां ‘ For ‘ लगेगा |

अब इस घड़ी को देखो –

तो इस घड़ी में जिस भी समय को आप छू सकते हो वो पक्का समय माना जाएगा और उनके साथ ‘ Since ‘ का प्रयोग करेंगे और जिस समय को आप घड़ी में नहीं छू सकते हो वो कच्चा समय होगा और उसके साथ ‘ For ‘ लगाएंगे |

जैसे –

2 बजे से – Since 2 o’ clock.
आधे घंटे से – For half an hour.
5 बजे से – Since 5 o’clock.
5 घंटे से – For 5 hours.

अब इस कैलेंडर को देखिए –

तो ये कैलेंडर तो बस एक उदाहरण है और कैलेंडर तो किसी भी वर्ष का हो सकता है तो जानने वाली बात यहाँ यह है कि कैलेंडर में भी आप जो समय छू सकते हो उसके साथ ‘ Since ‘ लगेगा और जो समय नहीं छू सकते हो उसके साथ ‘ For ‘ लगेगा |
जैसे –

मार्च से – Since March
2 महीने से – For 2 months.
2009 से – Since 2009.
सोमवार से – Since Monday.
५ हफ्तों से – For 5 weeks.
500 सालों से – For 500 years.

जहाँ Since ही लगाते हैं – Present Perfect Continuous Tense In Hindi

सुबह से – Since Morning
कल से – Since Yesterday
परसों से – Since the day before yesterday
बचपन से – Since childhood
आरम्भ से – Since the beginning
काफी समय से – For a long, Since long

Present Perfect Continuous Tense formulae And Examples

अब तक तो आप सबको अच्छे से समझ में आ गया होगा ” Positive Sentence, Negative Sentence, Interrogative Sentence, Double Interrogative Sentence and Double Interrogative Negative Sentence ” किसे बोलते हैं तो चलिए अब सीधे इनके फॉर्मूले देखते हैं | लेकिन अगर अभी भी आपको कोई भी डाउट हैं इनमे तो आप आसानी से Present Indefinite Tense In Hindi की पोस्ट से सब समझ सकते हैं |

1.Positive Sentences – ( सकारात्मक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

S+ Has been/ Have been + ( V1 + ing ) + O + since/ for + time.

उदाहरण –

2.Negative Sentences – ( नकारात्मक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

S+ Has not been/ Have not been + ( V1+ ing ) + O + since/ for + time.

उदाहरण

3.Interrogative Sentences – ( प्रश्नवाचक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Has/ Have + S + been + ( V1+ ing ) + O + since/ for + time ?

उदाहरण –

4.Interrogative Negative Sentences – ( प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Has/ Have + S + not been + ( V1 + ing ) + O + since/ for + time ?

उदाहरण –

5.Double Interrogative Sentences – ( दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Wh Word + Has/ Have + S + been + ( V1 + ing ) + since/ for + time ?

उदाहरण –

6.Double Interrogative Negative Sentences – ( दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) | Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Wh Word + Has/ Have + S + not been + ( V1 + ing ) + O + since/ for + time ?

उदाहरण –

अब कुछ अपवाद जान लेते हैं – Present Perfect Continuous Tense In Hindi

दिन भर से – All the day long
हफ्ते भर से – All the week long
महीने भर से – All the week long
साल भर से – All the year long

जब भी ये चीजें वाक्य में आएगी , तब Since/ For का प्रयोग नहीं करेंगे और ” All the ….. long ” का प्रयोग करेंगे |

जैसे –

तो इस तरह हमारा Present Perfect Continuous Tense In Hindi सम्पन्न होता है अभी भी कोई संदेह रहा गया हो तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके तुरंत पूछ सकते हैं |


Exit mobile version