Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Past Perfect Tense In Hindi

Past Perfect Tense In Hindi | हिंदी में सीखें -पहचान, सहायक क्रिया, नियम और 100 से अधिक उदाहरण

तो फिर Ready हो ना Past Perfect Tense In Hindi एकदम अच्छे से सीखने के लिए ? स्वागत है आपका , आज हम आपको Present Perfect Tense In Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे | जो काम अतीत में हो चुका है अगर उसके बारे में बात करनी हो तो Past Perfect Tense In Hindi का प्रयोग करते हैं  | तो आइए सीखते हैं सब कुछ Past Perfect Tense In Hindi के बारे मे हिंदी में और पहले चलिए इसकी पहचान देख लेते हैं :-

Table of Contents

Past Perfect Tense In Hindi की पहचान ( Recognition ) – Past Perfect Tense के वाक्यों को कैसे पहचानें

इस Tense के वाक्यों के अंत में ” चुका था, चुकी थी, चुके थे , या था , यी थी , ये थे ” आदि शब्द आते है और कुछ इस तरह हमें पता चलता है कि ये वाक्य Past Perfect Tense का है | निम्नलिखित उदाहरणों से ये एकदम क्लियर हो जाएगा –

  • वह तुमसे मिल चुका था | – I had met you.
  • वह पानी पी चुकी थी | – He had drunk water.
  • वे स्कूल जा चुके थे | – They had gone to school.
  • दिल्ली में बाढ़ आ चुकी थी | – It had flooded in Delhi.
  • मैंने तुमको बता दिया था | – I had told you.
  • वह घर चली गयी थी | – She had gone home.
  • हम उनके घर गए थे | – We had gone their home.

Past Perfect Tense In Hindi की सहायक क्रिया ( Helping Verb )

इस मामले में यह Present Perfect Tense से आसान ही है | नियम लगभग वही हैं बस सरलता बढ़ गयी है | अब वो कैसे ये जानिये | Present Perfect Tense की सहायक क्रिया ‘ Has , Have ‘ दोनों होती हैं तो Past Perfect Tense In Hindi की सहायक क्रिया सिर्फ ‘ Had ‘ एक होती है जो कि सभी Subjects ( I, You, They, We, Plural & He, She, Name, It, Singular ) के साथ लगेगी और ‘ Perfect Tense ‘ है तो इसके Verb का भी ‘ Third Form ‘ लगेगा ही लगेगा |

Note –

  • इस Tense की Helping Verb – ‘ Had ‘ है जो सारे Subjects ( I, You, They, We, Plural & He, She, Name, It, Singular ) के साथ लगेगा |
  • इस Tense में हमेशा Verb का ‘ 3rd Form ‘ लगेगा जैसे : Play – Played , Come – Come, Go – Gone, Start – Started etc.

Important Points | Past Perfect Tense In Hindi

ये कुछ ‘ Stative Verbs ‘ दी गयी हैं जिनका प्रयोग ‘ Past Indefinite Tense ‘ में होता है –

Know – मुझे पता था | – I knew.

Live – वह इस मकान में रहता था | – He lived in this house.

Types Of Past Perfect Tense sentences in Hindi | Past Perfect Tense In Hindi का अलग अलग वाक्यों में प्रयोग

1. Affirmative/ Positive Sentences For Past Perfect Tense In Hindi | साधारण वाक्य

Rule – S+ had + V 3rd + O.

Examples –

वह सो गया था | – He had slept.

उसने एम ए कर ली थी | – He had done M.A.

उसने हमें पहले ही बता दिया था | – He had already told us.

मै उसे हरा चुका था | – I had defeated him.

Past Perfect Tense In Hindi
2. Negative Sentences For Past Perfect Tense In Hindi | नकारात्मक वाक्य

Rule – S+ had + not + V 3rd + O.

Examples –

वह नही सोया था | – He had not slept.

मैंने कभी नहीं सोचा था | – I had never not thought ever / I had never thought.

वह नहीं आया था | – He had not come.

तुम नहीं सोये थे | – You had not slept.

Past Perfect Tense In Hindi
3. Interrogative Sentences For Past Perfect Tense In Hindi | प्रश्नवाचक वाक्य

Rule – Had + S + V 3rd + O ?

Examples –

क्या वह सो गया था ? – Had he slept ?

क्या उसने खाना खा लिया था ? – Had he eaten the food ?

क्या तुम उनसे कई बार मिले थे ? – Had you met them many times / many a time ?

क्या तुम उससे बात कर चुके थे ? – Had you talked to him ?

Past Perfect Tense In Hindi
4. Interrogative Negative For Past Perfect Tense In Hindi | प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य

Rule – Had + S + Not + V 3rd + O ?

Examples –

क्या वह नहीं सोया था ? – Had he not slept ?

क्या वह यहाँ नहीं आया था ? – Had he not come here ?

क्या वह खाना नहीं खाया था ? – Had he not eaten the food ?

क्या वह समय से नहीं सोई थी ? – Had she not slept on time ?

Past Perfect Tense In Hindi
5. Double Interrogative Sentences For Past Perfect Tense In Hindi | दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य

Rule – Wh Word + had + S + V 3rd + O ?

Examples

वह कब सोया था ? – When had he slept ?

तुम कहाँ चले गए थे ? – Where had you gone ?

वह कब जीत गया था ? – When had he won ?

हम कब मिल चुके थे ? – When had we met ?

Past Perfect Tense In Hindi
6. Double Interrogative Negative Sentences For Past Perfect Tense In Hindi | दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य

Rule – Wh Word + had + S + not + V 3rd + O ?

Examples

वह कब नही सोया था ? – When had he not slept ?

तुमने उससे मेरे बारे में क्या नहीं कहा था ? – What had you not said to him about me ?

तुम क्यों नहीं आये थे ? – Why had you not come ?

वह क्यों नहीं पहुंच चुका था ? – Why had he not reached ?

Past Perfect Tense In Hindi के कुछ विशेष प्रयोग

Case 1 –

मै सूर्य निकलने के पहले उठ गया था | – I had got up before the sun rose.

अब इस वाक्य को देखोगे तो पाओगे कि इसमें २ हिस्से हैं | इसमें २ काम हो रहे हैं – ” मै उठ गया था ” और ” सूरज निकलने से पहले ” | अब आपको देखना ये है कि इसमें पहला काम क्या हो रहा है – ” मै उठ गया था ” और दूसरा काम क्या है – ” सूरज का निकलना ” |
इस तरह हमारे लिए ऐसे वाक्यों का ट्रांसलेशन करना बेहद आसान हो गया | करना सिर्फ इतना है कि जो काम पहले हो रहा है उसको ‘ Past Perfect Tense ‘ में ट्रांसलेट कर देंगे और फिर Before लगाकर दूसरे वाक्य का ‘ Past Indefinite Tense ‘ में कर देंगे | हो गया परफेक्ट मामला | तो रूल हमारा ये हुआ –

1st Sentence ( Past Perfect Tense ) + before + 2nd Sentence ( Past Indefinite Tense )

अब कुछ और उदाहरण देख लेते हैं –

मरीज के आने से पहले डॉक्टर मर चुका था | – The patient had died before the doctor came.

पिता जी के आने से पहले मै सो गया था | – I had slept before the father came.

हमारे घर पहुंचने से पहले बिजली आ गयी थी | – The electricity had come before we reached home.

क्या तुम सूर्य निकलने से पहले उठ गए थे ? – Had you got up before the sun rose ?

क्या उसने सूर्य छिपने से पहले डिनर कर लिया था ? – Had he taken / had dinner before the sun set ?

तो अभी तक तो वाक्यों के बीच में ‘ पहले ‘ आ रहा था लेकिन अगर ‘ बाद ‘ आ जाये तो क्या करेंगे ? तो करेंगे वही अभी भी कि जो काम पहले होगा उसे ‘ Past Perfect Tense ‘ में ट्रांसलेट कर देंगे और जो बाद में होगा उसे ‘ Past Indefinite Tense ‘ में लेकिन अब जो काम पहले होगा उसे बाद में लिखेंगे और जो बाद में होगा उसे पहले लिखेंगे और बीच में बस ‘ After ‘ लगा देंगे | तो रूल कुछ ऐसा होगा –

2nd Sentence ( Past Indefinite Tense ) + After + 1st Sentence ( Past Indefinite Tense )

अब कुछ उदाहरण देख लेते हैं –

मेरे जीतने के बाद वह हार गया | – He lost after I had won.

मुझसे मिलने के बाद वह घर गया | – He went home after he had met me.

Case 2 –

जैसा कि आप जानते होंगे कि Direct Indirect Speech में Reporting Verb और Reported Speech होते हैं तो अगर Reporting Verb ‘ Past Tense ‘ में है और ‘ Reported Speech ‘ Present Perfect Tense ‘ में है तो Reported Speech को बदलकर ‘ Past Perfect Tense ‘ में कर दिया जाता है |

उदाहरण –

He said to me , ” He has come here . ” इसका INDIRECT SPEECH होगा – He told me that he had come here.

She said , ” They have won the match . ” इसका INDIRECT SPEECH होगा – She said that they had won the match.

Case 3 –

अब अगर Direct Speech में Reporting Verb पास्ट टेंस में ही है और Reported Speech – Past Indefinite Tense में है तो Reported Speech को Past Perfect Tense में बदल देते हैं |

उदाहरण –

He said , ” He helped me .” इसका INDIRECT SPEECH होगा – He said that he had helped him.

I said to doctor , ” You cured me . ” इसका INDIRECT SPEECH होगा – I told doctor that he had cured me.

Case 4 –

जब भी किसी Third Conditional Sentence में कल्पना पर आधारित वाक्यों की बात होती है तो वहां ” If + Past Perfect Tense, would have + V3 ” अथवा ” Past Perfect Tense, would have + V3 ” के अनुसार वाक्य बनाते हैं |

उदाहरण –

If you had helped me, I would have gifted you.

Had you helped me, I would have gifted you .

ऊपर के दोनों वाक्यों का अर्थ वही है बस तरीके अलग हैं |

More Past Perfect Tense In Hindi Examples For Practice

Positive:
  1. मैंने अपना होमवर्क पूरा कर लिया था। (I had completed my homework.)
  2. उन्होंने पिछले हफ्ते म्यूज़ियम का दौरा किया था। (They had visited the museum last week.)
  3. उसने पुस्तक पढ़ ली थी, फिल्म देखने से पहले। (She had read the book before watching the movie.)
  4. हमने अपना भोजन पूरा कर लिया था, मेहमानों के आने से पहले। (We had finished our meal before the guests arrived.)
  5. उसने सोने से पहले ही नहाना ले लिया था। (He had already taken a shower before going to bed.)
Negative:
  1. मैंने अपना काम समय पर पूरा नहीं किया था। (I had not finished my work on time.)
  2. उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी थी। (They had not seen the movie yet.)
  3. उसने नाश्ता नहीं किया था, काम पर जाने से पहले। (She had not eaten breakfast before going to work.)
  4. हमें पर्सल में सामान प्राप्त नहीं हुआ था। (We had not received the package in the mail.)
  5. उसने मुझे वापस नहीं कॉल किया था। (He had not called me back.)
Interrogative:
  1. क्या मैंने अपना होमवर्क पूरा कर लिया था? (Had I completed my homework?)
  2. क्या उन्होंने पिछले हफ्ते म्यूज़ियम का दौरा किया था? (Had they visited the museum last week?)
  3. क्या उसने पुस्तक पढ़ ली थी, फिल्म देखने से पहले? (Had she read the book before watching the movie?)
  4. क्या हमने अपना भोजन पूरा कर लिया था, मेहमानों के आने से पहले? (Had we finished our meal before the guests arrived?)
  5. क्या उसने सोने से पहले ही नहाना ले लिया था? (Had he already taken a shower before going to bed?)
Interrogative Negative:
  1. क्या मैंने अपना काम समय पर पूरा नहीं किया था? (Hadn’t I finished my work on time?)
  2. क्या उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी थी? (Hadn’t they seen the movie yet?)
  3. क्या उसने नाश्ता नहीं किया था, काम पर जाने से पहले? (Hadn’t she eaten breakfast before going to work?)
  4. क्या हमें पर्सल में सामान प्राप्त नहीं हुआ था? (Hadn’t we received the package in the mail?)
  5. क्या उसने मुझे वापस नहीं कॉल किया था? (Hadn’t he called me back?)
Wh Double Interrogative:
  1. तुम्हारे लिए यह काम करने की वजह क्या थी? (What was the reason for you to do this work?)
  2. उसकी अगली कार्यशाला कहाँ लगाई जानी चाहिए थी? (Where should her next workshop have been organized?)
  3. तुम्हें उसके बारे में क्या कहा गया था? (What had been said about him?)
  4. तुम्हें कितनी देर तक अभी तक पढ़ने की जरूरत नहीं थी? (How long hadn’t you needed to study until now?)
  5. क्या तुमने किसे इस बारे में बताया नहीं था? (Whom hadn’t you told about this?)
Wh Double Interrogative Negative:
  1. तुम्हारे लिए यह काम करने की वजह क्या नहीं थी? (What was not the reason for you to do this work?)
  2. उसकी अगली कार्यशाला कहाँ लगाई जानी नहीं चाहिए थी? (Where should her next workshop not have been organized?)
  3. तुम्हें उसके बारे में क्या कहा नहीं गया था? (What had not been said about him?)
  4. तुम्हें कितनी देर तक अभी तक पढ़ने की जरूरत नहीं थी? (How long hadn’t you needed to study until now?)
  5. क्या तुमने किसे इस बारे में बताया नहीं था? (Whom hadn’t you told about this?)

More Past Perfect Tense In Hindi Examples For Practice

Positive:
  1. मैंने अपना होमवर्क पूरा कर लिया था।
  2. उन्होंने म्यूज़ियम देख लिया था।
  3. उसने पुस्तक पढ़ ली थी।
  4. हमने खाना खा लिया था।
  5. उसने स्नान कर लिया था।
Negative:
  1. मैंने काम नहीं किया था।
  2. उन्होंने फिल्म नहीं देखी थी।
  3. उसने नाश्ता नहीं किया था।
  4. हमें सामान नहीं मिला था।
  5. उसने मुझसे बात नहीं की थी।
Interrogative:
  1. क्या मैंने काम किया था?
  2. क्या उन्होंने म्यूज़ियम देखा था?
  3. क्या उसने पुस्तक पढ़ ली थी?
  4. क्या हमने खाना खाया था?
  5. क्या उसने स्नान किया था?
Interrogative Negative:
  1. क्या मैंने काम नहीं किया था?
  2. क्या उन्होंने फिल्म नहीं देखी थी?
  3. क्या उसने नाश्ता नहीं किया था?
  4. क्या हमें सामान नहीं मिला था?
  5. क्या उसने मुझसे बात नहीं की थी?
Wh Double Interrogative:
  1. तुम्हारे लिए काम करने की वजह क्या थी?
  2. उसकी अगली कार्यशाला कहाँ लगाई जानी चाहिए थी?
  3. उसके बारे में तुम्हें क्या कहा गया था?
  4. तुम्हें कितने समय तक पढ़ने की जरूरत नहीं थी?
  5. किसे तुमने इस बारे में बताया था?
Wh Double Interrogative Negative:
  1. तुम्हारे लिए काम करने की वजह क्या नहीं थी?
  2. उसकी अगली कार्यशाला कहाँ लगाई जानी नहीं चाहिए थी?
  3. उसके बारे में तुम्हें क्या नहीं कहा गया था?
  4. तुम्हें कितने समय तक पढ़ने की जरूरत नहीं थी?
  5. किसे तुमने इस बारे में बताया नहीं था?

आशा करते है अभी तक सब कुछ बड़े अच्छे से समझ आ गया होगा | अभी भी कोई संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक से जुड़कर तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *