Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Understanding Apostrophe S

Understanding Apostrophe S (‘s) In Hindi | Easy Tricks & Over 50 Examples

Introduction

So You Are Ready For Understanding Apostrophe S (‘s) ? तो पिछले दिन हमने Demonstrative Nouns और Possessive Adjectives को अच्छे तरीके से सीखा | हमने यह जाना कि his, That , These and Those का प्रयोग कब , कैसे और कहाँ करते हैं और फिर हमने ये भी जाना कि My, Your, Their, Our, His/ Her and Its इन सबका प्रयोग किन परिस्थितियों में किया जाता हैं |अभी भी कोई संदेह है आपको तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़कर तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं |

अब आप जानने के लिए उत्सुक होंगे कि हम लोग आज क्या पढ़ने वाले हैं वैसे तो आपको टाइटल देख कर पहले ही पता चल गया होगा कि आज हम लोग Understanding Apostrophe S (‘s) पर फोकस करेंगे आज | तो चलिए शुरू करते हैं अब |

Rule 1 – ( Living Things ) – Understanding Apostrophe S (‘s)

इसमें हमारा पहला रूल ये कहता है कि जब भी किसी सजीव के अधिकार की बात की जायेगी , वहां का , के , की के स्थान पर हम ” Apostrophe S ( ‘s) ” का प्रयोग करते हैं | वैसे तो हम का, की , के की जगह ‘ Of ‘ लगाकर भी हम काम चला सकते हैं और चलाते भी हैं लेकिन Apostrophe S ( ‘s) लगाने से चीजें थोड़ा शॉर्टकट में हो जाती हैं और ज्ञान तो हमें वैसे भी दोनों का ही होना चाहिए न | It is also very important in Understanding Apostrophe S (‘s) .

जैसे –

  • रोहन का लैपटॉप – Laptop Of Rohan – Rohan’s Laptop.
  • रोहन की आवाज – Voice OF Rohan – Rohan’s voice.
  • लड़कों का स्वभाव – Nature Of Boys – Boys’ nature.
  • बच्चों के खिलौने – Toys Of Children – Children’s toy.
  • कुत्ते की पूँछ – Tail Of Dog – Dog’s tail.
  • कुत्तों की पूछें – Tails Of Dogs – Dogs’ tails.

ध्यान देने वाली बात यहां ये है कि अगर को सजीव वस्तु ‘ स ‘ के साउंड पर खत्म हो रही है तो फिर ‘ s ‘ नही लगाएंगे और सिर्फ Apostrophe ( ‘ ) लगाएंगे | जैसा कि आप ऊपर तीसरे और छठें उदाहरण में देख भी सकते हो | अब कुछ और उदाहरण देख लेते हैं –

  • सीमा का भाई – Brother Of Seema – Seema’s brother.
  • सीमा के भाई – Brothers of Seema – Seema’s brothers
  • आदमियों के जूते – Shoes of men – Men’s shoes.
  • मेरे दिल की बात – Feelings Of my heart – My heart’s feelings
  • हमारे बॉस की घड़ी – Watch of my boss – My Boss’ watch
  • दोस्तों के भाई – Brothers Of friends – Friends’ brothers
Understanding Apostrophe S ('s)

Rule 2 – ( Non – Living Things ) | Understanding Apostrophe S (‘s)

निर्जीव चीजों के लिए Apostrophe S ( ‘s ) का कभी भी प्रयोग नहीं करते हैं और यहाँ का, के, की के स्थान पर सिर्फ ‘ Of ‘ का प्रयोग होता है | At times, it can very beneficial in Understanding Apostrophe S (‘s) .

जैसे –

  • घर का दरवाजा – The door of the house
  • किताब के पन्ने – The pages of the book
  • चाँद का रंग – The color Of The Moon
  • मेज का पैर – The leg of the table
  • खिड़की का शीशा – The glass of the window
  • दरवाजे की घंटी – The bell of the door

Rule 3 – ( Double Apostrophe S ) – Understanding Apostrophe S (‘s)

जब एक ही वाक्य में अधिकारसूचक शब्द ( का, की, के ) दो बार आ जाएँ तो वहां का ‘ Double Apostrophe S ‘ प्रयोग करते हैं | इन वाक्यों में वाक्य के दूसरे हिस्से में का प्रयोग करते हैं और पहले हिस्से में का प्रयोग | ट्रांसलेशन में इस वाक्य के अंतिम शब्द को पहले लाकर बाकी को वैसे ही रहने देते हैं | उसके बाद पहले ‘ Of ‘ और फिर ‘ Apostrophe S ‘ का प्रयोग करते हैं |

जैसे –

  1. मेरे दोस्त की बहन का बेटा – The son of my friend’s sister.
  2. मेरे भाई की लड़की का बेटा – The son of my brother’s daughter.
Understanding Apostrophe S ('s)

Rule 4 – Understanding Apostrophe S (‘s)

जब दो लोगों की किसी एक चीज पर अधिकार की बात हो जैसे राजू और नवीन की टीवी | अब इस उदाहरण में दो स्थितियां हो सकती हैं –
1st Condition – जब राजू और नवीन की टीवी एक ही हो तब ट्रांसलेशन होगा – Raju and Naveen’s TV.
2nd Condition – जब राजू की टीवी अलग हो और नवीन की टीवी अलग अलग हो तब ट्रांसलेशन होगा – Raju’s and Naveen’s TV.

अब एक और उदाहरण के माध्यम से इसे समझते हैं –

<< राम और श्याम की कार >>

  • 1st Condition – Ram and Shyam’s Car
  • 2nd Condition – Ram’s and Shyam’s Car

Rule 5 – ( Time, Nature, Space, Length and Weight ) – Understanding Apostrophe S (‘s)

इस नियम के अनुसार जब भी हम Time, Nature, Space , Length और Weight से जुड़े शब्दों के साथ अधिकार शब्द ( का, की , के ) का प्रयोग करते हैं और ऐसे वाक्यों को हम ‘ Of ‘ का प्रयोग करके भी बना सकते हैं और ‘ Apostrophe S ( ‘s ) का प्रयोग करके भी |

जैसे –

  1. सूरज की किरणें – The rays of the Sun Or The Sun’s rays.
  2. एक साल की गैरहाजिरी – A year’s absence Or The absence of a year.
  3. तीन सालों की सेवा – Three year’s service Or The service of three years.
  4. एक हफ्ते की छुट्टी – A week’s leave Or The leave of a week
  5. एक महीने की छुट्टी – A month’s holiday Or The Holiday of a month .
  6. प्रकृति के नियम – Nature’s laws Or The laws of nature.
  7. एक टन का भार – A ton’s weight Or The weight of a ton .
  8. एक फुट की लम्बाई – A foot’s length Or The length of a foot.
  9. हाथों की चौड़ाई – The hand’s breadth Or The breadth of the hand.
  10. एक किलोग्राम वजन – A Kilogram’s weight or The weight of a Kilogram.
Understanding Apostrophe S ('s)

Rule 6 – ( Place/ Non -Living Thing Personification ) – Understanding Apostrophe S (‘s)

अगर किसी भी स्थान या निर्जीव वस्तु को Personify कर देते हैं या किसी ‘ व्यक्ति ‘की तरह देखा जाता है तो वहां भी का, की , के की जगह ‘ Apostrophe S ‘ का प्रयोग कर लेते हैं ‘ Of ‘ के अलावा |

जैसे –

  • भारत की जनसंख्या – India’s Population Or Population Of India
  • Death’s Icy Hand –  मौत का बर्फीले हाथ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *