Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi

Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi | Meaning, Easy Rules and 30+ Examples

तैयार हो आप Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi सीखने के लिए ! हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस पहले से पोस्ट में आज हम आपको बताने वाले हैं कि नॉट रेडी का प्रयोग कब कैसे और कहां करें जैसे कि आपसे कोई कहता है कि वह बोलने का नाम ही नहीं ले रहा है तो इसका ट्रांसलेशन क्या होगा वही हमारा आज आपको बताने वाले हैं |

जैसा कि आप जानते हैं पहले भी हमने आपको कुछ अंग्रेजी भाषा के बारे में सिखाया था | चलिए अब शुरू करते हैं Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi | सभी को बता देते हैं कि यह इतना आसान है कि आप इसे बहुत जल्दी सीख जाएंगे और आपके रोज के डेली लाइफ में बहुत काम देगा और आपके जीवन में भी बहुत काम देगा तो चलिए अब शुरू करते हैं।

पहचान – Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi

इसकी पहचान यह है कि जिस हिंदी वाक्य के अंत में नाम ही नहीं ले रहा है आए तो वहां पर हम किस चीज का प्रयोग करेंगे या हम आपको बताएंगे तो चलिए आप इसकी पहचान जाएंगे अब इसका फार्मूला जान लेते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

Formula –

तो देखा आपने फार्मूला कितना ही छोटा है चली एग्जांपल सीख लेते हैं हम उसके बाद प्रेक्टिस देते हैं आपको जहां भी कोई दिक्कत है पेन कॉपी उठाइए और उसे नोट कीजिए और उसे समझिए एक बार पोस्ट को फिर से पढ़िए तो आपको पूरा अच्छे समझ में आ ही जाएगा चलिए अब एग्जांपल की तरफ बढ़ते हैं।

Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi

Examples – Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi

1. वह खेलने का तो नाम ही नहीं ले रहा है
He is not ready to play.
2.वह तो चलने का नाम ही नहीं ले रहा है।
He is not ready to walk.
3.वह आने का तो नाम ही नहीं ले रहा है।
He is not ready to come.
4.वह बोलने का तो नाम ही नहीं ले रहा है।
He is not ready to speak.
5.वह दौड़ने का तो नाम ही नहीं ले रहा है।
He is not ready to run.


6.वह करने का तो नाम ही नहीं ले रहा है।
He is not ready to do.
7.वह मारने का तो नाम ही नहीं ले रहा है।
He is not ready to beat.
8.वह पढ़ने का तो नाम ही नहीं ले रहा है।
He is not ready to study.
9.तुम तो शुरू करने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
You are not ready to start.
10.तुम तो खाने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
You are not ready to eat.

उम्मीद है आपको समझ में आ ही गया होगा तो चलिए आप प्रेक्टिस देते हैं और आप प्रेक्टिस घर पर करेगा आपको पूरा ही समझ में आ जाएगा तो चलिए प्रैक्टिस की तरफ बढ़ते हैं।

Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi

Practice Exercises – Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi

1. तुम तो सोने का नाम ही ले नहीं ले रहे हो

  1. तुम तो पेड़ पर चढ़ने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  2. तुम तो बारिश में निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  3. तुम तो बिस्तर पर जाने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  4. तुम तो खाना पकाने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  5. तुम तो पंखा चलाने का नाम ही नहीं दे रहे हो।
  6. हम तो छत पर जाने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
  7. तुम तो मार खाने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  8. तुम तो होमवर्क करने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  9. तुम तो स्कूल जाने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  10. तुम तो पत्तियां तोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  11. तुम तो खाना भर पकाने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  12. तुम तो घर जाने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  13. तुम तो आलू छीलने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  14. तुम तो दीवाल तोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  15. तुम तो गाड़ी चलाने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  16. तुम तो दौड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  17. तुम तो साइकिल चलाने का नाम ही नहीं ले रहे हो ।
  18. तुम तो लाइट लगाने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
  19. तुम तो लेटने का नाम ही नहीं ले रहे हो।
Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi

Conclusion – Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi

उम्मीद है आपको पूरा समझ में आई क्या होगा आप इसे घर पर करिए आपको समझ में आ ही जाएगा अब आपकी बारी है आप इसे करके दिखाइए और मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए आप इसे करते रहिए और एक बार पोस्ट को फिर से पड़ी आपको पूरा समझ में आ जाएगा तब तक के लिए मिलते हैं नई पोस्ट में तब तक के लिए आप यह पोस्ट करिए।

कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |

Use of I prefer to in hindi | Meaning, Easy Rules and 20+ Examples

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *