Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Use of I prefer to in hindi

Use of I prefer to in hindi | Meaning, Easy Rules and 20+ Examples

तो तैयार है आप Use of I prefer to in hindi सीखने के लिए ! हैलो दोस्तों आपसभी का हार्दिक स्वागत है हमारे इस पोस्ट में जहाँ पर मैं आपको अंग्रेजी एडवांस लेवल में बताती हूँ ताकि आप अंग्रेजी भाषाको आसानी से बोल लिख और समझ पाए मैं हमेशा यहाँ पर आप कुछ न कुछ नया सिखाने का प्रयास करती हूँ यहाँ पर आप कुछ न कुछ नया सीखते रहेंगे आज मैंआपको अंग्रेजी में कुछ नया चीज़ सिखाने जा रही हूँ तो चलिए अब बिना समयको खराब किये चलिए शुरु करते शुरु करते हैं

Use of I prefer to in hindi

दोस्तों मैं आप सभी को बता दूँ की I prefer to को हिन्दी मेंक्या कहते है इसको हिन्दी में मुझे उससे ज्यादा पसंद है कहतें हैं मेरे ख्याल से कुछ लोग कोआता भी होंगा और शायाद कुछ लोग नहीं भी आता हो मै आपको इसके बारे मे पूरा जानकारी दूंगी तों चलिए शुरु करते हैं

पहचान – Use of I prefer to in hindi

जिस हिन्दी वाक्य के अंत मुझे उससे ज्यादा पसंद है तों वहां पर हम I prefer to का प्रयोग करते हैं।

Formula – Use of I prefer to in hindi

Examples – Use of I prefer to in hindi

1.मुझे चाय से ज्यादा काफी पसंद है।
I prefer coffee to tea.

2.मुझे रोटी से ज्यादा चावल पसंद है।
I prefer rice to chapati

  1. मुझे खेल से ज्यादा पढना पसंद है।
    I prefer studying to playing.

4.मुझे डांस से ज्यादा गाना पसंद है।
I prefer singing to dancing.

5.मुझे पेन्सिल से ज्यादा पेन पसंद है।
I prefer pen to pencil.

आशा करती हूँ कि आपको समझ में आ गया होगा तो बिना समयको खराब किये चलिए अब आप अपने आप को चेक करने के लिए मैंआपको कुछ Exercises नीचे दी हूँ तो आप उसको कीजिए और अपने आप को चेक कीजिए।

Exercises – Use of I prefer to in hindi

1.मुझे बुक्स से ज्यादा कापी पसंद है।

2.मुझे घर से ज्यादा झोपड़ी पसंद है।

3.मुझे उससे ज्यादा वो पसंद है।

4.मुझे लड़का से ज्यादा लड़की पसंद है।

5.मुझे चाट से ज्यादा पिज्जा पसंद है।

6.मुझे जागने से ज्यादा सोना पसंद है।

7.मुझे गाड़ी से ज्यादा साइकिल पसंद है।

8.मुझे कार से ज्यादा गाड़ी पसंद है।

9.मुझे रोने से ज्यादा हँसना पसंद है।

  1. मुझे दाल से ज्यादा सब्जी पसंद है।

11.मुझे पकौडे से ज्यादा पकौडी पसंद है।

12.मुझे चलने से ज्यादा दौडना पसंद है।

13.मुझे सुबह से ज्यादा शाम पसंद है।

14.मुझे गाँव से ज्यादा शहर पसंद है।

15.मुझे तीखे से ज्यादा मीठा पसंद है।

16.मुझे बोलने से ज्यादा हँसना पसंद है।

  1. मुझे गरमी से ज्यादा ठंडी पसंद है।
  2. मुझे बाहर से ज्यादा अंदर पसंद है।
  3. मुझे सुनने से ज्यादा देखना पसंद है ।
  4. मुझे शिला से ज्यादा राम पसंद है।
  5. मुझे खाने से ज्यादा पीना पसंद है।
  6. मुझे रमा से ज्यादा लाला पसंद है।

23.मुझे पापा से ज्यादा मम्मी पसंद है।

24.मुझे घर से ज्यादा स्कूल पसंद है ।

  1. मुझे मैम से ज्यादा सर पसंद है।

आशा करती हूँ किआपको अच्छी तरीके से समझ में आ गया। अगर आप को अभी भी कोई परेशानी हो तो आप इस पोस्टको दोबारा देखें मेरा यह पोस्ट देखने के लिए आपका का बहुत बहुत धन्यवाद |

कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |

Use of What Was the Need In Hindi | Meaning, Easy Rules and 20 + Examples

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *