Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Learn Participles In Hindi | Meaning, Easy Rules and 50 + Examples

Are you ready to learn Participles in Hindi ! हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस प्यार से पोस्ट में आज मैं आप सभी को बताने वाली हूं participle जैसे कि आप सभी जानते हैं हम ज्यादातर बच्चों को इन्हीं चीजों में दिक्कत होती है तो आज मैं उसे सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए अपना यह पोस्ट लेकर आई हूं तो चलिए बिना किसी देर किए आगे बढ़ते हैं और अगर आपको और चीज जानना है तो https://kamalshukla.com/ पर जाकर आप आसानी से और अच्छे से समझ सकते हैं तो चलिए लिए आपको समझते हैं participle क्या होता है।

Participles in Hindi | परिभाषा – Definition

Participle =कृदंत विशेषण = का अर्थ है क्रिया से बना हुआ विशेषण।

Participle में non finite verbs होते है-


1.Gerund

2.Infinitive

3.Participle.

Non finite verb वह होते हैं जिनसे singular, plural कोई मतलब नहीं होता है। Past , present, future वही non finite verb लगते हैं।

*सबको infinitive समझ में आ जाता है कि ” To+v1 “

*दिक्कत gerund और participle में आती है।

Types Of Participles – Participles के प्रकार – Participles in Hindi

*और आपको बता दें कि participle में दो Participles होते हैं।

*एक Past participle और एक Present participle .
*दिक्कत past participle में भी नहीं आने वाली।

*दिक्कत present participle में आने वाली है क्योंकि Gerund में भी ing लगती है और Present participle में भी ing लगती है।

*लेकिन दोनों में अंतर यह है कि gerund ing form मैं noun का काम करता है और present participle में ing form adjective का काम करती है।

Gerund में ing form noun का काम करती है तो उसे noun का काम करने के लिए subject या object बनना पड़ेगा।

*Past participle में तो v3लगती है कोई दिक्कत नहीं। ध्यान यह रखना है कि Present Participle में ing form – Adjective का काम करती है और gerund participle में ing form मैं noun का काम करती है।

*अब आप बोलोगे कि good भी तो adjective होता है।

लेकिन good verb नहीं होता है |

*कई जगह आप पढ़ोगे कि participle को Verbal adjective भी कहते हैं। इसे( verbal adjective) क्यों बोलते हैं |
*क्योंकि होता तो यह verb पर काम adjective का करता है इसलिए हम इसे verbal adjective बोलते हैं।

Important Point 1 –

V3 को हम past participle में कहते हैं।

Important Point 2 –

V4 को हम present participle में कहते हैं।

*अब आप कहोगे कि दोनों ही Adjective का काम करते हैं।

Participles in Hindi
How to Know Which Participle To Use – कैसे जाने कि कब किस पार्टिसिपल का प्रयोग करना है

*हम कहां किसका प्रयोग करें तो इसके लिए एक छोटा सा फार्मूला है कि जहां पर Action complete हो जाए वहां पर हम Past participle का प्रयोग करते हैं।

*वहीं जहां पर Action incomplete हो वहां पर हम present participle का प्रयोग करते हैं अब आगे मैं कुछ एग्जांपल दूंगी जिससे आपको पूरा समझ में आ जाएगा।

Examples – Present Participle (V4) – Ongoing Actions – Participles In Hindi

  1. *Hindi: वह *गाना गाते हुए सड़क पर चल रही थी।
    *English: She was walking down the street *singing.
  2. *Hindi: *हंसता हुआ बच्चा बहुत प्यारा लगता है।
    *English: The *laughing child looks very cute.
  3. *Hindi: *खेलता हुआ कुत्ता बहुत तेज दौड़ रहा था।
    *English: The *playing dog was running very fast.
  4. *Hindi: *पढ़ते हुए छात्र को किसी ने नहीं देखा।
    *English: No one saw the *reading student.
  5. *Hindi: *बोलते हुए व्यक्ति को ध्यान से सुनो।
    *English: Listen carefully to the *speaking person.
Participles in Hindi

Examples – Past Participle (V3) – Completed Actions – Participles In Hindi

  1. *Hindi: *टूटी हुई खिड़की को मरम्मत की जरूरत है।
    *English: The *broken window needs repair.
  2. *Hindi: *पकी हुई रोटियां टेबल पर रखी हैं।
    *English: The *cooked chapatis are on the table.
  3. *Hindi: *लिखा हुआ पत्र अभी भी डाकघर में है।
    *English: The *written letter is still at the post office.
  4. *Hindi: *साफ की हुई गाड़ी चमक रही है।
    *English: The *cleaned car is shining.
  5. *Hindi: *खोया हुआ बच्चा अपने माता-पिता को ढूंढ रहा था।
    *English: The *lost child was looking for his parents.
Present Participle (V4) - Ongoing Actions - Participles In Hindi
Present Participle (V4) – Ongoing Actions – Participles In Hindi

These examples should help clarify how present and past participles are used in sentences.

आपको यह एग्जांपल्स मदद करेंगे अच्छे से समझने में।

Exercises For Use of Participles in Hindi:-

1.वह सोते हुए सड़क पर चल रही है।

2.साफ की हुई साइकिल अच्छी लग रही है।
3.* स्कूल जाते हुए
बच्चे रो रहे हैं।
4.घर आते हुए* लोग खुश दिखाई दे रहे हैं।
5.* साफ हुआ** घर बहुत चमकता हुआ दिखाई दे रहा है।
6.* राखी बांधते हुए *बहने बहुत अच्छी लग रही है।

7.भगवान की पूजा करने के *लिए बहुत दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

8.मेरे घर के सभी लोग मंदिर जाते हुए बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं।

9.सभी बच्चे मेले में जाते हुएबहुत खुश हैं।

10. सभी बच्चे स्कूल जाते हुए बहुत प्यारे लगते हैं।

उम्मीद है आपको समझ में आई क्या होगा तब तक के लिए आप इसे करिए मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद यह पोस्ट देखने के लिए।

कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |

Use Of Is Are Am Not Ready To In Hindi | Meaning, Easy Rules and 30+ Examples

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *