Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Would like to Sentences in Hindi

Would like to Sentences in Hindi | Simple Rules, Exercises & 100 + Examples

You must be excited to learn Would like to Sentences in Hindi  ! हैलो दोस्तो आज मैं आपको would like to का प्रयोग हिन्दी मे सिखाने वाला हूं और बहुत आसान उदाहरणों के साथ । ‘ Would like to ‘ का प्रयोग करने की ट्रिक एक आसान तरीके के साथ समझाएंगे। Would like to का प्रयोग करने से पहले हमें इसके पहचान और रूल को जानना होगा।

हम आपको सिखाएंगे कि would like to का अनुवाद कैसे करें तो चले शुरू करें ।

पहचान ( Identification ) – Would like to Sentences in Hindi

जिस वाक्य के अंत में चाहूंगा, चाहूंगी, चाहेंगे , पसंद करेंगे, पसंद करूंगी आदि शब्द आए तो तब वहां पर हम ‘ Would like to ‘ का प्रयोग करते है |

Note – Would like to का प्रयोग He, She, It, Name, I, You, They, We Singular, Plural सबके साथ होता है।

1. Positive sentence – Would like to Sentences in Hindi

पहचान — जिस वाक्य में ना तो नहीं आय तथा कोई प्रश्न वाचक शब्द ना आए उसे हम सकारात्मक वाक्य कहते है ।

Rule – Subject + would like to + V1 + O.


जैसे —
  • (1) मैं चाय पीना चाहूंगा।
  • I would like to take tea
  • (2) मैं दिल्ली जाना चाहूंगा।
  • I would like to go Delhi.
  • (3) मैं पिज्जा खाना चाहूंगा ।
  • I would like to eat pizza
  • (4) मैं क्रिकेट खेलना पसन्द करूंगा।
  • I would like to play cricket
  • (5) मैं उससे पूछना चाहूंगा ।
  • I would like to ask him.
Would like to Sentences in Hindi


2. Negative sentence — Would like to Sentences in Hindi

जिस वाक्य बीच में नहीं आ जाए तो उसे हम नकारात्मक वाक्य कहते हैं।

Rule – Subject + would + Not + like to + V1 + O.


जैसे—
  • (1) मैं वहां नहीं जाना चाहूंगा।
  • I would not like to go there
  • (2) मैं गाड़ी नहीं चलाना चाहूंगा।
  • I would not like to drive the car
  • (3) मैं पिज़्ज़ा नहीं खाना चाहूंगा।
  • I would not like to eat pizza
  • (4)वह यहां नहीं आना चाहेगा।
  • He would not like to come here
  • (5) हम अमेरिका नहीं जाना चाहेंगे।
  • We would not like to go America
Would like to Sentences in Hindi

3. Interrogative sentence — Would like to Sentences in Hindi

जिस वाक्य के पहले क्या आ जाए तो वह प्रश्नवाचक वाक्य कहलाता है।

Rule – Would + Subject + like to + V1 + O ?

जैसे —
  • (1)क्या तुम यहां आना चाहोगे ?
  • Would you like to come here?
  • (2) क्या वह क्रिकेट खेलना चाहेगा?
  • Would he like to play cricket?
  • (3) क्या वह वहां जाना चाहेगा?
  • Would he like to go there?
  • (4) क्या हम सहारनपुर जाना चाहेंगे?
  • Would we like to go to Saharanpur?
  • (5) क्या आप चाय पीना पसंद करेंगे?
  • Would you like to take tea?
Would like to Sentences in Hindi

4. Interrogative Negative Sentence— Would like to Sentences in Hindi

जिस वाक्य के पहले क्या आए तथा बीच में नहीं आए , वह प्रश्न वाचक वाक्य कहलाता हैं।

Rule – Would + Subject + Not + like to + V1 + O ?


जैसे —
  • क्या तुम मेरे साथ नही आना चाहोगे ?
  • Would you not like to come with me ?
  • क्या तुम वहां नहीं जाना चाहोगे?
  • Would you not like to go there?
  • क्या आप यहां नहीं आना चाहते हैं?
  • Would you not like to come here?
  • क्या तुम उसके साथ नही जाना पसंद करोगे ?
  • Would you not like to go with him?
  • क्या वह अमेरिका नहीं जाना पसंद करेंगी?
  • Would he not like to go to America?
Would like to Sentences in Hindi

5. Double Interrogative Sentence — Would like to Sentences in Hindi

जिस वाक्य के बीच में कोई प्रश्नवाचक शब्द आए (क्या क्यों कब कैसे कहां आदि शब्द आए तो उसे हम दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य कहते है।

Rule – Wh Word + Would + Subject + like to + V1 + O ?

जैसे —
  • तुम यहां क्यों आना पसंद करोगे?
  • Why would you like to come here?
  • तुम उससे बात क्यो करना चाहोगे?
  • Why would you like to talk to her?
  • वह खेलने क्यों आना पसंद करेंगी?
  • Why would he like to come to play?
  • प्रशांत बाइक क्यों चलाना पसंद करेगा?
  • Why would Prashant like to drive the bike ?
  • विराट ट्रक कैसे चलाना पसंद करेगा?
  • How would Virat like to drive the truck ?
Would like to Sentences in Hindi

6. Double Interrogative Negative Sentence — Would like to Sentences in Hindi

जिस वाक्य के बीच में कोई प्रश्नवाचक शब्द आए तथा बीच में नहीं आए उसे हम दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य कहते हैं।

Rule – Wh Word + Would + Subject + Not + like to + V1 + O ?

जैसे —
  • आप उससे बात क्यों नहीं करना चाहोगे?
  • Why would you not like to talk to her?
  • तुम यहां क्यों नहीं आना चाहोगे?
  • Why would you not like to come here?
  • आप क्या नहीं करना पसंद करेंगे?
  • What would you not like to do?
  • वह यहां क्यों नहीं आना पसंद करेंगी?
  • Why would she not like to come here?
  • आप वहां क्यों नहीं जाना पसंद करोगे?
  • Why would you not like to go there?

अब आपकी बारी है देखते हैं आपने कितना सीखा है।

    10 Practice Sentences to Use Would like to in Hindi 

    • हम खेलना चाहेंगे।
    • तुम यहां क्यों नहीं आना चाहोगे?
    • आप क्या खाना चाहते है?
    • हम पिज्जा खाना पसंद करेंगे।
    • वह यहां आना पसंद करेंगी।
    • मैं उससे मिलने चाहूंगा।
    • आप कब आना चाहेंगे।
    • मैं कल रात को आना पसंद करूगा।

    हमें पूर्ण विश्वास है कि अब तक आपने ‘ Would like to ‘ और के सारे प्रयोग समझ लिए होंगे | अगर अब भी कोई डाउट है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक को ज्वाइन करके उसका तुरंत निदान पा सकते हैं |

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *