Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Rule - Would You Please In Hindi

Use Of Would You Please In Hindi | Simple Rules, Examples and 100 + Exercises

Hello, Friends आप सभी कैसे हैं आशा करता हूं अच्छे होंगे और आपको पता है आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ‘ Would You Please In Hindi ‘ का प्रयोग कैसे किया जाता है।। क्या आप भी मेरी तरह ‘ Would You Please In Hindi ‘ का प्रयोग बहुत ही आसानी से करना चाहते हैं । हम आपको बहुत Easy और 50+ Examples के साथ ‘ Would You Please ‘ का प्रयोग करना सिखायेंगे।। हमे पहले ‘ Would You Please ‘ की पहचान और Rule जानना होगा।।

Would you please का प्रयोग करने में V1 ( Verb First Form ) का प्रयोग किया जाता है ।

पहचान –

जब किसी वाक्य में विनती /प्रार्थना करने का या (polite Request)का बोध होता है। तब हम would you please का प्रयोग करते हैं |

Rule – Would You Please In Hindi

We use the formula – [ ”would you please + v1 + O ? ]


अब हम जान गये है कि Would You Please की पहचान और Rule क्या होती है।

Examples of would you please In Hindi –

  • (1). क्या आप मेरे साथ चलेंगे?
  • Would you please come with me ?
  • (2). क्या आप मुझे खाना देंगे?
  • Would you please give me the food ?
  • (3). क्या आप मुझे पढ़ाएंगे?
  • Would you please teach me ?
  • (4). क्या आप मुझे कोई नौकर भेजेंगे।?
  • Would you please send me any servant ?
  • (5). क्या आप उसे बतायेंगे?
  • Would you please tell him ?
  • (6). क्या आप मेरा एक काम करेंगे?
  • Would you please do me a favour ?
  • (7). क्या आप मुझे बताएंगे?
  • Would you please tell me ?
  • (8) . क्या आप मेरे घर जायेंगे?
  • Would you please go my home ?
  • (9). क्या आप मुझे खाना बनाने देंगे?
  • Would you please let me cook the food ?
  • (10). क्या आप मेरे साथ खेलेंगे।?
  • Would you please Play with me ?
  • (11). क्या आप गाड़ी चलायेंगे?
  • Would you please drive ?
  • (12) क्या आप आज आयेंगे?
  • Would you please come today ?
  • (13). क्या आप आज बनायेंगे।?
  • Would you please make today ?
  • (14). क्या आप मुझे बतायेंगे?
  • Would you please tell me ?
  • (15). क्या आप मेरे साथ बाहर चलेंगे?
  • Would you please come outside with me ?

अब आपकी बारी देखते हैं।। Let’s see आप ने कितना सीखा –

अभ्यास कीजिए | 10 Practice Sentences For Would You Please In Hindi

  • (1). क्या आप मुझे खिलायेंगे!?
  • (2). क्या आप मेरे साथ बैठेंगे।?
  • (3). क्या आप मेरे साथ खाना खायेंगे।?
  • (4). क्या आप उसे बतायेंगे।?
  • (5). क्या आप मेरे घर आयेंगे।?
  • (6). क्या आप मेरे साथ घर जायेंगे।?
  • (7). क्या आप मेरे साथ गायेंगे।?
  • (8). क्या आप मेरे साथ खेलेंगे।?
  • (9). क्या आप मेरा साथ देंगें?
  • (10). क्या आप कल रात मेरे साथ चलेंगे।?
  • (11). क्या आप मेरे साथ कल रात तक रूकेगा?
  • (12). क्या आप मेरे साथ खाना खाने चलेंगे?
  • (13). क्या आप मुझे कल रात लोरी सुनाएंगे?
  • (14). क्या आप मुझे अपने साथ पढ़ायेंगे?
  • (15). क्या आप मुझे अपना कमरा दिखायेंगे?
  • (16). क्या आप मेरे साथ बाजार चलेंगे?
  • (17). क्या आप मुझे अपने साथ सिखायेंगे?
  • (18). क्या आप मुझे अपना दोस्त बनायेंगे?
  • (19). क्या आप मुझे अपने साथ बैठायेंगे?
  • (20). क्या आप मुझे अपना चेहरा दिखायेंगे?

20 Practice Sentences For Would You Please In Hindi –

अब आप को एक बार फिर से अभ्यास करना चाहिए। अगर आप भी would you please को कभी भी प्रयोग करना नहीं भूलना चाहते हैं तो आप एक बार फिर से अभ्यास करें।

Rule-: use of “would you please+V1+ O ?

अभ्यास – Would You Please In Hindi

(2). क्या आप कल रात मेरे साथ खाना खायेंगे ?
(2). क्या आप मेरे साथ खाना पकायेंगे ?
(3). क्या आप मुझे अपने साथ नाचना सिखायेंगे ?
(4). क्या आप मुझे अपने साथ पढ़ायेंगे ?
(5). क्या आप मुझे अपने साथ बाजार लें जाएंगे ?
(6). क्या आप मेरे साथ ऊपर चलेंगे ?
(7). क्या आप मेरे साथ स्कूल चलेंगे ?
(8). क्या आप मुझे अपने साथ दौड़ना सिखायेंगे ?
(9). क्या आप मुझे अपने साथ मेले में ले चलेंगे ?
(10). क्या आप मुझे अपने घर में स्थान देंगे ?

तो अभी तक आपने ‘ Would You Please In Hindi ‘ बढ़िया से समझ लिया होगा | अगर अभी भी कोई भी दिक्कत है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप में शामिल होकर तुरंत उसका हल प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *