आप सीखने ही वाले हैं Use of turned out to be in hindi ! जागो और उठो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए एक काम करो और उस काम में अपनी पूरी एकाग्रता लगा दो| हेलो दोस्तों मेरा नाम अमन पांडेय है आप सभी का स्वागत है मेरे इस प्यार से पोस्ट पर जहां पर मैं आप सबको अपनी पूरी ईमानदारी से आपको हमेशा कुछ ना कुछ अंग्रेजी भाषा की एडवाइस लेवल पर बताते हैं ताकि आप सभी लोग अंग्रेजी भाषा आसानी से समझ पाए |
और जिन प्यारे भाइयों और बहनों को लगता है कि वह कभी जिंदगी में अंग्रेजी भाषा नहीं बोल पाएंगे तो उन सभी प्यारे भाइयों और बहनों के लिए या पोस्ट है यहां पर वो सभी लोग अंग्रेजी भाषा आसानी से बोल पाएंगे और सीख पाएंगे कहते हैं कि ना प्यासा कुएं के पास खुद चलकर आता है कुआं चलकर प्यासा के पास नहीं आता है मेरे प्यारे भाइयों और बहनों तो आज का जो हमारा टॉपिक है वो है turned out to be जी हां मेरी प्यारे भाइयों और बहनों आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से turned out to be का संपूर्ण ज्ञान पूरी ईमानदारी से बताने वाला हूं तो चलिए फटाफट शुरू करते हैं|
Use of turned out to be in hindi – कैसे सीखें
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आप सभी में से बहुत लोगों को turned out to be का प्रयोग पहले से ही आता होगा और कुछ लोगों के लिए यह बिल्कुल अभी नया है तो घबराइए नहीं
जिन लोगों के लिए या पोस्ट है वह हमारे साथ अंत तक रहे और Use of turned out to be in hindiका प्रयोग अवश्य सीखेंगे | turned out to be को शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं कि जब तक आप खुद पर भरोसा नहीं करेंगे तब तक आपको कोई भी सीखा नहीं सकता क्योंकि आपको कोई राजा बनाएगा नहीं |
आपको खुद से बनना पड़ेगा इसीलिए खुश पर विश्वास करो खुद से सीखो आप हमारे साथ कुछ समय निकालो पूरी फॉक्स के साथ और मैं आपको पूरी एनर्जी के साथ Use of turned out to be in hindi का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त हो जाएगा|
Use of turned out to be in hindi का पहचान
हिंदी वाक्य के अंत में ” निकला ” दिख जाए तो आप वहां पर turned out to be का प्रयोग करें चलिए कुछ उदाहरण के द्वारा समझते हैं|
जैसे – Use of turned out to be in hindi
Formula – Subject + turned out to be + Object .
1 तुम तो बड़े चतुर निकले|
You turned out to be very clever.
2 वह तो छुपा रुस्तम निकला|
He turned out to be dark horse.
3 वह तो शेर निकला|
He turned out to be lion.
4 वह तो कुत्ता निकला|
He turned out to be Dog.
5 तुम तो भगवान निकले|
You turned out to be God.
Positive sentence in Hindi ( सकारात्मक वाक्य )- Use of turned out to be in hindi
1 वह तो बड़ा डरपोक निकला|
He turned out to be very coward.
2 तुम तो बड़े समझदार निकले|
You turned out to very intelligent.
3 देवेंद्र तो बड़ा सुंदर निकला|
The Devendra turned out to be very beautiful.
4 आज तो मौसम बहुत सुहाना निकला|
Today, the weather turned out to be very pleasant.
5 शिवम तो बड़ा डरपोक निकला|
Shivam turned out to be very coward.
6 वह तो मूर्ख निकला|
He turned out to be fool.
7 दुल्हन तो बड़ी सुंदर निकली|
The bride turned out to be very beautiful.
8 वह तो बड़ा समझदार निकला|
He turned out to be very intelligent.
9 कुत्ता तो बड़ा डरपोक निकला|
Dog turned out to be very coward.
10 देवेंद्र तो छुपा रुस्तम निकला|
Devendra turned out to be dark horse.
Exercises For Use of turned out to be in Hindi
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों मैं दिल से आशा करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया पोस्ट आप सभी को एकदम से समझ में आ गया हो आप इसे एक या दो बार पढ़ ले ताकि वह समस्या आपको हमेशा के लिए खत्म हो जाए और आप वहां अच्छा कर पाए और इस प्रकार से मेरा पोस्ट समाप्त होता है अब आपको एक छोटा सा परीक्षा देना होगा और आप चेक कर पाए कि आज आपने इस पोस्ट में कितना सीखा हैं मैंने कुछ Exercise दी है आप जाइए और उस Exercise को हल करिए|
1 तुम तो बड़े भाग्यशाली निकली
2 तुम तो बड़े मूर्ख निकले
3 तुम तो बड़ी राजा निकाले
4 वह तो बड़ा आदमी निकला
5 वह तो बड़ा ईमानदार निकला
6 वह तो बड़ा पुजारी निकला
7 वह तो छुपा रुस्तम निकला
8 वह तो पढ़ाकू को निकाल
9 हम तो राजा निकाले
10 रोहन तो बड़ा गंदा निकला
11 सोहन तो बड़ा धनी निकला
12 कविता तो बड़ी सुंदर निकली
13 विजय तो बड़ा बलवान निकला
14 तुम तो बड़ी समझदार निकले
15 वह तो जंगल का शेर निकला
16 देवेंद्र तू बड़ा समझदार निकला
Use of turned out to be in Hindiमें कोई Problem अभी भी हो तो हमारा ये फ्री प्राइवेट व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करके तुरंत पूछ लें | धन्यवाद
Use Of It is okay Even if late In Hindi | Meaning , Easy Rules & 100 + Examples