Are you ready to learn Use Of Run short of In Hindi ? हेलो दोस्तों तो स्वागत है आपका मेरी इस पोस्ट में | मैं हूं प्रशांत कुमार आज मैं आपको बताने जा रहा हूं एक Advanced Structure जिसका नाम है ” Use Of Run short of In Hindi ” जिसका हिंदी में मीनिंग होता है ( किसी चीज का कम होना ) आज हम आपको इसे इतनी आसान तरीके से सीखने जा रहे हैं कि आपको सिर्फ 5 मिनट लगेंगे सीखने में तो चलिए शुरू करते हैं ” Use Of Run short of In Hindi ” |
Formula – Subject + Helping Verb + running short of something.
Run short of something की पहचान – Use Of Run short of In Hindi
जिस वाक्य में किसी चीज का कम होना बताए ( Use Of Run short of In Hindi )जैसे – टायर में हवा कम है , मोबाइल में नेटवर्क कम है , मेरे पास समय कम है। यह सब ” run short of something ” कहलाते हैं।
1.Positive sentence ( सकारात्मक वाक्य ) | Use Of Run short of In Hindi
जिन वाक्य में ना तो नहीं आए और ना ही क्या आए उसे positive sentence कहते हैं।
Formula – Subject + helping verb + running short of something.
Example 1 – खाने में नमक कम है।
The food is running short of salt .
Example 2 – टायर में हवा कम है।
Tyre is running short of air .
Example 3 – मेरे पास समय कम है।
I am running short of time .
Example 4 – उसे पैसों की कमी है।
He is running short of money .
Example 5 – मोबाइल में जगह कम है।
Mobile is running short of space .
Example 6 – घर में पानी की कमी है।
House is running short of water .
Example 7 – फिल्म में गानों की कमी थी।
Movie was running short of songs .
Example 8 – तुम्हे खून की कमी है।
You are running short of blood .
Example 9 – तुम्हारे पास अखबार की कमी है।
You are running short of news paper.
Example 10 – उसके पास कपड़ों की कमी है।
He is running short of clothes .
2.Negative sentence ( नकारात्मक वाक्य ) | Use Of Run short of In Hindi
जिन वाक्य में सिर्फ नहीं आए उन्हें Negative sentence कहते हैं।
Formula – Subject + helping verb + not + running short of something .
Example 1 – खाने में नमक कम नहीं है।
The food is not running short of salt.
Example 2 – टायर में हवा कम नहीं है।
Tyre is not running short of air.
Example 3 – मेरे पास समय कम नही है।
I am not running short of time.
Example 4 – उसे पैसों की कमी नहीं है।
He is not running short of money .
Example 5 – मोबाइल में जगह कम नहीं है।
Mobile is not running short of space .
Example 6 – घर में पानी की कमी नहीं है।
The house is not running short of water .
Example 7 – फिल्म में गानों की कमी नहीं थी।
Movie was not running short of songs.
Example 8 – तुम्हें खून की कमी नहीं है।
You are not running short of blood .
Example 9 – तुम्हारे पास अखबार की कमी नहीं है।
You are not running short of newspaper.
Example 10 – उसके पास कपड़ों की कमी नही है।
He is not running short of clothes .
3.Interrogative Sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य ) | Use Of Run short of In Hindi
जो वाक्य ” क्या ” से प्रारंभ होता है उन्हें ” Interrogative sentence ” कहते हैं।
Formula – helping verb + Subject + running short of something .
Example 1 – क्या खाने में नमक कम है।
Is the food running short of salt .
Example 2 – क्या टायर में हवा कम है।
Is the tyre running short of air .
Example 3 – क्या मेरे पास समय कम है।
Am I running short of time .
Example 4 – क्या उसे पैसों की कमी है।
Is he running short of money .
Example 5 – क्या मोबाइल में जगह कम है।
Is mobile running short of space .
Example 6 – क्या घर में पानी की कमी है।
Is house running short of water .
Example 7 – क्या फिल्म में गानों की कमी थी।
Was movie running short of songs .
Example 8 – क्या तुम्हें खून की कमी है।
Are you running short of blood .
Example 9 – क्या तुम्हारे पास अखबार की कमी है।
Are you running short of newspaper .
Example 10 – क्या उसके पास कपड़ों की कमी है।
Is he running short of clothes .
4.Interrogative Negative Sentence ( प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) | Use Of Run short of In Hindi
जिस वाक्य के शुरुआत में क्या शब्द है और बीच में नहीं शब्द आए उसे interrogative negative sentence कहते हैं।
Formula – Helping verb + subject + not + run short of something ?
Example 1 – क्या खाने में नमक कम नहीं है ?
Is the food not running a short of salt ?
Example 2 – क्या टायर में हवा कम नहीं है ?
Is the tyre not running short of air ?
Example 3 – क्या मेरे पास समय कम नही है ?
Am I not running short of time ?
Example 4 – क्या उसे पैसों की कमी नहीं है ?
Is he not running short of money ?
Example 5 – क्या मोबाइल में जगह कम नहीं है ?
Is the mobile not running short of space ?
Example 6 – क्या घर में पानी की कमी नहीं है ?
Is the house not running short of water ?
Example 7 – क्या फिल्मों में गानों की कमी नहीं थी ?
Was movie running short of songs ?
Example 8 – क्या तुम्हें खून की कमी नहीं है ?
Are you not running short of blood ?
Example 9 – क्या तुम्हारे पास अखबार की कमी नहीं है ?
Are you not running short of newspaper ?
Example 10 – क्या तुम्हारे पास कपड़ों की कमी नहीं है ?
Are you not running short of clothes ?
5.Double Interrogative Sentence ( दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य ) | Use Of Run short of In Hindi
जिस वाक्य के बीच में ” WH word ” आए उसे ” Double Interrogative Sentence ” कहते हैं।
Formula – WH word + helping verb + Subject + running short of something ?
Example 1 – खाने में नमक क्यों कम है ?
Why is the food running short of salt ?
Example 2 – टायर में हवा क्यों कम है ?
How is the tyre running short of air ?
Example 3 – मेरे पास समय क्यों कम है ?
Why am I running short of time ?
Example 4 – उसे पैसों की कमी क्यों है ?
Why is he running short of money ?
Example 5 – मोबाइल में जगह क्यों कम है ?
Why is mobile running short of space ?
Example 6 – घर में पानी की क्यों कमी है ?
Why is house running short of water ?
Example 7 – फ़िल्मों में गानों की क्यों कमी थी ?
Why was movie running short of songs ?
Example 8 – तुम्हे खून की क्यों कमी है ?
Why are you running short of blood ?
Example 9 – तुम्हारे पास अखबार की क्यों कमी है ?
Why are you running short of newspaper ?
Example 10 – तुम्हारे पास कपड़ों की क्यों कमी है ?
Why are you running short of clothes ?
6.Double Interrogative Negative Sentence (दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) | Use Of Run short of In Hindi
जिस वाक्य के बीच में WH word आए और नही भी आए उसे Double interrogative Negative Sentence कहते हैं। – Use Of Run short of In Hindi
Formula – WH word + helping verb + subject + not + running short of something .
Example 1 – खाने में नमक क्यों नहीं कम है ?
Why is the food not running short of salt ?
Example 2 – टायर में हवा क्यों नहीं कम है ?
Why is tyre not running short of air ?
Example 3 – मेरे पास समय क्यों नहीं कम है ?
Why am I not running short of time ?
Example 4 – उसे पैसों की कमी क्यों नहीं है ?
Why is he not running short of money ?
Example 5 – मोबाइल में जगह क्यों नहीं कम है ?
Why is the mobile not running short of space ?
Example 6 – घर में पानी की क्यों नहीं कमी है ?
Why is the house not running short of water ?
Example 7 – फिल्मों में गानों की क्यों नहीं कमी थी ?
Why was movie not running short of songs ?
Example 8 – तुम्हें खून की क्यों नहीं कमी है ?
Why are you not running short of blood ?
Example 9 – तुम्हारे पास अखबार की क्यों नहीं कमी है ?
Why are you not running short of newspaper ?
Example 10 – तुम्हारे पास कपड़ों की क्यों नहीं कमी है ?
Why are you not running short of clothes ?
Exercises for use of running short of something in Hindi | Use Of Run short of In Hindi
- मोबाइल में नेटवर्क कम है।
- तुम्हारा प्लेटलेट कम है।
- बोतल में पानी कम है।
- घर में कमरे कम है।
- तुम्हारे पास खेतों की कमी है।
- खीर में चीनी कम है।
- तालाब में मछलियां कम है।
- जेल में चोरों की कमी है।
- तुम्हारे स्कूल में बच्चों की कमी नहीं है।
- मेरे पास समय की कमी नहीं है।
- सब्जी में विटामिन की कमी नहीं है।
- तुम्हारे कलम में स्याही की कमी नहीं है।
- अंबानी के पास कार की कमी नहीं है।
- कपड़े में सफेदी की कमी है।
- टायर में हवा कम नहीं है।
- तुम्हारे बाइक में पेट्रोल की कमी नहीं है।
- क्या खाने में नमक कम है ?
- क्या तुम्हारी कॉपी में पेज की कमी ह ?
- क्या मेरे पास दोस्तों की कमी है ?
- क्या उसके पास दोस्तों की कमी थी ?
- क्या उसके पास चावलों की कमी थी ?
- क्या मेरे पास चप्पलों की कमी है ?
- क्या तुम्हारे खून की कमी है ?
- क्या डिब्बे में तेल कम है ?
- क्या मोबाइल में नेटवर्क कम नहीं है ?
- क्या खेत में आलू कम नही है ?
- क्या दूध में प्रोटीन कम नही है ?
- क्या मोबाइल में जगह कम नहीं है ?
- क्या मेरे पास समय की कमी नहीं है ?
- क्या जंगलों में जानवर की कमी नहीं है ?
- क्या दुकान पर दूध की कमी नहीं है ?
- क्या देश में मंत्रियों की कमी नहीं है ?
- मेरे पास समय क्यों कम है ?
- फिल्मों में गानों की क्यों कमी थी ?
- गौशाला में गाय की क्यों कमी थी ?
- राजा के पास सैनिकों की क्यों कमी थी ?
- कर में टायर की क्यों कमी थी ?
- आसमान में बादल की क्यों कमी थी ?
- चंद्रमा पर पानी की क्यों कमी है ?
- उसे पैसों की क्यों कमी है ?
- अंबानी के पास कार की क्यों नहीं कमी है ?
- तुम्हारे पास जूते की क्यों नहीं कमी है ?
- स्कूल में अध्यापक की क्यों नहीं कमी है ?
- पालक में प्रोटीन की क्यों नहीं कमी है ?
- जंगलों में पेड़ों की क्यों नहीं कमी है ?
- तुम्हारे पास कपड़ों की क्यों नहीं कमी है ?
- फिल्मों में गानों की क्यों नहीं कमी है ?
- आसमान में तारों की क्यों नहीं कमी है ?
- खाने में नमक क्यों नहीं कम है ?
- पुस्तकालय में पुस्तक की क्यों नहीं कमी है ?
Glossary – Use Of Run short of In Hindi
बोतल ( Bottle) , खेत ( field) , चीनी ( sugar) , तालाब ( pond) , जेल ( prison) , चोर ( thief) , बच्चो ( children) , विटामिन ( vitamin) , स्याही ( ink) , सफेदी ( whiteness) , चप्पल ( slipper) , दुकान ( shop) , मंत्री ( minister) , सैनिक ( soldier) , गौशाला ( cowshed ) , पुस्तकालय ( library)
आशा ही नहीं हमें 99% पूर्ण विश्वास की आपको ” use of running short of something ” अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपको अभी भी कोई भी समस्या है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक को ज्वाइन कर तुरंत हल प्राप्त कर सकते हैं |