Are you ready to learn 50 Daily Used Sentences at home from Morning Till Night ? हेलो दोस्तों, मेरा नाम आदित्य है और आप सभी का मेरे इस पोस्ट में स्वागत है आज मैं आप सभी को .Daily Used Sentences . सीखाने जा रहा हूं तब तक के लिए बने रहिए हमारे इस पोस्ट पर तो चलिए शुरू करते है l आज का Daily Used Sentences from Morning to Till Night .
50 Daily Used Sentences At Home From Morning Till Night
1.मैं हर दिन सुबह 6 बजे उठता हूं l
=I wake up at 6 am every day.
2.मैं अपने दाँत ब्रश करता हूँ और अपना चेहरा धोता हूँ।
=I brush my teeth and wash my face.
3.मैं हर सुबह स्नान करता हूं।
=I take a bath every morning.
4.मैं काम के लिए तैयार हो जाता हूं।
=I get dressed for work.
5.मैं सुबह 7 बजे नाश्ता करता हूं।
=I eat breakfast at 7 am.
6.मैं अपना ईमेल और संदेश जाँचता हूँ।
=I check my email and messages.
7.मैं सुबह 8 बजे काम पर निकल जाता हूं l
=I leave for work at 8 am.
8.मैं सुबह 9 बजे काम पर पहुँचता हूँ।
=I arrive at work at 9 am.
9.सुबह 10 बजे मेरी मीटिंग है l
=I have a meeting at 10 am.
10.मैं दोपहर 12 बजे लंच करता हूं l
=I have lunch at 12 pm.
11.मैं दोपहर 1 बजे काम से लौटता हूं।
=I return to work at 1 pm.
12.मैं अपना कार्यदिवस शाम 5 बजे समाप्त करता हूँ।
=I finish my workday at 5 pm.
13.रात के खाने के लिए क्या है?
=What’s for dinner?
14.आपका दिन कैसा रहा?
=How was your day?
15.आप कैसे हैं?
=How are you?
16.आपसे मिलकर अच्छा लगा।
=Nice to meet you.
17.यहाँ क्या हो रहा है?
=What is happening here?
18.आपका दिन अच्छा हो श्रीमान!
=Good day to you, Sir!
19.आपका क्या मतलब है?
=What do you mean?
20.मैं आज अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं।
=I’m not feeling well today.
21.मुझे अपना फ़ोन कहीं नहीं मिल रहा हैl
=I can’t find my phone anywhere.
22.मुझे बैंक जाना है l
=I need to go to the bank.
23.चलो आज रात के खाने के लिए बाहर चलते हैं।
=Let’s go out for dinner tonight.
24.मम्मी भूख लगी है, ख़ाना देदो।
=Mummy, I am hungry, give me food.
25.तुम पूरे दिन TV देखते रहते हो।
=You keep watching TV all day.
26.मुझे कुछ अच्छा खाने का मन हो रहा है।
=I feel like eating something good.
27.खाना खाते समय अपना मुँह बंद रखो।
=Keep your mouth closed while eating.
28.मेरे mobile की screen टूट गयी है।
=My mobile screen is broken.
29.पापा मुझे कुछ पैसे चाहिए, नयी किताबें ख़रीदनी है।
=Papa I need some money, I want to buy new books .
30.दरवाज़ा खोल दो जाकर।
=Go and open the door.
31.पापा आपसे कोई मिलने आया है।
=Papa someone has come to meet you.
32.आज सब्ज़ी बहुत अच्छी बनी है।
=The curry is very tasty today.
33.मम्मी आप मुझसे नाराज़ हो क्या?
=Mummy, are you angry with me?
34.मम्मी मैं नहाने जा रहा हूँ।
=Mommy I’m going to take a bath.
35.आज छुट्टी है, आज तो सोने दो।
=It’s a holiday today, let me sleep today.
36.पापा आपसे कोई मिलने आया है।
=Papa someone has come to meet you.
37.दरवाज़ा थोड़ा खुला रखो।
=Keep the door slightly open.
38.मुझे पढ़ने का मन नहीं कर रहा।
=I don’t feel like studying.
39.इतनी देर हो गयी है और तुम अभी तक सो रहे हो।
=It’s so late and you’re still sleeping.
40.अपने पापा से पूछो।
=Ask your father.
- इसका क्या मतलब है ?
=What does it mean ?
- तुमने अच्छा काम किया l
=You did a good job.
- मैं घर जाना चाहता हूं l
=l want to go home.
- मैं सब समझ गया l
=I have understood everything.
- मुझे अभी जाने दो l
=Let me go now.
- वह बहुत गहरी नींद में है l
=He is having a sound asleep.
47.Fridge ख़राब हो गया है।
=The fridge is broken.
48.मुझे भूख नहीं लग रही है।
=I am not feeling hungry.
49.अपना कमरा साफ़ करो।
=Clean your room.
50.मेरी नींद ख़राब मत करो।
=Don’t disturb my sleep.
आशा है की आप लोगो को ” 50 Daily Used Sentences At Home ” बहुत अच्छे से आ गया है | अभी भी कोई भी समस्या है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक को ज्वाइन कर तुरंत हल प्राप्त कर सकते हैं |