Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Example:- Use Of Just Want to In Hindi

Use Of Just Want to In Hindi | Meaning, Easy Rules and 10 + Examples

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस प्यारे से पोस्ट में आज मैं आपको बताने वाली हूं कि ” Use Of Just Want to In Hindi ” कब कैसे और कहां करें आप सभी जस्ट वांट का प्रयोग जानकर बहुत ही खुश होंगे क्योंकि आप लोग आपके जीवन आपके डेली लाइफ में बहुत प्रयोग होने वाला है इसका मतलब यह है कि आप इसे रोज इस्तेमाल करना चाहेंगे |

पहचान – Use Of Just Want to In Hindi

जैसे आपसे कोई कहता है कि चलो खेल लो तो आप कहते हैं कि मुझे बस पढ़ना है आप उस में कोई और काम नहीं करते मुझे बस खेलना है मुझे बस सोना है तो यहां पर आप किसका किस तरह और कैसे प्रयोग करें इसके बारे में हम आपको बताएंगे और यह भी जानकारी देंगे कि आप सभी इस पोस्ट को ध्यान से देखिए और पढ़िए तो चलिए अब आपको बता देते हैं कि इस प्रयोग से आप कितना ज्यादा इंग्लिश बोलने में माहिर हो जाएंगे

जैसा कि आप जानते हैं कि आप सभी से स्कूल में बहुत सारे बड़े बच्चे हैं इंग्लिश में बात करते होंगे तो आप सोच देंगे कब मैं ऐसी इंग्लिश में बात करूं तो आपके सर मम्मी पापा बोलते होंगे कि बड़े हो जाओगे तो अपने आप सीख जाओगे अब बड़े होने का इंतजार कब तक करें चलिए अभी सीखने का मौका मिला है तो अभी सीख लेते हैं और यह जान लीजिए कि आपको हम इंग्लिश सीखा कर ही रहेंगे |

Use Of Just Want to In Hindi सीखने के फायदे

जैसे ही आप दूसरों से इंग्लिश में बात करेंगे आपको लगेगा कि आप बात करें मतलब आपको आश्चर्य होगा कि मैं बात कर रहा हूं जो की सोचता था कि मैं बड़ा हो जाऊंगा तब बात करूंगा तो इन्हीं सब चीजों को देखते हुए हम यह सोचते हैं कि हम आपको यह क्या यह सब चीज सिखा पाएंगे की आपको इंग्लिश बोलने में माहिर कर कैसे कर सकते हैं हम आप सभी तो या पढ़ते हैं और स्कूल में पढ़ते हैं लेकिन आप सभी हमारे पोस्ट देखे खूब पढ़िए खूब मन लगाकर पढ़िए अपनी कॉपी पेन सब निकाल लीजिए और हमारे साथ मेंन पॉइंट्स को नोट करते जाइए अब चलिए शुरू करते हैं।

Use Of Just Want to In Hindi कैसे सीखेंगे

फॉर्मूला जाने से पहले यह भी जान लेते हैं कि यह कितना आसान है या कठिन है मैं बता देती हूं कि यह बहुत ही आसान है बस आपको 2 मिनट में समझ में आएगा लेकिन आपके मन लगाकर समझना होगा आपको यह पोस्ट देखना होगा तो हम आपसे यह गुजारिश करते हैं कि आप मन लगाकर पढ़िए मन लगाकर देखिए और लिखते जाए इधर-उधर दिमाग मत भटकाइए है क्योंकि जितना आप इधर-उधर करेंगे उतना आपको समझ में नहीं आएगा और फिर आप सोचेंगे कि आप पोस्ट अच्छा नहीं है

लेकिन हम पूरी कोशिश करते हैं आपको हमारा बेस्ट देने की हम आपको कितना समझाने की कोशिश करते हैं आप मन लगाकर समझे हम कैसे हैं कि आपको नहीं समझा पाएंगे और आप कैसे हैं कि आप नहीं समझ पाएंगे बस आप पढ़िए मन लगाकर सब समझ जाएगे सब कर पाएंगे हम आपके पूरे साथ हैं और आप करिए आगे बढ़िए हम आपकी पूरी मदद करेंगे तो चलिए अब शुरू करते हैं और फार्मूला भी जान लेते हैं।

Formula – Use Of Just Want to In Hindi

तो देखा आपने कितना ही आसान फार्मूला था बस इतना छोटा फार्मूला तो कोई भी कर लेगा तो चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि एग्जांपल के जरिए भी आपको बता देते हैं और प्रैक्टिस भी देंगे प्रेक्टिस आप भी करिए मन लगा कर आपको समझ में आ जाएगा फार्मूला छोटा सा बनाने में आपको एकदम ही आसान लगेगा बस 2 मिनट में बना लेंगे तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं।

Use Of Just Want to In Hindi

एग्जांपल के जरिए तो आपको बिल्कुल ही समझ में आएगा बस एग्जांपल देंगे आप उसको समझ लेंगे आप कैसे किया जाता है प्रैक्टिस देंगे आप उसे कर लीजिएगा एग्जांपल एक ऐसी चीज जिससे आप कोई भी चाहे जितना बड़ा आपके सामने कोई भी वाक्य आ जाए आप उसे 2 मिनट में कर लेंगे एग्जांपल के जरिए कोई भी समझ लेगा की कहां पर क्या लगता है और यह भी समझ जाएगा कि इसे कैसे बनाया जाता है हम भी आपको बताएंगे

हम भी आपको समझाएंगे बस आप मन लाकर समझिए यह जान लीजिए कि एग्जांपल बहुत ही अच्छे आने वाले हैं मेरा मतलब बहुत ही छोटे-छोटे आने वाले आपको समझ में आ जाएगा प्रैक्टिस भी देंगे प्रैक्टिस भी करिए तो चलिए अब आगे बढ़ते एग्जांपल की तरफ।

Example:- Use Of Just Want to In Hindi

1.मुझे अभी बस पढ़ना है।
I just want to study now.

  1. अभी बस मुझे खाना खाना है।
    I just want to eat now.
  2. अभी मुझे बस खेलना ही है।
    I just want to play now.
  3. अभी मुझे बस सोना है
    I just want to sleep now.
  4. अभी मुझे बस दौड़ना है।
    I just want to run now.
Use Of Just Want to In Hindi

उम्मीद है कि आपको समझ में आ ही गया होगा और कैसे नहीं समझ में आएगा इतनी आसान आसान टॉपिक कितने आसान आसान एग्जांपल सबको समझ में आ ही जाएगा तो चलिए आप प्रेक्टिस दे देते हैं और आप मन लगाकर करेंगे आपको समझ में आ ही जाएगा।

चलिए आप प्रैक्टिस की ओर बढ़ते हैं और आपको सीखाते हैं और आपको दे भी देते हैं कि आप बहुत अच्छे तरीके से करीऐ का मतलब करे और आपको यह समझ में आ ही गया होगा तो चलिए प्रैक्टिस के जरिए आपको और दे देते हैं आप घर पर खूब मन लगाकर करे आपको समझ में आ ही गया होगा अब प्रैक्टिस भी देते हैं प्रेक्टिस से तो और आपकी ज्यादा प्रेक्टिस बढ़ेगी जिससे आपको और समझ में आएगा।

Use Of Just Want to In Hindi

Practice Time :- Exercises For Use Of Just Want to In Hindi

1. अभी मुझे बस जाना है।

  1. अभी मुझे बस लूडो खेलना है।
  2. अभी मुझे बस उठाना है।
  3. अभी मुझे बस लड़ना है।
  4. अभी मुझे बस मारना है तुम्हें।
  5. अभी मुझे बस छत पर जाना है।
  6. अभी मुझे बस लौकी की सब्जी खाना है।
  7. अभी मुझे बस चाट खाना है।
  8. अभी मुझे बस मोबाइल चलाना है।
  9. अभी मुझे बस आपसे अलविदा लेना है।

निष्कर्ष – Use Of Just Want to In Hindi

उम्मीद है कि आपको ” Use Of Just Want to In Hindi ” समझ में आ ही गया होगा और चलिए अब देर किस बात की फटाफट करिए और अगले पोस्ट पर मिलते हैं तब तक के लिए आप अपना और अपनों को बहुत-बहुत ख्याल रखिए और यह भी बता देते हैं कि आपको यह बहुत ही अच्छे तरीके समझ में आ ही गया होगा और फिर नई पोस्ट के साथ आपसे कुछ नई-नई बातें सीखाएगे | किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए ये व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन कर लें |

आपको कुछ नया चीज सिखाएंगे तो चलिए तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए और चलिए करिए जल्दी-जल्दी करिए किसका इंतजार कर रहे हैं और हम आपसे नई पोस्ट में मिलते हैं तब तक के लिए बाय-बाय।

Learn 100 Most Useful Two Words English Sentences | Meaning & Easy Rules

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *