Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Formula - Use Of Enough Of In Hindi

Use Of Enough Of In Hindi| Meaning , Easy Rules and 10 + Examples

तो तैयार हैं आप Use Of Enough Of In Hindi सीखने के लिए ! हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस प्यारे से पोस्ट में आज मैं आपको बताने वाली हूं कि Enough Of का प्रयोग कब, कैसे और कहां करें |

पहचान – Use Of Enough Of In Hindi

जैसे कि आप हंसते रहते हैं हंसते रहते हैं हंसते रहते तो कोई कहता है बहुत हो गया , अब रोते रहते हैं तो कोई कहता नहीं है बहुत हो गया तो उसे चीज की इंग्लिश क्या होगी मेंस इसका ट्रांसलेशन क्या होगा इसे ही हम आपको समझाने वाले हैं आप ट्रांसलेशन बहुत ही आसानी तरीके से खुद से कर पाएंगे जब आप कोई भी चीज समझना चाहते हैं तो पहले आप गूगल पर सर्च करते हैं आपके वहां से नहीं समझ में आता फिर आप बड़ों से पूछते हैं |

वहां पर आपके दिमाग में थोड़ा कम जाता है मतलब उतनी विस्तार से आपको समझ में नहीं आता उसके बाद आप स्कूल में पूछते स्कूल में अभी आपको बताया जाता है लेकिन आपके समझ में नहीं आता है तो फिर आपको कोचिंग लगवानी पड़ती है जिससे आपके ऊपर डबल बोझ पड़ जाता है जिसकी वजह से आप पढ़ाई में कम हो जाते हैं या जिसकी वजह से कोचिंग में आपकी ग्रोथ रुक जाती है |

इस सब तरह की दिक्कतों को देखते हुए हम इस पोस्ट को बनाने में हम इस पोस्ट को आपको समझने में आपकी मदद करेंगे जैसे कि आपसे कोई कहता है कि बहुत हो गया हंसना बहुत हो गया रोना तो आप मन में सोचते होंगे इसका ट्रांसलेशन क्या होगा |

ट्रांसलेशन कैसे करें – Use Of Enough Of In Hindi

फिर आपको पता चलेगा कि इसका ट्रांसलेशन हमें तो नहीं आता फिर आप गूगल पर जाएंगे वहां पर सर्च करेंगे लेकिन आपको समझ में नहीं आएगा आप लेकिन हम आपको बहुत ही सरल भाषा में बहुत ही आसान तरीके से समझाएंगे की किस तरह से आप ऐसे वाक्य हो ऐसे सेंटेंस का ट्रांसलेशन बहुत ही आसानी तरीके से कर सकते हैं तो चलिए आप शुरू करते हैं फार्मूला देखते हैं प्रेक्टिस दे देंगे हम आपको उसे करना रहेगा और एग्जांपल भी देखते हैं लिए अब शुरू करते हैं

यह भी बता देते हैं कि यह सब आप जानकर बहुत खुश होंगे कि हमने वहां पर इतने सारे पोस्ट दिए कि आपको डेली डेली नई-नई चीज़ सीखने को मिलेंगे नए जीजी का मतलब कि जैसे आज आपने यह सीख लिया इनफ कल आपने बाय मिस्टेक देखा कल आपने नोट दवे देखा कल आपने बिगड़ेगा ऐसे बहुत चीज आप देख सकते हैं सिर्फ और सिर्फ https://kamalshukla.com/ पर अपनी जरूरत की सारी चीज देखें और वहां पर आप पढ़िए लिखिए और पढ़िए चलिए फार्मूला की तरफ बढ़ते हैं |

Formula – Use Of Enough Of In Hindi

इतनी बातें हो गए फार्मूला भी तो सीख लेते हैं उसके बाद एग्जांपल उसकी प्रेक्टिस चलिए पढ़ते हैं और बढ़ते हैं और फार्मूला सीखते हैं फार्मूला छोटा है या बाद मेरे ख्याल से छोटा आपको क्या लगता है जल्दी बताइए।

देखा आपने कितना ही छोटा फार्मूला है जितना छोटा है उतना करने में आसान है अब आप सोच रहे होंगे यह v4 क्या है वे मतलब होता है वर्ब और फूल मतलब होता है वर्ब की फोर्थ फ्रॉम मतलब ing फर्स्ट फॉर्म होता है V1 जिसमें कुछ नहीं लगता सेकंड होता है जिसमें गो वेंट गान ऐसे टाइप के लगते हैं थर्ड होते हैं फोर्थ में आता है ing जैसे फिफ्थ में ऐसे बहुत सारे फॉर्म्स होते हैं वर्ग की फॉर्म्स तो यह फॉर्म्स है सी फोर्थ मतलब ing तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं एग्जांपल की तरफ।

Example:- Use Of Enough Of In Hindi

1.बहुत हो गया हंसना।
Enough of laughing.

2.बहुत हो गया गाना।
Enough of singing
3.बहुत हो गया सोना।
Enough of sleeping.

4.बहुत हो गया नाचना।
Enough of dancing.
5.बहुत हो गया रोना
Enough of weeping.

उम्मीद है अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा और क्यों नहीं समझ में आएगा इतनी सरल भाषा में जो है तो चलिए अब प्रेक्टिस देते हैं और यह भी जानते हैं कि आप को कितना आया है प्रेक्टिस करके बताइएगा तो चलिए प्रेक्टिस देखते हैं।

Practice Time :- Exercises For Use Of Enough Of In Hindi

  1. बहुत हो गया बोलना।
  2. बहुत हो गया खेलना।
  3. बहुत हो गया पढ़ना।
  4. बहुत हो गया आलू छीलना।
  5. बहुत हो गया आम खाना।
  6. बहुत हो गया सुबह उठना।
  7. बहुत हो गया मारना।
  8. बहुत हो गया पंखा चलाना।
  9. बहुत हो गया मोबाइल देखना।
  10. बहुत हो गया झूला झूलना।
निष्कर्ष – Use Of Enough Of In Hindi

उम्मीद है आपको Use Of Enough Of In Hindi समझ में आ ही गया होगा और देर किस बात की चलो जल्दी से प्रेक्टिस करिए और मैं बताया कि आपको इफेक्ट अच्छी लगी आपको या पोस्ट अच्छा लगा या नहीं हम चले तब तक के लिए आप अपना और अपनों को बहुत-बहुत ख्याल रखिए मिलता है एक मैप पोस्ट के साथ और यह जल्दी-जल्दी कर लीजिए और समझ लीजिए आपका या पोस्ट देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद‌।

अभी भी कोई भी समस्या हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके तुरंत पूँछ लें |

Use Of Just Want to In Hindi | Meaning, Easy Rules and 10 + Examples

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *