Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Use Of About To In Future

Use Of About To In Future In Hindi | Learn Easy Use Of Will be about to Shall be about to With 100 + Examples

So, you must be here to learn Use Of About To In Future ! हेलो दोस्तों, स्वागत है आप सभी का मेरे इस पोस्ट में तो आज आप लोग कुछ नया सीखने वाले है आप यहाँ पर हमेशा कुछ नया सीख कर ही जाएगें तो आज आप लोग Future में About To को सीखेंगे Future में About To का प्रयोग बहुत ही कम लोग जानते हैं यदि आप पहले से जानते हैं तो आप एक बार फिर से देख लें तो चलिए फटाफट शूरू करते हैं –

Table of Contents

Will / Shall be About To In Hindi –

Will / Shall be About To का प्रयोग हम भविष्य में कोई भी कार्य होने के लिए तैयार होगा तो वहाँ पर हम Will / Shall be About To का प्रयोग करते हैं नीचे आप लोग पहचान, सूत्र, उदाहरण देखेंगे जिससे आपको और ज्यादा समझ में आएगा तो चलिए फटाफट शूरू करते हैं |

अगर आप को Spoken English में महारथ हासिल करना है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं यहाँ पर आपको Spoken English के साथ – साथ बोलना भी आसानी से आ जाएगा |

Will / Shall be About To की पहचान –

किसी भी हिंदी वाक्य के अंत में वाला होगा, वाली होगीं, वाले होगें, वाला हूँगा ऐसे शब्द आते हैं तो हम Will / Shall be About To In Hindi में करते हैं |

‌ Important Note

Spoken English में हम सभी Subject (कर्ता) के साथ Will be About To का प्रयोग करते हैं केवल Spoken English में इसमें हम Shall be About To का प्रयोग नहीं करते हैं |

1.Affirmative Sentences In Hindi – ( सकारात्मक वाक्य ) – Use Of About To In Future

जिस वाक्य में नहीं शब्द या प्रश्नवाचक शब्द न आए तो ऐसे वाक्यों सकरात्मक / साधारण वाक्य में करते हैं |

Structure :- Subject + Will be + About To + Verb 1st form + Object.

Examples –

  1. वह‌ पत्र लिखने वाला होगा |
    He will be about to write a letter.
  2. मैं शहर जाने वाला हूँगा |
    I will be about to go to city.
  3. राधा कपड़े साफ करने वाली होगी |
    Radha will be about to wash the clothes.
  4. देवांश रोने वाला होगा |
    Devansh will be about to weep.
  5. धोबी गाँव आने वाला होगा |
    The washerman will be about to come village.
  6. ललिता रेस में दौड़ने वाली होगी |
    Lalita will be about to run in race.
  7. वे परीक्षा देने वाले होगें |
    They will be about to take for exams.
  8. चपरासी घंटी बजाने वाला होगा |
    The peon will be about to ring the bell.
  9. डॉक्टर मरीज को दवा देने वाला होगा |
    The doctor will be about to give medicine.
  10. किसान खेत में काम करने वाला होगा |
    The farmer will be about to work in field.
Use Of About To In Future

2.Negative Sentences In Hindi – ( नकारात्मक वाक्य ) – Use Of About To In Future

जिस वाक्य में सिर्फ नहीं शब्द आए तो ऐसे वाक्यों को हम नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure : – Subject + Will + Not + Be + About to + Object.


Examples –

  1. हम चाकलेट नहीं खाने वाले होगें |
    We will not be about to eat the chocolate.
  2. वह बाजार में नहीं घूमने वाला होगा |
    He will not be about to walk in the market.
  3. वे शोर नहीं मचाने वाले होगें |
    They will not be about to make a noise.
  4. खिलाड़ी मैच खेलने वाले नहीं होगें |
    The players will not be about to play match.
  5. राकेश आज नहीं नाचने वाला होगा |
    Rakesh will not be about to dance today.
  6. मुक्कू पानी नहीं पीने वाला होगा |
    Mukku will not be about to drink water.
  7. शिवम आज कक्षा में शोर नहीं करने वाला होगा |
    Shivam will not be about to make a noise in the class today.
  8. वह आगरा नहीं जाने वाला होगा |
    He will not be about to go to Agra.
  9. हम पत्र नहीं पढ़ने वाले होगें |
    We will not be about to read the letter.
  10. तुम पार्टी में नहीं आने वाले होगे |
    You will not be about to come in the party.
Use Of About To In Future

3. Interrogative Sentences In Hindi – ( प्रश्नवाचक वाक्य )- Use Of About To In Future

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्नवाचक वाक्य करते हैं |

Structure :- Will + Subject + Be + About to + Object + ?

Examples –

  1. क्या वह परीक्षा की तैयारी करने वाला होगा?
    Will he be about to prepare for exam?
  2. क्या महेश किताब पढ़ने वाला होगा?
    Will Mahesh be about to read the book?
  3. क्या वे लडडू खाने वाले होगें?
    Will they be about to eat the laddu?
  4. क्या मैं प्रार्थना करने वाला हूँगा?
    Will I be about to pray?
  5. क्या राधा स्कूल जाने वाली होगी?
    Will Radha be about to go to school?
  6. क्या सरिता सोने वाली होगी?
    Will Sarita be about to sleep?
  7. क्या हम गाना सुनने वाले होगें?
    Will we be about to listen song?
  8. क्या अध्यापक बच्चों को पढ़ाने वाले होगें?
    Will The teacher be about to teach the students?
  9. क्या धोबी कपड़े साफ करने वाला होगा?
    Will The washerman will be about to wash the clothes?
  10. क्या वर्षा होने वाली होगी?
    Will It be about to rain?
Use Of About To In Future

4. Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Use Of About To In Future

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्नवाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure :- Will + Subject + Not + Be + About to + Object + ?

Examples –

  1. क्या वह भागने वाला नहीं होगा?
    Will he not be about to run?
  2. क्या मैं सुबह उठने वाला नहीं हूँगा?
    Will I not be about to get up early in the morning?
  3. क्या राम प्रतियोगिता नहीं जीतने वाला होगा?
    Will Ram not be about to win in competition?
  4. क्या मुकेश चोरी नहीं करने वाला होगा?
    Will Mukesh not be about to steal?
  5. क्या वर्षा नहीं होने वाली होगी?
    Will It not be about to rain?
  6. क्या माताजी खाना नहीं बनाने वाली होगीं?
    Will The mother not be about to make the food?
  7. क्या प्रधानमंत्री भाषण नहीं बोलने वाले होगें?
    Will The Prime Minister not be about to speak the speech?
  8. क्या गोलू झूठ नहीं बोलने वाला होगा?
    Will Golu not be about to tell a lie?
  9. क्या वह विषय नहीं करने वाला होगा?
    Will He not be about to complete subject?
  10. क्या पंडित पूजा नहीं सुनाने वाले होगें?
    Will The priest not be about to perform the pooja?
Use Of About To In Future

5. Double Interrogative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य ) – ‌‌‌Use Of About To In Future

जिस वाक्य में “प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य में करते हैं |

Structure :- Wh Word ( When, Where, How, What, Why ) + Will + Subject + Be + About to + Object + ?

Examples –

  1. वह किताब कहाँ पढ़ने वाला होगा?
    Where will he be about to read the book?
  2. मैं कहाँ बात करने वाला हूँगा?
    Where will I be about to talk?
  3. तुम स्कूल कैसे जाने वाले होगे?
    How will you be about to go to school?
  4. वे दिल्ली से क्या खरीदने वाले होंगे?
    What will they be about to buy from market?
  5. हम रात्रि भोज क्यों करने वाले होगें?
    Why will we be about to have dinner?
  6. वह प्रश्न क्यों हल करने वाला होगा?
    Why will he be about to solve the question?
  7. देवांश विज्ञान क्यों पढ़ने वाला होगा?
    Why will Devansh be about to read the science?
  8. शेर जंगल में क्यों दहड़ाने वाला होगा?
    Why will the lion be about to roar in the forest?
  9. हिरन पानी क्यों पीने वाला होगा?
    Why will the deer be about to drink water?
  10. भालू पानी में क्या देखने वाला होगा?
    What will the beer be about to see in the water?
Use Of About To In Future

6. Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Use Of About To In Future

जिस वाक्य में ” प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए और उसी वाक्य में “नही” शब्द भी आये तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure :- Wh Word ( When, Where, How, What, Why ) + Will + Subject + Not + Be + About to + Object + ?

Examples –

  1. वह कहाँ नहीं घूमने वाला होगा?
    Where will he not be about to walk?
  2. तुम आइसक्रीम कब नहीं खाने वाले होगें?
    When will you not be about to eat an icecream?
  3. ललिता कब नहीं रोने वाली होगी?
    When will Lalita not be about to weep?
  4. स्नेहा क्यों नहीं चिल्लाने वाली होगी?
    Why will Sneha not be about to cry ?
  5. मोर क्यों नहीं उड़ने वाला होगा?
    Why will the peacock not be about to fly ?
  6. मुर्गी अंडे कब नहीं देने वाली होगी?
    When will the hen not be about to give an eggs?
  7. मोलू दवा क्यों नहीं खाने वाला होगा?
    Why will Molu not be about to take a dose?
  8. डॉक्टर दुकान कैसे नहीं खोलने वाले होगें?
    How will the doctor not be about to open the shop?
  9. देवांश फसल कब नहीं काटने वाला होगा?
    When will Devansh not be about to cut the crop?
  10. पिताजी अखबार कहाँ नहीं पढ़ने वाले होगें?
    Where will the father not be about to read the newspaper?
Use Of About To In Future

Use of Will / Shall About to Exercise In Hindi – Use Of About To In Future

आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट आप सभी लोगों को एकदम अच्छे से समझ में आ गया होगा यदि अभी भी आपको कहीं समस्या हो तो आप फिर से उसको देख लें | तो आप सभी लोग एक छोटा सा टेस्ट देने के लिए तैयार है हां आप सभी का एक छोटा सा टेस्ट होगा और आपको उसमें अच्छा करना होगा ये टेस्ट इसलिए करवा रहे हैं कि आपने अभी तक जितना सीखा है वह सब आपको अच्छे से आता है या नहीं इस टेस्ट में आप स्वयं से चेक करे कि आपने कितना सीखा है |

Affirmative Sentences In Hindi – Use Of About To In Future
  1. वह कक्षा में नाचने वाला होगा |
  2. हम नदी में तैरने वाले होगें |
  3. मोहन लाल किला घूमने जाने वाला होगा |
  4. सरिता इतिहास लिखने वाली होगी |
  5. शिवम कक्षा से बाहर जाने वाला होगा |
  6. राधा पूजा करने वाली होगी |
  7. देव जोशी उड़ने वाला होगा |
  8. विवान गाना गाने वाला होगा |
  9. मैं फोन चलाने वाला हूँगा |
  10. वे सब्जी खरीदने वाले होगें |
Negative Sentences In Hindi – Use Of About To In Future
  1. हम शहर नहीं जाने वाले होगें |
  2. देवांश स्कूल नहीं आने वाला होगा |
  3. ललिता खाना नहीं खाने वाली होगी |
  4. वह चोरी नहीं करने वाली होगी |
  5. मैं बाजार नहीं जाने वाला हूँगा |
  6. तुम पैसे नहीं देने वाले होगें |
  7. मुक्कू कोचिंग नहीं आने वाला होगा |
  8. श्याम आगरा से पेठा नहीं खरीदने वाला होगा |
  9. वह चित्र नहीं बनाने वाला होगा |
  10. हम फसल नहीं काटने वाले होगें |
Interrogative Sentences In Hindi – Use Of About To In Future
  1. क्या वह झूठ बोलने वाला होगा?
  2. क्या तुम किताब पढ़ने वाले होगें?
  3. क्या दुकानदार समान खरीदने शहर जाने वाला होगा?
  4. क्या वीर प्रतिज्ञा करने वाला होगा?
  5. क्या सेना लड़ाई करने वाली होगीं?
  6. क्या अध्यापक कक्षा में कहानी सुनाने वाले होगें?
  7. क्या किसान खेत में काम करने वाला होगा?
  8. क्या मैं पूजा करने वाला हूँगा?
  9. क्या वह फूल तोड़ने वाली होगी?
  10. क्या वह सोने वाला होगा?
Interrogative Negative Sentences In Hindi – Use Of About To In Future
  1. क्या हम नहीं पढ़ने वाले होगें?
  2. क्या तुम पानी नहीं पीने वाले होगें?
  3. क्या गीता कहानी नहीं लिखने वाली होगी?
  4. क्या रमेश कविता नहीं याद करने वाला होगा?
  5. क्या मैं जूस नहीं पीने वाला हूँगा?
  6. क्या वे आज नहीं सोचने वाले होगें?
  7. क्या खिलाड़ी आज मैंदान में क्रिकेट नहीं खेलने वाले होगें?
  8. क्या सरिता नदी से पानी नहीं भरने वाली होगी?
  9. क्या वह रामायण नहीं पढ़ने वाला होगा?
  10. क्या सूरज आज नहीं ढलने वाला होगा?
Double Interrogative Sentences In Hindi – Use Of About To In Future
  1. तुम कहाँ जाने वाले होगें?
  2. राधा कैसे लिखने वाली होगी?
  3. हम क्यों हंसने वाले होगें?
  4. अध्यापक बच्चों को क्यों डांटने वाले होगें?
  5. मैं कैरम क्यों खेलने वाला हूँगा?
  6. वे नदी कब पार करने वाले होगें?
  7. मुकेश शहर से कब वापस आने वाला होगा?
  8. पिताजी अखबार कब पढ़ने वाले होगें?
  9. गाय दूध कब देने वाली होगी?
  10. मैं परीक्षा में क्या लिखने वाला हूँगा?
Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – Use Of About To In Future
  1. वह बगीचे में कब नहीं जाने वाला होगा?
  2. अनुपम दवा क्यों नहीं खाने वाला होगा?
  3. देवेंद्र विषय क्यों नहीं पूरा करने वाला होगा?
  4. हम आज दावत में क्यों नहीं जाने वाले होगें?
  5. ललिता कपड़े क्यों नहीं साफ करने वाली होगी?
  6. मैं चाकलेट क्यों नहीं खाने वाला हूँगा?
  7. खिलाड़ी मैंदान में क्यों नहीं आने वाले होगें?
  8. देवांश तेज से क्यों नहीं हंसने वाला होगा?
  9. मोर बगीचे में क्यों नहीं नाचने वाला होगा?
  10. हम फल क्यों नहीं खाने वाले होगें?

आशा करते है आपने ‘ Use Of About to In Future ‘ के बारे मेंअभी तक सब कुछ अच्छे से समझ लिया होगा | अभी भी कोई संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक से जुड़कर तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *