...

Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Sentence And It's Type In Hindi

Sentence And It’s Type In Hindi | Meaning, Easy Rules and 50+ Examples

तो तैयार हैं Sentence And It’s Type In Hindi आप सीखने के लिए ! हेलो मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आप सब कैसे हैं आशा करता हूं कि आप सब स्वस्थ होंगे और ठीक होगें मैं धीरेंद्र द्विवेदी आप सभी का स्वागत करता हूं अपने इस बहुत ही बेहतरीन पोस्ट में जहां मैं यही प्रयास करता हूं कि आपको बहुत ही आसानी से अंग्रेजी भाषा बोलवा पाऊं क्योंकि अगर आप अंग्रेजी भाषा बोलना शुरू कर देंगें तो आपको भी बहुत अच्छा लगेगा और मुझे भी बहुत अच्छा लगेगा

क्योंकि इस पोस्ट में मैं जो कुछ भी बताता हूं बहुत ही सरल तरीके से बताता हूं ताकि आप एक बार में अंग्रेजी भाषा बोलना शुरू कर दें और आज मैं आपके लिए एक बेहतरीन टापिक लेकर आया हूं और उस टापिक का नाम Sentence And It’s Type ये है | आपको आज इस पोस्ट के माध्यम Sentence And It’s Type का प्रयोग बहुत ही आसानी से बताउंगा और आप Sentence And It’s Type का प्रयोग करना एकदम अच्छे से सीख जाएंगे तो चलिए अब शुरू करते हैं |

Sentence And It’s Type In Hindi –

Sentence And It’s Type को शुरू करने से पहले मैं आप सब को बता दूं कि आप सभी में से बहुत से लोगों Sentence And It’s Type का प्रयोग पहले से ही आता होगा लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको Sentence And It’s Type का प्रयोग करना नही आता है तो वो लोग घबराए नहीं आज से आप भी Sentence And It’s Type का प्रयोग करना सीख जाएंगे और मैं आपको बता दूं कि अगर आप भी Sentence And It’s Type का प्रयोग सीखना चाहते हैं तो आप हमारे साथ कुछ वक्त निकालें और मैं आपको Sentence And It’s Type का प्रयोग सिखाना शुरू करता हूं |

पहचान – Sentence And It’s Type In Hindi

आप सभी लोगों को पता ही होगा कि Sentence किसे कहते हैं अगर मैं आपसे पूछूं कि Sentence किसे कहते हैं तो आप लोग कहेंगे कि “शब्दों के मेल को वाक्य कहते हैं और उस वाक्य का कुछ मतलब हो तो उसे वाक्य कहते हैं ” अगर मैं कहूं कि Sentence को इससे भी आसान परिभाषा बताउं तो आप मानेंगे

जी हां आपको अब रटना नहीं है अब आपको सबकुछ समझना है आपको किताब से देखकर नहीं बोलना है कि Sentence की परिभाषा ये होती है | मैं आपको Sentence की परिभाषा बहुत ही सरल बताने जा रहा हूं “जो कुछ भी आप लोग बोलते हैं वहीं आपका वाक्य है” |

अब आप कहेंगे कि इतना आसान परिभाषा है जी हां वाक्य की परिभाषा यही है किताबो से पढ़ने की जरूरत नहीं है आप जो रोजाना बोलते हैं वहीं आपका वाक्य है अगर आप उन सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करेंगे तो आप भी अंग्रेजी भाषा बोलना शुरू देंगें मैं नीचे कुछ उदाहरण देकर समझा जाता हूं कि जो रोज बोलते हैं वहीं वाक्य है बस आपको उन सभी को अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करनी है |

जैसे – Sentence And It’s Type In Hindi

  • तुम यहां आओ |
  • वह भाग रहा है |
  • तुम मुझे एक गिलास पानी दे दो |
  • वह स्कूल जा रहा है |
  • वह अंग्रेजी भाषा को सीख रहा है |
Explanation –

तो आपने देखा ये सभी एक वाक्य है और इसका कुछ मतलब भी निकल रहा है | अब आप कहेंगे कि इस तरह के वाक्यों को तो मैं रोज बोलता हूं जी हां आप इस तरह के वाक्यों को रोज बोलते हैं बस आपको इन सभी को अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करना है और आप भी अंग्रेजी भाषा को बहुत ही आसानी से बोल पाएंगे | चलिए अब सीखते हैं कि वाक्य कितने प्रकार के होते हैं अब हम जानेंगे का वाक्य कितने प्रकार के होते हैं |

Types of Sentences –

1.Assertive Sentence – [ मुखर वाक्य ] – Sentence And It’s Type In Hindi

ऐसे वाक्य जो किसी General , Idea ,Fact और Thought को बताते हैं | तो उसे Assertive Sentence कहते हैं |

  • Affirmative Sentence – जिन वाक्यों में “हां” की बात की जाती है आपको पता ही होगा कि Affirmative Sentence किसे कहते हैं |  अगर नहीं जानते हैं तो अब आप जान गए होंगे |
Examples –
  • He is a sweet person.
  • I like this book.
  • They are coming here.

2. Negative Sentence – Sentence And It’s Type In Hindi

जिन वाक्यों में “नहीं ” की बात की जाती हैआपको पता ही होगा कि Negative Sentence किसे कहते हैं | अगर नहीं जानते हैं तो अब आप जान गए होंगे |

Examples – Sentence And It’s Type In Hindi
  • He is nice person.
  • I like this book.
  • She plays very well.
  • You are not liar.
  • He does not go to market.
  • Raj is not coming.
Explanation –

आपने देखा कि ऊपर कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिसमें कुछ Positive है और कुछ Negative और ये सभी Assertive Sentence है बस कुछ Postive है तो कुछ Negative है | तो कुछ इस तरह रहा Assertive Sentence आशा करता हूं कि Assertive Sentence बहुत ही अच्छे से समझ में आ गया होगा और अब हम बढ़ते हैं आगे की ओर |

3.Interrogative Sentences – [ प्रश्नवाचक वाक्य ] –  Sentence And It’s Type In Hindi

जिन वाक्यों में हम किसे से सवाल पूछते हैं या हमसे कोई कुछ पूछता है तो वो Interrogative Sentences कहलाते हैं | अगर आपको Interrogative Sentences को बहुत ही अच्छे से समझना है तो सब आप इतना समझिए कि कहीं पर Interrogative Sentences दिख जाए तो जान लीजिए कि यहां पर सवाल किया जाएगा सबसे आसान है पहचानने का |

Examples – Sentence And It’s Type In Hindi

  • Is he going?
  • Does he eat fruits?
  • Who are you?
  • What is your name?
  • Where are you going?
  • What are you doing?
Sentence And It’s Type In Hindi

Explanation –

Interrogative Sentences में जैसा कि मैंने बताया कि सवाल किया जाता है और Interrogative Sentences की सबसे की पहचान है कि उसमें Question mark रहता है “?” आपको ये वाक्यों को समझने में ज्यादा समय नहीं लगेगा ये बहुत ही सरल है |

4.Imperative Sentences – [ जरुरी वाक्य ] – Sentence And It’s Type In Hindi

जिन वाक्यों में कोई Advice, Command, Order या Request की बात की जाती है तो ऐसे वाक्य को हम Imperative Sentences कहते हैं और ये वाक्य बहुत ही आसान है इस वाक्य का प्रयोग आपसे कोई बड़े लोग ही करते हैं |

Examples –

  • Pass the book.
  • Close the window.
  • Stop talking.
  • Keep quiet.
  • Give me the ball.
Sentence And It’s Type In Hindi

Explanation –

जैसे कि मैंने बताया कि Imperative Sentences का प्रयोग आपसे कोई बड़े लोग की करते हैं इस वाक्य में आपको कोई आदेश देता है, आपको कोई सलाह देता है, आपको कोई अनुमति देता है जैसे कि मैंने कुछ उदाहरण दिया है आप वहां से समझ सकते हैं जैसे आपको कोई सलाह दे रहा हो कि वहां मत जाओ, समय से दवा को खा लो आदि तो Imperative Sentences का प्रयोग कुछ इस तरह होता है |

5.Exclamatory Sentences – [ विस्मयादिबोधक वाक्य ] – Sentence And It’s Type In Hindi

जिन वाक्यों में हैरानी नजर आए तो वो वाक्य Exclamatory Sentences कहलाता है अब हैरानी खुशी की भी हो‌ सकती है , दुखी की भी हो‌ सकती है और वो हैरानी जोश की भी हो‌ सकती है तो इस तरह के वाक्यों को हम Exclamatory Sentences कहते हैं | और इस वाक्य का एक चिन्ह है | ” ! ” कुछ ये आप लोग इसे जानते ही होंगे अगर आपको ये कहीं कर दिख जाए तो जान लीजिए वाक्य Exclamatory Sentences होगा |

Examples –

  • What a shot !
  • Wooow !
  • Oh no !
  • How beautiful is this !
Explanation –

जैसा कि मैंने बताया इस वाक्य में एक चिन्ह होता है |  “!” ये  तो आपको ये भी पता चल ही गया होगा कि Exclamatory Sentences किसे कहते हैं | जैसे What a short !  मतलब इस वाक्य में बताया गया है कि जो Short है वो बहुत ही बेहतरीन हैं |

6.Optative Sentences – [ वैकल्पिक वाक्य ] – Sentence And It’s Type In Hindi

जिन वाक्यों में दुआ की जाए या दुआ दी जाए तो ऐसे वाक्यों को हम Optative Sentences कहते हैं |

Examples –

  • May God bless you.
  • May he get the job.
  • May you shine in life.
  • Wish you all the best.
Sentence And It’s Type In Hindi
Explanation –

दोस्तों आपने Optative Sentences भी कितना सरल था इस वाक्य में आपको दुआ मिलती है या आप किसी को दुआ देते हैं |

Sentence And It’s Type Exercise In Hindi –

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया Sentence And It’s Type In Hindi में बहुत ही अच्छे से समझ में आ गया होगा यदि आपको अभी भी कहीं कर कुछ समझ में न आया हो तो आप उस चीज एक या दो बार जरूर देख लें ताकि वो समस्या आपकी हमेशा के लिए खत्म हो जाए तो अब आपको कुछ Exercise करनी है मैं नीचे कुछ Exercise दी है आप जाइए और उस Exercise  को हल करिए आपको Exercise में केवल बताना रहेगा कि ये कौन सा वाक्य है नीचे बहुत से वाक्य लिखा है बस आपको देखकर बताना है तो जाइए और हर करिए |

Exercises For Sentence And It’s Type Exercise In Hindi

  • Where are you going?
  • My name is Ajay.
  • Today is Friday.
  • May I come in?
  • I love reading book.
  • You are not my friend.
  • Alas! We lost the match.
  • Why are you walking?
  • May you live long.
  • Wow! So beautiful.
  • Come here .
  • Silent please.
  • you donot tell me.
  • Is he not going to school?
  • You are good person.

कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |

50 Phrasal Verbs With Meaning | Meaning & Easy Rules

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.