Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Past Indefinite Tense In Hindi

All About Past Indefinite Tense in Hindi With 20 Examples | Past Indefinite Tense के बारे में पूर्ण जानकारी

हेल्लो दोस्तों, आज हम आपको Past Indefinite Tense in Hindi (अतीत अनिश्चित काल) के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करेंगे । पूर्ण विश्वास है कि आपको हमारा पिछले टेंस अच्छे से समझ में आ गया होगा | अभी भी कोई संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़कर तुरंत सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं | | तो आइये अब सीखते है सब कुछ Past Indefinite Tense (अतीत अनिश्चित काल) के बारे में । चलिए पहले जानते है कब इस काल (Tense) का प्रयोग (Use) करते है ।

इस Tense में हम ऐसे कार्यों के बारे में बात करते हैं जो शुरु हुआ अतीत में और पूरा भी हुआ अतीत में |

पहचान (Identification) |Past Indefinite Tense in Hindi


जब किसी वाक्य के अंत में क्रियाओं के अंत में ता था, ती थी, ते थे, या, यी , ये , आ , ए , ई , दा , का , ड़ा ( आ , ए , ई की ध्वनि ) आए तो वह Past Indefinite Tense (अतीत अनिश्चित काल) कहलाता है ।

सहायक क्रिया (Helping verb)-

SingularDid
HeDid
SheDid
NameDid
ItDid
IDid
YouDid
TheyDid
WeDid
PluralDid

“He” ,”She” , “Name” , “It” , “Singular” , “I” , “You” , “They” , “We” , “Plural” सबके साथ – Did

Note 1 – Past Indefinite Tense (अतीत अनिश्चित काल) के Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) में Helping Verb (सहायक क्रिया) का प्रयोग नहीं होता है ।

Note 2 – Past Indefinite Tense (अतीत अनिश्चित काल) के Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) में हमेशा Verb की Second form (V2) का प्रयोग होता है ।

Types of sentences & Their Rules in Past Indefinite Tense In Hindi (अतीत अनिश्चित काल में वाक्यों के प्रकार और उनके नियम )-

1) Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) | Past Indefinite Tense in Hindi

जिस वाक्य में कोई भी “Wh Word” और “नहीं” का प्रयोग न हो उसे Affirmative sentence (सकारात्मक वाक्य) कहते है ।

Example.(i.)वह सुबह सोता था / सोया ।
Translation -He slept in the morning.

Example.(ii.)मै शाम को पढ़ता था / पढ़ा ।
Translation -I read in the evening.

Example.(iii.)हम रात को खेलते थे / खेले ।
Translation -We played in the night.

Example.(iv.)तुम दोपहर मे गाते थे / गाए ।
Translation -You sang in the afternoon.

Example.(v.) कल वहां वर्षा हुई | ।
Translation -It rained there yesterday.

2) Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) | Past Indefinite Tense in Hindi

जिस वाक्य में कोई भी “Wh Word” न आए और “नहीं” का प्रयोग हो उसे Negative sentence (नकारात्मक वाक्य) कहते है ।

Formula (सूत्र)- Subject(कर्त्ता) + did (सहायक क्रिया)+Not(नही)+ Verb’s 1st Form (क्रिया) + O.

Example.(i.)वह सुबह नहीं सोता था /सोया ।
Translation-He did not sleep in the morning.

Example.(ii.)मै शाम को नहीं पढ़ता था /पढ़ा ।
Translation-I did not read in the evening.

Example.(iii.)हम रात को नहीं खेलते थे / खेले ।
Translation-We did not play in the night.

Example.(iv.)हम दोपहर को नहीं गाते थे / गाये।
Translation-We did not sing in the afternoon .

3)Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) | Past Indefinite Tense in Hindi

जिस वाक्य के शुरुआत में “क्या” आये और “नहीं” का प्रयोग न हो उसे Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) कहते है ।

Formula (सूत्र)- Did (सहायक क्रिया)+Subject (कर्त्ता)+Verb 1st Form (क्रिया)+ O.

Example.(i.)क्या वह सुबह सोता था / सोया ?
Translation-Did he sleep in the morning?

Example.(ii.)क्या मै शाम को पढ़ता था /पढ़ा ?
Translation-Did I not read in the evening ?

Example.(iii.)क्या हम रात को खेलते थे / खेले ?
Translation-Did we not play in the night?

Example.(iv.)क्या हम दोपहर को गाते थे / गाये?
Translation-Did we not sing in the afternoon ?

4)Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) | Past Indefinite Tense in Hindi

जिस वाक्य के शुरुआत में “क्या” आये और “नहीं” का प्रयोग हो उसे Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) कहते है ।

Formula (सूत्र)- Did (सहायक क्रिया)+Subject (कर्त्ता)+Not(नहीं)+Verb (क्रिया)+ O.

Example.(i.)क्या वह सुबह नहीं सोता था / सोया ?
Translation-Did he not sleep in the morning?

Example.(ii.)क्या मै शाम को नहीं पढ़ता था /पढ़ा ?
Translation-Did I not read in the evening ?

Example.(iii.)क्या हम रात को नहीं खेलते थे / खेले ?
Translation-Did we not play in the night?

Example.(iv.)क्या हम दोपहर को नहीं गाते थे / गाये?
Translation-Did we not sing in the afternoon ?

5)Double Interrogative Sentence (दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य) | Past Indefinite Tense in Hindi

जिस वाक्य के शुरुआत में कोई भी “Wh word” आये और “नहीं” का प्रयोग न हो उसे double Interrogative Sentence (दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य) कहते है ।

Formula (सूत्र)- Wh word + did (सहायक क्रिया) + Subject (कर्त्ता) + Verb 1st Form (क्रिया) + O.

Example.(i.) वह सुबह क्यों सोता था / सोया ?
Translation-Why Did he sleep in the morning?

Example.(ii.) मै शाम को कैसे पढ़ता था /पढ़ा ?
Translation-How Did I read in the evening ?

Example.(iii.) हम रात को कब खेलते थे / खेले ?
Translation-When Did we play in the night?

Example.(iv.) हम दोपहर को क्यों गाते थे / गाये?
Translation-Why Did we sing in the afternoon ?

6.)Double Interrogative Negative Sentence (दोहरा प्रश्नवाचक नाकारात्मक वाक्य) | Past Indefinite Tense in Hindi

जिस वाक्य के शुरुआत में कोई भी “Wh word” आये और “नहीं” का प्रयोग हो उसे doble Interrogative Negative Sentence (दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) कहते है ।

Formula (सूत्र)- Wh word + did (सहायक क्रिया) +Subject (कर्त्ता)+Not(नहीं)+Verb (क्रिया)+ O.

Example.(i.) वह सुबह क्यों नहीं सोता था / सोया ?
Translation-Why Did he not sleep in the morning?

Example.(ii.) मै शाम को कैसे नहीं पढ़ता था /पढ़ा ?
Translation-How Did I not read in the evening ?

Example.(iii.) हम रात को कब नहीं खेलते थे / खेले ?
Translation-When Did we not play in the night?

Example.(iv.) हम दोपहर को क्यों नहीं गाते थे / गाये?
Translation-Why Did we not sing in the afternoon ?

Some practice sentences (कुछ अभ्यास करने हेतु वाक्य) | Past Indefinite Tense in Hindi

1.)वह शाम को गाता था / गाया ।

2.)मै रात को नहीं नाचता था / नाचा ।

3.)क्या हम दोपहर पढ़ते थे / पढ़े ?

4.)क्या वे सुबह नहीं लड़ते थे / लड़े ?

5.)शिवम् रात को कब खेलता था / खेला ?

6.)मोहन क्यों नहीं आता था / आया ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *