Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Use Of Can In Hindi

सीखें Use Of Can In Hindi – Simple Rules, Examples and Over 100 Powerful Exercises

So you are ready to learn Use Of Can In Hindi ? हेलो दोस्तों, आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि ‘ Can ‘ का प्रयोग बेहद सरलता से कैसे करें | सामान्य रूप से इसका प्रयोग योग्यता, ताकत और क्षमता बताने के लिए किया जाता है |

Identification (पहचान) – Use Of Can In Hindi

चलिए सीखतें हैं कि कहाँ कहाँ ‘ Can ‘ का प्रयोग कर सकते हैं –

Case 1 –

जिस वाक्य के अंत में सकता है, सकती है, सकते हैं, सकता हूँ और सकती हूँ आये या क्षमता दिखाए

जैसे-
  • मैं कर लेता हूँ |
  • मैं दौड़ लेता हूँ |
  • मैं पढ़ लेता हूँ |

तो ऐसे वाक्यों में हम Can (सकता) का प्रयोग करते हैं |

Case 2 –

ये बात जरूर समझने वाली है कि ‘ Can ‘ का प्रयोग गुस्सा 😠 दिखाने के लिए भी किया जाता है –

जैसे-

तुम ऐसा कैसे कर सकते हो ?😠 – How can you do so ?

वह बिना इजाजत अंदर कैसे आ सकता है ? 😠 – How can he come inside without any permission ?

तुम मुझे हाथ कैसे लगा सकते हो ? 😠 – How can you touch me ?

Case 3 –

‘ Can ‘ का प्रयोग दोस्तों / रिश्तेदारों से ” Friendly / Informal Permission ” के लिए भी किया जाता है |

जैसे-

क्या मै तुम्हारा फ़ोन इस्तेमाल कर सकता हूँ ? – Can I use your phone ?

क्या मै कुछ कह सकता हूँ ? – Can I say something ?

क्या मै अंदर आ सकता हूँ ? – Can I come in ?

Note – Can किस किस के साथ लगाएं

Can सभी के साथ लगता है – I, You , They , We, Plural, Singular, He , She Name , It ( ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनों के साथ )

Use Of Can In Hindi For All Types Of Sentences | सभी प्रकार के वाक्यों में ‘ Can ‘ का प्रयोग सीखें

1. Positive Sentence (सकारात्मक वाक्य) – Use Of Can In Hindi


जिस वाक्य में ” नहीं ” या कोई “प्रश्वावचक शब्द” न आए तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद हम Positive sentence (सकरात्मक वाक्य) में करते हैं |

Formula(सूत्र) – Subject + can + Verb 1st + O.

Example (उदाहरण) –
  • तुम खा सकते हो- You can eat.
  • मै कर सकता हूँ | – I can do.
  • मै भाग सकता हूँ | – I can run away.
  • वह बहुत अच्छा नाच सकती है | – She can dance well.
  • इंसान कुछ भी कर सकता है | – Human can do anything.
  • वह तेज दौड़ सकता है | – He can run fast.
  • कोई भी गलतियां कर सकता है | – Anyone can make mistakes.
  • मै आकाश में ऊँचा उड़ सकता हूँ | – I can fly high in the sky.
Use Of Can In Hindi

2. Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) – Use Of Can In Hindi


जिस वाक्य में सिर्फ “नहीं” शब्द आए तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद हम Negative Sentence (नकरात्मक वाक्य) में करते हैं |

Formula (सूत्र) – Subject + can + Not + Verb 1st + O.

Example (उदाहरण) –
  • तुम नहीं जा सकते हो- You can not go.
  • तुम मेरे कमरे में प्रवेश नहीं कर सकते हो | – You cannot enter my room. ( ‘ Enter ‘ के साथ ” in or into ” preposition नहीं लगती है | )
  • मै आपकी भावनाएं नहीं समझ सकता हूँ | – I can not / cannot understand your feelings.
  • वह उसे नहीं समझा नहीं सकता है | – He can not make him understand.
  • मै वहां नहीं खेल सकता हूँ | – I can not play there.
  • तुम हमारे साथ नहीं आ सकते हो | – You cannot come with us.
  • वह हमें नहीं समझ सकता है | – He can not understand us.
Use Of Can In Hindi

3. Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) – Use Of Can In Hindi


जिस वाक्य में ” क्या” शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद हम Interrogative Sentence (प्रश्वावचक वाक्य) में करते हैं |

Formula (सूत्र) – Can + Subject + Verb + O ?

Example (उदाहरण) –
  • क्या मैं तुम्हारे साथ पढ़ सकता हूँ? – Can I study with you?
  • क्या तुम २ डिब्बे उठा सकते हो ? – Can you life 2 boxes ?
  • क्या तुम मुझे ऊपर उठा सकते हो ? – Can you lift me up ?
  • क्या तुम कंप्यूटर चला सकते हो ? – Can you operate a computer ?
  • क्या तुम उसे चोरी करने का दोषी ठहरा सकते हो ? – Can you accuse him of stealing . ( accuse of + something )
  • क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो ? – Can you help me ?
  • क्या वे वहां जल्दी पहुँच सकते हैं ? – Can they reach there soon ?
Use Of Can In Hindi
4. Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) – Use Of Can In Hindi


जिस वाक्य में सबसे पहले “क्या” आए और उसी वाक्य में “नहीं” शब्द आए तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद हम Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) में करते हैं |

Formula (सूत्र) – Helping verb + Subject + Not + Verb + O ?

Example (उदाहरण ) :
  • क्या मैं आज नहीं गा सकता हूँ? – Can I not sing today?
  • क्या तुम उसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हो ? – Can you not bear him ?
  • क्या तुम वहां नहीं जा सकते हो ? – Can you not go there ?
  • क्या वह मेरे लिए यह नहीं कर सकता है ? – Can he not do it for me ?
  • वह तुम्हारा प्रस्ताव क्यों नहीं ठुकरा सकता है ? – How can he not refuse/ turn down your down ?
  • क्या मै तुम्हारा पेन ले सकता हूँ ? – Can I borrow/ take/ have your pen ?
  • क्या मै आपसे कुछ पूछ सकता हूँ ? – Can I ask you something ?
Use Of Can In Hindi
5. Double Interrogative Sentence (दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य) -Use Of Can In Hindi


जिस वाक्य में कोई भी Wh Word (प्रश्ववाचक शब्द ) वाक्य के बीच में आए तो हम ऐसे वाक्यों को Double Interrogative Sentence (दोहरा प्रश्ववाचक वाक्य) में करते हैं |

Formula (सूत्र) – Wh Word + Can + Subject + Verb + O ?

Example (उदाहरण ) :
  • तुम क्या कर सकते हो? – What can you do?
  • तुम उस कार को कैसे पीछे छोड़ सकते हो ? – How can you overtake that car ?
  • तुम पेड़ पर कब चढ़ सकते हो ? – When can you climb up the tree ?
  • तुम यह कैसे कर सकते हो ? – How can you do this ?
  • तुम ऐसा कैसे सोच सकते हो ? – How can you think so ?
  • हमारा नौकर चोरी कैसे कर सकता है ? – How can our servant steal ?
  • तुम बिना सोचे समझे कदम कैसे उठा सकते हो ? – How can you leap in the dark ? ( Leap in the dark – बिना सोचे समझे कदम उठाना )
6. Double Interrogative Negative Sentence (दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) – Use Of Can In Hindi

जिस वाक्य के बीच में “Wh Word” (प्रश्ववाचक शब्द) आए और “नहीं ”शब्द भी आए तो हम ऐसे वाक्यों को Double Interrogative Sentence (दोहरा प्रश्ववाचक नकारात्मक वाक्य) में करते हैं |

Formula (सूत्र) – Wh Word + Can + Subject + Not + Verb + O ?

Example (उदाहरण) :
  1. तुम क्यों नहीं खेल सकते हो? – Why can you not play?
  2. हम पानी के बिना जीवित क्यों नहीं रह सकते हैं ? – Why can we not survive without water ?
  3. तुम वह क्यों नहीं कर सकते हो ? – Why can you not do that ?
  4. वह क्यों नहीं खेल सकता है ? – Why can he not play ?
  5. तुम कब नहीं आ सकता हो ? – When can you not come ?
  6. तुम कौन सा फल नहीं खा सकते हो ? – Which fruit can you not eat ?
  7. तुम कहाँ नहीं दौड़ सकते हो ? – Where can you not run ?
Some Practice Sentences (कुछ अभ्यास करने हेतु वाक्य) – Use Of Can In Hindi
  1. तुम रोज स्कूल जा सकते हो |
  2. वह सब की सहायता नहीं कर सकती है |
  3. क्या देवांस कल घूम सकता है?
  4. क्या खिलाड़ी आज नहीं खेल सकते हैं?
  5. तुम क्या खा सकते हो?
  6. देवेंद्र सब्जी क्यों नहीं खरीद सकता है?

आशा करते है आपने अभी तक सब कुछ अच्छे से समझ लिया होगा | अभी भी कोई संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक से जुड़कर तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं |

Helped Readers With Keywords Mentioned –

can modals examples in hindi use of can and could with examples in hindi can sentences examples in hindi can sentence in hindi can use in sentence in hindi can or could use in hindi can ke sentence in hindi can use in hindi can could sentences in hindi can ka use in hindi 50 sentences of can in hindi can sentences in hindi can ka use kaha hota hai use of can in hindi

can meaning in hindi with example can and could meaning in hindi can be in hindi can ka prayog how can in hindi can ka use meaning of can in hindi mohini meaning in hindi can be used meaning in hindi jard meaning in hindi i can in hindi what is the meaning of can in hindi can wale sentence can i in hindi can ki hindi can in hindi use of can and could with examples pdf can ke sentence modals can examples sentences examples for can can interrogative sentences use of can with examples can examples use of can sentence can and may examples can in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *