Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Past Continuous Tense In Hindi

पूरा सीखें Past Continuous Tense in Hindi | All Rules, Examples & Over 100 Exercises

Do you want to learn Past Continuous Tense in Hindi ? पास्ट कंटिन्यूस टेंस को हिंदी में आसानी से सीखिए । अगर आप हिंदी से अंग्रेजी में Tense सीखना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है । If you are learning tense in Hindi then you are at the right place to learn how to make past continuous tense . यह टेंस हमे अतीत में होने वाली घटनाएं दिखाता है |

Past Continuous tense को हिंदी मे अपूर्ण भूतकाल कहते है । ‘ Past Continuous Tense ‘ बीते हुए समय मे जारी कार्यों का बोध कराता है । सामान्य शब्दों में यह ये Tense बताता है कि Past में कोई काम चल रहा था |

जैसे –
  • 1.)वह मुझे पढ़ा रहा था ।
  • 2.)वह तुमसे क्या कह रहा था ।
  • 4.)शिवम् बहुत अच्छे से पढ़ रहा था ।
  • 4.)हमारा घर बहुत सुंदर सज रहा था ।
  • 5.)वह कल खेल रहा था ।

Note –

ऊपर दिये गये वाक्यो मे भूतकाल् में कोई काम जारी था ।
सभी वाक्य Past Continuous Tense के है ।ऐसे वाक्यों का अनुवाद हिंदी से अंग्रेजी मे Past Continuous Tense के Rules के अनुसार करते है ।

Past continuous tense की Worksheets , Example Sentences , Rules , Exercises तथा Definitions आगे दिये गये है ।

Past Continuous Tense in Hindi

Past continuous Tense की पहचान With hindi examples – Past Continuous Tense in Hindi

Past Continuous Tense को पहचानने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उनके सभी वाक्यों के अंत में रहा था , रही थी, रहे थे आता ही है |

Past Continuous Tense in Hindi के वाक्य मे किसी कार्य का भूतकाल मे जारी होना पाया जाता है । ऐसे वाक्यों का अनुवाद हम Past Continuous Tense मे करते है ।

जैसे-

1.)राम पढ़ रहा था ।
Ram was studying .

2.)मै क्रिकेट खेल रहा था ।
I was playing cricket .

3.)शिवम् अपने घर मे खेल रहा था ।
Shivam was playing in his house .

4.)नितिन अच्छा गा रहा था ।
Nitin was singing well .

5.)अखिल स्कूल जा रहा था ।
Akhil was going to school .

6.)जब मै घर गया , वह पढ़ रहा था ।
When I went home , he was studying .

7.)जब मै नाच रहा था , वह गा रहा था ।
When I was dancing , he was singing .

8.)वे बाग़ से आम तोड़ रहे थे ।
They were plucking mangoes from the garden .

9.)जानवर खेतो मे दौड़ रहे थे ।
The animals were running in the farm .

10.)देवेंद्र और देवांश झगड़ रहे थे ।
Devendra and Devansh were fighting .

Note- Past continuous tense मे Verb की 1st form + ing (verb 1 + ing) का प्रयोग होता है ।

जैसे-

-I was talking to my friends .
-When I reached there , he was playing .
-They were going in the field .
-I was coming from the temple .
– Devansh was eating the food .

Helping verbs of Past Continuous Tense in Hindi-

इस Tense में 2 सहायक क्रियाएं ( Helping Verbs ) होती हैं – Was and Were

‘He’ , ‘She’ , ‘Name’ , ‘It’ और ‘I’ के साथ “Was” लगता है

And

‘You’ , ‘They’ और ‘We’ के साथ “Were” लगता है ।

Examples of ‘Was’ and ‘Were’ in Past Continuous Tense In Hindi –

” Was ” = “Singular subject”

1.)वह पढ़ रहा था – He was studying .
2.)प्राची सो रही थी – Prachi was sleeping .
3.)बरसात हो रही थी – It was raining .
4.)आदित्य हँस रहा था – Aditya was laughing .
5.)वह आ रही थी – She was coming.

           " Were " = "Plural subject" ( तुम को छोड़कर  )

1.)तुम गा रहे थे – You were singing.
2.)वे जा रह थे – They were going.
3.)लड़के खा रहे थे – The boys were eating .
4.)हम रो रहे थे – We were weeping .
5.)वे दौड़ रहे थे – They were running .

Rules and Examples Of All Types Of Sentences In Past Continuous Tense In Hindi

1. Affirmative sentence of Past Continuous Tense In Hindi ( अपूर्ण भूतकाल के सकारात्मक वाक्य ) –

जिस वाक्य मे कोई भी “प्रश्नवाचक” शब्द और “नहीं” का प्रयोग न हो ‘Affirmative sentence’ (सकारात्मक वाक्य) कहते है । – Past Continuous Tense in Hindi

Formula – Subject + was / were + verb की 1st form के साथ ing form + O.

Examples –

वह पत्र लिख रहा था ।
He was writing a letter .

श्याम पढ़ रहा था ।
Shyam was studying.

वह गा रही थी ।
She was singing .

वे सो रहे थे ।
They were sleeping.

मै आ रहा था ।
I was coming .

लड़के मैदान मे खेल रहे थे ।
The boys were playing in the field .

तुम कहानी सुन रहे थे ।
You were listening to a story .

शिवम् कमरा साफ कर रहा था ।
Shivam was cleaning the room .

वे दिल्ली जा रहे थे ।
They were going to the city .

2. Negative sentence of Past Continuous Tense in Hindi ( अपूर्ण भूतकाल के नकारात्मक वाक्य )-

जिस वाक्य मे कोई भी “प्रश्नवाचक शब्द” और “नहीं” का प्रयोग हो ‘Affirmative sentence’ (सकारात्मक वाक्य) कहते है । – Past Continuous Tense in Hindi

Formula – Subject + was / were + not + verb की 1st form के साथ ing form + O.

Examples –

श्याम नहीं पढ़ रहा था ।
Shyam was not studying.

वह नहीं गा रही थी ।
She was not singing .

वे नहीं सो रहे थे ।
They were not sleeping.

मै नहीं आ रहा था ।
I was not coming .

लड़के मैदान मे नहीं खेल रहे थे ।
The boys were not playing in the field .

तुम कहानी नहीं सुन रहे थे ।
You were not listening to a story .

शिवम् कमरा साफ नहीं कर रहा था ।
Shivam was not cleaning the room .

वे दिल्ली नहीं जा रहे थे ।
They were not going to the city .

मै तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा था ।
I was not waiting for you .

3. Interrogative sentence of Past Continuous Tense in Hindi ( अपूर्ण भूतकाल के प्रश्नवाचक वाक्य ) –

जिस वाक्य के शुरुआत मे “क्या” आये और “नहीं” का प्रयोग न हो ‘Interrogative sentence’ (प्रश्नवाचक वाक्य) कहते है । – Past Continuous Tense in Hindi

Formula – Was / were + Subject + verb की 1st form के साथ ing form + O.

Examples –

क्या वह पत्र लिख रहा था ?
Was he writing a letter ?

क्या श्याम पढ़ रहा था ?
Was shyam studying?

क्या वह गा रही थी ?
Was she singing ?

क्या वे सो रहे थे ?
Were they sleeping?

क्या मै आ रहा था ?
Was I coming ?

क्या तुम कहानी सुन रहे थे ?
Were you listening to a story ?

क्या शिवम् कमरा साफ कर रहा था ?
Was shivam cleaning the room ?

क्या वे दिल्ली जा रहे थे ?
Were they going to the city ?

क्या मै तुम्हारा इंतजार कर रहा था ?
Was I waiting for you?

4. Interrogative negative sentence of Past Continuous Tense in Hindi ( अपूर्ण भूतकाल के प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) –

जिस वाक्य के शुरुआत मे “क्या” आये और “नहीं” का प्रयोग न हो ‘Interrogative sentence’ (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) कहते है ।

Formula – Was / were + Subject + not + Verb की 1st form के साथ ing form + O.

Past Continuous Tense in Hindi

Examples –

क्या वह पत्र नहीं लिख रहा था ?
Was he not writing a letter ?

क्या श्याम नहीं पढ़ रहा था ?
Was shyam not studying?

क्या वह नहीं गा रही थी ?
Was she not singing ?

क्या वे नहीं सो रहे थे ?
Were they not sleeping?

क्या मै नहीं आ रहा था ?
Was I not coming ?

क्या लड़के मैदान मे नहीं खेल रहे थे ?
Were the players not playing in the field ?

क्या तुम कहानी नहीं सुन रहे थे ?
Were you not listening to a story ?

क्या शिवम् कमरा साफ नहीं कर रहा था ?
Was shivam not cleaning the room ?

क्या वे दिल्ली नहीं जा रहे थे ?
Were they not going to the city ?

क्या मै तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा था ?
Was I not waiting for you ?

5. Double Interrogative sentence of Past Continuous Tense in Hindi ( अपूर्ण भूतकाल के दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य ) –

जिस वाक्य मे कोई भी प्रश्नवाचक शब्द आये और “नहीं” का प्रयोग न हो ‘Doble Interrogative sentence’ (दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य) कहते है ।

Formula – Wh word + Was / were + Subject + verb की 1st form के साथ ing form + O.

Past Continuous Tense in Hindi

Examples –

  • वह पत्र कहाँ लिख रहा था ? -Where was he writing a letter ?
  • श्याम क्यों पढ़ रहा था ? – Why was shyam studying?
  • वह कैसे गा रही थी ? – How was she singing ?
  • वे क्यों सो रहे थे ? – Why were they sleeping?
  • मै कब आ रहा था ? – When was I coming ?
  • लड़के क्यों मैदान मे खेल रहे थे ? – Why were the players playing in the field ?
  • तुम कब कहानी सुन रहे थे ? – When were you listening to a story ?
  • शिवम् कैसे कमरा साफ कर रहा था ? – How was shivam cleaning the room ?
  • वे कब दिल्ली जा रहे थे ? – When were they going to the city ?
  • मै तुम्हारा इंतजार क्यों कर रहा था ? – Why was I waiting for you ?

6. Double Interrogative Negative sentence of Past Continuous Tense in Hindi ( अपूर्ण भूतकाल के दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) –

जिस वाक्य मे कोई भी प्रश्नवाचक शब्द आये और “नहीं” का प्रयोग हो ‘Doble Interrogative negative sentence’ (दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) कहते है । – Past Continuous Tense in Hindi

Formula – Wh Word + Was / were + Subject + not + verb की 1st form के साथ ing form + O.

Examples –

वह पत्र कहाँ नहीं लिख रहा था ?
Where was he not writing a letter ?

श्याम क्यों पढ़ नहीं रहा था ?
Why was shyam not studying?

वह कैसे नहीं गा रही थी ?
How was she not singing ?

वे क्यों नहीं सो रहे थे ?
Why were they not sleeping?

मै कब आ नहीं रहा था ?
When was I not coming ?

लड़के मैदान मे क्यों नहीं खेल रहे थे ?
Why were the players not playing in the field ?

तुम कब कहानी नहीं सुन रहे थे ?
When were you not listening to a story ?

शिवम् कमरा कैसे नहीं साफ कर रहा था ?
How was shivam not cleaning the room ?

वे कब दिल्ली नहीं जा रहे थे ?
When were they not going to the city ?

मै तुम्हारा इंतजार क्यों नहीं कर रहा था ?
Why was I not waiting for you ?

Past Continuous Tense Examples in Hindi (Hindi to English translation)

Translate the following sentences into English –

Exercises – Past Continuous Tense in Hindi

1.)क्या वह कल आ रहा था ?
2.)राम पढ़ रहा था ।
3.)वह यहाँ क्यों आ रहा था ?
4.)चिंटू वहाँ नहीं लड़ रहा था ।
5.)क्या हम दिल्ली जा रहे थे ?
6.)लड़के उनको क्यों परेशान कर रहे थे ।
7.)तुम कल रात क्यों सो रहे थे ।
8.)वह बगीचे मे क्यों जा रहा था ।
9.)विवान रेल की पटरी क्यों दौड़ रहा था ।
10.)वे कल क्यों नेपाल जा रहे थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *