Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Has to Have to Sentences In Hindi

Has to Have to Sentences In Hindi | Easy Rules, 100+ Examples and Exercises

You must be here to learn Has to Have to Sentences In Hindi ! हेलो दोस्तों आज हम has to have to का प्रयोग सीखने जा रहे हैं | Has to Have to का प्रयोग करने का एक बेहद आसान तरीका है जिसे हम अभी सीखने जा रहे हैं |
Has to Have to का प्रयोग करने से पहले हमे इसके नियम और पहचान को जानने की जरूरत है| Has to का प्रयोग he She It Name और Singular शब्दो के साथ होता है तथा Have to का प्रयोग You, They, We और Plural शब्दो के साथ होता है| तो चलिए अब शुरू करें|

पहचान —

जिस वाक्य में मजबूरी या बाध्यता का भाव प्रकट हो या फिर पड़ता है, पड़ती है, पड़ते है, आदि शब्द आए तो ऐसे वाक्य में has to या have to का प्रयोग करते हैं|

1.Positive sentence — Has to Have to Sentences In Hindi

जिस वाक्य के बीच में ना कोई प्रश्नवाचक शब्द आए तथा नहीं आए उसे हम सकारात्मक वाक्य कहते हैं|

Formula — S+has to/ have to+V1+ O.

जैसे—

(1) उसे यह करना पड़ता है |
He has to do this.
(2) तुम्हे उससे बात करना पड़ता हैं |
You have to talk to her.
(3) उसे खाना पकाना पड़ता है |
He has to cook the food.
(4) राधा को कपड़े धोने पड़ते हैं |
Radha has to wash the clothes.
(5) रोहन को अपनी गाय चरनी पड़ती है|
Rohan has to graze his cow.
(6) मुझे रोज बाजार जाना पड़ता है|
I have to go to market daily.

Has to Have to Sentences In Hindi

2.Negative sentence — Has to Have to Sentences In Hindi

जिस वाक्य के बीच में नहीं आए उसे हम नकारात्मक वाक्य कहते हैं|

Formula — S+has / have + not + to+V1+ O.

जैसे—

राजू को जल्दी नहीं जागना पड़ता है |
Raju has not to get up early.
मुझे वहां नहीं जाना पड़ता है|
I have not to go there.
उसे खाना नहीं पकाना पड़ता है|
He has not to cook the food.
हमें घर की सफाई नहीं करनी पड़ती है|
We have not to clean the house.
तुम्हें पानी नहीं भरना पड़ता है|
You have not to fill up the water.
हमें दुकान नहीं खोलनी पड़ती है|
We have not to open the shop.
मुझे काम नहीं करना पड़ता है|
I have not to do the work.
हमें सुबह जल्दी नहीं उठना पड़ता है|
We have not to get up early in the morning.

Has to Have to Sentences In Hindi

3.Interrogative sentence — Has to Have to Sentences In Hindi

जिस वाक्य के बीच में क्या आए उसे हम प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं|

Formula — Has/ Have + S+ to + V1+ O ?

जैसे —

क्या आपके बच्चो को कमाना पड़ता हैं?
Have your sons to earn money?
क्या आपको चित्र बनाना पड़ता है?
Have you to draw picture ?
क्या हमे क्रिकेट खेलना पड़ता है?
Have we to play cricket?
क्या मुझे किताब लिखनी पड़ती है?
Have I to write the book?
क्या तुम्हे नए लोगो से मिलना पड़ता है?
Have you to meet with new people?
क्या उसे खाना लाना पड़ता है?
Has he to bring the food?

Has to Have to Sentences In Hindi

4.Interrogative negative sentence — Has to Have to Sentences In Hindi

जिस वाक्य के बीच में क्या आए तथा नहीं आए उसे हम प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य कहते हैं|

Formula — Has/ Have + S+ not + to + V1+ O ?

जैसे —

क्या आपको काम नहीं करना पड़ता हैं?
Have you not to do this work?
क्या तुम्हें अमेरिका नहीं जाना पड़ता हैं?
Have you not to go America
क्या उसे खाना नहीं बनाना पड़ता हैं?
Has he not to cook the food?
क्या राकेश को कपड़े धोने नहीं पड़ता हैं?
Has Rakesh not to wash the clothes?
क्या श्याम को सुबह चारा नहीं लाना पड़ता है?
Has Shyam not to bring the fodder in morning?

Has to Have to Sentences In Hindi

5.Double Interrogative Sentence — Has to Have to Sentences In Hindi

जिस वाक्य के बीच में कोई प्रश्नवाचक शब्द आए उसे हम दोहरा प्रश्नवाचक शब्द कहते है|

Formula — Wh Word + Has/ Have + S+ to + V1+ O ?

जैसे —

आपको घर पर क्या करना पड़ता है?
What have you to do at home?
लड़कों को कहां जाना पड़ता हैं?
Where have the boys to go?
तुम्हे क्या करना पड़ता है?
What have you to do?
उसे कितना पानी लाना पड़ता है?
How much water has he to bring?
तुम्हे इस गांव की सफाई क्यो करनी पड़ती है?
Why have you to clean this village?

6.Double Interrogative Negative Sentence — Has to Have to Sentences In Hindi


जिस वाक्य में कोई प्रश्नवाचक शब्द आए तथा नहीं आए उसे हम दोहरा प्रश्नवाचक नाकारात्मक वाक्य कहते हैं|

Formula — Wh Word + Has/ Have + S+ not + to + V1+ O ?

जैसे —

आपको वहां क्यों नहीं जाना पड़ता है?
Why have you not to go there?
लड़कों को बाजार क्यों नहीं जाना पड़ता है?
Why have the boys not to go to market?
उसे यह काम क्यों नहीं करना पड़ता है?
Why has he not to do this work?
राहुल को 2 घंटे क्यों नहीं पढ़ना पड़ता है?
Why has Rahul not to study for 2 hours?
उसे 2 घंटे क्यो नहीं पढ़ना पड़ता है?
Why has he not to study for 2 hours?

Practice Exercise For Has to Have to Sentences In Hindi

अब आपकी बारी है इन वाक्यों का ट्रांसलेशन करिए –

उसे यहां आना पड़ता है|
उसे वहां क्यों नहीं जाना पड़ता है?
हमें यहां काम नहीं करना पड़ता है|
क्या उसे अमेरिका जाना पड़ता है?
क्या मुझे यहां काम नहीं करना पड़ता है?
तुम्हें कब दिल्ली जाना पड़ता है?
उसे यहां काम करना पड़ता है|
उसे उसके पास जाना पड़ता है|

आशा करते है आपने ‘ Has To Have To ‘ के बारे मेंअभी तक सब कुछ अच्छे से समझ लिया होगा | अभी भी कोई संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक से जुड़कर तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *