Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Future Continuous Tense In Hindi

Future Continuous Tense In Hindi | Easy Rules & 100 + Examples

तो आप सब कुछ सीखने वाले हो Future Continuous Tense In Hindi में | हेलो दोस्तों, आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि Future Continuous Tense (भविष्य निरंतर काल) को कैसे बनाए | अगर कोई ऐसा कार्य है जो भविष्य में हमारी आँखों के सामने हो रहा होगा तो उसका अनुवाद Future Continuous Tense में करते हैं |

Identification (पहचान) –

किसी वाक्य के अंत में ” रहा होगा, रही होगी, रहे होगे ” आदि शब्द आए तो हम ऐसे वाक्यों को Future Continuous Tense (भविष्य निरंतर काल) में करते हैं |

Helping verb (सहायक क्रिया) –


I, We के साथ “Shall be” लगता है |
He, She, It, Name, Singular और You, They, Plural के साथ “Will be” लगता है |

Note –

चूँकि ये Continuous Tense है तो किसी भी ‘ Continuous Tense ‘ में क्रिया का V4 Form ( V1 + Ing ) लगता है |

Types Of Sentence In Future Continuous Tense In Hindi – (भविष्य निरंतर काल में वाक्यों के प्रकार)

1. Affirmative / Positive / Simple Sentence (सकरात्मक वाक्य) -Future Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य में “नहीं” या कोई “प्रश्वावचक शब्द” न आए तो ऐसे वाक्यों को हम Affirmative / Positive / Simple Sentence (सकरात्मक वाक्य) में रखते हैं |

Formula (सूत्र) – Subject + HV (Will be, Shall be) + V4 + Object.

Examples (उदाहरण) –
  1. मैं खेल रहा हूँगा – I shall be playing.
  2. वह दौड़ रहा होगा- He will be running.
  3. हम दौड़ रहे होंगे | – He will be running.
  4. वह आ रहा होगा | – He will be coming.
Future Continuous Tense In Hindi

2. Negative Sentence (नकरात्मक वाक्य) – Future Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य में सिर्फ “नहीं” शब्द आए तो ऐसे वाक्यों को हम Negative Sentence (नकरात्मक वाक्य) में रखते हैं |

Formula (सूत्र) – Subject + Helping verb + Not + V4 + Object.

Example (उदाहरण) –
  • 1.वह आज नहीं दौड़ रहा होगा – He will not be running today.
  • 2. हम नहीं नाच रहे होगे – We shall not be dancing.
  • 3. तुम नहीं आ रहे होंगे | – You will not be coming.
  • 4. वे नहीं पढ़ रहे होंगे | – They will not be studying.

3. Interrogative Sentence (प्रश्ववाचक वाक्य) – Future Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य में “क्या” शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों को हम Interrogative Sentence (प्रश्ववाचक वाक्य) में रखते हैं |

Formula (सूत्र) – Helping verb + Subject + V4 + Object + ?

Example (उदाहरण) –
  1. क्या तुम आज जा रहे होगे? – Will you be going today ?
  2. क्या मैं आज याद कर रहा हूँगा? – Shall I be learning today ?
  3. क्या हम उसे समझा रहे होंगे ? – Shall we be making him understand ?
  4. क्या तनिष्क आज सोच रहा होगा ? – Will Tanishq be thinking today ?

4. Interrogative Negative Sentence (प्रश्ववाचक नकारात्मक वाक्य) – Future Continuous Tense In Hindi


जिस वाक्य में “क्या” शब्द पहले आए और उसी वाक्य में “नहीं” शब्द भी आए तो ऐसे वाक्यों को हम Interrogative Negative Sentence (प्रश्ववाचक नकारात्मक वाक्य) में रखते हैं |

Formula (सूत्र) – Helping verb + Subject + Not + V4 + Object ?

Example (उदाहरण ) –
  1. क्या लड़के नहीं पढ़ रहे होगे? – Will the boys not be studying?
  2. क्या मैं नहीं घूम रहा हूँगा? – Shall I not be walking?
  3. क्या हम कल वहां नहीं जा रहे होंगे ? – Shall we not be going there tomorrow ?
  4. क्या तुम कल यह नहीं कर रहे होगे ? – Will you not be doing this tomorrow ?

5. Double Interrogative Sentence (दोहरा प्रश्ववाचक वाक्य) – Future Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य के बीच में “Wh Word” (प्रश्ववाचक शब्द) वाक्य के बीच में आए तो ऐसे वाक्यों को हम Double Interrogative Sentence (दोहरा प्रश्ववाचक वाक्य) में रखते हैं |

Formula (सूत्र) – Wh Word + Helping verb + Subject + V4 + Object ?

Example (उदाहरण) :
  1. तुम क्या कर रहे होगे? – What will you be doing?
  2. मैं कहाँ सो रहा हूँगा? – Where shall I be sleeping?
  3. हम वहां कब जा रहे होंगे ? – When will we be going there ?
  4. वह अपना काम कब कर रही होगी ? – When will she be doing her work ?

6.Double Interrogative Negative Sentence (दोहरा प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य) – Future Continuous Tense In Hindi

जिस वाक्य के बीच में “Wh Word” (प्रश्ववाचक शब्द) वाक्य के बीच में आए और “नहीं” शब्द भी आए तो ऐसे वाक्यों को हम Double Interronegative Sentence (दोहरा प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य) में करते हैं |

Formula (सूत्र) – Wh Word + Helping verb + Subject + Not + V4 + Object ?

Example (उदाहरण) –
  1. मैं क्यों नहीं खा रहा हूँगा? -Why shall I not be eating?
  2. तुम क्यों नहीं दौड़ रहे होगे? – Why will you not be running?
  3. वे क्यों नहीं जीत रहे होंगे ? – Why will they not be winning ?
  4. हम उनकी मदद क्यों नहीं कर रहे होंगे ? – Why shall we not be helping them ?

Some Practice Sentences (कुछ अभ्यास करने हेतु वाक्य) –

  1. मैं खेल रहा हूँगा |
  2. तुम नहीं कूद रहे होगे |
  3. क्या लड़के स्कूल जा रहे होगे?
  4. क्या मोहन पानी नहीं पी रहा होगा?
  5. देवेंद्र कैसे पढ़ रहा होगा?
  6. देवांश क्यों नहीं लड़ रहा होगा?

तो अभी तक आपने ‘ Future Continuous Tense ‘ बढ़िया से समझ लिया होगा | अगर अभी भी कोई भी दिक्कत है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप में शामिल होकर तुरंत उसका हल प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *