Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Daily Used Idioms and Phrases

Learn 86 Daily Used Idioms and Phrases |Meaning and Easy Examples

तो हेलो दोस्तों आप सब कैसे हैं| आशा करता हूं आप सब ठीक ही होंगे मेरा नाम अमन पांडेय है| आप सबका स्वागत है मेरे इस प्यारे से पोस्ट में जहां पर मैं आपको अपनी पूरी ईमानदारी के साथ अंग्रेजी भाषा सीखने का प्रयास करता हूं ताकि आप सब अंग्रेजी भाषा सही से बोल सके और सीख सके और बहुत से भाइयों और बहनों को लगता है कि वे अपने जीवन में कभी भी अंग्रेजी भाषा नहीं सीख पाएंगे और नहीं बोल पाएंगे तो घबराइए नहीं |

आप इस पोस्ट के अंत तक मैं आपको बहुत ही सरल तरीके से इस पोस्ट के माध्यम से समझाऊंगा बस आपको थोड़ा सा समय देना पड़ेगा क्योंकि जब तक आप समय नहीं देंगे तब तक आपको कुछ भी समझ में नहीं आएगा इसीलिए मैं निवेदन करता हूं आप इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहे तो आज का जो हमारा टॉपिक है तो आज का जो हमारा टॉपिक है वो है 86 Daily Used Phrases जी हां मेरे दोस्तों आज मैं आपको इसी पोस्ट के माध्यम से मैं आपको 86 Daily Used Phrases का संपूर्ण ज्ञान देने वाला हूं तो चलिए फटाफट शुरू करते हैं बिना कोई बात के !

Table of Contents

How To Learn 86 Daily Used Idioms and Phrases !!

भाइयों और बहनों, आप सभी लोगों में से कई सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें 86 Daily Used Phrases का प्रयोग पहले से ही आता होगा और कुछ लोगों के लिए यह बिल्कुल नया है तो घबराइए नहीं जिन लोगों के लिए या नया है आप इस पोस्ट के अंत तक जुड़े रहे और इसे समझने का प्रयास करें आप अवश्य सीख जाएंगे |


बस आपको थोड़ा ध्यान से समझना होगा तभी आपको समझ में आएगा और वो भी 100 Daily Used Phrases का प्रयोग अवश्य सीख जाएंगे | 86 Daily Used Phrases को शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं कि अगर आप दूसरों के विचारों से अपनी जिंदगी चल रहे हैं तो एक दिन आप खुद को एक पिंजरे के अंदर पाएंगे |

जैसे – Daily Used Idioms and Phrases

1. So am I इसका मतलब है – मैं भी – Daily Used Idioms and Phrases

A. मेरे पेट में चूहे कूद रहे हैं|

  • I am famished.

B. मैं भी बहुत भूखा हूं|

  • So am I.

2. So do I इसका मतलब है – मैं भी

A. मुझे म्यूज़िक बहुत पसंद है|

  • I love music.

B. मुझे भी म्यूज़िक बहुत पसंद है|

  • So do I.

3. Have a look – इसका मतलब है – एक बार देखना

A. मैं तुम्हारे लिए कुछ लेकर आया हूं|

  • I’ve brought something for you.

B. सच में ?

  • Really ?

A. एक बार देखना|

  • Have a look.

4.Have a listen – इसका मतलब है -एक बार सुनना – Daily Used Phrases

A. अब मैं तुम्हारे लिए ये प्ले करने जा रहा हूं|
Now I’m gonna play this for you.

. एक बार सुनो|

  • Have a listen.

B. All right.

5.Things are looking up! – इसका मतलब है – चीजें सुधर रही है

A. क्या तुम्हारे बिज़नेस में कुछ सुधार आ रहा है?

  • Is your business getting any better?

B. चीजें सुधर रही है|

  • Well things are looking up.

6. Don’t sweat it. इसका मतलब है – चिंता मत करो – Daily Used Idioms and Phrases

A. मेरे सारे पैसे खो गए अब मैं क्या करूं?

  • I lost all my money What would I do now?

B. सब कुछ ठीक हो जाएगा चिंता मत करो!

  • Everything will be fine. Don’t sweat it.

7.My lips are sealed. – इसका मतलब है – मैं सीक्रेट बात किसी को नहीं बताऊंगा –

A. आशा करता हूं कि तुम इसके बारे में किसी को नहीं बताओगे|

B. चिंता मत करो मैं ये सीक्रेट किसी को नहीं बताऊंगा|
Don’t worry. my lips are sealed.

8.Don’t tell a soul. इसका मतलब है – किसी को भी मत बताना –

A. क्या तुम्हारा भाई शादी कर रहा है?

  • Is your brother getting married?

B. हां लेकिन किसी को मत बताना यह सीक्रेट है|

  • yes but don’t tell a soul, it’s a secret.

9.I will do it – इसका मतलब है – मैं ये करूंगा – लेकिन इसमें से I और it हट गया है सिर्फ will do ही लगेगा –

A. थोड़ी देर बाद अपने पापा को फोन कर देना|

  • After a While call your dad.

B. कर दूंगा|

  • Will do.

10.Fret not! -इसका मतलब है – चिंता मत करो – Daily Used Idioms and Phrases

A. मैं इस बारे में बहुत चिंतित हूं|

  • I’m really Worried about it.

B. ये कोई बड़ी चीज नहीं है ये कोई बड़ी बात नहीं है|

  • Fret not – It’s really not a big deal .

11. I’m beat – इसका मतलब है-मैं बहुत थक गया हूं|

A. चलो आज बाहर खाना खाते हैं|

  • Let’s eat out tonight

B. मैं बाहर नहीं जाना चाहता मैं बहुत थका हूं

  • I don’t Want to go out tonight , I’m beat .

12. Beats Me! – इसका मतलब है – मुझे नहीं पता – Daily Used Phrases

A. मीरा का बर्थडे कब है?
Whan’s Meera ‘s birthday?

B. मुझे नहीं पता|

  • Beats me!

13.I thought so – इसका मतलब है – मुझे लगा ही था – Daily Used Idioms and Phrases

A. ये इसका पार्ट नहीं है|

  • This is not its part.

B. मुझे लगा ही था|

  • I Thought so.

14. Don’t you think? – इसका मतलब है – तुम्हें नहीं लगता ? –

A. वो कितनी क्यूट है तुम्हें नहीं लगता|
She is cute don’t you think ?

B. हां वो है|
Yes, she it.

15.Take it easy. – इसका मतलब है – आराम से करो या शांत हो जाओ| –

A. मैं सुबह से कम कर रहा हूं लेकिन अभी भी मेरा प्रोजेक्ट कंप्लीट नहीं हुआ है मैं और 2 घंटे काम करने जा रहा हूं|
-I have been working since morning and my project is not done yet I’m gonna work for to more hours .

B. आराम से तुम अपने आप को बहुत ज्यादा प्रेशर डाल रहे हो

  • take it easy man. you’re putting too much pressure on yourself.

16.Who knows? – इसका मतलब है – कौन जानें – Daily Used Idioms and Phrases

A. क्या होने वाला है?
What’s gonna happen?

B. कौन जानें|

  • Who knows.

17.Who cares? – इसका मतलब है – किसे परवाह है –

A. तुम्हें पता है कि वह तुम्हारे बारे में क्या सोचता है?

  • Do you know what she thinks of you.

B. किसे परवाह है|
Who cares.

18.God knows! इसका मतलब है – भगवान जानें – Daily Used Idioms and Phrases

A. अब क्या होने वाला है?

  • What’s going to happen next ?

B. भगवान जानें|
God knows.

19.Are you done? इसका मतलब है – क्या आपका हो गया?

A. क्या आपका हो गया है?

  • Are you done?

B. अभी तक नहीं.

  • Not yet.

20.I’m done. इसका मतलब है – मेरा हो गया है –

A. किसका किसका हो गया है?

  • Who all are done?

B. मेरा हो गया है.
I’m done.

21.After you. इसका मतलब है – पहले आप – Daily Used Idioms and Phrases

A. आप पहले जा सकते हैं|

  • you can go first.

B. पहले आप.

  • After you.

22.How come? – इसका मतलब है – kyon? क्यों?

A. मुझे अब जाना होगा|

  • I have to leave now.

B. क्यों?

  • How come?

A. बस मुझे जाना है तो जाना है|

B. Kyon ( How Come ) ?

23.That’s all. इसका मतलब है – बस – Daily Used Idioms and Phrases

  • I just have to that’s all.

A. सुनने के लिए धन्यवाद बस मैं यही तक कहना चाहता था|

  • that’s all everyone thank you for listening

24. That ‘s that – इसका मतलब है – बस हो गया – Daily Used Idioms and Phrases

A. मैं कल काफी व्यस्त हूं|

  • I’m quite busy tomorrow.

B. तुम अपनी बहन के घर जा रहे हो तो जा रहे हो
और मैं कुछ नहीं सुनुगी|

  • you are going to your sister’s home and
    that ‘s that! No more excuses .

25.That’s right इसका मतलब है – आप सही कह रहे हैं –

A. हमने कहा कि तुम घर से सारा दिन बाहर थे?
We said that you were away from the house all day?

B. हां आप सही कह रहे हो ऑफिसर.

  • yes that’s right . Officer.

26.That’s a point! – इसका मतलब है – बात तो तुम सही कह रहे हो तुम / ये बात तो है –

A. हम बास से जाएंगे

  • we’ll take the bus.

B. मगर हमारे पास किराए का पैसा नहीं है|

  • but we don’t have any money for the fare.

A. बात तो सही है

  • That’s a point.

27. Get to the point – इसका मतलब है – बात पर आओ- Daily Used Idioms and Phrases

A. तुमने समझा उसने क्या बोला ?

  • Did you understand what he said ?

B. बात पर आओ!

  • C’mon Get to the point !

28. Say what? इसका मतलब है – क्या कहा- Daily Used Phrases

A. वह शादी कर रहा है|

  • He ‘s getting married .

B. क्या कहां?

  • Say what?

29.So What? – इसका मतलब है – तो क्या हो गया –

A. वह तुमसे 15 साल बड़ी है!

  • She ‘s fifteen years older than you !

B. तो क्या हो गया?

  • So what?

30. What for? इसका मतलब है – किस लिए – Daily Used Idioms and Phrases

A. मुझे डॉक्टर को दिखाना है.

  • I need to see a doctor.

B. किस लिए?

  • What for?

31. Come what may – इसका मतलब है – चाहे कुछ भी हो जाएं –

A. वह तुम्हें नहीं आने देंगी.

  • she ‘ ll not let you come.

B. मैं पक्का आऊंगा चाहे जो हो जाए|

  • I surely will come. Come what may.

32. What time? – इसका मतलब है – कितने बजे किस समय –

A. जरूर आना हम तुम्हारा इंतजार करेंगे.

  • Do come we’ll wait for you.

B. कितनी बजे?

  • What time?

33. Can’t say – इसका मतलब है – कह नहीं सकता – Daily Used Idioms and Phrases

A. क्या तुम रिया की पार्टी में जा रहे हो?

  • Are you going Riya’s party?

B. कह नहीं सकता.

  • Can’t say.

34. I must say. – इसका मतलब है – कहेना पड़ेगा –

मैं इसे चेक करने जा रहा हूं.
I’m gonna try this.

B. मुझे कहेना पड़ेगा. तुम कभी चांस मिस नहीं करते.

  • I must say. You never miss a chance.

35.Not at all ! – इसका मतलब है – बिल्कुल भी नहीं –

A. तुम ही कोई आपत्ति तो नहीं अगर मैं इस दोपहर तुम्हारे साथ चल दूं|

  • do you mind if I tag along this afternoon?

B. बिल्कुल भी नहीं !

  • No at all !

36. Who would have thought ? इसका मतलब है – किसने सोचा होगा ?

A. हे रिया एक डॉक्टर बन गई है?

  • Hey Riya has become a doctor?

B. रिया कौन?
Who is Riya ?

A. हमारी जो नौकरानी है उसकी बेटी|

  • Our maid’s daughter.

B. सच में ? किसने सोचा होगा ?

  • Who would have thought ?

37. I gotta go. – इसका मतलब है – मुझे जाना होगा – Daily Used Idioms and Phrases

A. क्या हुआ ?
What happened?

B. मां इंतजार कर रही होगी मुझे जाना होगा|
I gotta go Mama. must be waiting .

38.I have to run – इसका मतलब है – मुझे जल्दी निकलना होगा

A. तुम इतनी जल्दी में क्यों हो?

  • Why are you in a hurry?

B. मुझे देर हो रही है मुझे जल्दी निकलना है|

  • I’m getting late I have to run.

39.Can we continue later ? – इसका मतलब है – क्या हम बाद में बात कर सकते हैं ?

A. क्या हम बाद में बात कर सकते हैं ?

  • can we continue later ?

B. हां निश्चित रूप से बाद में मिलूंगा
Yeah ,sure Catch you later .

40.Catch you later . – इसका मतलब है – बाद में मिलता हूं –

A. अब मुझे क्लास में जाना है|

  • I have to go to class now.

B. ठीक है बाद में मिलता हूं|

  • okay catch you later.

41. (you) got it ? – इसका मतलब है – समझे तुम ? – Daily Used Idioms and Phrases

A. अब से तुम मुझे रिपोर्ट करोगे सिर्फ और सिर्फ मुझे समझे
From now on . You reports to me and me alone . got it?

B. ठीक है समझ गया|

  • Ok got it.

42. Got it. – इसका मतलब है – समझ गया – Daily Used Phrases

A. याद रखना कि इंजन को ऑन करने से पहले आपको ये बटन दो बार प्रेस करना है|
Remember, you need to press this button two
time before turning on the engine.

B. ठीक है समझ गया|

  • Ok got it.

43. Never mind! – इसका मतलब है – कोई बात नहीं! – Daily Used Idioms and Phrases

A. मैं समझा नहीं क्या आप इसे दोहरा सकते हैं?

  • I didn’t get that could you repeat that please?

B. कोई बात नहीं ये इंपॉर्टेंट नहीं था|

  • Never mind it wasn’t important.

44.Don’t bother me! – इसका मतलब है – मुझे परेशान मत करना –

A. मैं ऊपर जा रहा हूं थोड़ी देर के लिए सोने मुझे
परेशान मत करना!
I’m going upstairs to take a nap, please
don’t bother me!

45.It totally slipped my mind. – इसका मतलब है – मुझे बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा –

A. क्या तुम अपने बहन को हैप्पी बर्थडे विश किया ?
Did you call your sister and wish her happy birthday?

B. अरे नहीं मुझे बिल्कुल ध्यान नहीं रहा|
Oh no! it totally slipped my mind.

46.It’s up to you – इसका मतलब है – ये आप पर निर्भर करता है –

A. कौन सा एक्शन है जो हमें सीखना चाहिए?
-Which accent should we acquire?

B. ये आप पर निर्भर करता है|
It’s up to you.

47. What gives ? इसका मतलब है – क्या प्रॉब्लम है – Daily Used Idioms and Phrases

A. हेलो दोस्तों क्या समस्या है ?

  • hello you friends what gives ?

B. कुछ नहीं बस थोड़ी सी गलतफहमी है|

  • Nothing. Just a little misunderstanding.

48.I told you so – इसका मतलब है – मैंने कहा था – Daily Used Idioms and Phrases

A. इसे घुमाव मत यह टूट जाएगा|

  • Don’t twist it. It will back.

B. आराम से यह ठीक हो जाएगा उफ़ |

  • Relax it’ll be fine – oops.

A. मैंने कहा था|

  • I told you so.

49.That does it! – इसका मतलब है -अब पानी सर से ऊपर हो गया है –

A. रात के 2:00 बज रहे हैं और पड़ोस में बहुत तेजी से म्यूजिक बज रहा है|

  • it’s 2:00 am and that party is still blasting Music.

B. पानी सर से ऊपर हो गया है मैं पुलिस को बुला रहा हूं|

  • That does it . I’m calling the police.

50.That’s new one on me – इसका मतलब है – मुझे तो पता ही नहीं था –

A. रोहन और रिया शादी कर रहे हैं |
Rohan and Riya are getting married.

B. सच में मुझे तो पता ही नहीं था|
Really! That’s a now one on me !

51.That’s news to me – इसका मतलब है – मुझे तो पता ही नहीं था –

A. रोहन अपनी नौकरी छोड़ने की सोच रहा है|
Rohan is thinking of leaving his job .

B. सच में मुझे तो पता ही नहीं था मुझे लगा
था कि वह खुश हैं|

  • Really ? That ‘s news to me a thought he was happy here.

52.Not by means – इसका मतलब है – बिल्कुल भी नहीं –

A. तुम्हें यह पसंद नहीं आया न ?

  • you didn’t like it. did you.

B. बिल्कुल भी नहीं यह परफेक्ट नहीं था लेकिन पक्का मैंने इंजॉय किया|

  • Not by any means! it wasn’t perfect. but I definitely enjoyed it.

53.I’m out of ideas.- इसका मतलब है – मुझे तो कुछ उपाय ही नहीं सूझ रहा है –

A. क्या कहते हो?

  • what do you say?

B. मुझे तो कुछ उपाय ही नहीं शूज रहा है|
I’m out to ideas.

54.It’ll only be a minute.- इसका मतलब है – मुझे ज्यादा समय नहीं लगेगा –

A. कृपया मत जाओ हम बस शुरू करने वाले हैं|

  • please don’t go. we are about to start.

B. मैं बस यूं गया और यूं आया गया|
Don’t worry. It’ll only be a minute .

55.Up your game! – इसका मतलब है – अपने काम को और बेहतर करो –

A. मैं फेल हो गया मैं अब और नहीं कर सकता|

  • I failed I can’t do it any more.

B. अपने काम को बेहतर करो तुम कर सकते हो|
C’mon up your game! you can do it.

56.You sold me! – इसका मतलब है – तुमने मुझे मना ही लिया –

A. अगर तुम मानते हो तो मैं तुम्हें एक्स्ट्रा पिक्चर दूंगा|

  • if you agree, I’ll give you an extra picture.

B. ठीक है मैं आऊंगा तुमने मुझे मना ही लिया|

  • All right , I’ll come along. You sold me!

57.Break a leg ! – इसका मतलब है – गुड लक – Daily Used Idioms and Phrases

A. अब मेरी बारी है परफॉर्म करने की|

  • It’s my turn parform.

B. गुड़ लक|

  • Break a leg.

58.You just made my day! – इसका मतलब है – तुमने मेरा दिन बना दिया –

A. तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड ने फोन किया है और बोला कि वो आ रही है|

  • you best friend just called and said she is come.

B. ओ मोंम आपने तो मेरा दिन बना दिया|

  • O mom. You Just made my day!

59.It’s a piece of cake – इसका मतलब है – ये तो बहुत आसान है –

A. इंग्लिश बोलना बहुत कठिन है|

  • speaking English is very tough.

B. नहीं ये तो बहुत आसान है|

  • No it’s a piece of cake.

60.It is Child’s play – इसका मतलब है – ये बच्चों का खेल है –

A. क्या ये इतना आसान है|

  • is it that easy to do.

B. ये बहुत ज्यादा आसान है|
Yeah it is child’s play.

61.what do you say? – इसका मतलब है – क्या कहते हो –

A. मैं सोच रहा था कि आज हम बाहर खाना खाले आज रात और मूवी भी देख सकते हैं|

  • I was thinking we could eat out tonight . and
  • maybe go see a movie afterward what do you say.

B. अच्छा लग रहा है चलो करते हैं|

  • Sounds good let’s do it.

62.Sounds good – इसका मतलब है – सही लग रहा है –

A. मैं तुमसे 5:00 वहां मिलूंगा|

  • I’ll meet you there at 5. Is that ok?

B. सही लग रहा है|

  • Sounds good!

63.You have good taste – इसका मतलब है – तुम्हारी पसंद अच्छी है

A. मेरे इस नए ड्रेस को देखो|

  • look at this new dress of mine.

B. तुम्हारी पसंद बहुत अच्छी है|

  • you have good taste.

64.That’s true – इसका मतलब है – सो तो है –

A. तुम्हारा दोस्त बहुत स्मार्ट है|

  • Your friend is very smart.

B. सो तो है|

  • That’s true

65. Let’s call it a day! – इसका मतलब है – चलो आज इस काम को यहीं पर रोक देते हैं! –

A. काफी देर हो गई है अब |

  • It’s too late, now.

B. हां चलो आज इस काम को यहीं पर रोक देते हैं|

  • let’s call it a day.

66.Let’s call it a night – इसका मतलब है – चलो इस काम को यहीं रोक कर सोते हैं –

A. मुझे काम करने दो अभी तो 11 ही बज रहे हैं|

  • let me work. It’s just 11 o’clock.

B. कल सुबह कर लेना चलो इस काम यही रुकते हैं|

  • do it tomorrow morning. let’s call it a night!

67.My bad! – इसका मतलब है – मेरी गलती थी –

A. मैंने तुम्हें पत्र दिया पर ये अभी यही है|

  • I give you the later to post but that’s still here .

B. ये मेरी गलती थी यह फिर नहीं होगा|
My bad it won ‘t happen again.

68.It won’t happen again. – इसका मतलब है – ऐसे दोबारा नहीं होगा –

A. क्या यह दोबारा होगा|

  • will it happen again?

B. नहीं मुझे माफ कर दो ऐसा दोबारा नहीं होगा|
No. I am sorry. It won’t happen again.

69. Give it a try – इसका मतलब है – कोशिश तो करके देखो –

A. मुझे नहीं लगता कि मैं ये कर सकता हूं

  • I don’t think I can do this. I’m gonna quit.

B. एक बार कोशिश करके तो देखो|

  • C’mon ! Give it a try !

70.l’ll give it a go. – इसका मतलब है – मैं एक बार करके देखूंगा –

A. मुझे लगता है कि तुम कभी भी घोड़े पर बैठे नहीं हो|

  • I think. you ‘ve never sat on a horse.

B. मैं कभी बैठ नहीं हूं लेकिन मैं एक बार करके देखूंगा|

  • yeah, I’ve never sat on a house before but
  • I’ll give it a go.

71.That makes sense – इसका मतलब है – बात तो सही है –

A. तुम्हें बस इस तरीके से करना है|

  • you just have to do this way.

B. हां बात तो सही है|
Ah, ok. that makes sense . Thanks!

72.That doesn’t make sense. – इसका मतलब है – इसका कोई मतलब ही नहीं बनता|

A. उसने क्या कहा?
What did he say?

B.She said. ” He knows nothing. ”

A. इसका कोई मतलब ही नहीं बनता
That doesn’t make sense.

73.It looks good on you – इसका मतलब है – ये तुम पर जंच रहा है –

A. ये ड्रेस कैसा है?
How is this dress?

B. ये तुम पर अच्छा लग रहा है|
It looks good on you.

74.This looks good on you. – इसका मतलब है – ये तुम पर जंच रहा है –

A. ये तुम पर जंच रहा है|

  • this looks good on you

B. क्या?

  • What?

A. तुम्हारी जूते|

  • your shoes

75.I have a Sweet tooth . – इसका मतलब है – मुझे मीठा पसंद है –

A. क्या मैं एक पीस और ले लूं?
Can I have one more piece ?

B. हां ले लो|
Yeah, sure.

A. जरा सा मुझे मीठा बहुत पसंद है|
Actually. I have a sweet tooth.

76.You have a way with words.- इसका मतलब है – तुम बहुत अच्छी बातें करते हो –

A. तुम लोग ऐसे मुझे क्यों देख रहे हो|

  • why are you guys looking me this ?

B. तुम बहुत अच्छी बातें करते हो|

  • you have a way with words .

77.You’re not yourself these days – इसका मतलब है -आज कल आप आप नहीं रहे-

A. तुम मुझ पर चीख क्यों रहे हो?

  • why are you shouting at me?

B. नहीं मैं चीख नहीं रहा हूं|

  • No I’m not

A. हां तुम चीख रहे हो|

  • yes you are you’re not yourself these days.

78.How ‘s it going? – इसका मतलब है – कैसा चल रहा है –

A. हाय कैसा चल रहा है?
-Hey how is it going ?

B. अच्छा चल रहा है|

  • it’s going well.

79.It’s not my type – इसका मतलब है – जिस तरह का मुझे पसंद है ये वैसे नहीं है –

A. ये अच्छा है इसे लो|
-Take this one. It’s nice

B. मुझे जैसा पसंद है वैसा नहीं|
-No it’s not my type. I’ll take that one.

80.He/ she is not my type.- इसका मतलब है – जिस तरह के लोग मुझे पसंद है वह वैसे नहीं है / वैसी नहीं है –

A. क्या तुम उसे पसंद करते हो?

  • Do you like her?

B. नहीं नहीं जैसे मुझे पसंद है वैसी नहीं है|

  • No, no. She is not my type.

81.What brings you here? – इसका मतलब है – तुम्हारा यहां कैसे आना हुआ-

A. हेलो रिया तुम्हारा यहां कैसे आना हुआ?
-Hello Riya. What brings you here?

B. मुझे भी बुलाया गया था|
-Riya I was invited just like you.

82 . You look great today.- इसका मतलब है – आज तुम बहुत अच्छे लग रहे हो –

A. रिया- हाय रोहन|
-Riya-Hi Rohan.

B. रोहन- हाय आज तुम बहुत अच्छे लग रहे हो|
-Rohan- Hi you look great today.

83.Keep me in the loop.- इसका मतलब है – मुझे इन्फॉर्म करते रहना –

A. मुझे दो दिनों के लिए बाहर जाना है मुझे इन्फॉर्म करते रहना|

  • I have to go away for 2 days. Keep me in the loop.

B. ठीक है जरूर|

  • sure thing !

84.I’ll have the same- इसका मतलब है – मैं भी वही लूंगा –

Waiteress : आप क्या लेंगे|

  • what would you like – Burger, fries , and coffee.

B. मैं भी यही लूंगा|
I’ll have the same.

85.What to do with it ? – इसका मतलब है – इसका क्या करना है –

A. यहां पैन हैं|
Here is the Pan.

B. इसका क्या करना है?
What to do with it.

86.No worries – इसका मतलब है – कोई बात नहीं – Daily Used Idioms and Phrases

A.आप से जब कोई चीज टूट जाती|
Sorry mamma .I broke it .

B. कोई बात नहीं मैं ठीक कर दूंगी

  • No worries ! I’ll fix it.

आशा करता हूं मेरे दोस्तों आपको यहां मेरा 86 Daily Used Phrases का प्यारा सा पोस्ट पसंद आया होगा आप इस पोस्ट को दोबारा पढ़ लेना ताकि यह समस्या फिर कभी न आ सके और आप अंग्रेजी भाषा में अच्छा कर सके तब तक के लिए मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत | धन्यवाद .

किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हमारा ये फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें |

Learn 6 New Advanced Structures In English | Meaning , Easy Rules & 100 + Examples

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *