तो फिर Ready हो ना Past Perfect Tense In Hindi एकदम अच्छे से सीखने के लिए ? स्वागत है आपका , आज हम आपको Present Perfect Tense In Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे | जो काम अतीत में हो चुका है अगर उसके बारे में बात करनी हो तो Past Perfect Tense In Hindi का प्रयोग करते हैं | तो आइए सीखते हैं सब कुछ Past Perfect Tense In Hindi के बारे मे हिंदी में और पहले चलिए इसकी पहचान देख लेते हैं :-
Past Perfect Tense In Hindi की पहचान ( Recognition ) – Past Perfect Tense के वाक्यों को कैसे पहचानें
इस Tense के वाक्यों के अंत में ” चुका था, चुकी थी, चुके थे , या था , यी थी , ये थे ” आदि शब्द आते है और कुछ इस तरह हमें पता चलता है कि ये वाक्य Past Perfect Tense का है | निम्नलिखित उदाहरणों से ये एकदम क्लियर हो जाएगा –
- वह तुमसे मिल चुका था | – I had met you.
- वह पानी पी चुकी थी | – He had drunk water.
- वे स्कूल जा चुके थे | – They had gone to school.
- दिल्ली में बाढ़ आ चुकी थी | – It had flooded in Delhi.
- मैंने तुमको बता दिया था | – I had told you.
- वह घर चली गयी थी | – She had gone home.
- हम उनके घर गए थे | – We had gone their home.
Past Perfect Tense In Hindi की सहायक क्रिया ( Helping Verb )
इस मामले में यह Present Perfect Tense से आसान ही है | नियम लगभग वही हैं बस सरलता बढ़ गयी है | अब वो कैसे ये जानिये | Present Perfect Tense की सहायक क्रिया ‘ Has , Have ‘ दोनों होती हैं तो Past Perfect Tense In Hindi की सहायक क्रिया सिर्फ ‘ Had ‘ एक होती है जो कि सभी Subjects ( I, You, They, We, Plural & He, She, Name, It, Singular ) के साथ लगेगी और ‘ Perfect Tense ‘ है तो इसके Verb का भी ‘ Third Form ‘ लगेगा ही लगेगा |
Note –
- इस Tense की Helping Verb – ‘ Had ‘ है जो सारे Subjects ( I, You, They, We, Plural & He, She, Name, It, Singular ) के साथ लगेगा |
- इस Tense में हमेशा Verb का ‘ 3rd Form ‘ लगेगा जैसे : Play – Played , Come – Come, Go – Gone, Start – Started etc.
Important Points | Past Perfect Tense In Hindi
ये कुछ ‘ Stative Verbs ‘ दी गयी हैं जिनका प्रयोग ‘ Past Indefinite Tense ‘ में होता है –
Know – मुझे पता था | – I knew.
Live – वह इस मकान में रहता था | – He lived in this house.
Types Of Past Perfect Tense sentences in Hindi | Past Perfect Tense In Hindi का अलग अलग वाक्यों में प्रयोग
1. Affirmative/ Positive Sentences For Past Perfect Tense In Hindi | साधारण वाक्य
Rule – S+ had + V 3rd + O.
Examples –
वह सो गया था | – He had slept.
उसने एम ए कर ली थी | – He had done M.A.
उसने हमें पहले ही बता दिया था | – He had already told us.
मै उसे हरा चुका था | – I had defeated him.
2. Negative Sentences For Past Perfect Tense In Hindi | नकारात्मक वाक्य
Rule – S+ had + not + V 3rd + O.
Examples –
वह नही सोया था | – He had not slept.
मैंने कभी नहीं सोचा था | – I had never not thought ever / I had never thought.
वह नहीं आया था | – He had not come.
तुम नहीं सोये थे | – You had not slept.
3. Interrogative Sentences For Past Perfect Tense In Hindi | प्रश्नवाचक वाक्य
Rule – Had + S + V 3rd + O ?
Examples –
क्या वह सो गया था ? – Had he slept ?
क्या उसने खाना खा लिया था ? – Had he eaten the food ?
क्या तुम उनसे कई बार मिले थे ? – Had you met them many times / many a time ?
क्या तुम उससे बात कर चुके थे ? – Had you talked to him ?
4. Interrogative Negative For Past Perfect Tense In Hindi | प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य
Rule – Had + S + Not + V 3rd + O ?
Examples –
क्या वह नहीं सोया था ? – Had he not slept ?
क्या वह यहाँ नहीं आया था ? – Had he not come here ?
क्या वह खाना नहीं खाया था ? – Had he not eaten the food ?
क्या वह समय से नहीं सोई थी ? – Had she not slept on time ?
5. Double Interrogative Sentences For Past Perfect Tense In Hindi | दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य
Rule – Wh Word + had + S + V 3rd + O ?
Examples –
वह कब सोया था ? – When had he slept ?
तुम कहाँ चले गए थे ? – Where had you gone ?
वह कब जीत गया था ? – When had he won ?
हम कब मिल चुके थे ? – When had we met ?
6. Double Interrogative Negative Sentences For Past Perfect Tense In Hindi | दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य
Rule – Wh Word + had + S + not + V 3rd + O ?
Examples –
वह कब नही सोया था ? – When had he not slept ?
तुमने उससे मेरे बारे में क्या नहीं कहा था ? – What had you not said to him about me ?
तुम क्यों नहीं आये थे ? – Why had you not come ?
वह क्यों नहीं पहुंच चुका था ? – Why had he not reached ?
Past Perfect Tense In Hindi के कुछ विशेष प्रयोग
Case 1 –
मै सूर्य निकलने के पहले उठ गया था | – I had got up before the sun rose.
अब इस वाक्य को देखोगे तो पाओगे कि इसमें २ हिस्से हैं | इसमें २ काम हो रहे हैं – ” मै उठ गया था ” और ” सूरज निकलने से पहले ” | अब आपको देखना ये है कि इसमें पहला काम क्या हो रहा है – ” मै उठ गया था ” और दूसरा काम क्या है – ” सूरज का निकलना ” |
इस तरह हमारे लिए ऐसे वाक्यों का ट्रांसलेशन करना बेहद आसान हो गया | करना सिर्फ इतना है कि जो काम पहले हो रहा है उसको ‘ Past Perfect Tense ‘ में ट्रांसलेट कर देंगे और फिर Before लगाकर दूसरे वाक्य का ‘ Past Indefinite Tense ‘ में कर देंगे | हो गया परफेक्ट मामला | तो रूल हमारा ये हुआ –
1st Sentence ( Past Perfect Tense ) + before + 2nd Sentence ( Past Indefinite Tense )
अब कुछ और उदाहरण देख लेते हैं –
मरीज के आने से पहले डॉक्टर मर चुका था | – The patient had died before the doctor came.
पिता जी के आने से पहले मै सो गया था | – I had slept before the father came.
हमारे घर पहुंचने से पहले बिजली आ गयी थी | – The electricity had come before we reached home.
क्या तुम सूर्य निकलने से पहले उठ गए थे ? – Had you got up before the sun rose ?
क्या उसने सूर्य छिपने से पहले डिनर कर लिया था ? – Had he taken / had dinner before the sun set ?
तो अभी तक तो वाक्यों के बीच में ‘ पहले ‘ आ रहा था लेकिन अगर ‘ बाद ‘ आ जाये तो क्या करेंगे ? तो करेंगे वही अभी भी कि जो काम पहले होगा उसे ‘ Past Perfect Tense ‘ में ट्रांसलेट कर देंगे और जो बाद में होगा उसे ‘ Past Indefinite Tense ‘ में लेकिन अब जो काम पहले होगा उसे बाद में लिखेंगे और जो बाद में होगा उसे पहले लिखेंगे और बीच में बस ‘ After ‘ लगा देंगे | तो रूल कुछ ऐसा होगा –
2nd Sentence ( Past Indefinite Tense ) + After + 1st Sentence ( Past Indefinite Tense )
अब कुछ उदाहरण देख लेते हैं –
मेरे जीतने के बाद वह हार गया | – He lost after I had won.
मुझसे मिलने के बाद वह घर गया | – He went home after he had met me.
Case 2 –
जैसा कि आप जानते होंगे कि Direct Indirect Speech में Reporting Verb और Reported Speech होते हैं तो अगर Reporting Verb ‘ Past Tense ‘ में है और ‘ Reported Speech ‘ Present Perfect Tense ‘ में है तो Reported Speech को बदलकर ‘ Past Perfect Tense ‘ में कर दिया जाता है |
उदाहरण –
He said to me , ” He has come here . ” इसका INDIRECT SPEECH होगा – He told me that he had come here.
She said , ” They have won the match . ” इसका INDIRECT SPEECH होगा – She said that they had won the match.
Case 3 –
अब अगर Direct Speech में Reporting Verb पास्ट टेंस में ही है और Reported Speech – Past Indefinite Tense में है तो Reported Speech को Past Perfect Tense में बदल देते हैं |
उदाहरण –
He said , ” He helped me .” इसका INDIRECT SPEECH होगा – He said that he had helped him.
I said to doctor , ” You cured me . ” इसका INDIRECT SPEECH होगा – I told doctor that he had cured me.
Case 4 –
जब भी किसी Third Conditional Sentence में कल्पना पर आधारित वाक्यों की बात होती है तो वहां ” If + Past Perfect Tense, would have + V3 ” अथवा ” Past Perfect Tense, would have + V3 ” के अनुसार वाक्य बनाते हैं |
उदाहरण –
If you had helped me, I would have gifted you.
Had you helped me, I would have gifted you .
ऊपर के दोनों वाक्यों का अर्थ वही है बस तरीके अलग हैं |
More Past Perfect Tense In Hindi Examples For Practice
Positive:
- मैंने अपना होमवर्क पूरा कर लिया था। (I had completed my homework.)
- उन्होंने पिछले हफ्ते म्यूज़ियम का दौरा किया था। (They had visited the museum last week.)
- उसने पुस्तक पढ़ ली थी, फिल्म देखने से पहले। (She had read the book before watching the movie.)
- हमने अपना भोजन पूरा कर लिया था, मेहमानों के आने से पहले। (We had finished our meal before the guests arrived.)
- उसने सोने से पहले ही नहाना ले लिया था। (He had already taken a shower before going to bed.)
Negative:
- मैंने अपना काम समय पर पूरा नहीं किया था। (I had not finished my work on time.)
- उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी थी। (They had not seen the movie yet.)
- उसने नाश्ता नहीं किया था, काम पर जाने से पहले। (She had not eaten breakfast before going to work.)
- हमें पर्सल में सामान प्राप्त नहीं हुआ था। (We had not received the package in the mail.)
- उसने मुझे वापस नहीं कॉल किया था। (He had not called me back.)
Interrogative:
- क्या मैंने अपना होमवर्क पूरा कर लिया था? (Had I completed my homework?)
- क्या उन्होंने पिछले हफ्ते म्यूज़ियम का दौरा किया था? (Had they visited the museum last week?)
- क्या उसने पुस्तक पढ़ ली थी, फिल्म देखने से पहले? (Had she read the book before watching the movie?)
- क्या हमने अपना भोजन पूरा कर लिया था, मेहमानों के आने से पहले? (Had we finished our meal before the guests arrived?)
- क्या उसने सोने से पहले ही नहाना ले लिया था? (Had he already taken a shower before going to bed?)
Interrogative Negative:
- क्या मैंने अपना काम समय पर पूरा नहीं किया था? (Hadn’t I finished my work on time?)
- क्या उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी थी? (Hadn’t they seen the movie yet?)
- क्या उसने नाश्ता नहीं किया था, काम पर जाने से पहले? (Hadn’t she eaten breakfast before going to work?)
- क्या हमें पर्सल में सामान प्राप्त नहीं हुआ था? (Hadn’t we received the package in the mail?)
- क्या उसने मुझे वापस नहीं कॉल किया था? (Hadn’t he called me back?)
Wh Double Interrogative:
- तुम्हारे लिए यह काम करने की वजह क्या थी? (What was the reason for you to do this work?)
- उसकी अगली कार्यशाला कहाँ लगाई जानी चाहिए थी? (Where should her next workshop have been organized?)
- तुम्हें उसके बारे में क्या कहा गया था? (What had been said about him?)
- तुम्हें कितनी देर तक अभी तक पढ़ने की जरूरत नहीं थी? (How long hadn’t you needed to study until now?)
- क्या तुमने किसे इस बारे में बताया नहीं था? (Whom hadn’t you told about this?)
Wh Double Interrogative Negative:
- तुम्हारे लिए यह काम करने की वजह क्या नहीं थी? (What was not the reason for you to do this work?)
- उसकी अगली कार्यशाला कहाँ लगाई जानी नहीं चाहिए थी? (Where should her next workshop not have been organized?)
- तुम्हें उसके बारे में क्या कहा नहीं गया था? (What had not been said about him?)
- तुम्हें कितनी देर तक अभी तक पढ़ने की जरूरत नहीं थी? (How long hadn’t you needed to study until now?)
- क्या तुमने किसे इस बारे में बताया नहीं था? (Whom hadn’t you told about this?)
More Past Perfect Tense In Hindi Examples For Practice
Positive:
- मैंने अपना होमवर्क पूरा कर लिया था।
- उन्होंने म्यूज़ियम देख लिया था।
- उसने पुस्तक पढ़ ली थी।
- हमने खाना खा लिया था।
- उसने स्नान कर लिया था।
Negative:
- मैंने काम नहीं किया था।
- उन्होंने फिल्म नहीं देखी थी।
- उसने नाश्ता नहीं किया था।
- हमें सामान नहीं मिला था।
- उसने मुझसे बात नहीं की थी।
Interrogative:
- क्या मैंने काम किया था?
- क्या उन्होंने म्यूज़ियम देखा था?
- क्या उसने पुस्तक पढ़ ली थी?
- क्या हमने खाना खाया था?
- क्या उसने स्नान किया था?
Interrogative Negative:
- क्या मैंने काम नहीं किया था?
- क्या उन्होंने फिल्म नहीं देखी थी?
- क्या उसने नाश्ता नहीं किया था?
- क्या हमें सामान नहीं मिला था?
- क्या उसने मुझसे बात नहीं की थी?
Wh Double Interrogative:
- तुम्हारे लिए काम करने की वजह क्या थी?
- उसकी अगली कार्यशाला कहाँ लगाई जानी चाहिए थी?
- उसके बारे में तुम्हें क्या कहा गया था?
- तुम्हें कितने समय तक पढ़ने की जरूरत नहीं थी?
- किसे तुमने इस बारे में बताया था?
Wh Double Interrogative Negative:
- तुम्हारे लिए काम करने की वजह क्या नहीं थी?
- उसकी अगली कार्यशाला कहाँ लगाई जानी नहीं चाहिए थी?
- उसके बारे में तुम्हें क्या नहीं कहा गया था?
- तुम्हें कितने समय तक पढ़ने की जरूरत नहीं थी?
- किसे तुमने इस बारे में बताया नहीं था?
आशा करते है अभी तक सब कुछ बड़े अच्छे से समझ आ गया होगा | अभी भी कोई संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक से जुड़कर तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं |