Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Use Of Will Have To In Hindi

Use Of Will Have To In Hindi एवं Shall Have To – Easy Rules, 100 + Examples and Exercises

You must be here to learn Use Of Will Have To In Hindi ! हेलो दोस्तों, आप सभी लोगों के लिए मैंने एक नया पोस्ट लेकर आया हूँ | यह इस पोस्ट आप सभी लोगों को अंग्रेजी बोलने में आपकी बहुत मदद करेगा इस पोस्ट में आपको Will Have To / Shall Have To के बारे में बताया जाएगा और आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अंग्रेज़ी में Will Have To / Shall Have To को प्रयोग करें तो चलिए फटाफट शूरू करते हैं |

Table of Contents

Use of Will Have To / Shall have To In Hindi –

दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करने से पहले बता दूं कि हमें इस लेख में Verb “To have” के साथ Infinitive का प्रयोग करना है | Infinitive का मतलब होता है कि To + Verb चलिए कुछ उदाहरण देकर समझाते हैं |

जैसे –

To + go = to go , To + drink = to drink
To + talk = to talk , To + Dance = to dance

ऐसे ही हम Infinitive का प्रयोग करते हैं |

Where To Use Will Have To / Shall Have to | पहचान

जब किसी हिंदी वाक्यों के अंत में “ना होगा , ना पड़ेगा” आए तो ऐसे वाक्यों को हम Will Have To / Shall Have To In Hindi में करते हैं |

‌ Helping Verb – Will Have To / Shall Have To

‌Note 1. He, She, It, Name, Singular और You, They, Plural के साथ Will Have To का प्रयोग करते हैं |

‌ Note 2. I, We के साथ Shall Have To का प्रयोग करते हैं |

1.Affirmative Sentences In Hindi ( सकारात्मक वाक्य ) – Use Of Will Have To In Hindi

जिस वाक्य में नहीं शब्द या प्रश्नवाचक शब्द न आए तो ऐसे वाक्यों सकरात्मक / साधारण वाक्य में करते हैं |

Structure :- Subject + Helping Verb ( Will Have To / Shall Have To ) + Infinitive + Object.

Examples –
  1. तुम्हें स्कूल जाना होगा |
    You will have to go to school.
  2. मुझे यह किताब पढ़नी पड़ेगी |
    I shall have to read this book.
  3. श्याम को बाजार से फल खरीदना पड़ेगा |
    Shayam will have to buy fruit from market.
  4. हमें गाना गाना होगा |
    We shall have to sing a song.
  5. ललिता को खाना बनाना होगा |
    Laltia will have to make food.
  6. अध्यापक को आज पढ़ाना पड़ेगा |
    The teacher will have to teach today.
  7. गोलू को रेस में दौड़ना होगा |
    Golu will have to run in race.
  8. देवांश को लडडू खाना पड़ेगा |
    Devansh will have to eat laddu.
  9. माया को शहर में रहना होगा |
    Maya will have to live in city.
Use Of Will Have To In Hindi

2.Negative Sentences In Hindi – ( नकारात्मक वाक्य ) – Use Of Will Have To In Hindi

जिस वाक्य में सिर्फ नहीं शब्द आए तो ऐसे वाक्यों को हम नकारात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure :- Subject + Will / Shall + Not + Have To + Infinitive + Object.

Examples –
  1. तुम्हें कक्षा में शोर नहीं मचाना होगा |
    You will not have to make a noise in class.
  2. उन्हें कल क्रिकेट नहीं खेलना पड़ेगा |
    They will not have to play cricket tomorrow.
  3. उसे तैयारी नहीं करनी पड़ेगी |
    He / She will not have to prepare.
  4. देवेंद्र को बगीचे में नहीं घूमना होगा |
    Devendra will not have to walk in garden.
  5. राधा को परीक्षा की तैयारी नहीं करना होगा |
    Radha will not have to prepare for exam.
  6. मुझे चना नहीं खाना होगा |
    I shall not have to eat the gram.
  7. हमें कल स्कूल में लड़ना नहीं होगा |
    We shall not have to fight in school.
  8. मोलू को फूल नहीं तोड़ना पड़ेगा |
    Molu will not have to pluck flower.
  9. हमें मिठाई नहीं खाना पड़ेगा |
    We shall not have to eat the sweet.
  10. मोहन को झूठ नहीं बोलना पड़ेगा |
    Mohan will not have to tell a lie.
Use Of Will Have To In Hindi

3.Interrogative Sentences In Hindi – ( प्रश्नवाचक वाक्य ) – Use Of Will Have To In Hindi

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्ववाचक वाक्य में करते है |

Structure :- Will / Shall + Subject + Have To + Infinitive + Object + ?

Examples –
  1. क्या मुझे आगरा जाना पड़ेगा?
    Shall I have to go to Agra?
  2. क्या हमें पार्क में घूमना होगा?
    Shall we have to walk in the park?
  3. क्या किसान को फसल तैयार करना होगा?
    Will the farmer have to prepare the crop?
  4. क्या मुक्कू को पाठ याद करना पड़ेगा?
    Will Mukku have to learn the lesson?
  5. क्या सविता को नाचना होगा?
    Will Savita have to dance?
  6. क्या तुम्हें कार चलाना पड़ेगा?
    Will you have to drive the car?
  7. क्या हमें टी. वी. देखना होगा?
    Shall we have to watch T. V.?
  8. क्या उन्हें कक्षा में हंसना होगा?
    Will the have to laugh in class?
  9. क्या मीरा को चाकलेट खाना होगा?
    Will Meera have to eat the chocolate?
  10. क्या हमें पानी पीना पड़ेगा?
    Shall we have to drink water?
Use Of Will Have To In Hindi

4.Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Use Of Will Have To In Hindi

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्नवाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure :- Will / Shall + Subject + Not + Have To + Infinitive + Object + ?

Examples –
  1. क्या हमें झूठ नहीं बोलना होगा?
    Shall we not have to tell a lie?
  2. क्या उसे अंदर नहीं आना पड़ेगा?
    Will he not have to come in?
  3. क्या देवांश को दूध नहीं पीना होगा?
    Will Devansh not have to drink the milk?
  4. क्या तुम्हें चोरी नहीं करना पड़ेगा?
    Will you not have to steal?
  5. क्या हमें स्कूल नहीं जाना होगा?
    Shall we not have to go to school?
  6. क्या मुझे इतिहास नहीं जानना पड़ेगा?
    Shall I not have to know the history?
  7. क्या रवि को कैरम नहीं खेलना पड़ेगा?
    Will Ravi not have to play the carrom?
  8. क्या उन्हें नहर में दुकान नहीं खोलना होगा?
    Will They not have to open shop in city?
  9. क्या गीता को कपड़े नहीं सिलना होगा?
    Will Gita not have to sew clothes?
  10. क्या लोहार को अपना काम नहीं करना पड़ेगा?
    Will The blacksmith not have to do his work?
Use Of Will Have To In Hindi

5. Double Interrogative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य ) – Use Of Will Have To In Hindi

जिस वाक्य में “प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य में करते हैं |

Structure :- Wh Word ( When, Where, How, What, Why ) + Will / Shall + Subject + Have To + Infinitive + Object + ?

Examples –
  1. उसे कब नाचना होगा?
    When will he have to dance?
  2. तुम्हें कब हंसना पड़ेगा?
    When will you have to laugh?
  3. हमें कहाँ जाना पड़ेगा?
    Where shall we have to go?
  4. किशन को कैसे पढ़ना होगा?
    How will Kishan have to read?
  5. मुझे मंदिर कैसे जाना पड़ेगा?
    How shall I have to go to temple?
  6. ललिता को कलम क्यों खरीदना होगा?
    Why will Lalita have to buy a pen?
  7. देवेंद्र को दवा कब खाना पड़ेगा?
    When will Devendra have to take a medicine?
  8. अध्यापक को स्कूल क्यों आना होगा?
    Why will the teacher have to come to school??
  9. सरिता को पीछे क्यों बैठना पड़ेगा?
    Why will Sarita have to sit back?
  10. खिलाड़ी को मैच क्यों खेलना पड़ेगा?
    Why will the player have to play match ?
Use Of Will Have To In Hindi

6.Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Use Of Will Have To In Hindi

जिस वाक्य में “प्रश्ववाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए और उसी वाक्य में “नही” शब्द भी आये तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure :- Wh Word ( When, Where, How, What, Why ) + Will / Shall + Subject + Not + Have To + Infinitive + Object + ?

Examples –
  1. मुझे मिठाई क्यों नहीं खाना होगा?
    Why shall I not have ro eath the sweets?
  2. मुझे आगरा क्यों नहीं जाना पड़ेगा?
    Why shall I not have to go to Agra?
  3. हमें कल रेस में क्यों नहीं दौड़ना पड़ेगा?
    Why shall we not have to run in race tomorrow?
  4. मोहन को पत्र कैसे नहीं लिखना पड़ेगा?
    How will Mohan not have to write a letter?
  5. मुझे यह काम कब नहीं करना होगा?
    When shall I not have to do this work?
  6. राधा को खाना क्यों नहीं पकाना होगा?
    Why will Radha not have to cook the food?
  7. तुम्हें बाजार कैसे नहीं जाना पड़ेगा?
    How will you nit have to go to market?
  8. उन्हें परीक्षा क्यों नहीं देना होगा?
    Why will they not have to take an exam?
  9. गौरव को कड़ी मेहनत क्यों नहीं करनी पड़ेगी?
    Why will Gaurav not have to work hard?
  10. हमें गाना क्यों नहीं लिखना होगा?
    Why shall We not have to write a song?
Use Of Will Have To In Hindi

Use of Shall / Will Have To Exercise In Hindi – Use Of Will Have To In Hindi

मैं आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट आप सभी लोगों को एकदम अच्छे से समझ में आ गया होगा यदि अभी भी आपको समझ में नहीं आया है तो आप एक बार फिर से पोस्ट को ध्यान से पढ़े और समझे जो आप को पहले समझ में नहीं आया है | तो आप सब लोग‌ तैयार है एक छोटा सा टेस्ट देने के लिए हां अभी तक आपने जितना कुछ सीखा है उसी का एक छोटा सा टेस्ट होगा मैंने नीचे कुछ Exercise दिया है आप जाइए और उस Exercise को हल करिये और अपने आप को स्वंय से चेक करें कि आपने कितना सीखा है |

Affirmative Sentences In Hindi – Use Of Will Have To In Hindi
  1. तुम्हें गीत गाना पड़ेगा |
  2. मुझे पत्र लिखना होगा |
  3. तुम्हें कल दिल्ली जाना पड़ेगा |
  4. मुझे नाश्ता करना पड़ेगा |
  5. धोबी को कपड़े साफ करने होगें |
  6. माता जी को पूजा करना होगा |
  7. पिताजी को अखबार पढ़ना होगा |
  8. उन्हें घूमना होगा |
  9. हमें किताब पढ़ना होगा |
  10. उसे कविता याद करना पड़ेगा |
Negative Sentences In Hindi – Use Of Will Have To In Hindi
  1. खिलाड़ी को आज मैदान में नहीं खेलना पड़ेगा |
  2. मुझे नृत्य की तैयारी नहीं करना होगा |
  3. हमें कल विषय पूरा नहीं करना होगा |
  4. तुम्हें बड़ो की बात नहीं माननी पड़ेगी
  5. नौकर को सफाई नही करना होगा |
  6. मुझे पैसा इकट्ठा नहीं करना होगा |
  7. मोहनी को चाय नहीं पीना पड़ेगा |
  8. हमें समोसा नहीं खाना पड़ेगा |
  9. कविता को झूठ नहीं बोलना होगा |
  10. हमें जामुन नहीं खाना पड़ेगा |
Interrogative Sentences In Hindi – Use Of Will Have To In Hindi
  1. क्या हमें फसल काटना होगा?
  2. क्या तुम्हें याद करना होगा?
  3. क्या उन्हें दौड़ना पड़ेगा ?
  4. क्या मोलू को नमकीन खाना पड़ेगा?
  5. क्या मुझे प्रधानमंत्री से मिलना पड़ेगा?
  6. क्या रोहन को अंधेरे में रहना होगा?
  7. क्या गोलू को अनुवाद करना पड़ेगा?
  8. क्या श्याम को प्रतियोगिता में भाग लेना होगा?
  9. क्या राधा को मक्खन खाना पड़ेगा?
  10. क्या हमें सुबह उठकर पढ़ना होगा?
Interrogative Negative Sentences In Hindi – Use Of Will Have To In Hindi
  1. क्या‌ हमें चित्र नहीं बनाना होगा?
  2. क्या तुम्हें कापी नहीं खरीदना पड़ेगा?
  3. क्या मुझे चाकलेट नहीं खरीदना पड़ेगा?
  4. क्या मुक्कू को स्कूल में नहीं पढ़ना होगा?
  5. क्या बिल्लू को शतरंज नहीं खेलना पड़ेगा?
  6. क्या मुझे जूस नहीं पीना पड़ेगा?
  7. क्या मुझे रसगुल्ला नहीं खाना पड़ेगा?
  8. क्या ललिता को कानपुर नहीं जाना होगा?
  9. क्या उसे जहाज में नहीं घूमना होगा ?
  10. क्या उन्हें कल नहीं लड़ना पड़ेगा?
Double Interrogative Sentences In Hindi – Use Of Will Have To In Hindi
  1. तुम्हें कब उठना पड़ेगा ?
  2. मुझे कहाँ सोना होगा?
  3. हमें कैसे आना होगा?
  4. उन्हें क्यों चिल्लाना पड़ेगा?
  5. मुझे शहर से क्या लाना‌ होगा?
  6. हमें स्कूल कब जाना पड़ेगा?
  7. उसे तैयारी क्यों करना होगा ?
  8. उसे घूमने कब जाना पड़ेगा?
  9. पिताजी को चाय कब पीना होगा ?
  10. तुम्हें कहाँ नाचना होगा?
Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – Use Of Will Have To In Hindi
  1. हमें मछली क्यों नहीं पकड़ना होगा?
  2. माली को फूल क्यों नहीं तोड़ना पड़ेगा?
  3. दुकानदार को समान क्यों नहीं देना होगा?
  4. धोनी को क्रिकेट मैच क्यों नहीं खेलना पड़ेगा?
  5. लवकुश को कैसे नहीं हंसना पड़ेगा?
  6. गौरी को मंत्र कब नहीं बोलना होगा?
  7. हमें कब स्कूल नहीं जाना पड़ेगा?
  8. मुझे शहर में क्यों नहीं रहना होगा?
  9. अध्यापक को कहाँ नहीं आना होगा?
  10. देवांश को गेंद क्यों नहीं फेंकना पड़ेगा?

तो अभी तक आपने ‘ Use Of Will Have To & Shall Have To In Hindi ‘ काफी अच्छे से समझ लिया होगा | अगर अभी भी कोई भी दिक्कत है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप में शामिल होकर तुरंत उसका हल प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *