Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Use Of Was to Were To In Hindi | Meaning , Easy Rules & 100 + Examples and Exercises

So, you must be ready to learn Use Of Was to Were To In Hindi !! Hello Everyone ! आप लोग कैसे है आशा करते है की आप अच्छे होंगे तो आज हम सीखने वाले है की Was to / Were to Easy Rules और 100+ examples के साथ | क्या कभी आपके दिमाग में ये प्रश्न आया है की was to /were to का प्रयोग कहां करे और कब करे तो आज हम आपको यही बताएंगे ।

तो चलिए शुरू करते है was to /were to के बारे में ।

इसमें आपने कुछ नोटिस किया की इस वाक्य में हम past की बात कर रहे है और इस वाक्य में के अंत में ना था की ध्वनि आ रही है | वहां पर हम had to ka प्रयोग कर सकते थे लेकिन हमने Was to का प्रयोग किया है। वहीं थोड़ा सा फर्क है उनको समझते है ।कुछ वाक्य और उनके माध्यम से और अंत में आपके लिए अभ्यास भी है उन्हे आप करिए हमारे आर्टिकल के माध्यम से ।

तो चलिए हम वाक्य तथा उनके अनुवाद करके सीखते है।

पहचान –

जिस वाक्य के अंत में ना था ,ना थी , ना थे तथा आदि शब्द आए तो वहां पर हम was to /were to का प्रयोग करते हैं |

1.Affirmative Sentence – ( सकारात्मक वाक्य ) – Use Of Was to Were To In Hindi

  1. उसे वहां जाना था
    He was to go there
  2. उसे वहां पढ़ना था
    He was to study there.
  3. उसे वहां खेलना था
    He was to play there
  4. उसे वहां खाना था
    He was to eat there.
  5. उसे वहां सोना था
    He was to sleep there.
  6. उसे वहां हंसना था
    He was to laugh there
  7. उसे वहां रहना था
    He was to sleep there
  8. मुझे तुमसे बात करना था
    I was to talk to you.
  9. उन्हे वहां सोना था
    They were to sleep there.
  10. उन्हे वहां खेलना था
    They were to play there.

Use Of Was to Were To In Hindi

2. Negative sentence (नकारात्मक वाक्य) – Use Of Was to Were To In Hindi

तो चलिए अब हम सीखते है नकारात्मक वाक्य के बारे में

तो चलिए शुरू करते है –

1.मुझे वहां नही जाना था
I was not to go there.

  1. मुझे वहां नही सोना था
    I was not to sleep there
  2. मुझे वहां नही हंसना था
    I was not to laugh there
  3. उसे वहां नहीं जाना था
    He was not to go there
  4. देवेंद्र को वहां नही खेलना था
    Devendra was no to play there
  5. देवेन्द्र को वहां नही रोना था
    Devendra was not to weep there.
  6. देवेंद्र को विराट को नही मरना था
    Devendra was not to beat Virat.
  7. विराट को वहां नही सोना था
    Virat was not to sleep there
  8. विराट को वहां पेड़ पर नही चढ़ना था
    Virat was not to climb the tree
  9. मुझे वहां नही मारना था
    I was not to beat there.
Use Of Was to Were To In Hindi

3.Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) – Use Of Was to Were To In Hindi

तो चलिए अब हम सीखते है प्रश्नवाचक वाक्य तो चलिए शुरू करते है |

  1. क्या मुझे वहां जाना था?
    Were we to go there?
  2. क्या मुझे वहां सोना था?
    Was I to sleep there?
  3. क्या उसे यहां आना था?
    Was he to come here?
  4. क्या उसे यहां रोना था?
    Was he to weep here?
  5. क्या मुझे वहां खाना था?
    Was I to eat there?
  6. क्या उसे वहां खाना बनाना था?
    Was he to make the food there?
  7. क्या विराट को नहाना था?
    Was Virat to Bath?
  8. क्या तुम्हें वहां जाना था?
    Were you to go there ?
  9. क्या हमे स्कूल जाना था?
    Were we to go school ?
  10. क्या हमे ऑफिस जाना था ?
    Were we to go office?
Use Of Was to Were To In Hindi

4. Interrogative negative sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Use Of Was to Were To In Hindi

तो चलिए अब हम सीखते है प्रस्नावचक नकारात्मक वाक्य के बारे में

तो चलिए शुरू करते है –

  1. क्या तुम्हे वहां नही जाना था?
    Were you not to go there?
  2. क्या देवेंद्र को बाजार नही जाना था?
    Was Devendra not to go to market?
  3. क्या उसे खाना नही बनाना था?
    Was he not to make the food there?
  4. क्या उसे वहां खाना नही खाना था?
    Was he not to eat the food there?
  5. क्या उसे वहां नही खेलना था?
    Was he not to play there?
  6. क्या उसे वहां टीवी नही देखना था ?
    Was he not to see the television there?
  7. क्या देवेंद्र को वहां नही खेलना था?
    Was Devendra not to play there?
  8. क्या देवेंद्र को वहां नही हंसना था?
    Was Devendra not to laugh there.?
  9. क्या विराट को वहां नही पढ़ना था ?
    Was virat not to study there?
  10. क्या राम को वहां नही सोना था?
    Was Ram not to sleep there?
Use Of Was to Were To In Hindi

5.Double Interrogative sentence (दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य) – Use Of Was to Were To In Hindi


तो चलिए अब हम सीखते है दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य के बारे में | तो चलिए शुरू करते है –

  1. उसे वहां क्यों जाना था?
    Why was he to go there?
  2. उसे वहां क्यों खाना था?
    Why was he to eat there?
  3. उसे यहां क्यों आना था?
    Why was he to come here?
  4. उसे वहां क्यों जाना था?
    Why was he to go there?
  5. उसे वहां क्यों खाना था?
    Why was he to eat there?
  6. मुझे वहां क्या खाना था?
    What was I to There?
  7. मुझे वहां क्यों रहना था ?
    Why was I to live there?
  8. मुझे वहां क्या करना था?
    What was I to do there?
  9. मुझे वहां क्यों जाना था?
    Why was I to go there?
  10. मुझे वहां क्यों सोना था?
    Why was I sleep there?
Use Of Was to Were To In Hindi

6.Double Interrogative negative sentence (दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)- Use Of Was to Were To In Hindi

तो चलिए अब हम सीखते है दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य के बारे में


तो चलिए शुरू करते है –

  1. मुझे वहां क्यों नही सोना था?
    Why was I not to sleep there?
  2. मुझे वहां क्यों नही जाना था?
    Why was I not to go there?
  3. मुझे वहां क्यों नहीं मारना था?
    Why was I not to beat there?
  4. तुम्हें वहां क्यों नहीं सोना था?
    Why were you not to sleep there?
  5. तुम्हें वहां क्यों नही खेलना था?
    Why were you not to play there?
  6. तुम्हे वहां क्यों नहीं दौड़ना था?
    Why were you not to run there?
  7. तुम्हे वहां क्यों नहीं चलना था?
    Why were you not to walk there?
  8. विराट को वहां क्यों नही सोना था?
    Why was virat not to sleep there?
  9. विराट को वहां टीवी क्यों नही देखना था?
    Why was virat not to see the telivision there?
  10. देवेंद्र को वहां क्यों नही नहाना था?
    Why was Devendra not to Bath there?
Use Of Was to Were To In Hindi

तो चलिए अब आप अभ्यास कीजिए आशा करते है आप कर लेंगे

1.उसे वहां जाना था |
2.उसे वहां नही जाना था |
3.क्या उसे वहां जाना था?
4.क्या इसे वहां नही जाना था?
5.उसे वहां क्यों जाना था |
6.उसे वहां क्यों नही जाना था |
7उसे वहां हंसना था |
8.उसे दरवाजा खोलना था |
9.उसे दरवाजा नही खोलना था |
10.क्या उसे दरवाजा खोलना था?
11.क्या उसे दरवाजा नही खोलना था?
12.उसे दरवाजा क्यों नही खोलना था ?
13.मुझे वहां क्यों जाना था |
14.मुझे वहां क्यों हंसना था |
15.मुझे वहां पर मौजूद होना था |

तो यहां पर हम अपना आर्टिकल समाप्त करते है |

तो अब तक आपको ‘ Use Of Was to Were To In Hindi‘ के सारे प्रयोग अच्छे से समझ में आ गए होंगे | अभी भी कोई भी चीज अभी भी नहीं आ रही है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक से जुड़कर तत्काल उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *