Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Use Of This is not the way In Hindi

Use Of This is not the way In Hindi | Meaning, Easy Rules and 100 + Examples

तो आप तैयार हैं Use Of This is not the way In Hindi सीखने के लिए | एक बात तो बिल्कुल सच है आराम करोगे तो बर्बाद हो जाओगे और मेहनत करोगी तो अपने जीवन में आप सफल हो जाएंगे हेलो मेरी प्यारे भाई और बहनों आप सब कैसे हैं आशा करता हूं आप सब ठीक होंगे मेरा नाम अमन पांडे है आप सबका इस प्यारे से पोस्ट में स्वागत और अभिनंदन है जहां पर मैं आपको अपनी पूरी एकाग्रता और एनर्जी से आपको हमेशा कुछ ना कुछ अंग्रेजी भाषा का एडवाइस लेवल पर बताते हैं

ताकि आप सब लोग अंग्रेजी भाषा आसानी से समझ पाए और जिन प्यारे भाइयों और बहनों को लगता है वो कभी जीवन में अंग्रेजी भाषा सीख नहीं पाएंगे बोल नहीं पाएंगे तो उन सारे भाइयों और बहनों के लिए यह पोस्ट है यहां पर वह अंग्रेजी भाषा बहुत ही आसानी से बोल पाएंगे और सीख पाएंगे | कहते हैं कि ना हार के बैठने से अच्छा है एक बार पूरी जी जान के साथ कोशिश करके देखना तो मेरे प्यारी भाई और बहनों आज का जो टॉपिक है हमारा वो है Use Of This is not the way In Hindi |

जी हां मेरे प्यारे भाई और बहनों मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से this is not the way to का संपूर्ण ज्ञान पूरी एनर्जी और एकाग्रता के साथ बताने वाला हूं तो चलिए फटाफट शुरू करते हैं |

Use Of This is not the way In Hindi – कैसे सीखें

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आप सभी लोगों में से कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें this is not the way to का प्रयोग पहले से ही आता होगा और बहुत सारे भाई-बहन को यह नहीं आता होगा तो घबराइए नहीं आपको थोड़ा सा समय देना पड़ेगा हमारे पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहिए आपको यकीनन विश्वास दिलाते हैं कि आप इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहेंगे तो आप बहुत कुछ सीख जाएंगे क्योंकि जब तक आप समय नहीं देंगे अपनी पूरी एकाग्रता के साथ तब तक आप कुछ नहीं कर सकते |

Use Of This is not the way In Hindi को शुरू करने से पहले मैं आपको बता देता हूं जिंदगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ, अगर वक्त खराब है तो इसे बदल कर दिखाओ मेरे दोस्तों आप हमारे साथ कुछ समय निकालो पूरी फॉक्स के साथ और पूरी एनर्जी के साथ Use Of This is not the way In Hindi का ज्ञान प्राप्त कर लेंगे|

Use Of This is not the way In Hindi – पहचान

हिंदी वाक्य के शुरुआत में ” ऐसे थोड़ी ना ” दिख जाए तो वहां पर आप Use Of This is not the way to In Hindi का प्रयोग करेंगे | चलिए कुछ उदाहरण के द्वारा समझते हैं –

जैसे-

1 ऐसे थोड़ी ना कहते हैं |
This is not the way to say.

Use Of This is not the way In Hindi

2 ऐसे थोड़ी ना खेलते हैं |
This is not the way to play.

3 ऐसे थोड़ी ना पढ़ते हैं |
This is not the way to study.

4 ऐसे थोड़ी ना दौड़ते हैं |
This is not the way to run.

5 ऐसे थोड़ी ना खाना खाते हुए बात करते हैं |
This is not the way to talk while eating the food.

Positive sentence (सकारात्मक वाक्य )- Use Of This is not the way In Hindi

1 ऐसे थोड़ी ना दौड़ कर अचानक बैठते हैं |
This is not the way to sit at once after running.

Use Of This is not the way In Hindi

2 ऐसे थोड़ी ना बड़ों से बात करते हैं |
This is not the way to talk to elders.

3 ऐसे थोड़ी ना स्कूल जाते हैं |
This is not the way to go school.

4 ऐसे थोड़ी ना लड़ते हैं |
This is not the way to fight.

5 ऐसे थोड़ी ना मेहनत करते हैं |
This is not the way to work hard.

6 ऐसे थोड़ी ना पढ़ाते हैं |
This is not the way to teach.

7 ऐसे थोड़ी ना आदत बदलते है |
This is not the way to change habit.

8 ऐसे थोड़ी ना स्कूल जाते है |
This is not the way to go to school

9 ऐसे थोड़ी ना वहां जाते हैं |
This is not the way to go there .

10 ऐसे थोड़ी ना भगवान की पूजा करते हैं |
This is not the way to worship God.

Exercises For Use Of This is not the way In Hindi

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों मैं दिल से आशा करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया या पोस्ट आप सबको एकदम सरल तरीके से समझ में आ गया होगा आप इस पोस्ट को एक या दो बार और पढ़ने ताकि यह समस्या जीवन में फिर कभी ना आ सके और आप वहां पर भी अच्छा कर पाए इसी प्रकार से हमारा पोस्ट समाप्त होता है अब आपको एक छोटा सा परीक्षा देना होगा और आप चेक कर पाए कि आपने इस पोस्ट के माध्यम से कितना कुछ सीखा मैंने कुछ Exercise दी है जाइए और उसे Exercise को हल करिए |

1 ऐसे थोड़ी ना भागते हैं |

2 ऐसे थोड़ी ना भगवान आते हैं |

3 ऐसे थोड़ी ना गुरु की इज्जत की जाती है |

4ऐसे थोड़ी ना खिलाड़ी खेलते हैं |

5 ऐसे थोड़ी ना पुलिस को बुलाते हैं |

6 ऐसे थोड़ी ना माता-पिता की इज्जत की जाती है |

7 ऐसे थोड़ी ना बच्चों को मारा जाता है |

8 ऐसे थोड़ी ना पढ़ते समय थकते हैं |

9 ऐसे थोड़ी ना समय बर्बाद करते हैं |

10 ऐसे थोड़ी ना बड़ी-बड़ी बातें करते हैं |

11 ऐसे थोड़ी ना जल्दी उठते हैं |

12 ऐसे थोड़ी ना मोटिवेशनल वीडियो देखते हैं |

13 ऐसे थोड़ी ना क्रिकेट खेलते हैं |

14 ऐसे थोड़ी ना खुश होते हैं |

15 ऐसे थोड़ी ना जीते हैं |

16 ऐसे थोड़ी ना हारते हैं |

अभी भी कोई डाउट है तो हमारे इस फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके तुरंत समाधान प्राप्त कर लें | धन्यवाद

Learn 6 New Advanced English Structures | Meaning, Easy Rules & 100 + Examples

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *