Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Affirmative Sentences In Hindi - ( सकारात्मक वाक्य )- Use of Pretend to In Hindi

Use of Pretend to In Hindi | Meaning , Easy Rules & 100 + Examples

हेलो दोस्तों,आप सभी का स्वागत है मेरे इस पोस्ट में जहां पर मैं आपको हमेशा अंग्रेजी भाषा से जुड़े जानकारी प्रदान करता हूं ताकि आप अंग्रेजी भाषा को एडवांस लेवल पर सीख पाए और बोल पाए तो जैसा कि मैं आपको हमेशा कुछ न कुछ सिखाता रहता हूं | हमारा एक ही लक्ष्य है कि यहां पर आए तो कुछ सीख कर जाए | आज का हमारा तो टापिक है वो है Pretend to आज मैं आपको Pretend to को अच्छे ढ़ंग से सिखाउंगा अगर आप Pretend to को बेहतरीन तरीके से सीखना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए तो चलिए शुरू करते हैं |

Use of Pretend to In Hindi –

अगर आप अंग्रेजी भाषा में जीरो है तो आप यहां पर आएगें तो मैं आपको पक्का हीरो बना दूंगा | यहां पर जो कुछ भी बताया जाता है वो आसान से आसान होता है ताकि आप वो सीख पाए जो आप यहां पर सीखने आए हैं |

Pretend to को शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं कि Pretend to को हिंदी में क्या कहते हैं ? Pretend to को हिंदी में नाटक करना कहते हैं | 

Pretend to  की पहचान – Use of Pretend to In Hindi

हिंदी वाक्य के अंत में नाटक कर रहा है या बहाना कर रहा है दिख जाए तो आपको वहां पर Pretend to  का प्रयोग करना है | चलिए कुछ उदाहरण द्वारा समझते हैं |

जैसे –

  1. वह पढ़ने का नाटक कर रहा है |
    He is pretending to read.
  2. मैं घूमने का नाटक कर रहा हूं |
    I am pretending to walk.
  3. शनि बात करने का नाटक कर रहा है |
    Shani is pretending to talk .
  4. राहुल सोने का नाटक कर रहा है |
    Rahul is pretending to sleep .
  5. मुकेश सब्जी खरीदने का नाटक कर रहा है |
    Mukesh is pretending to buy vegetables.

Explanation :- Use of Pretend to In Hindi

ऊपर दिए गए वाक्यों से हमें यह पता चलता है कि कोई काम नाटक के साथ किया जा रहा है वो काम को किया नहीं जा रहा है बल्कि दिखाया जा रहा है कि काम हो रहा है | एक वाक्य लेकर बताता हूं |

  1. वह पढ़ने का नाटक कर रहा है |
    He is pretending to read.

इस वाक्य में पढ़ाई नहीं हो रही है बल्कि ये दिखाया जा रहा है कि वह पढ़ रहा है लेकिन पढ़ नहीं रहा है पढ़ने का बस नाटक या बहाना बना है तो ऐसे वाक्यों में हम Pretend to का प्रयोग करते हैं |

1. Affirmative Sentences In Hindi – ( सकारात्मक वाक्य )- Use of Pretend to In Hindi

जिस वाक्य में नहीं शब्द या प्रश्नवाचक शब्द न आए तो ऐसे वाक्यों सकारात्मक / साधारण वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Pretend to In Hindi
  1. तुम चोरी करने का नाटक कर रहे हो |
    You are pretending to steal .
  2. वह बैठने का‌ नाटक कर रही है |
    She is pretending to sit .
  3. मैं देखने का नाटक कर रहा हूं |
    I am pretending to see.
  4. पूजा पत्र लिखने का नाटक कर रही है |
    Pooja is pretending to write a letter.
  5. देवांश सोचने का नाटक कर रहा है |
    Devansh is pretending to think.
  6. देवेन्द्र घूमने का नाटक कर रहा है |
    Devendra is pretending to walk .
  7. श्याम डरने का नाटक कर रहा है |
    Shyam is pretending to fear.
  8. खिलाड़ी खेलने का नाटक कर रहे हैं |
    The players are pretending to play .
  9. पारूल दौड़ने का नाटक कर रही है |
    Parul is pretending to run .
  10. प्रीति प्रश्न पूछने का नाटक कर रही है |
    Priti is pretending to ask the question.
Use of Pretend to In Hindi

2. Negative Sentences In Hindi – ( नकारात्मक वाक्य ) – Use of Pretend to In Hindi

जिस वाक्य में नहीं शब्द आए तो ऐसे वाक्यों को नकारात्मक वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Pretend to In Hindi
  1. शेर दहाड़ने का नाटक नहीं कर रहा है |
    The lion is not pretending to roar.
  2. वह चिल्लाने का नाटक नहीं कर रहा है |
    He is not pretending to cry.
  3. माली फूलों को तोड़ने का नाटक नहीं कर रहा है |
    The gardener is not pretending to pluck the flowers.
  4. मैं टी. वी. देखने का नाटक नहीं कर रहा हूं |
    I am not pretending to watch the T. V.
  5. तुम अंधेरे में रहने का नाटक नहीं कर रहे हो |
    You are not pretending to live in the dark.
  6. पवन नाचने का नाटक नहीं कर रहा है |
    Pawan is not pretending to dance .
  7. गोविंद भागने का नाटक नहीं कर रहा है |
    Govind is not pretending to run.
  8. तुम चाय पीने का नाटक नहीं कर रहे हो |
    You are not pretending to take tea .
    9.‌ अजय बात करने का नाटक नहीं कर रहा है |
    Ajay is not pretending to talk .
  9. सरिता पानी भरने का नाटक नहीं कर रही है
    Sarita is not pretending to fill the water .

3.Interrogative Sentences In Hindi – ( प्रश्नवाचक वाक्य )- Use of Pretend to In Hindi

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्नवाचक वाक्य करते हैं |

Examples – Use of Pretend to In Hindi
  1. क्या आप बीमार होने का नाटक कर रहा है?
    Are you pretending to ill?
  2. क्या राजा मारने का नाटक कर रहा है ?
    Is the king pretending to beat?
  3. क्या राधा बर्तन धोने का नाटक कर रही है ?
    Is Radha pretending to wash the pot?
  4. क्या बलराम खेलने का नाटक कर रहा है?
    Is Balram pretending to play ?
  5. क्या हम पढ़ाई करने का नाटक कर रहे हैं?
    Are we pretending to read.
  6. क्या राकेश घर जाने का नाटक कर रहा है?
    Is Rakesh pretending to go to house?
  7. क्या वह शराब पीने का नाटक कर रहा है?
    Is he pretending to drink the wine?
  8. क्या ‌ हम पूजा करने का नाटक कर रहे हैं?
    Are we pretending to worship?
  9. क्या अध्यापक पढ़ाने का नाटक कर रहे हैं?
    Is the teacher pretending to teach?
  10. क्या वे चाकलेट खाने का नाटक कर रहे हैं?
    Are they pretending to eat the chocolate?
Use of Pretend to In Hindi

4.Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Use of Pretend to In Hindi

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी आए तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य करते हैं |

Examples – Use of Pretend to In Hindi
  1. क्या वह पागल बनने का नाटक नहीं कर रहा है?
    Is he not pretending to become mad ?
  2. क्या राजू सोने का नाटक नहीं कर रहा है?
    Is Raju not pretending to sleep?
  3. क्या संतोष झूठ बोलने का नाटक नहीं कर रहा है?
    Is Santosh not pretending to tell a lie ?
  4. क्या मैं तुमसे मिलने का नाटक नहीं कर रहा हूं?
    Am I not pretending to meet to you?
  5. क्या रमेश गाड़ी चलाने का नाटक नहीं कर रहा है?
    Is Ramesh not pretending to drive the van?
  6. क्या रमन उठने का नाटक नहीं कर रहा है?
    Is Raman not pretending to get up?
  7. क्या विराट मैच खेलने का नाटक नहीं कर रहा है?
    Is Virat not pretending to play the match?
  8. क्या हम हंसने का नाटक नहीं कर रहे हैं?
    Are we not pretending to laugh?
  9. क्या रेखा बाजार जाने का नाटक नहीं कर रही है?
    Is Rekha not pretending to go to market?
  10. क्या रमा मदद करने का नाटक नहीं कर रही है?
    Is Rama not pretending to help?

5. Double Interrogative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य ) – Use of Pretend to In Hindi

जिस वाक्य में “प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Pretend to In Hindi
  1. वह‌ कैसे स्कूल जाने का नाटक कर रहा है?
    How is he pretending to go to school?
  2. हम नाचने का नाटक क्यों कर रहे हैं?
    Why are we pretending to dance ?
  3. तुम मिठाई खाने का नाटक कहां कर रहे हो?
    Where are you pretending to eat the sweet?
  4. नीलम लड़ने का नाटक क्यों कर रही है?
    Why is Neelam pretending to fight?
    5.‌ बृजेश जंगल जाने का नाटक क्यों कर रहा है?
    Why is Brijesh pretending to go to forest?
  5. वह क्या करने का नाटक कर रहा है?
    What is he pretending to do ?
  6. ललिता बर्तन धोने का नाटक कब कर रही है?
    When is Lalita pretending to wash the pot?
  7. दुकानदार दुकान बंद करने का नाटक क्यों कर रहा है?
    Why is the shopkeeper pretending to close the shop?
  8. मैं सुबह उठने का नाटक क्यों कर रहा हूं?
    Why am I pretending to get up?
  9. नेहा सब्जी बेचने का नाटक क्यों कर रही है?
    Why is Neha pretending to sell the vegetables?
Use of Pretend to In Hindi

6.Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य )- Use of Pretend to In Hindi

जिस वाक्य में “प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी आए तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Pretend to In Hindi
  1. बबिता पैसा कमाने का नाटक क्यों नहीं कर रही है?
    Why is Babita not pretending to earn money?
  2. हम पत्र लिखने का नाटक क्यों नहीं कर रहे हैं?
    Why are we not pretending to write a letter?
  3. राहुल सोने का नाटक कैसे नहीं कर रहा है?
    How is Rahul not pretending to sleep?
  4. सुरेश फूल तोड़ने का नाटक कहां नहीं कर रही है?
    Where is Suresh not pretending to pluck the flowers?
  5. शिवम् मिश्रा बाहर जाने का नाटक क्यों नहीं कर रहा है?
    Why is Shivam Mishra not pretending to go outside?
  6. लल्लू मिठाई बांटने का नाटक क्यों नहीं कर रहा है?
    Why is Lallu not pretending to distribute the sweet?
  7. हम लोहा खरीदने का नाटक क्यों नहीं कर रहे हैं?
    Why are we not pretending to buy an iron ?
  8. अर्जुन संतरा बेचने का नाटक क्यों नहीं कर रहा है?
    Why is Arjun not pretending to sell an orange?
  9. विक्रम सोना चुराने का नाटक क्यों नहीं कर रहा है?
    Why is Vikram not pretending to steel gold?
  10. सोनी कपड़े धोने‌ का नाटक कैसे नहीं कर रही है?
    How is Soni not pretending to wash the clothes?

Uses of Pretending to Exercises In Hindi | Use of Pretend to In Hindi

दोस्तों मैं आशा करूंगा कि मेरे द्वारा लिखा गया है यह पोस्ट Pretending to को आपको एकदम बेहतरीन तरीके से समझ में आ गया होगा यदि अभी भी कहीं पर कुछ भी समस्या हो उसको एक या दो बार देख लें ताकि वो समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाए और फिर वो आपकों दोबारा परेशान न करे | आप‌ सब लोग तैयार है एक छोटा सा टेस्ट देने के लिए मैंने नीचे कुछ Exercises दी है और आप जाइए और उसे हल करिए ‌|

Exercises – Use of Pretend to In Hindi

  1. क्या वह शैतान बनने का नाटक कर रहा है?
  2. हम वहां जाने का नाटक क्यों कर रहे हैं?
  3. वह भागने का नाटक नहीं कर रहा है?
  4. रोशनी कहानी सुनाने का नाटक नहीं कर रही है |
  5. क्या गौरी फल‌ को तोड़ने का नाटक कर रही है |
    6.‌ गुलाब गाड़ी चलाने का नाटक नहीं कर रहा है |
  6. गोलू दौड़ने का नाटक कर रहा है |
  7. अजय आइसक्रीम खाने का नाटक क्यों कर रहा है?
  8. वह पानी पीने का नाटक क्यों कर रहा है?
  9. वह किताब पढ़ने का नाटक कर रहा है |
  10. क्या कन्हैया समोसा बेचने का नाटक कर रहा है?
  11. क्या देवेन्द्र बाजार जाने का नाटक कर रहा है?
  12. देव पूजा करके का नाटक नहीं कर रहा है |
  13. शेर जंगल में रहने का नाटक क्यों कर रहा है?
  14. राहुल गांधी पैसा कमाने का नाटक कर रहे हैं |
  15. विजय टहलने का नाटक कर रहा है |
  16. हम कैसे चलने का नाटक कर रहे हैं?
  17. हीरो मरने का नाटक नहीं कर रहा है |
  18. क्या वह बंदूक खरीदने का नाटक कर रहा है?
    19.‌ देवांश गेम खेलने का नाटक नहीं कर रहा है |

आशा ही नहीं हमें 100% पूर्ण विश्वास कि आपको ” Use of Pretend to In Hindi  ” अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपको अभी भी कोई भी समस्या है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक  को ज्वाइन कर तुरंत हल प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *