You are about to learn Use of Preposition In Hindi ! हेलो दोस्तों, आज मैं आप सभी लोगों के लिए कुछ नया चीज लेकर आया हूँ आज मैं आपको कुछ अच्छी चीज सिखाने जा रहा हूँ | वैसे जो मैं सिखाने जा रहा हूँ आप लोग उसे पहले से जानते होगें | कुछ लोग नहीं भी जानते होगें तो उन लोगों के लिए ये एकदम नया है आप इसे सीखए तो चलिए फटाफट शूरू करते हैं |
Use of Preposition In Hindi –
Preposition का प्रयोग हम रोजाना वाक्य में प्रयोग करते हैं और हम इसी चीज को बहुत आसानी से आपको समझाने की कोशिश जरूर करूँगा तो चलिए फटाफट शूरू करते हैं |
Preposition को शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूँ कि ‘ Preposition ‘ को हिन्दी में ‘ पूर्वसर्ग ‘ कहते हैं | चलिए हम समझाते हैं कि ‘ Preposition ‘ क्या है और कैसे प्रयोग करना है –
Preposition वाक्य का वह हिस्सा है जो किसी वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम का अन्य शब्दों के साथ संबंध दर्शाता है | जैसे कि अंदर, से, बाद , साथ आदि |
जैसे –
- दीवार पर एक पेंटिंग है |
There is a painting on the wall. - शिल्पा अपने काम में बहुत होशियार है |
Shilpa is very smart at her work. - गीता न्यूजीलैंड में रहती है |
Geeta lives in New Zealand.
Classification of Preposition ( पूर्वसर्ग का वर्गीकरण ) –
Prepositions को 2 मुख्य श्रेणियों में बाँटा गया है –
1. Simple Preposition ( सरल पूर्वसर्ग ) – Use of Preposition In Hindi
Simple Preposition Or सरल पूर्वसर्ग मूल (या मौलिक )शब्द है जो किसी अन्य शब्द से नहीं बने होते हैं और जिनका उपयोग क्रियाओं के स्थान, समय आदि को दर्शाने के लिए किया जाता है | We have given examples of few simple prepositions with their Hindi meaning below –
- At – पर
- By – द्वारा
- For – के लिए
- From – से
- In – में
- Into – में
- Of – का
- Off – बंद
- On – पर
- Out – बाहर
- Over – ऊपर
- Tilll – को
- To – को
- Up – ऊपर
- Upon – ऊपर
- With – साथ
- Under – अंतर्गत
- Down – नीचे
2. Compound Preposition – ( यौगिक पूर्वसर्ग ) – Use of Preposition In Hindi
ये आम तौर पर सरल पूर्वसर्गों में उपसर्ग (जैसे ‘ a ‘ जिसका अर्थ है ‘नहीं’, ‘ be ‘ जिसका अर्थ है ‘द्वारा’) आदि जोड़कर बनते हैं। We have given examples of few compound prepositions with their Hindi meaning below –
- Above – ऊपर
- About – के बारे में
- Across – आर – पार
- Along – साथ में
- Among – के बीच
- Against – खिलाफ
- After – बाद
- Around – आस – पास
- Between – बीच में
- Beyond – आगे
- Before – पहले
- Behind – पीछे
- Beside – के बगल में
- Besides – अलावा
- Beneath – नीचे
- Towards – की ओर
- Since – तब से
- Inside – अंदर
- Outside – बाहर
- Within – अंदर
- Without – बिना
Uses Of Preposition – ( पूर्वसर्ग का उपयोग ) – Use of Preposition In Hindi
1. Preposition Of Time समय के पहले जुड़ा शब्द-
इनका उपयोग समय को व्यक्त करने वाले शब्दों के साथ यह बताने के लिए किया जाता है कि कोई कार्य कब हुआ।
A. Use of In As Preposition Of Time – Use of Preposition In Hindi
First Use –
इसका प्रयोग समय की बड़ी अवधियों जैसे माह, वर्ष, शताब्दी, युग आदि के साथ किया जाता है |
जैसे –
- अप्रैल में |
In April. - जून माह में |
In the month of June. - 1997 में |
In 1997. - 20वीं सदी में ।
In the 20th century.
Second Use –
इसका प्रयोग ऋतुओं के साथ किया जाता है।
- ग्रीष्म ऋतु में।
In summer. - सर्दी आदि में।
In winter etc.
Third Use –
इसका उपयोग दिन के कुछ हिस्सों के साथ भी किया जाता है।
जैसे –
- सुबह में |
In the morning. - दोपहर में |
In the afternoon.
B. Use of On As Preposition Of Time – Use of Preposition In Hindi
इसका प्रयोग कब कब करते हैं ये देखिये –
First Use – दिन – Days –
जैसे –
- सोमवार को |
On Monday. - शुक्रवार को |
On Saturday. Etc.
Second Use – तिथियाँ – Dates
जैसे –Use of Preposition In Hindi
मार्च को |
On 1st march.
Third Use – दिनों के बाद दिनों के कुछ भाग – Days followed by parts of days –
जैसे –
सोमवार सुबह को |
On monday morning.
C. Use of ‘ At ‘ As Preposition Of Time – Use of Preposition In Hindi
First Use –
इसका प्रयोग समय बिंदु के साथ किया जाता है |
जैसे –
- शाम 6 बजे |
At 6 P. M. - 9 बजे |
At 9 o’clock. From and To – से और तक
2nd Use –
इसका उपयोग तब किया जाता है जब ‘प्रारंभ समय’ और ‘अंत समय ज्ञात हो |
जैसे –
- अतिथि व्याख्यान दोपहर 2 बजे से दोपहर 3 बजे तक है |
The guest lecture is from 2 P.M. to 3 P. M. - रीतू ने अपने दूसरे वर्ष से अंतिम वर्ष तक कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया |
Ritu organized the cultural events in the college from her second year to the final year.
Note –
जब समय की संज्ञाओं के पहले ‘अंतिम ( Last ) , अगला ( Next ) ‘ या यह ( This ) आता है तो किसी भी Preposition का उपयोग नहीं किया जाता है |
जैसे –
पिछले सप्ताह |
Last week.
इस माह |
This month.
अगले वर्ष |
Next year etc.
D. Use Of Since As Preposition Of Time – तब से -Use of Preposition In Hindi
इसका उपयोग आम तौर पर ‘परफेक्ट टेंस’ और ‘परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस’ में किया जाता है, समय के बिंदु के साथ (यानी जब कार्रवाई शुरू हुई) |
जैसे –
- मोहन तब 9 बजे से बस का इंतजार कर रहा है |
Mohan has been waiting for the bus since 9 o’clock. - हम 2002 से यहां रह रहे हैं |
We have been living here since 2002 .
E. Use Of For As Preposition Of Time – के लिए
इसका उपयोग ‘परफेक्ट टेंस’ और ‘परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस’ में भी समय की अवधि (यानी कुल अवधि जिसके लिए क्रिया जारी रही) के साथ किया जाता है |
जैसे –
एनी आधे घंटे से बस का इंतज़ार कर रही है।
Annie has been waiting for the bus for half an hour.
हम यहां 13 वर्षों से रह रहे हैं |
We have been living here for 13 years.
F. Use Of By As Preposition Of Time – द्वारा – Use of Preposition In Hindi
इसका उपयोग समय सीमा को व्यक्त करने के लिए किया जाता है |
जैसे –
आपको आज शाम तक अपना काम पूरा कर लेना चाहिए |
You must complete your work by this evening.
मेरे छात्रों को इस वर्ष के अंत तक सरकारी नौकरी मिल जाएगी |
My students will get government job by the end of this month.
2.Preposition of Place – ( जगह का पूर्वसर्ग )- Use of Preposition In Hindi
इनका उपयोग स्थानों के नाम के साथ यह बताने के लिए किया जाता है कि कोई कार्रवाई कहां हुई या कोई चीज़ कहां स्थित है।
A. Use Of ‘ In ‘ As Preposition Of Place – में – Use of Preposition In Hindi
First Use –
इसका प्रयोग शहरों, कस्बों, राज्यों, देशों, महाद्वीपों आदि के साथ किया जाता है |
जैसे-
- मैं मध्य प्रदेश में रहते हैं |
I live in Madhya Pradesh. - सार्क का मुख्यालय काठमांडू में है |
The Headquarter of SAARC is in Kathmandu. - अंटार्कटिका में तापमान बहुत कम है |
The temperature is too low in Antartica.
2nd Use –
इसका उपयोग गली , सड़क आदि के साथ किया जाता है |
जैसे –
- कुछ लोग गली में खड़े हैं |
Some people are standing in the street. - उस सड़क में कई मोड़ हैं |
There are many bends in that road.
3rd Use –
इसका प्रयोग दिशाओं के साथ किया जाता है |
जैसे –
उसका घर उत्तर दिशा में है |
His house is in the North.
2. मेरा स्कूल पूरब दिशा में है |
My school is in the East.
B. Use Of ‘ At ‘ As Preposition Of Place- पर – Use of Preposition In Hindi
First Use
– इसका प्रयोग बड़े स्थानों के भागों के साथ किया जाता है |
जैसे –
श्याम नेहरू नगर में रहता है |
Shyam lives at Nehru Nagar.
मैं हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा करूंगा |
I will wait at the airport.
Second Use –
इसका उपयोग सड़क, सड़क आदि के हिस्सों के लिए किया जाता है |
जैसे –
- कुछ लोग सड़क के कोने पर खड़े हैं |
Some people are standing at the corner of the street/ road. - मेरा घर इस गली के अंत में है |
My house is at the end of this lane.
3. Preposition of Position – स्थिति का पूर्वसर्ग – Use of Preposition In Hindi
A. Use Of ‘ In ‘ As Preposition Of Position – में – Use of Preposition In Hindi
जब चीजें किसी चीज के अंदर होती हैं |
जैसे-
- उसकी अंगूठी में एक हीरा है |
There is a diamond in her ring. - इस कमरे में फर्नीचर की 7 वस्तुएँ हैं |
In this room, there are 7 items of furniture.
B. Use Of ‘ Into ‘ As Preposition Of Position – में – Use of Preposition In Hindi
जब चीजें बाहर से अंदर जा रही हों (या रखी जा रही हों) |
जैसे –
- लड़का नदी में कूद गया |
The boy jumped into the river. - सविता अपना मोबाइल बैग में रख रही है |
Savita is keeping her mobile into the bag . - सेब डिब्बा में गिर गया |
An Apple fallen into the box.
C. Use Of ‘ On ‘ As Preposition Of Position – पर – Use of Preposition In Hindi
सतह के संबंध में वस्तु की स्थिति को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है (सतह को छूना) |
जैसे –
- उसकी मेज पर एक सुंदर फूलदान है।
There is a beautiful vase on her table. - कलाकार ने दीवार पर एक अच्छा चित्र बनाया |
The artist made a nice picture on the wall .
D. Use Of ‘ Upon’ As Preposition Of Position – ऊपर – Use of Preposition In Hindi
(किसी वस्तु को सतह पर रखने की) सतत क्रिया दर्शाना |
जैसे –
- उनकी टीम खंभों पर बैनर टांग रही है
Their team is hanging the banners upon the poles. - शानू बोतल मेज पर रख रही थी, जब मैंने उसे देखा |
Sanu was keeping the bottle upon the table, when I saw her.
E. Use Of ‘ Over ‘ As Preposition Of Position – ऊपर – Use of Preposition In Hindi
First Use –
जब कोई वस्तु बिल्कुल ऊपर की ओर होती है तो वह वस्तु किसी वस्तु से ऊपर होती है और उसे छूती नहीं है |
जैसे –
नदी पर एक पुल है।
There is a bridge over the river.
मेज के ऊपर एक झूमर है |
There is a chandelier over the table.
F. Use Of ‘ Above’ As Preposition Of Position ( higher in level) – ऊपर (स्तर में उच्चतर)
जब कोई चीज़ किसी अन्य चीज़ से ऊँचे स्तर पर होती है |
जैसे –
- उसकी बुद्धि का स्तर सबसे ऊपर है |
Her level of intelligence is above all. - स्टडी टेबल के ऊपर दो पेन हैं |
There are two pens above the study table.
G. Use Of ‘ Under ‘ As Preposition Of Position – अंतर्गत – Use of Preposition In Hindi
जब कोई चीज़ किसी दूसरी चीज़ के बिल्कुल नीचे हो और दो चीज़ें एक-दूसरे को छू नहीं रही हों |
जैसे –
- वह आदमी पेड़ के नीचे बैठ गया |
That man sat under the tree. - आपकी कुर्सी के नीचे एक पेन पड़ा हुआ है |
A pen is lying under your chair. - बिल्ली कुर्सी के नीचे बैठी है |
The cat is sit under the chair.
H. Use Of ‘ Beneath ‘ As Preposition Of Position – नीचे
जब कोई वस्तु किसी अन्य वस्तु के नीचे हो और वह उसकी सतह को छू रही हो |
जैसे –
- पृथ्वी के नीचे बहुत सारे खनिज हैं |
There are many minerals beneath the earth. - वह मेरे नीचे चारपाई पर सोता है |
He sleeps in the bunk beneath me. - इस इमारत के नीचे एक सुरंग है |
There is a tunnel beneath this building.
I. Use Of ‘ Below ‘ As Preposition Of Position – नीचे – (किसी चीज़ के संबंध में निचले स्तर पर) – Use of Preposition In Hindi
जैसे-
उनका कार्यालय हमारे कार्यालय के नीचे स्थित है
Their office is located below our office.
उस चित्र में पहाड़ के नीचे एक नदी बह रही है।
A river is flowing below the mountain in that picture.
J. Use Of ‘ By ‘ As Preposition Of Position – द्वारा – (वाहनों के साथ प्रयुक्त पूर्वसर्ग) – Use of Preposition In Hindi
हम सभी प्रकार के वाहनों के साथ ‘by'(द्वारा) का उपयोग करते हैं |
जैसे –
मैं आमतौर पर बस से कार्यालय जाता हूं |
I usually go to office by bus.
रीता साइकिल से स्कूल जाती है।
Rita goes to school by bicycle.
मैं साइकिल से बाजार जाता हूँ |
I go to market by bicycle.
मोहन बाइक से शहर जाता है |
Mohan goes to city by bike.
Some Other Important prepositions – कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावनाएँ – Use of Preposition In Hindi
1. Use Of ‘ To ‘ Preposition In Hindi – को
स्थानों के बीच गति को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है |
जैसे –
- सुरेश भोपाल गया था |
Suresh went to Bhopal last week. - वह पिछले हफ़्ते स्कूल नहीं आया था |
He did not come to school last week.
2. Use Of ‘ Towards ‘ Preposition – ( की ओर )
दिशा को दर्शाता है |
जैसे –
- यह सड़क उसके घर की ओर जाती है |
This road goes towards his home. - बांग्लादेश भारत के पूर्व की ओर है |
Bangladesh is towards the east of India. - वह घर गांव की ओर है |
That house towards in the village.
3. Use Of ‘ Across ‘ Preposition In Hindi – ( आर-पार )
विस्तार को दर्शाता है |
जैसे –
- इनका कारोबार देशभर में फैला हुआ है |
Their business is spread across the country. - मैं नदी में आर – पार तैर सकता हूँ |
I can swim across the river. - सड़क के आर – पार एक बैरियर था |
There was a barrier across the road.
4. Use Of ‘ Behind ‘ Preposition In Hindi – ( पीछे )
किसी चीज़ (किसी) के पीछे |
जैसे –
- हम नहीं जानते कि उस दरवाजे के पीछे क्या है |
We don’t know what there is behind that door.
2.वह नहीं जानते कि मेरे पीछे कौन खड़ा है |
He doesn’t know who is standing behind me. - मैं नहीं जानता कि अध्यापक के पीछे कौन बोल रहा है |
I don’t know who is speaking behind the teacher.
5. Use Of ‘ In front of ‘ Preposition In Hindi – ( के सामने )
किसी चीज़ के सामने |
जैसे –
- मेरे घर के सामने एक आइसक्रीम की दुकान है |
There is an icecream’s shop in front of my house. - मेरे सामने कौन खड़ा है |
Whois standing in front of me. - मेरे सामने कौन बोल रहा है |
Who is speaking in front of me ? - मेरे सामने कौन हंस रहा है |
Who is laughing in front of me.
6. Use Of ‘ Between ‘ Preposition In Hindi – ( बीच में )
दो व्यक्तियों /वस्तुओं के लिए प्रयुक्त |
जैसे –
- नीले और नारंगी बॉक्स के बीच एक लाल बॉक्स है
There is red box between the blue and the orange box. - मोहन अपने माता पिता के बीच में बैठा है |
Mohan is sitting between his parents. - श्याम अपने भाई बहन के बीच में बैठ रहा है |
Shyam is sitting between his siblings.
7. Use Of ‘ Among ‘ Preposition In Hindi – के बीच
दो से अधिक व्यक्तियों / वस्तुओं के लिए उपयोग किया जाता है |
जैसे –
- सानिया सभी लड़कियों में सबसे लम्बी है।
Saniya is the tallest among all girls. - इन वाक्यों में से यह एक गलत वाक्य है |
This is one wrong sentences among these sentences. - मिठाई सभी बच्चों के बीच में बांट दो |
Distribute the sweets among all the children. - पुरस्कार सभी खिलाड़ियो के बिच में बांट दो |
Divide the prize among all the players.
8. Use Of ‘ For ‘ Preposition In Hindi – ( के लिए )
उद्देश्य और कारण के लिए उपयोग किया जाता है |
जैसे –
- ये सभी खिलौने आपके लिए हैं |
All these toys are for you. - मैं कल मणिपुर के लिए रवाना हो रहा हूं |
I am leaving for Manipur tomorrow. - मैं तुम्हारे लिए मिठाई खरीद रहा हूँ |
I am buying the sweets for you.
मैं उसके लिए किताब खरीद रहा हूँ |
I am buying the book for his.
9. Use Of ‘ With ‘ Preposition In Hindi – साथ
क्रिया के साथ औजारों का संबंध दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है |
जैसे –
- वह कैंची से कपड़े काटती है |
She cuts the clothes with scissor. - वह कलम से पत्र लिख रहा है |
He writes a letter with a pen. - माताजी चाकू से सेब काट रही है |
The mother is cutting an apple with knife . - मैं हथौड़ा से कील ठोक रहा हूँ |
I am hitting nails with a hammer.
Use Of Preposition Exercises In Hindi –
आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट आप सभी लोगों को एकदम अच्छे से समझ में आ गया होगा मैंने आप सभी को सारे Preposition अच्छे से समझाया है यदि अभी भी आपको कहीं पर समस्या हो तो आप एक – दो बार देख लीजिए क्योंकि आप सभी को पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई और वीडियो या कोई दूसरी पोस्ट न पढ़ने पड़े यहाँ पर आप सब एकदम अच्छे से सबकुछ समझ जाएगें |
आप सब तैयार है एक छोटा सा टेस्ट लेने के लिए हां आपने अभी तक जितना सीखा है बस उसी का एक छोटा सा टेस्ट होगा ताकि इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना समझ में आया है | मैंने नीचे कुछ Question दिया आप जाइए और Question को हल करिए |
Exercise Sentences –
- बिल्ली मेज पर बैठी है |
- मोहन आगरा में रहता है |
- माता जी सब्जी चाकू से काट रही है |
- राधा कलम से पत्र लिख रही है |
- वह गाँव में रहता है |
- मोहन तुम्हारे लिए चाकलेट लायक है |
- वह माता जी के लिए दवा लाई है |
- पुरस्कार सभी बच्चों को बीच में बांटा गया |
- राकेश अपने दोस्तों के बीच में बैठा है |
- देवेंद्र आदित्य और शिवम के बीच में बैठा है |
- वह मेरे घर के सामने खड़ा है |
- अध्यापक उस बच्चे के सामने खड़े है |
- तुम्हारे घर के सामने समोसे की दुकान है |
- मुझे नहीं पता कि मेरे पीछे कौन खड़ा है |
- मैं जानता हूँ कि मेरे पीछे कौन पढ़ रहा है |
- रामेश का घर दक्षिण की ओर है |
- मोहन का स्कूल पूरब की है |
- मैं दो सप्ताह से स्कूल नहीं गया था |
- वह एक सप्ताह से दुकान नहीं खोल रहा था |
- मोहन दफ्तर बस से जाता है |
- गीता शहर ट्रेन से जाती है |
- अध्यापक स्कूल बाइक से आते है |
- महेश के घर के नीचे एक सुरंग है |
- चूहा कुर्सी के नीचे बैठा है |
- वह बेड के नीचे बैठा है |
- मेज के ऊपर दो चाकलेट रखा है |
- बैग के ऊपर किताब रखी है |
- चित्रकार ने दीवार पर चित्र बनाया |
- मोहन के कलम में हीरा लगा है |
- सोमवार को |
तो अभी तक आपने ‘ Use Of Will Have To & Shall Have To In Hindi ‘ काफी अच्छे से समझ लिया होगा | अगर अभी भी कोई भी दिक्कत है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप में शामिल होकर तुरंत उसका हल प्राप्त कर सकते हैं |