Today We are going to learn about use of has been to In Hindi and have been to as well.
Hello friends , कैसे हैं आप सब आशा करता हूं अच्छे होंगे। तो चलिए आज हम एक नया टॉपिक सीखते हैं यह टॉपिक बहुत ही उपयोग होने वाला और आवश्यक है ।
इस नए टॉपिक का नाम Has been to/Have been to है आपने has been और have been का प्रयोग अवश्य किया होगा। परंतु आज मैं आपको Use Of Has been to In Hindi और have been to In Hindi का उपयोग 50+ Examples और Exercise के साथ बहुत आसानी से करना सिखाएंगे।
शायद आपने यह टॉपिक पहले भी पढ़ा और सीखा होगा।अगर आपने नहीं सीखा तो यह टॉपिक आपके लिए ही है। तो चलिए फटाफट से हम सीखते हैं –
पहचान – Use Of Has been to In Hindi
हेलो दोस्तों हम has been to/have been to का प्रयोग हम तब करते हैं जब आपको कहना हो कोई इंसान किसी जगह एक समय तक रहा हो / से आ चुका है या हो आया है।
जैसे –
मैं विद्यालय से आ चुका हूं।
वह कई सालों तक दिल्ली में रहा है |
सीता घर से आ चुकी है।
सरिता दिल्ली से आ गयी है।
मोहन सोहन के घर से आ गया है।
सरिता सविता के घर से आ गयी है।
तो दोस्तों आपने देखा कि यहां पर जैसे मैंने आपको पहले बताया है कि जब कोई इंसान किसी जगह से आ चुका है या हो आया है या रहा हो तब हम have been to /have been to का प्रयोग करते हैं। तो चलिए अब हम कुछ उदाहरण को अंग्रेजी में अनुवाद करके समझें।
Where do we use has been to and have been to
??
Have been to Has been to
I He
We She
You It
They Name
Plural Singular
1.Affirmative sentence – ( सकारात्मक वाक्य ) पहचान – Use Of Has been to In Hindi
वह वाक्य जिसमें ना तो नहीं आए और ना ही कोई भी Wh .word आये । वह सकारात्मक वाक्य कहलाता है।
Formula – Subject + have been to / Has been to + Noun .
Examples –
- हम मामा के घर से आए हैं।
We have been to Maternal uncle’s house. - वह दिल्ली से वापस आया है।
He has been to the Delhi. - गीता रीता के घर से वापस आयी है ।
Geeta has been to Rita’s house . - हम सब विद्यालय से होकर आए हैं।
We have been to school. - सविता गुजरात से वापस आ गयी है ।
Savita has been to Gugrat . - रेनू मुंबई से वापस आयी है।
Renu has been to the Mumbai . - अनुपम मेरे घर से आया है।
Anupam has been to My house. - हम सब प्रयागराज से आए हैं।
We have been to prayagraj. - वे सब अपने घर से आए हैं ।
They have been to their house.
2. Negative sentence ( नकारात्मक वाक्य ) – Use Of Has been to In Hindi
पहचान – वह वाक्य जिसके बीच में नहीं शब्द आए वह नकारात्मक वाक्य कहलाता है ।
Formula – Sub + Have / Has + Not + been to + Object.
Examples –
- हम मामा के घर से नहीं आए हैं ।
We have not been to Material house. - वह दिल्ली से वापस नहीं आया है।
He have not been to Delhi . - रीता गीता के घर से वापस नहीं आयी है।
Reeta has not been to geeta’s house. - हम सब विद्यालय से होकर नहीं आए हैं।
We have not been to school. - सविता गुजरात से वापस नहीं आई है ।
Savita has not been to Gujarat. - रेनू मुंबई से वापस नहीं आई है।
Renu has not been to Mumbai. - अनुपम मेरे घर से नहीं आया है ।
Anupam has not been to my house. - हम सब प्रयागराज से नहीं आए हैं।
We have not been to prayagraj. - आलोक प्रतापगढ़ से वापस नहीं आया है।
Alok have not been to Pratapgarh ?
2. Interrogative sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य ) – Use Of Has been to In Hindi
पहचान – वह वाक्य के शुरू में क्या शब्द आये उसे प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं |
Formula – Have / Has + Sub + been to + Obj ?
Examples –
- क्या हम मामा के घर से आए हैं ?
Have we been to Material house ? - क्या वह दिल्ली से वापस आया है ?
Has he been to Delhi ? - क्या रीता गीता के घर से वापस आयी है ?
Has Reeta been to geeta’s house ? - क्या हम सब विद्यालय से होकर आए हैं?
Have we been to school ? - क्या सविता गुजरात से वापस आई है ?
Has Savita been to Gujarat ? - क्या रेनू मुंबई से वापस आई है ?
Has Renu been to Mumbai ? - क्या अनुपम मेरे घर से आया है ?
Has Anupam been to my house ? - क्या हम सब प्रयागराज से आए हैं ?
Have we been to prayagraj ? - क्या वे सब अपने घर आए हैं ? – Have they been to their house ?
- क्या आलोक प्रतापगढ़ से वापस आया है ?
Has Alok been to Pratapgarh ?
4. Interrogative Negative sentence ( प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Use Of Has been to In Hindi
पहचान – वह वाक्य के शुरू में क्या शब्द आये और बीच में नहीं आये तो उसे प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य कहते हैं |
Formula – Have / Has + Sub + Not + been to + Obj ?
Examples –
- क्या हम मामा के घर से नहीं आए हैं ?
Have we not been to Material house ? - क्या वह दिल्ली से वापस नहीं आया है?
Has he not been to Delhi ? - क्या रीता गीता के घर से वापस नहीं आयी है ?
Has Reeta not been to geeta’s house ? - क्या हम सब विद्यालय से होकर नहीं आए हैं ?
Have we not been to school ? - क्या सविता गुजरात से वापस नहीं आई है ?
Has Savita not been to Gujarat ? - क्या रेनू मुंबई से वापस नहीं आई है ?
Has Renu not been to Mumbai ? - क्या अनुपम मेरे घर से नहीं आया है ?
Has Anupam not been to my house ? - क्या हम सब प्रयागराज से नहीं आए हैं?
Have we not been to prayagraj ? - क्या वे सब अपने घर नहीं आए हैं ? – Have they not been to their house ?
- क्या आलोक प्रतापगढ़ से वापस नहीं आया है?
Has Alok not been to Pratapgarh ?
5.Double Interrogative Sentence – (दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य ) – Use Of Has been to In Hindi
Formula – W.h word + has / have + Sub+ been to + object ?
पहचान – जिस वाक्य के बीच मे क्यों, कैसे, कहां ,कब ,यह शब्द आए वह दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य कहलाता है।
Examples –
- हम क्यों मामा के घर से आए हैं ?
Why have we been to Maternal uncle’s house ? - वह क्यों दिल्ली से वापस आया है?
Why has he been to Delhi ? - रीता गीता के घर से कैसे वापस आई है ?
How has Reeta been to Geeta’ s house ? - हम सब क्यों विद्यालय से होकर आए हैं ?
Why have we been to school ? - सविता क्यों गुजरात से वापस आई है ?
Why has Savita been to Gujarat ? - रेनू मुंबई से कब वापस आई है ?
When has Renu been to Mumbai ? - अनुपम मेरे घर से क्यों आया है ?
Why has Anupam been to my house ? - हम सब क्यों प्रयागराज से आए हैं ?
Why have we been to Prayagraj ? - वे सब कब अपने घर से आए हैं?
Where have They been to their house ? - आलोक क्यों प्रतापगढ़ से वापस आया है ?
Why has Alok been to Pratapgarh ?
6.Double Interrogative Negative Sentence – (दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Use Of Has been to In Hindi
पहचान – जिस वाक्य के बीच में क्यों नहीं , कहां नहीं,कैसे नहीं ,कब नहीं, ये शब्द आए वह दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य कहलाता है।
Formula – Wh Word + Has + Subject + Not + Been to + Object ?
Examples –
- हम मामा के घर से क्यों नहीं आए हैं ?
Why have we not been to Material house ? - वह दिल्ली से वापस कब नहीं आया है ?
When has he not been to Delhi ? - सीता गीता के घर से कहां वापस नहीं आई है ?
Where has Sita not been to Geeta’ s house ? - हम सब विद्यालय से होकर क्यों नहीं आए हैं?
Why have we not been to school ? - सविता गुजरात से वापस क्यों नहीं आई है?
Why has Savita not been to Gujrat ? - रेनू मुंबई से कब नहीं आई है?
When has Renu not been to Mumbai ? - अनुपम मेरे घर से क्यों नहीं आया है?
Why has Anupam not been to my house ? - हम सब प्रयागराज से क्यों नहीं आए हैं ?
Why have we not been to prayagraj ? - आलोक प्रतापगढ़ से वापस क्यों नहीं आया है?
Why has Alok not been to Pratapgarh ? - वे सब अपने घर से कहां नहीं आए हैं ?
Why has they not been to them house ?
दोस्तों अब देखते हैं आपने कितना सीखा ।
Exercises For Use Of Has been to In Hindi – ( अभ्यास )
1 . वे सब मुंबई से वापस क्यों आए हैं ।
- सत्यम गुजरात से वापस कहां आया है।
- तुम्हारे पिताजी कश्मीर से आए हैं ।
- सत्यम के पिताजी कहां आए हैं।
- पिंटू क्यों नहीं आया है।
- रजत के पिताजी शिमला से क्यों नहीं आए हैं।
- तुम्हारी माताजी विद्यालय से क्यों आई हैं।
- क्या वे कारखाना से वापस आ गए हैं।
- क्या हम विद्यालय से वापस आ गए हैं।
- क्या हम छत्तीसगढ़ से आ गए हैं।
- वे चेन्नई से वापस आ गए हैं।
- राहुल मोहन के शहर से वापस आ गया है।
- क्या तुम मेरे घर से आ गए हो।
- क्या आप बगीचे से आ गये है।
- क्या सभी अध्यापक विद्यालय से आ गए हैं।
- सभी अध्यापक विद्यालय से आ गए हैं।
- आप बगीचे से आ गए हैं।
- आप बगीचे से क्यों आ गए हैं।
- आप बगीचे से क्यों नहीं आ गए हैं।
- क्या तुम मेरे घर से नहीं आ गए हो।
- क्या राहुल मोहन के शहर से वापस नहीं आ गया है।
- क्या हम छत्तीसगढ़ से वापस नहीं आ गए हैं।
- क्या सभी अध्यापक विद्यालय से नहीं आ गए हैं।
- क्या राहुल सोहन के घर से नहीं आ गया है।
- राहुल मोहन के घर से क्यों आ गया है।
- सभी अध्यापक विद्यालय से क्यों आ गए हैं।
- सभी अध्यापक विद्यालय से क्यों नहीं आ गए हैं।
- वे कारखाने खाने से वापस आ गए हैं।
- वे कारखाने से वापस क्यों नहीं आ गए हैं।
- क्या हम कारखाने से वापस आ गए हैं।
आशा करते हैं आप हमारे इस पोस्ट ( Use Of Has been to In Hindi ) से बहुत प्रभावित हुए होंगे । अभी भी कोई भी चीज स्पष्ट नहीं है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक से जुड़कर तत्काल उसका उत्तर प्राप्त कर सकते हैं | हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद –