तो चलो आपको सीखा देतें हैं Use Of Even by Mistake In Hindi ! हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस प्यारे से पोस्ट में आज मैं आप सभी को बताने वाली हूं की बाई मिस्टेक का प्रयोग कब कैसे और कहां करें जैसे आप कभी किसी से बात करते हुए कहते हैं कि गलती से भी देर मत करना तो आपको इसकी इंग्लिश क्या होगी आप सोचते रहते हैं लेकिन इस इंग्लिश सेंटेंस का ट्रांसलेशन कैसे कर सकते हैं वह बिल्कुल ही सिंपल तरीके से एक नई पोस्ट के साथ हम आपके साथ हैं मेरा नाम सृष्टि शुक्ला है और मैं आपको यह बताने वाली हूं कि आप ऐसे छोटे-छोटे सेंटेंस का ट्रांसलेशन कैसे करें
पहचान – Use Of Even by Mistake In Hindi
इसकी पहचान यह है कि जिस हिंदी वाक्य के अंत में मत करना जैसे आ जाए गलती से भी देर मत करना गलती से भी वहां मत जाना यहां पर पहले गलती से आए और लास्ट में मत करना मत जाना मत खाना वहां पर आप आंख बंद करके Use Of Even by Mistake In Hindi कर सकते हैं क्योंकि यहां इस सेंटेंस में आपको इतने वाक्य समझ में आने वाले हैं जो आप डेली पढ़ते हैं बोलते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आता है
जैसे आप कहते हैं कोई जाता है तो आप कहते हैं कि गलती से भी देर मत करना जल्दी वापस आना गलती से भी देर मत करना तो आप सोचते हैं मैंने यह वह कितना अच्छा बोला लेकिन इसको इंग्लिश में कैसे बना फिर लेकिन आपको समझ में नहीं आता आप इसकी पहचान यही है अब आपको आगे समझाते हैं फॉर्मूला | फॉर्मूला जानने के बाद आप एकदम से बना लेंगे और उसके बाद एग्जांपल एग्जांपल जानने के बाद तो आप एकदम खटा खट फिर लिख पाएंगे उसके बाद फिर हम आपको देंगे प्रेक्टिस अपनी कॉपी में नोट कर लीजिएगा और करीएगा और हमें बताइए कि आपको यह कैसा लगा तो चलिए अब शुरू करते हैं आपको फार्मूला भी सिखाते हैं।
Formula – Use Of Even by Mistake In Hindi
तो चलिए अब इसका फार्मूला भी जान लेते हैं एकदम एकदम सरल है इसका फार्मूला आप दो मिनट में कर लेंगे तो चलिए अब जानते हैं इसका फार्मूला उसके पहले यह बता देते हैं उस फार्मूले में भी आपको इतनी सब चीज़ सीखने को मिलेगी जो आपके जीवन में बहुत काम देने में आप फार्मूला देखेंगे एग्जांपल देखेंगे प्रेक्टिस देखेंगे तो आपको वह सब समझ में आ जाएगा जो आप रोज बोलते हैं लेकिन आपको समझ में समझ में नहीं आता ऐसे नए-नए पोस्ट लेकर हम आपके लिए आते ही रहेंगे
उसके पहले जानते हैं फार्मूला और फार्मूला आपके लिए बहुत ही सहायक है तो चलिए देख लेते हैं फार्मूला छोटा है या बड़ा है लेकिन मेरे हिसाब से तो छोटा ही होगा और आपको क्या लगता है छोटा या बाद मुझे तो लगता है छोटा ही होगा तो फार्मूला देखने के बाद आपको एग्जांपल देंगे 1-5 एग्जांपल के बाद फिर आपको प्रैक्टिस प्रैक्टिस देने के बाद आप यह प्रैक्टिस खूब मन लगा कर करे और हमें बताइए कि आपको यह प्रैक्टिस समझ में आया या नहीं।
Formula:- Don’t + verb + Other Words + even by mistake.
तो देखा आपने फार्मूला कितना ही आसान था लेकिन अब जानते हैं इसका एग्जांपल और प्रैक्टिस तो आपने देखा फार्मूला बहुत ही सरल था आपको या 2 मिनट में समझ में आ गया होगा और इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है बाय मिस्टेक बाय मिस्टेक आप कभी मत भूलिएगा हर एक गलती से भी वहां मत जाना गलती से भी मैं यहां मत आना वहां पर बाय मिस्टेक का ही प्रयोग होता तो चलिए अब एग्जांपल भी देख लेते हैं उसके बाद प्रैक्टिस भी कर लेते हैं चलिए अब शुरू करते हैं।
Example:- Use Of Even by Mistake In Hindi
1. गलती से भी मत खाना।
Don’t eat even by mistake.
2.गलती से भी मेरा फोन मत चलाना।
Don’t use my phone even by mistake.
3.गलती से भी देर मत करना।
Don’t be late even by mistake.
- गलती से भी फोन मत चलाना
Don’t use phone even by mistake. - गलती से भी खाना मत खाना
Don’t eat food even by mistake.
Practice Time – Exercises For Use Of Even by Mistake In Hindi
- गलती से भी मेरे साथ मत चलना।
- गलती से भी मुझे मत मारना।
- गलती से भी आलू मत खाना।
- गलती से भी दौड़ना मत।
- गलती से भी उसे गाली मत देना।
- गलती से भी गाड़ी से मत जाना।
- गलती से भी उसे माफ मत करना।
- गलती से भी उसकी बात मत मानना।
- गलती से भी तुम वहां पर मत जाना।
- गलती से भी ट्रॉफी मत खाना।
उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ गया होगा और ऐसे ही मैं पोस्टों के साथ आपसे मिलते रहेंगे तब तक के लिए आप अपना और अपनों का बहुत-बहुत ख्याल रखिए और या पढ़ते रहिए और यह प्रैक्टिस करते रहिए फिर मिलेंगे और एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए आपको यह बता देते हैं कि आप यह पोस्ट बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने वाले अपने जीवन में अपने जिंदगी में आप दूसरों से फटाफट इंग्लिश में बात कर सकते हैं
तुरंत खटखट उसे बोल सकते हैं उससे आप भी इंग्लिश में बात कर सकते हैं हम आपको ऐसे ही पोस्ट के साथ सिखाएंगे तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए फिर मिलते हैं नई पोस्ट के साथ हमारा पोस्ट देखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |
Sentence And It’s Type In Hindi | Meaning, Easy Rules and 50+ Examples