हेल्लो दोस्तो , आज हम आपको Present Perfect Tense In Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे | जो काम अभी ( वर्तमान में ) हो चुका है अगर उसके बारे में बात करनी हो तो Present Perfect Tense In Hindi का प्रयोग करते हैं | इस Tense के वाक्यों में अगर कोई काम अभी तक नहीं हुआ हो तो उनके होने की संभावना बनी रहेगी | तो आइए सीखते हैं सब कुछ Present Perfect Tense के बारे मे हिंदी में –
Present Perfect Tense In Hindi की पहचान (Identification) –
जिस वाक्य में ” चुका है , चुकी है , चुके हैं , गया है, गयी है, गए है, किया है , लिया है , दिया है ” आए या ” आ ई ए की ध्वनि (sound) ” ‘ हैं ‘ के साथ आए उन्हे Present Perfect Tense In Hindi ( प्रेजेंट परफेक्ट टेंस ) कहते हैं|
उदाहरण –
- वह आ चुका है |
- वे जा चुके हैं
- वह पढ़ चुकी है |
- वह आ गया है |
- वे आए गए हैं |
- वह आ गयी है |
- वह घर नहीं पहुंचा है |
- उसने जीत लिया है |
- मैंने उसे पढ़ा दिया है |
- तुमने काम पूरा नहीं किया है |
- मैंने यह कहानी नहीं पढ़ी है |
Present Perfect Tense In Hindi की सहायक क्रिया (Helping verb) –
Present Perfect Tense ( प्रेजेंट परफेक्ट टेंस) की सहायक क्रिया (Helping Verb) Has, Have होते हैं और इन दोनों का प्रयोग निम्न प्रकार से होता है –
Has – He, She , Name , It और Singular के साथ लगता है
और
Have – I, you , they, we और Plural के साथ लगता है|
Note –
Present Perfect Tense In Hindi ( प्रेजेंट परफेक्ट टेंस ) में हमेशा Verb की 3rd form ( V3 ) लगाते है |
जैसे –
वह जा चुका है ।
He has gone. (Go-Went-Gone)
Present Perfect Tense In Hindi का अलग अलग वाक्यों में प्रयोग –
(i) Simple/ Positive/ Affirmative sentence –
जिन वाक्यों में कोई भी ‘Wh’ word ना आए और ‘ नही ‘ भी न आए उन्हें Simple/ Positive/ Affirmative Sentence कहते है|
Rule – Subject+ Has/Have + Verb 3rd form ( V3 ) + O.
Examples –
- वह खाना खा चुका है। – He has eaten the food.
- तुम जा चुके हो । – You have gone.
- मैंने अभी अभी अंग्रेजी सीखी है | – I have just learnt English.
- मै पहले ही खाना खा चुका हूँ | – I have already eaten food.
- मैंने यह गाना पहले सुना है | – I have listened to this song before.
- हम लगभग पहुँच चुके हैं | – We have almost reached.
- रेलगाड़ी अभी तक नहीं आयी है | – The train has not come yet.
- मै ये वाला खरीद चुका हूँ | – I have purchased this one.
- मै यहाँ तुमसे मिलने आया हूँ | – I have come here to meet you.
(ii) Negative sentence –
जिस वाक्य में ‘Wh Word ‘ ना आए और वाक्य के बीच में ‘ नहीं ‘ आए उन्हे Negative sentence कहते हैं |
Rule – Subject+ Has/Have+ Not+Verb 3rd form ( V3 ) + O.
Examples –
- वह खाना नही खा चुका है। – He has not eaten the food.
- तुम जा नही चुके हो। – – You have not gone.
(iii) Interrogative sentence –
जिस वाक्य की शुरुआत में ‘ क्या ‘ पहले आए उन्हे ‘ Interrogative Sentence ‘ कहते हैं|
Rule — Has/have + Subject + Verb 3rd form+ O ?
Examples –
- क्या तुम जा चुके हो ? – Have you gone ?
- क्या वह खा चुका है ? -Has he eaten?
(iv) Interrogative Negative sentence –
जिस वाक्य की शुरुआत में ‘क्या’ पहले आए और वाक्य के बीच में नहीं भी लगे उन्हे ” Interrogative Negative Sentence ” कहते हैं |
Rule — Has/have+ Subject +Not + Verb 3rd form ( V3 ) + O ?
Examples –
- क्या वह नहीं जा चुका है ? – Has he not eaten the food ?
- क्या तुम नही खा चुके हो ? – Have you not eaten?
(v) Double interrogative sentence –
जिस वाक्य के बीच मे (Wh word) आए उन्हे Double interrogative कहते हैं ।
Rule — Wh word + Has/Have+ Subject + Verb 3rd form ( V3 ) + O .
Examples –
- वह क्यों जा चुका है ? – Why has he gone?
- तुम कहां आए हो? – Where have you come ?
(vi) Double interrogative negative sentence —
जिस वाक्य के बीच में (Wh word) आए साथ में नहीं भीआए उन्हे double interrogative negative sentence कहते हैं |
Rule — Wh Word+Has/Have+Sub+Not +Verb 3rd form ( V3 ) + O ?
Examples –
- वह क्यों नहीं जा चुका है? – Why has he not gone?
- तुम कहां नही गए हो? -Where have you not gone?
Sentences For Practicing Present Perfect Tense In Hindi To English – ( प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के अभ्यास के लिए कुछ हिंदी वाक्य )
- वह यहाँ आ चुका है |
- उसने अपना काम नहीं किया है |
- क्या उसने किताब खरीद ली है ?
- क्या वह नहीं जा चुका है ?
- हम कब जीत चुके हैं ?
- वह अभी तक क्यों नहीं आया है ?