...

Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Present Continuous Tense In Hindi

Present Continuous Tense In Hindi To English | Identification, Examples, Formula, and Over 100 Exercises

क्या आप Present Continuous Tense In Hindi to English सीखना चाहते हैं ? हेलो दोस्तों, मैंने पिछले पोस्ट में आप लोगों को बताया था कि Present Indefinite Tense In Hindi को कैसे बनाए आशा करता हूँ कि आप लोगो को Present Indefinite Tense In Hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा और आप लोग आज इस पोस्ट के माध्यम से Present Continuous Tense In Hindi को कैसे बनाए इसके बारे में पूरी जानकारी आप लोगो को प्रदान करूँगा | Present Continuous Tense In Hindi को सीखने से पहले हमें इस के टेंस की परिभाषा, मुख्य क्रिया , सहायक क्रिया और उदाहरण भी आना बहुत जरूरी है |

इन सबकी जानकारी न होने के कारण आप सभी लोगों को Present Continuous Tense In Hindi को करने में बहुत समस्याए होंगी | यदि आप लोग इस टेंस को सीख रहे हैं तो आप सभी लोगों को टेंस क्रम से सीखना चाहिए और आप लोगो को सबसे पहले Present Indefinite tense In Hindi को सीखना चाहिए जो मैंने पहले ही आप लोगो के लिए बना दिया है फिर Present Continuous Tense In Hindi , Present Perfect Tense और Present Perfect Continuous Tense In Hindi को सीखना चाहिए |

Present Continuous Tense In Hindi को सीखने से पहले मैं आप लोगो को बता दूँ कि इस काल में जितने भी कार्य या घटना होती है वो सब वर्तमान में जारी होने का पता चलता है | आप सब की जानकारी के लिए बता दूँ कि Continuous को हिंदी में जारी होना या निरंतर होना कहते है और आप सब को बता दूँ कि इस Tense (काल) में कर्ता द्वारा कार्य किया जाता है और बोलते समय वह कार्य हमारी आंखों के सामने ही होता है इन सभी कार्य को इस काल में अपूर्ण माना जाता है अर्थात इस काल को हम वर्तमान निरंतर काल कहते हैं|

आप सभी लोगों को अंग्रेजी भाषा सिखाने के लिए इस Tense का आना बहुत ही आवश्यक है इसीलिए आप लोगो को अंग्रेजी भाषा में बोलना है तो इस Tense को जरूर पढ़े |

Table of Contents

Definition of Present Continuous Tense in Hindi To English| वर्तमान निरंतर काल की परिभाषा

जिस वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, आदि शब्द आए तो इस काल को Present Continuous Tense In Hindi में करते हैं |

जैसे – Present Continuous Tense Hindi To English

1). वह कूद रहा है – He is jumping
2) . मैं तुमको मार रहा हूँ – I am beating you
3). वह खाना खा रहा है – He is eating the food
4). हम बगीचे मे खेल रहे हैं- We are playing in the garden
5). वह आ रहा है – He is coming
6). बच्चे पढ़ रहे हैं – The children are studying
7). रीता खाना पका रही है – Rita is cooking the food
8) . अध्यापक बच्चों को पढा़ रहे हैं – The teacher is teaching the children
9). तुम झूठ बोल रहे हो – You are telling a lie
10). मैं सत्य बोल रहा हूँ – I am telling a truth.

Present Continuous Tense in Hindi To English की पहचान | Present Continuous Tense Ki Pehchan 

ऊपर के वाक्यों के अंत में ” रहा है, रही है , रहे हैं , रहा हूँ और रही हूँ ” शब्द जुड़े हुए हैं इनसे साफ साफ स्पष्ट होता है कि यह काल Present Continuous Tense In Hindi का है |इसका मतलब इस Tense की पहचान ये है कि इसके वाक्यों के अंत में ” रहा है, रही है , रहे हैं , रहा हूँ और रही हूँ ” आता है |

जैसे – Present Perfect Continuous Tense In Hindi To English
  1. वह खेल रहा है | – He is playing.
  2. हम खेल रहे हैं | – We are playing.
  3. तुम आ रहे हो | – You are coming.

Main Verb (मुख्य क्रिया) में ” ing ” Form कैसे लगाते हैं ? Present Continuous Tense In Hindi

आप सभी लोगों को बता दूँ कि इस काल Present Continuous Tense In Hindi में मुख्य क्रिया के 1st Form का प्रयोग करते हैं और उसमें ‘ ing ‘ भी लगाते हैं |

जैसे – .

Go + ing = Going
. Eat + ing = Eating
. Jump + ing = Jumping
. Sleep + ing = Sleeping

Present Continuous Tense In Hindi

Main Verb मे ” ing ” फॉर्म जोड़ने के कुछ नियम –

Rule 1: यदि किसी Verb क्रिया के अंत में कोई भी व्यंजन (Consonant) आए और उससे पहले कोई भी स्वर (Vowel) आए तो अंत के शब्द (Letter) को Double करके लिखते हैं !

जैसे : • Hit + ing = Hitting
• Put + ing = Putting
• Begin + ing = Beginning
• Set + ing = Setting

Rule 2 : यदि क्रिया के अंत में ‘ie’ जुड़ा हो तो ‘ ie ‘ को हटा कर y लगा देते हैं!

जैसे : • Die + ing = Dying
• Lie + ing = Lying
• Tie + ing = Tying

Rule 3 : यदि क्रियाओं (Verbs) के अंत में ‘e’ हो तो ‘e’ को हटा कर ing Form लगा देते हैं!

जैसे : • Write + ing = Writing
• Save + ing = Saving
• Live + ing = Living
• Drive + ing = Driving

Rule 4: जिन Verb के अंत में ‘ee’ आए तो ‘ e ‘ नहीं हटाते हैं और उसमें ‘ ing Form ‘ जोड़ते हैं!

जैसे : • See + ing = Seeing
• Flee + ing = Fleeing
• Agree + ing = Agreeing
• Disagree + ing = Disagreeing

Rule 5: जिन Verb के अंत में ‘y’ आए तो y नहीं हटाते हैं और उसमें ing Form जोड़ते हैं!

जैसे : • Dry + ing = Drying
• Fry + ing = Frying
• Fly + ing = Flying
• Shy + ing = Shying

Helping Verb Of Present Continuous Tense In Hindi To English| वर्तमान निरंतर काल की सहायक क्रिया

इस Tense की सहायता क्रिया ‘ Is, Are, Am ‘ होती है |

1). Group 1. He, She, It, Name, Singular के साथ ‘ Is ‘ लगता है!

जैसे –
• She is cooking the food.
• It is raining.
• Devendra is studying.

2). Group 2. इस ग्रुप से ‘ I ‘ को छोड़कर ‘ You, We, They & Plural ‘ के साथ ‘ Are ‘ लगता है |

जैसे : •

  • You are dancing.
  • • We are searching for our friends
  • • They are weeping.
  • • The boys are dreaming in the day.
  • • The girls are dancing.

3). अगर बात ‘ Am ‘ की हो तो इसका प्रयोग हमेशा ‘ I ‘ के साथ होता है

जैसे : •

  • I am talking.
  • • I am going to school.
  • • I am bathing.

आप सब ध्यान दें कि ऊपर दिए गए वाक्यों में Singular Subject (एकवचन कर्ता )के साथ ‘ Is ‘ लगता है और Plural Subject (बहुवचन कर्ता) के साथ ‘ Are ‘ है और I के साथ हमेशा ‘ Am ‘ लगता है!

Present Continuous Tense In Hindi

Types Of Sentences – Present Continuous Tense In Hindi To English

1. Present Continuous Tense Positive Sentences in Hindi

जिस वाक्य में ‘ नहीं ‘ शब्द या ‘ प्रश्ववाचक शब्द ‘ न आए तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद सकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure : Subject + Helping Verb (Is /Are / Am) + Verb (ing form) + Object.

जैसे – Present Continuous Tense Translation Hindi To English

कोई नदी में डूब रहा है – Someone is drowning in the river.

10 Present Continuous Tense Examples In Hindi

  • 1.वह अपने घर जा रहा है |
  • He is going to his house.
  • 2. तुम किताब पढ़ रहे हो |
  • You are studying book.
  • 3. अध्यापक बच्चों को पीट रहे हैं |
  • The teacher is beating the student.
  • 4. वह अंग्रेजी बोल रहा है |
  • He is speaking english.
  • 5. हम दौड़ रहे हैं |
  • We are running
  • 6. तुम्हारा दोस्त तुम्हे बुला रहा है |
  • Your friend is calling you.
  • 7. वह खाना खा रही है |
  • She is eating the food.
  • 8. खिलाड़ी मैच खेल रहे हैं |
  • The players are playing match.
  • 9. वह आज सबको हरा रहा है |
  • He is defeating everyone today.
  • 11. वह घूमने जा रहा है
  • He is going to walk.
Present Continuous Tense In Hindi To English
Present Continuous Tense In Hindi To English | Present Continuous Tense Hindi To English Translation

2. Present Continuous Tense Negative Sentences in Hindi

जिस वाक्य में सिर्फ नहीं शब्द आए तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद हम नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure : Subject + Helping Verb (Is /Are/Am) + Not + Verb (ing form) + Object.

जैसे –

कोई भी नदी में नहीं डूब रहा है – No one / Nobody is drowning in the river.

10 Present Continuous Tense Examples In Hindi

  • 1. वह तुम्हे नहीं मार रहा है |
  • He is not beating you.
  • 2. तुम मुझे नहीं बुला रहे हो |
  • You are not calling me.
  • 3. मैं सबकी मदद नहीं कर रहा हूँ |
  • I am not helping everyone.
  • 4. रमेश अपने घर नहीं जा रहा है |
  • Ramesh is not going to his house.
  • 5. वे माता पिता की बात नहीं मान रहा है |
  • They are not obeying parents.
  • 6. लड़कियां गाना नहीं गा रही है |
  • The girls are not singing song.
  • 7. लड़के स्कूल नहीं जा रहे हैं |
  • The boys are not going to school.
  • 8. दुकानदार दुकान नहीं खोल रहा है |
  • The shopkeeper is not opening the shop.
  • 9. हिरन तेज नहीं दौड़ रहा है |
  • The deer is not running fast.
  • 10. शेर आज नहीं दहाड़ रहा है |
  • The lion is not roaring today.

3. Present Continuous Tense Interrogative Sentences in Hindi | Present Continuous Tense Translation Hindi To English

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद हम प्रश्ववाचक वाक्य में करते हैं | These are really important to learn Present Continuous Tense In Hindi .

Structure : Helping Verb (Is / Are / Am) + Subject + Verb (ing form) + Object + ?

Present Perfect Continuous Tense Translation Hindi To English

10 Present Continuous Tense Examples In Hindi | Present Continuous Tense Hindi To English Exercise

  • 1. क्या तुम रो रहे हो?
  • Are you weeping?
  • 2. क्या वह कपड़े धोने रही है?
  • Is she washing the clothes?
  • 3. क्या अध्यापक मुझे बुला रहे हैं?
  • Is the teacher calling me?
  • 4. क्या हम बगीचे मे खेलने जा रहे है?
  • Are we going to garden to play?
  • 5. क्या माली पौधों को पानी दे रहा है?
  • Is the gardener watering the plants?
  • 6. क्या वह अपना काम कर रहा है?
  • Is he doing his work?
  • 7. क्या हम जंगल में लकड़ियाँ काट रहे हैं?
  • Are we cutting the woods in the forest?
  • 8. क्या गीता अपना पाठ याद कर रही है ?
  • Is Gita learning her lesson?
  • 9. क्या तुम यहाँ आ रहे हो?
  • Are you coming here?
  • 10. क्या वह घर साफ कर रहा है?
  • Is he cleaning the house?

4. Present Continuous Tense Interrogative Negative Sentences

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद हम प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure : Helping Verb (Is / Are / Am) + Subject + Not + Verb (ing form) + Object + ?

क्या तुम्हे प्यास लग रही है ? – Are you feeling thirsty ?

10 Present Continuous Tense Examples In Hindi

  • 1. क्या तुम शोर नहीं मचा रहे हो?
  • Are you not making a noise?
  • 2. क्या वह तुमसे बात नहीं कर रहा है?
  • Is he not talking to you?
  • 3. क्या अध्यापक बच्चों को नहीं पढा़ रहे हैं?
  • Is the teacher not teaching the students?
  • 4. क्या वह खाना नहीं पका रही है?
  • Is she not cooking the food?
  • 5. क्या खिलाड़ी आज मैदान में नहीं खेल रहे हैं?
  • Are the player not playing in the field today?
  • 6. क्या राकेश झूठ नहीं बोल रहा है?
  • Is Rakesh not telling a lie?
  • 7. क्या हम फिल्म नहीं देख रहे हैं?
  • Are we not watching the film?
  • 8. क्या पुलिस चोर को नहीं पकड़ रही है?
  • Is the police not catching the thief?
  • 9. क्या वे खाना नहीं खा रहे है?
  • Are they not eating the food?
  • 10. क्या तुम्हारी माता तुम्हे कहनियां नहीं सुना रही हैं?
  • Is your mother not hearing the stories to you?

5. Present Continuous Tense Double Interrogative Sentences

जिस वाक्य के बीच में प्रश्ववाचक शब्द आए तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद हम दोहरा प्रश्ववाचक वाक्य में करते हैं |

Structure : Wh Word (What, When, Where, How) + Helping Verb (Is/ Are/Am) + Subject + Verb (ing form) + Object + ?

10 Present Continuous Tense Examples In Hindi

  • 1. तुम कब खाना खा रहे हो?
  • When are you eating the food?
  • 2. वह तुम्हे क्यों बुला रहा है?
  • Why is he calling you?
  • 3. वे क्यों पढ़ रहे हैं?
  • Why are they studying?
  • 4. पिता जी बच्चो के लिए क्या खरीद रहे हैं?
  • What is father buying for children?
  • 5. मैं तुम्हें क्यों सिखा रहा हूँ?
  • Why am I making you learn ?
  • 6. वह मुझसे मिलने क्यों आ रहा है?
  • Why is he coming to meet me?
  • 7. वह क्यों गा रही है?
  • Why is she singing?
  • 8. माता जी तुम्हे क्यों पीट रही हैं?
  • Why is mother beating you?
  • 9. तुम झूठ क्यों बोल रहे हो?
  • Why are you telling a lie?
  • 10. हम वहाँ क्या करने जा रहे हैं?
  • What are we going to do there?
Present Continuous Tense in Hindi To English

6 . Present Continuous Tense Double Interrogative Negative Sentences

जिस वाक्य के बीच में प्रश्ववाचक शब्द आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी आए तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद हम दोहरा प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure : Wh Word (What, When, Where, How) + Helping Verb (Is/ Are/Am) + Subject + Not + Verb (ing form) + Object + ?

10 Present Continuous Tense Examples In Hindi

  • 1. वह तुम्हे क्यों नहीं दे रहा है?
  • Why is he not giving to you?
  • 2. वह झूठ क्यों नहीं बोल रहा है?
  • Why is he not telling a lie?
  • 3. रमेश अपने घर क्यों नहीं जा रहा है?
  • Why is Ramesh not going to his house?
  • 4. बच्चे कक्षा में शोर क्यों नहीं मचा रहे हैं?
  • Why is the children not making a noise in the class?
  • 5. अध्यापक विद्यालय क्यों नहीं जा रहे हैं?
  • Why is the teacher not going to school?
  • 6. तुम परीक्षा क्यों नहीं दे रहे हो ?
  • Why are you not appearing in exam?
  • 7. लड़के शहर में क्यों नहीं पढ़ रहे हैं?
  • Why is the boys not studying in city?
  • 8. देवेंद्र बच्चों को क्यों नहीं पीट रहा है?
  • Why is Devendra not beating the children?
  • 9. तुम टीवी क्यों नहीं देख रहे हो?
  • Why are you not watching TV?
  • 10. वह तुम्हे क्यों नहीं भूल रहा है?
  • Why is he not calling to you?
Present Continuous Tense In Hindi To English

Present Continuous Tense In Hindi Exercise | Present Perfect Continuous Tense Exercises In Hindi

मैने इस पोस्ट के नीचे आप लोगो के लिए Present Continuous Tense In Hindi के कुछ Practice Sentences( अभ्यास वाले वाक्य) उपलब्ध करा रहे हैं जो Present Continuous Tense In Hindi में है |

हम इस प्रैक्टिस सेट में Present Continuous Tense Sentence in Hindi में Present Continuous Tense Affirmative Sentences In Hindi, Present Continuous Tense Negative Sentences In Hindi, Present Continuous Tense Interrogative Sentences In Hindi, Present Continuous Tense Interrogative Sentences in Hindi, Present Continuous Tense Double Interrogative Sentences In Hindi And Present Continuous Tense Double Interronegative Sentences In Hindi के समूहों के वाक्य आप लोगो के लिए उपलब्ध करा रहे हैं |

आशा करता हूँ कि इस में जितना भी कुछ लिखा है वो आप सभी लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा और मैने आप सभी लोगों के लिए नीचे कुछ Practice Sentences (अभ्यास करने वाले वाक्य) दिए गए हैं आप सभी लोगों को हल करना होगा और अपने से ही जांचे की आप ने इस Tense (काल) मे कितना सीखा |

1. Present Continuous Tense In Hindi To English Affirmative sentences | Present Continuous Tense Exercises In Hindi 

1. वह घर जा रहा है |
2. मै नाच रहा हूँ |
3. अध्यापक बच्चों को पाठ याद करा रहे हैं |
4. तुम अपने गाँव जा रहे हो |
5. हम आप से मिलने आ रहे हैं |
6. तुम अभी खा रहे हो |
7. वह आप को बुला रहा है |
8. कविता खाना पका रही है|
9. देवांस कल शहर जा रहा है |
10. मैं तुमको बता रहा हूँ |

2. Present Continuous Tense Negative sentences In Hindi |Present Continuous Tense Exercises In Hindi 

1. तुम नहीं जा रहे हो |
2. लड़कियां गाना नहीं गा रही है |
3. लड़के तैयारी नहीं कर रहे हैं |
4. वर्षा नहीं हो रही है |
5. वह नहीं मार रहा है |
6. पेड़ नहीं उग रहा है |
7. तुम चावल नहीं पका रहे हो |
8. तुम गेम नहीं खेल रहे हो |
9. पंखा नहीं चल रहा है |
10. उसे भूख लग रही है

3. Present Continuous Tense Interrogative Sentences In Hindi | Present Continuous Tense Exercises In Hindi 

1. क्या वर्षा हो रही है?
2. क्या तुम उसे बता रहे हो?
3. क्या बच्चे बाग में खेल रहे हैं?
4. क्या वह मंदिर जा रहा है?
5. क्या तुम झूठ बोल रहे हो?
6. क्या वह आज पढ़ रहा है? .
7. क्या वह दवा लेने जा रहा है?
8. क्या वह इंतजार कर रहा है?
9. क्या वह इस समय खेल रहा है?
10. क्या तुम मैच खेलने जा रहे हो?

4. Present Continuous Tense Interronegative Sentences In Hindi | Present Continuous Tense Exercises In Hindi 

1. क्या वह कक्षा में शोर नहीं मचा रहा है?
2. क्या तुम निमंत्रण में नहीं जा रहे हो?
3. क्या वे नहीं सो रहे हैं?
4. क्या वह प्यार से नहीं बोल रहा है?
5. क्या तुम पुलिस की सहायता नहीं कर रहे हो?
6. क्या राजा अपने राज्य वापस नहीं जा रहा है?
7. क्या देव स्कूल नहीं जा रहा है?
8. क्या तुम अपने दोस्त को नहीं बुला रहे हो?
9 क्या मंत्री राजा को धोखा नहीं दे रहा है?
10. क्या परी आकाश में नहीं उड़ रही हैं?

5. Present Continuous Tense Double Interrogative Sentences In Hindi | Present Continuous Tense Exercises In Hindi 

1. तुम बाजार कब जा रहे हो?
2. वह अपने कमरे में पढ़ाई कैसे कर रहा है?
3. हम यहाँ से क्यों जा रहे है?
4. वह उसके घर क्यों जा रहा है?
5 तुम खाना कैसे बना रहे हो?
6. वह पत्र क्यों लिख रही है ?
7. वह स्कूल से कैसे आ रही है?
8. तुम उससे झूठ क्यों बोल रहे हो?
9. वह अपने माता पिता पर क्यों चिल्ला रहा है?
10. वे इतना क्यों रो रहे हैं?

6. Present Continuous Tense Double Interrogative Negative Sentences In Hindi | Present Continuous Tense Exercises In Hindi 

1. वह शहर से वापस क्यों नहीं आ रहा है?
2. तुम कैरम क्यों नहीं खेल रहे हो?
3. शिवम अध्यापक से क्यों नहीं पूछ रहा है?
4. तुम दरवाजा क्यों नहीं खोल रहे हो?
5. वह अस्पताल क्यों नहीं जा रहा है ?
6. मेरा भाई मेरी सहायता क्यों नहीं कर रहा है?
7. वह आज मोबाइल क्यों नहीं चला रहा है?
8. तुम स्कूल में क्यों नहीं पढ़ रहे हो?
9. वह मुझे देख क्यों नहीं रहा है?
10. वह घर क्यों नहीं आ रहा है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.