Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Having to Meaning

Having to Meaning | Easy Use Of Having To In Hindi, Examples and 100 + Exercises

You must be here to know Having to Meaning ! हेलो दोस्तों, आप सभी का मेरे इस पोस्ट में स्वागत है यहाँ पर आपको हमेशा कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलेगा | यदि आप अंग्रेजी भाषा में कहीं पर कुछ भी समस्या है तो पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही है | तो आज मैं आपको कुछ नया चीज सिखाने जा रहा हूँ वैसे आप सब उसका प्रयोग पहले से जानते होगें यदि नहीं जानते तो आज जान जाएगें | आज का हमारा टापिक है वो है Having To In Hindi है मैं आप सभी को Having to के बारे में सारी जानकारी प्रदान करूँगा तो चलिए फटाफट शूरू करते हैं |

Use of Having To In Hindi | Having to Meaning

मैं आप सभी लोगो को Having to का प्रयोग एकदम आसानी से आप सभी को समझाने का प्रयास जरूर करूँगा उसके लिए आप सभी को इस पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा तभी आपको इसका प्रयोग सीख पाएंगे यदि आप आधा पोस्ट पढ़ेगे तो आपको इसका प्रयोग अच्छे से समझ में नहीं आएगा |

आप सभी को अंग्रेजी भाषा आसान से आसान तरीके से सीखने के लिए यह पोस्ट है यहाँ पर आपको सबकुछ एकदम विस्तार से बताया जाएगा | आप सब एक बार ध्यान से पढ़ लेंगे फिर उसके बाद आप अपने पूरे जीवन में नहीं भूलेंगे | तो चलिए फटाफट शूरू करते हैं |

Use of Having to की पहचान –

जिस हिंदी क्रिया के अंत में ना पड़‌ रहा है, नी पड़ रही है, ने पड़ रहे हैं | ऐसे शब्द आते हैं तो हम Having to का प्रयोग करते हैं |

जैसे –

मुझे कपड़े धोने पड़ रहे हैं |
तुम्हें भागना पड़ रहा है |
ललिता को कमरा साफ करना पड़ रहा है |
हमें दौड़ना पड़ रहा है |
दर्जी को कपड़े सिलने पड़ रहे हैं |

ऊपर दिए गए वाक्यों से हमें यह पता चल रहा है कि कोई काम लगातार किया जा है ये आपकी जिम्मेदारी बन चुकी है या आपके ऊपर कोई फोर्स कर रहा है और उसकी वजह से आपको करना पड़ रहा है |

1. Affirmative Sentences In Hindi – ( सकारात्मक वाक्य ) -Having to Meaning

जिस वाक्य में नहीं शब्द या प्रश्नवाचक शब्द न आए तो ऐसे वाक्यों सकरात्मक / साधारण वाक्य में करते हैं |

Examples –

  1. मुझे खाना पकाना पड़ रहा है |
    I am having to cook the food.
  2. हमें घूमना पड़ रहा है |
    We are having to walk.
  3. गोलू को झूठ बोलना पड़ रहा है |
    Golu is having to tell lie.
  4. खिलाड़ी को खेलना पड़ रहा है |
    The player is having to play.
  5. ललिता को कमरा साफ करना पड़ रहा है |
    Lalita is having to clean the room.
  6. मेरे दोस्त को कपड़े धोने पड़ रहे हैं |
    My friend is having to wash the clothes.
  7. रौनक को वह कमरा साफ करना पड़ रहा है |
    Raunak is having to clean that room.
  8. गीता को रामायण पढ़ना पड़ रहा है |
    Gita is having to read the ramayan.
  9. हमें नहाना पड़ रहा है |
    We are having to bath.
  10. गौरव को मारना पड़ रहा है |
    Gaurav is having to beat.
Having to Meaning

2. Negative Sentences In Hindi – ( नकारात्मक वाक्य ) – Having to Meaning

जिस वाक्य में सिर्फ नहीं शब्द आए तो ऐसे वाक्यों को हम नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Examples –

1.‌ उसे स्कूल नहीं जाना पड़ रहा है |
He is not having to go to school.

  1. हमें कक्षा में नहीं नाचना पड़ रहा है |
    We are not having to dance in the class.
  2. तुम्हें पानी नहीं पीना पड़ रहा है |
    You are not having to drink water.
  3. सीमा को चिल्लाना नहीं पड़ रहा है |
    Seema is not having to cry.
  4. लवकुश को काम नहीं करना पड़ रहा है |
    Lovkush is not having to do work.
  5. देवेन्द्र को लिखना नहीं पड़ रहा है |
    Devendra is not having to write.
  6. विराट को हंसना नहीं पड़ रहा है |
    Virat is not having to laugh.
  7. उन्हें गाना नहीं गाना पड़ रहा है |
    They are not having to sing a song.
  8. मुक्कू को रोना नहीं पड़ रहा है |
    Mukku is not having to weep.
  9. अध्यापक को चिल्लाना नहीं पड़ रहा है |
    The teacher is not having to cry.
Having to Meaning

3. Interrogative Sentences In Hindi – ( प्रश्नवाचक वाक्य ) – Having to Meaning

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्नवाचक वाक्य करते हैं |

Examples –

  1. क्या‌ तुम्हें गीत गाना पड़ रहा है?
    Are you having to sing a song?
  2. क्या मोहन को दीवाली मनाना पड़ रहा है?
    Is Mohan having to celebrate the diwali?
  3. क्या गोविंद को चाकलेट खाना पड़ रहा है ?
    Is Govind having to eat the chocolate?
  4. क्या हमें जाना पड़ रहा है ?
    Are we having to go?
  5. क्या पिताजी को धूप में अखबार पढ़ना पड़ रहा है?
    Is the father having to read the newspaper in the sunlight?
  6. क्या रोहन को गांव जाना पड़ रहा है?
    Is Rohan having to go to village?
  7. क्या कुत्तों को भौकना पड़ रहा है?
    Are the dogs having to bark?
  8. क्या उन्हें न्यूज़ लिखना पड़ रहा है?
    Are they having to write a news?
  9. क्या शेर को दहाड़ना पड़ रहा है?
    Is the lion having to roar?
  10. क्या बंटी को दफ्तर जाना पड़ रहा है?
    Is Banti having to go to office?
Having to Meaning

4. Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Having to Meaning

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्नवाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Examples –

  1. क्या हमें पत्र लिखना नहीं पड़ रहा है?
    Are we not having to write a letter?
  2. क्या उसे रात में सोना नहीं पड़ रहा है?
    Is he not having to sleep in the night?
  3. क्या माली को फूलो में पानी नहीं देना पड़ रहा है?
    Is the gardener not having to watering the flowers?
  4. क्या धोबी को कपड़े नहीं साफ करने पड़ रहे हैं?
    Is the washerman not having to clean the clothes?
  5. क्या ललिता को चूड़ी नहीं खरीदना पड़ रहा है?
    Is Lalita not having to buy Bengals?
  6. क्या अखिलेश को खाना नहीं बनाना पड़ रहा है?
    Is Akhilesh not having to make the food?
  7. क्या मोहनी को रामायण नहीं पढ़ना पड़ रहा है |
    Is Mohini not having to read the ramayan?
  8. क्या सुमित को कपड़े नहीं धोने पड़ रहे हैं?
    Is Sumit not having to wash the clothes?
  9. क्या अमन को दवा नहीं लेनी पड़ रही है?
    Is Aman not having to take medicine?
  10. क्या हमें चाय नहीं पीना पड़ रहा है?
    Are we not having to take tea?
Having to Meaning

4. Double Interrogative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य ) – Having to Meaning

जिस वाक्य में “प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य में करते हैं |

Examples –

  1. उसे कहाँ जाना पड़ रहा है?
    Where is he having to go?
  2. हमें क्या पढ़ना पड़ रहा है?
    What are we having to read?
  3. वंश को क्यों रोना पड़ रहा है?
    Why is Vansh having to weep?
  4. अलि को कब स्कूल जाना पड़ रहा है?
    When is Ali having to go to school?
  5. मुरली को कैसे आना पड़ रहा है?
    How is Murli having to come?
  6. नाई को बाल क्यों काटना पड़ रहा है?
    Why is the barber having to cut hair?
  7. राधा को कब हंसना पड़ रहा है?
    When is Radha having to laugh?
  8. हमें लडडू क्यों खाना पड़ रहा है ?
    Why are we having to eat the laddu?
  9. देवांश को मार क्यों पड़ रही है?.
    Why is Devansh having to get beaten?
  10. मुझे अपना कमरा कैसे साफ करना पड़ रहा है?
    How am I having to clean my room?
Having to Meaning

5. Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Having to Meaning

जिस वाक्य में ” प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए और उसी वाक्य में “नही” शब्द भी आये तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Examples –

  1. मुझे गेंहू क्यों नहीं खाना पड़ रहा है ?
    Why am I not having to eat the wheat?
  2. हमें दौड़ना क्यों नहीं पड़ रहा है?
    Why are we not having to run?
  3. श्याम को पढ़ना क्यों नहीं पड़ रहा है?
    Why is Shyam not having to read?
  4. हमें नाचना क्यों नहीं पड़ रहा है?
    Why are we not having to dance?
  5. शीला को भागना क्यों नहीं पड़ रहा है?
    Why is Shila not having to run?
  6. माता को बर्तन क्यों नहीं धुलने पड़ रहे हैं?
    Why is the mother not having to wash the utensils?
  7. गौरा को लड़ना क्यों नहीं पड़ रहा है?
    Why is Gaura not having to fight?
  8. रेखा को समोसा क्यों नहीं खाना पड़ रहा है?
    Why is Rekha not having to eat the samosa?
  9. राजा को शिकार क्यों नहीं करना पड़ रहा है?
    Why is the king not having to hunt?
  10. कवि को कहानी क्यों नहीं लिखना पड़ रहा है?
    Why is the poet not having to write a story?
Having to Meaning

Use Of Having to Exercise In Hindi | Having to Meaning

मैं आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट आप सभी लोगों को एकदम अच्छे से समझ में आ गया होगा यदि आपको अभी भी कहीं पर कुछ भी समझ न आया हो तो आप एक दो बार जरूर देख लें और उसको अच्छे से समझ लें ताकि वो समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाए | आप सब तैयार है एक छोटा सा टेस्ट देने के लिए जी हां अभी तक आपने जितना सीखा है बस उसी का टेस्ट होगा बाहर से कुछ भी नहीं रहेगा | इस टेस्ट से आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना समझ में आया और कितना नहीं मैने नीचे कुछ Exercises दी है आप जाइए और हल करिए |

1. Affirmative Sentences In Hindi – Having to Meaning

  1. हमें झूठ बोलना पड़ रहा है |
  2. मुझे नदी पार करनी पड़ रही है |
  3. उन्हें नहाना पड़ रहा है |
  4. खिलाड़ी के आज मैदान में खेलना पड़ रहा है |
  5. ललिता को पाठ याद करना पड़ रहा है |
  6. पुलिस को अपना काम करना पड़ रहा है |
  7. देवेंद्र को स्कूल जाना पड़ रहा है |
  8. देवांश को बाजार से आना पड़ रहा है |
  9. उसे बाग को सोना पड़ रहा है |
  10. सत्यम को घूमना पड़ रहा है |

2. Negative Sentences In Hindi – Having to Meaning

  1. शिवम को नहीं हंसना पड़ रहा है |
  2. मुझे चाय नहीं पीना पड़ रहा है |
  3. गोलू को कविता नहीं लिखना पड़ रहा है |
  4. मुझे बस में नहीं बैठना पड़ रहा है |
  5. तुम्हें बोलना नहीं पड़ रहा है |
  6. दर्जी को कपड़े नहीं सिलने पड रहे हैं |
  7. अध्यापक को डांटना नहीं पड़ रहा है |
  8. सेना को लड़ना नहीं पड़ रहा है |
  9. देवांश को सब्जी नहीं खरीदना पड़ रहा है |
  10. मुझे दौड़ना नहीं पड़ रहा है |

3. Interrogative Sentences In Hindi – Having to Meaning

  1. क्या उसे चाय पीना पड़ रहा है |
  2. क्या मुझे हंसना पड़ रहा है ?
  3. क्या शीला को खाना बनाना पड़ रहा है?
  4. क्या‌ तुम्हें हीरा अलग करना पड़ रहा है?
  5. क्या उन्हें दुकान खोलना पड़ रहा है?
  6. क्या‌ देवांश को मारना पड़ रहा है?.
  7. क्या दर्जी को कपड़े सिलने पड़ रहे हैं?
  8. क्या मुस्कान को दवा लेना पड़ रहा है?
  9. क्या कुम्हार को बर्तन बनाना पड़ रहा है?
  10. क्या उसे लड़ना पड़ रहा है?

4. Interrogative Negative Sentences In Hindi – Having to Meaning

  1. क्या उसे भागना नहीं पड़ रहा है?
  2. क्या मुझे स्कूल जाना नहीं पड़ रहा है?
  3. क्या हमें झूठ नहीं बोलना पड़ रहा है?
  4. क्या‌ हमें शराब नहीं पीना पड़ रहा है?
  5. क्या खिलाड़ी को मैच नहीं खेलना पड़ रहा है?
  6. क्या नौकर को पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं?
  7. क्या मुझे कमरा साफ नहीं करना पड़ रहा है?
  8. क्या आदमी को घूमना नहीं पड़ रहा है?
  9. क्या शेर को दहड़ना नहीं पड़ रहा है?
  10. क्या भालू को सोना नहीं पड़ रहा है?

5. Double Interrogative Sentences In Hindi – Having to Meaning

  1. तुम्हे कहाँ ढ़ूढ़ना पड़ रहा है?
  2. हमें कहाँ रहना पड़ रहा है?
  3. उसे क्यों आना पड़ रहा है ?
  4. गीता को कब रोना पड़ रहा है?
  5. नन्चू को कैसे दफ्तर जाना पड़ रहा है?
  6. मोहन को कब खाना पड़ रहा है?
  7. रौनक को क्यों लड़ना पड़ रहा है?
  8. मोहनी को कैसे पढ़ाना पड़ रहा है?
  9. सूरज को कब उठना पड़ रहा है?
  10. राजू को बिहार कब जाना पड़ रहा है?

6. Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – Having to Meaning

  1. हमें झूला क्यों नहीं झूलना पड़ रहा है?
  2. हमें कब नहीं गाना पड़ रहा है?
  3. मोहन को क्यों नहीं पढ़ना पड़ रहा है?
  4. सरिता को कैसे नहीं रोना पड़ रहा है?
  5. देवेंद्र को कहाँ नहीं जाना पड़ रहा है?
  6. लवकुश को काम क्यों नहीं करना पड़ रहा है?
  7. तुम्हें हीरा को क्यों नहीं अलग करना पड़ रहा है?
  8. राजा को क्यों नहीं रहना पड़ रहा है?
  9. सेना को कब नहीं हमला करना पड़ रहा है ?
  10. हमें कहाँ नहीं रहना पड़ रहा है?

आशा करते है आपने ‘ Use Of Having to In Hindi ( Having to Meaning ) ‘ के बारे में अभी तक सब कुछ अच्छे से समझ लिया होगा | अभी भी कोई संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक से जुड़कर तुरंत अपने प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *