Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Exercises - Use of Obsessed with In Hindi

Use of Obsessed with In Hindi | Meaning, Easy Rules and 100 + Examples

तो आप तैयार है Use of Obsessed with In Hindi सीखने के लिए ! हेलो दोस्तों,आप‌ सभी का स्वागत है मेरे इस पोस्ट में जहां पर मैं आपको हमेशा कुछ न कुछ अंग्रेजी भाषा के एडवांस लेवल पर बताता हूं ताकि आप अंग्रेजी भाषा को अच्छे ढ़ंग से समझ पाए और सीख पाए | हमारा एक ही लक्ष्य है कि आप सभी लोग अंग्रेजी भाषा को अच्छे से अच्छे तरीके से सीख पाए और बोल पाए तो जो आज का हमारा टापिक है वो है ” Use of Obsessed with ” जी हां दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको Obsessed with का संपूर्ण ज्ञान देंगे तो चलिए शुरू करते हैं |

Use of Obsessed with In Hindi –

दोस्तो अगर आप भी obsessed with को अच्छे तरीके से सीखना चाहते हैं तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए ही है आप एकदम सही जगह पर आए हैं यहां पर मैं आपको obsessed with को बेहतरीन तरीके से सिखाउंगा बस आप हमारे साथ कुछ वक्त निकालें और मैं आपको obsessed with को अच्छे से सिखा दूंगा | obsessed with को शुरू करने से पहले obsessed with को हिंदी में क्या कहते हैं? obsessed with को हिंदी में जुनून कहते हैं | इस पोस्ट में आप जुनून का संपूर्ण ज्ञान लेने वाले हैं |

Obsessed with की पहचान – Use of Obsessed with In Hindi

हिंदी वाक्य के अंत में जुनून शब्द दिख जाए तो आप वहां पर obsessed with का प्रयोग करेंगे | चलिए कुछ उदाहरण द्वारा समझते हैं |

जैसे – Use of Obsessed with In Hindi
  1. उसे पढ़ने का जुनून है |
    He is obsessed with studying.
  2. हमें घूमने का जुनून है |
    We are obsessed with walking.
  3. मोहन को पुकारने का जुनून है |
    Mohan is obsessed with calling.
  4. कैलाश को नाचने का जुनून है |
    Kailash is obsessed with dancing.
  5. मुझे स्कूल जाने का जुनून है |
    I am obsessed with going to school.
Explanation :-  Use of Obsessed with In Hindi

ऊपर दिए गए वाक्यों से हमें यह पता चलता है कि कोई काम को करने में आपका बहुत जुनून है जब तक आप उस काम को कर नहीं लेते हैं आपको आराम नहीं मिलता है आप उसे हर कीमत में करना चाहते हैं तो ऐसे वाक्यों में obsessed with का प्रयोग करते हैं |

Affirmative Sentences In Hindi – सकारात्मक वाक्य – Use of Obsessed with In Hindi

जिस वाक्य में नहीं शब्द या प्रश्नवाचक शब्द न आए तो ऐसे वाक्यों सकारात्मक / साधारण वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Obsessed with In Hindi

  1. तुम्हें सत्य बोलने का जुनून है |
    You are obsessed with speaking truth.
  2. हमें तुमसे बात करने का जुनून है |
    We are obsessed with talking to you.
  3. संदीप को गाड़ी चलाने का जुनून है |
    Sandeep is obsessed with driving the van .
  4. हमें गांव जाने का जुनून है |
    We are obsessed with going to Village.
  5. ललिता को कपड़े धोने का जुनून है |
    Lalita is obsessed with washing the clothes.
    6.‌ अध्यापक को पढ़ाने का‌ जुनून है |
    The teacher is obsessed with teaching.
  6. अंकुर को फल खाने‌ का जुनून है |
    Ankur is obsessed with eating fruits.
  7. सीता को जंगल में जाने का जुनून है |
    Sita is obsessed with going to forest.
  8. मंत्री को कार में बैठने का जुनून है |
    The minister is obsessed with sitting in car .
  9. विकाश को पैसा कमाने का जुनून है |
    Vikash is obsessed with earning money.
Use of Obsessed with In Hindi

Negative sentences in Hindi – ( नकारात्मक वाक्य ) – Use of Obsessed with In Hindi

जिस वाक्य के बीच में नहीं शब्द आए तो ऐसे वाक्यों को हम नकारात्मक वाक्य में करते हैं | 

Examples – Use of Obsessed with In Hindi
  1. मुझे फोन खरीदने का जुनून नहीं है |
    I am not obsessed with buying phone.
  2. सरिता को पानी पीने‌ का जुनून नहीं है |
    Sarita is not obsessed with drinking water.
  3. हमें लड्डू खाने का जुनून नहीं है |
    We are not obsessed with eating laddu.
  4. रोहित को गेंद पकड़ने का जुनून नहीं है |
    Rohit is not obsessed with catching the ball.
  5. अजय को दवा खाने का जुनून नहीं है |
    Ajay is not obsessed with taking medicine.
  6. विजय को बंदूक बेचने का जुनून नहीं है |
    Vijay is not obsessed with selling gun.
  7. केदार को कोशिश‌ करने का जुनून नहीं है |
    Kedar is not obsessed with trying.
  8. राधिका को खाना लाने का जुनून नहीं है |
    Radhika is not obsessed with bringing the food.
  9. बबिता को मुंबई जाने का जुनून नहीं है |
    Babita is not obsessed with going to Mumbai.
  10. कुशल को पैसा देने के जुनून नहीं है |
    Kushal is not obsessed with giving money.

Interrogative Sentences In Hindi – प्रश्नवाचक वाक्य – Use of Obsessed with In Hindi

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्नवाचक वाक्य करते हैं |

Examples – Use of Obsessed with In Hindi
  1. क्या मीरा को गाना गाने का जुनून है?
    Is Meera obsessed with singing a song?

  2. क्या हमें पढ़ने‌ का जुनून है?
    Are we obsessed with studying?
  3. क्या तुम्हें याद करने का जुनून है?
    Are you obsessed with learning?
  4. क्या हमें स्वप्न देखने का जुनून है?
    Are we obsessed with seeing the dream?
  5. क्या उसे हंसने का जुनून है?
    Is he obsessed with laughing?
  6. क्या ‌उसे पूजा करने का जुनून है?
    Is he obsessed with worshipping?
  7. क्या रेखा को कपड़ा खरीदने का जुनून है?
    Is Rekha obsessed with buying the clothes?
  8. क्या ‌धवल को सफेद वस्त्र पहनने का जुनून है?
    Is Dhaval obsessed with wearing white cloth?
  9. क्या राहुल को कार चलाने का जुनून है?
    Is Rahul obsessed with driving the car?
  10. क्या हमें पत्र लिखने का‌ जुनून है?
    Are we obsessed with writing a letter?
Use of Obsessed with In Hindi

Interrogative Negative Sentences In Hindi – प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य – Use of Obsessed with In Hindi

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी तो ऐसे वाक्यों को हम  प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Obsessed with In Hindi
  1. क्या हमें घूमने का जुनून नहीं है ?
    Are we not obsessed with walking?
  2. क्या रौनक को खाना खाने का जुनून नहीं है ?
    Is Raunak not obsessed with eating the food?
  3. क्या रमन को पार्क में घूमने का जुनून नहीं है?
    Is Raman not obsessed with walking in the park?
  4. क्या ललिता को नया खाना खाने का जुनून नहीं है?
    Is Lalita not obsessed with eating the new food?
  5. क्या कोमल को नाचने का जुनून नहीं है?
    Is Komal not obsessed with dancing?
  6. क्या मोनी को दवा खाने का जुनून नहीं है?
    Is Moni not obsessed with taking medicine?
  7. क्या सत्यम को फिल्म का देखने का जुनून नहीं है?
    Is Satyam not obsessed with watching the film?
  8. क्या ‌अभिषेक को दोस्तों से बात करने का जुनून नहीं है?
    Is Abhishek not obsessed with talking friends?
  9. क्या सृष्टि को इतिहास पढ़ने का जुनून नहीं है?
    Is Sristhi not obsessed with reading the history?
  10. क्या गीता को मंत्र पढ़ने का जुनून नहीं है?
    Is Gita not obsessed with reading the mantra?

Double Interrogative Sentences In Hindi – दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य – Use of Obsessed with In Hindi

जिस वाक्य में “प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Obsessed with In Hindi

1.‌ रोशनी को गणित हल करने जुनून क्यों है?
Why is Roshani obsessed with solving the question?

  1. देवांश को पार्टी में जाने का जुनून क्यों है?
    Why is Devansh obsessed with going to party?
  2. कमलेश को पढ़ाने का जुनून क्यों है?
    Why is Kamlesh obsessed with teaching ?
  3. नौकर को काम करने का जुनून कैसे हैं?
    How is the servant obsessed with doing the work?
  4. तुम्हें पत्र लिखने का जुनून क्यों है?
    Why are you obsessed with writing a letter?
  5. हमें मिठाई खाने का जुनून क्यों है?
    Why are we obsessed with eating the sweet?
  6. मुझे स्कूल जाने का जुनून क्यों है?
    Why am I obsessed with going to school?
  7. उसे हंसने के जुनून कब है?
    When is he obsessed with laughing?
  8. मनोहर को मकान बनाने का जुनून क्यों है?
    Why is Manohar obsessed with making the home?
  9. कृष्णा को दुकान खोलने का जुनून क्यों है?
    ‌Why is Krishna obsessed with opening the shop ?

Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य – Use of Obsessed with In Hindi

जिस वाक्य में ” प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए और उसी वाक्य में “नही” शब्द भी आये तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक में करते हैं |

Examples – Use of Obsessed with In Hindi
  1. श्याम को पानी पीने का जुनून क्यों नहीं है?
    Why is Shyam not obsessed with drinking water?
  2. मुझे कहां जाने का जुनून नहीं है?
    Where am I not obsessed with going?
  3. लवकुश को पैसा कमाने का जुनून क्यों नहीं है?
    Why is Lavkush not obsessed with earning money?
  4. गोविंद को चित्र बनाने का जुनून क्यों नहीं है?
    Why is Govind not obsessed with making an art ?
  5. ललिता को कपड़ा खरीदने के जुनून क्यों नहीं है?
    Why is Lalita not obsessed with buying the clothes?
  6. हमें वहां जाने का जुनून क्यों नहीं है?
    Why are we not obsessed with going there ?
  7. धीरज को मुस्कुराने का जुनून क्यों नहीं है?
    Why is Dheeraj not obsessed with smiling?
  8. मुझे आज कैसे स्कूल जाने जुनून क्यों  नहीं है?
    How am I not obsessed with going to school?
  9. तुम्हें सत्य बोलने का जुनून क्यों नहीं कर?
    Why are you not obsessed with speaking?
  10. देवी को प्रश्न पूछने का जुनून क्यों नहीं है?
    Why is Devi not obsessed with asking questions?
Use of Obsessed with In Hindi

Exercises For Use of Obsessed With In Hindi –

दोस्तो मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया Obsessed with आप सभी लोगों को एकदम अच्छे से समझ में आ गया होगा यदि आपको अभी भी कहीं पर कुछ भी न समझ में आया हो तो आप उसे एक या दो बार देख अवश्य देख लें ताकि वो आपको दोबारा परेशान न करे और आप अंग्रेजी भाषा में Obsessed with को अच्छे से बोल पाए | आप सब तैयार है एक छोटा सा टेस्ट देने के लिए मैंने नीचे कुछ Exercises दी है आपको उसको हर करना है आप खुद को चेक करें कि आपने Obsessed with को कितना सीखा है आप जाइए और Exercises  को हल करिए |

Exercises – Use of Obsessed with In Hindi

  1. देवांश को चाकलेट खाने का जुनून है |
  2. देवेन्द्र को आइसक्रीम खाने का जुनून है |
  3. साक्षी को दौड़ने का जुनून नहीं है |
  4. लीला को कहां जाने का जुनून नहीं है?
  5. क्या हमें स्वप्न देखने का जुनून नहीं है?
  6. क्या दीपक को पढ़ाने का जुनून है?
  7. क्या दिवाकर को हंसने का जुनून नहीं है?
  8. राधिका को आम खाने का जुनून नहीं है |
  9. मोनी को बाजार जाने का जुनून क्यों है?

  10. सरिता को लड्डू बनाने का जुनून है |
  11. मुझे स्कूल जाने जुनून क्यों नहीं है ?
  12. हमें रात में पढ़ने का जुनून नहीं है |
  13. मीरा को पूजा करने का जुनून नहीं है |
  14. देवेन्द्र को फोन चलाने का जुनून नहीं है |
  15. बबिता को मुंबई जाने का जुनून क्यों नहीं है?

  16. अखिलेश को हिंदी पढ़ने का जुनून है |
  17. नीता को आगरा जाने का जुनून क्यों नहीं है?
  18. रमन को पार्क में पढ़ने का जुनून है |
  19. कुबेर को झगड़ा करने का जुनून है |
  20. क्या बंदर को केरा खाने का जुनून नहीं है?

पूर्ण विश्वास है कि है आप लोगो को ” Use of Obsessed with In Hindi ” अच्छे से समझ में आ गया है | अभी भी कोई भी समस्या है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक को ज्वाइन कर तुरंत हल प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *