Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Use Of Is Am Are Sentences In Hindi

Use Of Is Am Are Sentences In Hindi | Meaning, Easy Rules & 50+ Examples

आप सीखने ही वाले हैं Use Of Is Am Are Sentences In Hindi ! हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब आशा करता हूं ठीक होंगे स्वागत है हमारे इस पोस्ट में ! Tense तो आपको पता होगा जिसमे 12 टेंसेस होते है जिसमे से एक Present Continuous भी होता है जिसकी सहायक क्रिया ” is,are,am ” होती है जिसमे हम अपने वर्तमान में हो रहे कार्य को दर्शातें हैं तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी से मेरा नाम सत्यम है

Present Continuous Tense – Use Of Is Am Are Sentences In Hindi

पहचान –

जिस वाक्य के अंत में रहा है रही है रहे है रहे हो आदि सब आए तो उन्हें present continuous tense कहते है

Use Of Is Am Are Sentences In Hindi

1)- is – is का प्रयोग हम singular subject के साथ प्रयोग करते है जैसे he, she, it ,name ,ram shyam ,mohan etc.

2)- are- are- का प्रोयग plural subject के साथ होता है जैसे you,we,they,students,teachers etc .

3)- am- am का प्रयोग हम i के साथ करते है

–✍️-
चलिए अब हम इसके कुछ सेंटेंस का प्रयोग करके देखते हैं और उनकी प्रैक्टिस करते हैं जिसमें मैं आपको लास्ट में इस sentence का प्रयोग सीखने के बाद एक प्रैक्टिस सेट दूंगा अगर आप नीचे दिए गए सेंटेंस एक बार अच्छे से समझ लेंगे पढ़ लेंगे तो आपको इस tense का प्रयोग पूरी तरह से आ जाएगा चलिए शुरू करते हैं पहले सेंटेंस के साथ जो की है हमारा कुछ इस प्रकार से है

-———————————————-

1. How to Use ” is ” – Use Of Is Am Are Sentences In Hindi

  • वह खाना खा रहा है
  • He is eating the food
  • श्याम खाना खा रहा है
  • Shyam is eating the food
  • राम नहा रहा है
  • Ram is bathing.
  • अमन खाना बना रहा है
  • Aman is cooking the food
  • वह स्कूल जा रहा है
  • He is going to school
  • वह कपड़ा धो रही है
  • She is washing the clothes.
  • अनुपम घर क्यों जा रहा है
  • Why is Anupam going to home
  • राज उसके घर क्यों आ रहा है
  • Why is Raj going to home
  • विराट कोचिंग क्यों जा रहा है
  • Why is Virat going to coaching
  • श्रेयांश अपने घर से कब आ रहा है
  • When is shreyansh coming from his home ?
This image has an empty alt attribute; its file name is Use-Of-Is-Am-Are-Sentences-In-Hindi-1.jpg
Use Of Is Am Are Sentences In Hindi

-———————————————-
2. How to Use ” Are” – Use Of Is Am Are Sentences In Hindi

_———————————————

  • तुम खाना खा रहे हो
  • You are eating the food
  • वे यहां आ रहे हैं
  • They are coming here
  • हम गाना गा रहे हैं
  • We are singing the song.
  • तुम यहां क्यों आ रही है
  • Why are you coming here
  • तुम खाना बना रहे हो
  • You are cooking th food
  • क्या हम नहा रहे हैं
  • Are we taking bath ?
  • क्या तुम नहा रहे हो
  • Are you bathing ?
  • हम सब खाना खाने जा रहे हैं
  • We are going to eat the food
  • तुम पढ़ने जा रहे हो
  • You are going to study
  • वे यहां आ रहे हैं
  • They are coming here
Use Of Is Am Are Sentences In Hindi

-———————————————-

3. How to Use ” Am ” – Use Of Is Am Are Sentences In Hindi

  • मैं खाना खा रहा हूं
  • I am eating the food
  • मैं वहां जा रहा हूं |
  • I am going there.
  • मैं वहां नहीं जा रहा हूं
  • I am not going there
  • क्या मैं उनसे मिलने नहीं जा रहा हूं
  • Am I not going to meet him
  • मैं स्नान कर रहा हूं
  • I am bathing
  • मैं घर जा रहा हूं
  • I am going to home
  • मैं बर्तन धो रहा हूं
  • I am washing utensils
  • मैं सब्जी खरीद रहा हूं
  • I am buying the vegetables
Use Of Is Am Are Sentences In Hindi

Exercises For Use Of Is Am Are Sentences In Hindi

आशा करता हूं कि आपको is are am का प्रयोग अच्छे से आ गया होगा अगर आप इसे एक बार पढ़ लिए होंगे तो आप पक्का समझ में आया होगा तो चलिए मैं आपको नीचे इन सभी is are am का प्रेक्टिस सेट दूंगा जिसे आपको करना है –

  • मैं वहां जा रहा हूं
  • तुम यहां आ रही है
  • मैं वहां जा रहा हूं
  • श्याम खाना खा रहा है
  • राम बाजार जा रहाहै
  • वह क्योंजा रहा है
  • तुम नहीं जा रही हो
  • मैं वहां क्योंनहीं जा रहा हूं
  • मैं खाना क्यों नहीं खाया
  • तुम क्यों पूछ रहे हो
  • मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं
  • वे झूठ बोल रहे हैं
  • मैं नहीं तोड़ रहा हूं
  • हम अपना काम कर रहे हैं
  • मैं प्रैक्टिस सेट दे रहा हूं
  • मेरी बहन अपना काम कर नहींरही है
  • वह सब यहां कब आ रहे हैं ?
  • वैसे बिहार क्यों नहीं है

कोई भी चीज न समझ आयी हो तो आप इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ सकते हो | अब बाय-बाय मिलेंगे आपसे अगले पोस्ट में 🙏🙏

100 Conversational Sentences With Friends In Hindi to English | Best Friend से अंग्रेजी में बातचीत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *