Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Use of for the time being in hindi

Use Of for the time being In Hindi | Meaning, Easy Rules & 100+ Examples

तो उत्सुक तो आप बिलकुल होंगे Use of for the time being in hindi सीखने के लिए | तो चलिए सीख ही लेते हैं |

कूलर में सुबह शाम 4 से 5 बाल्टी पानी डालेंगे, लेकिन पेड़ों में 2 बाल्टी पानी नहीं डालेंगे और कहेंगे गर्मी बहुत ज्यादा है!!

हेलो दोस्तों आप सब कैसे हैं आशा करता हूं आप सब ठीक ही होंगे मेरा नाम अमन पांडेय है आप सबका मेरे इस प्यार पोस्ट में स्वागत है जहां पर आप इस पोस्ट पर आप सबको कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करते रहते हैं ताकि आप सब बहुत ही आसानी से अंग्रेजी भाषा बोल सके सीख सके
जिन प्यारे भाइयों और बहनों को लगता है कि वह जीवन में कभी भी अंग्रेजी भाषा सीख नहीं सकते बोल नहीं सकते तो वह इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहे

तो उन भाइयों और बहनों के लिए यह पोस्ट है जहां पर मैं अपनी पूरी क्षमता से सीखने का प्रयास करूंगा कहते हैं कि ना ना मेहनत में कमी करूंगा ना हालतों पर रोऊंगा … देर से सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊंगा..!! मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आज का जो हमारा टॉपिक वो है for the time being जी हां प्यारे भाइयों और बहनों आपको इसी पोस्ट के माध्यम से अपनी पूरी एकाग्रता के साथ for the time being का संपूर्ण ज्ञान अपनी पूरी एलर्जी के साथ बताने वाला हूं तो चलिए फटाफट शुरू करते हैं|

Use of for the time being in hindi –

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आप सभी लोगों में से कई सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें for the time being का प्रयोग पहले से ही आता होगा और जिन्हें नहीं आता है वह भाइयों और बहनों इस पोस्ट को बहुत ही ध्यान से देखें घबराइए नहीं आप हमारे पोस्ट की अंत तक जुड़े रही समय दीजिए हम आपको यकीनंदन विश्वास दिलाते हैं की आप सीख जाएंगे आपको थोड़ा सा समय देकर बहुत ही ध्यान से देखना होगा क्योंकि हार मत मान मेरे दोस्त मुझे पता है तुम कर सकते

हो इस संसार में सबसे ऊपर उठने का for the time being को शुरू करने से पहले आप पूरी एकाग्रता के साथ हमारे इस पोस्ट में जुड़े रहे अपने पूरी भरोसे के साथ मैं यकीनन विश्वास दिलाता हूं for the time being सीखने के लिए प्रयास करेंगे|

Use of for the time being in hindi –

जिस वाक्य के अंत में फिलहाल दिख जाए तो वहां पर आप for the time being in Hindi का प्रयोग करेंगे चलिए कुछ उदाहरण के द्वारा समझते हैं

जैसे- Use of for the time being in hindi

1 फिलहाल मैं घर पर हूं|
For the time being I am at home.

2 फिलहाल मैं स्कूल में हूं|
For the time being I am at school

3 फिलहाल तुम खेल रहे हो|
for the time being you’re playing.

4 फिलहाल तुम लिख रहे हो|
For the time being you’re writing.

5 फिलहाल वे नाच रहे हैं|
for the time they are dancing.

Use of for the time being in hindi

Positive sentence in hindi *(सकारात्मक वाक्य)- Use of for the time being in hindi

1 फिलहाल वे खा रहे हैं|
For the time being they are eating.

2 फिलहाल तुम कहां हो ?
For the time being where are you ?

Use of for the time being in hindi

3 फिलहाल तुम क्या कर रहे हो ?
For the time being what are you doing ?

4 फिलहाल मैं खेलता हूं |
For the time being I play.

5 फिलहाल तुम पढ़ते हो|
For the time being you study.

6 फिलहाल तुम गाते हो|
For the time being you sing.

7 फिलहाल तुम स्कूल में हो|
For the time being you’re at school .

8. फिलहाल वे बच्चे हैं|
For the time being they are children.

9 फिलहाल वे नाचते हैं|
For the time being they dance.

10 फिलहाल वे टीचर हैं|
For the time being they are teachers.

Use of for the time being in hindi

Exercises For Use of for the time being in Hindi –

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों मैं दिल से आशा करता हूं कि मेरे द्वारा बताया गया या पोस्ट आप सबको एकदम सरल तरीके से समझ में आ गया होगा आप इस पोस्ट को एक या दो बार और पढ़ ले ताकि यह समस्या आपके जीवन में कभी भी ना आ सके और आप वहां पर भी अच्छा कर पाए इसी प्रकार से हमारा पोस्ट समाप्त होता है अब आपको एक छोटा सा टेस्ट देना होगा ताकि आप जान सके कि इस पोस्ट के माध्यम से आपने कितना कुछ सीखा मैंने कुछ Exercises दी है जाइए और उस Exercises को हल करिए |

1 फिलहाल वे बच्चे खेल रहे हैं|

2 फिलहाल मैं स्कूल में हूं|

3 फिलहाल मैं मैदान में खेल रहा हूं|

4 फिलहाल में पढ़ाई कर रहा हूं|

5 फिलहाल में नवोदय की तैयारी कर रहा हूं|

6 फिलहाल में अंग्रेजी की तैयारी कर रहा हूं|

7 फिलहाल हम सब मिल के पढ़ाई कर रहे हैं|

8 फिलहाल वीरेंद्र पूजा कर रहा है|

9 फिलहाल हम सब खा रहे हैं|

10 फिलहाल किसान खेती कर रहा है|

11 फिलहाल देवेंद्र लिख रहा है|

12 फिलहाल हम बाजार में हैं|

13 फिलहाल हम बाहर जा रहे हैं|

14 फिलहाल हम सब नाच रहे हैं|

15 फिलहाल गीत गाना गा रही है|

16 फिलहाल सीता खाना बना रही है|

आशा है आपको ” Use of for the time being in Hindi “अच्छे से समझ में आ गया होगा | कोई भी संदेह हो तो हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके तुरंत समाधान प्राप्त कर लें | धन्यवाद

Use of Had Better in Hindi | Meaning , Easy Rules and 100 + Examples

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *