Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Spoken English Hub

Use Of Either Or In Hindi

Use Of Either Or In Hindi | Meaning, Easy Rules , 100 + Examples

Are you ready to learn Use Of Either Or In Hindi ! हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे इस पोस्ट में जहां पर आपको अंग्रेजी के एडवांस लेवल को सिखाया जाता है ताकि आप अंग्रेजी भाषा को एकदम आसान तरीके से बोल पाए, लिख पाए और समझ पाए आज मैं आप सभी को अंग्रेजी भाषा का एक टॉपिक है जिसका नाम है Either Or इसको मैं आप सभी को एकदम आसान तरीके से सिखाऊंगा बहुत लोग इस चीज को सीख चुके हैं लेकिन वह अभी भी गलती करते हैं और कुछ लोग तो सीखे नहीं है उन लोगों के लिए बिल्कुल नया है

और मैं आपको गारंटी के साथ कह कहूंगा कि अगर आप Either Or सीखना चाहते हैं तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए है यहां पर मैं आपको Either Or का प्रयोग बहुत ही आसान तरीके से सिखा दूंगा | बस आपको हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक बने रहे और आप Either Or को बहुत आसान तरीके से सीख जाएंगे तो चलिए अब हम शुरू करते हैं |

Use Of Either Or In Hindi –

Either Or को शुरू करने से पहले मैं आपको Either Or की हिंदी बता दूं Either Or को आपको हिंदी में या तो कहते है | Either Or का प्रयोग बहुत लोग जानते हैं लेकिन वह कुछ गलत कर देते हैं गलत करने का मतलब वह एक वाक्य रहेगा उस वाक्य को गलत बना देंगे तो इस पोस्ट में आपको जो लोग गलती करते हैं उसको भी बताऊंगा और मैं आपको एकदम आसान तरीके से Either Or का प्रयोग सिखा दूंगा

और मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर आपने यह पोस्ट पूरा पढ़ लिया तो आप Either Or का प्रयोग सीख जाएंगे और कभी इसका प्रयोग भूलेंगे नहीं तो चलिए अब हम इसकी पहचान, सूत्र ,उदाहरण सब बताते हैं |

Either Or की पहचान – Use Of Either Or In Hindi

अगर आपको वाक्य में या तो दिख जाए तो आप जान लीजिए यह वाक्य Either Or का है और हम Either Or प्रयोग करके उस वाक्य को पूरा करेंगे इसकी पहचान सिर्फ या तो है | बस एकदम मैं आपको साधारण तरीके से सिखाऊंगा ज्यादा कुछ इसकी पहचान में आपको परेशान नहीं होना है कि इसकी पहचान सीधा आप याद करिए वाक्य में या तो दिख जाए तो Either Or का प्रयोग करेंगे बस और कुछ नहीं अब मैं आपको Use Of Either Or In Hindi में कुछ उदाहरण दूंगा जिसके द्वारा आप और अच्छे से सीख पाएंगे |

जैसे – Use Of Either Or In Hindi

  1. तुम्हें या तो दौड़ना चाहिए या बैठना चाहिए |
    You should either run or sit.
  2. उसे या तो खेलना चाहिए या पढ़ना चाहिए |
    He should either play or study.
  3. या तो तुम या तुम्हारी मां खाना बनाएगी |
    Either you or your mother will cook the food.
  4. मुझे या तो स्कूल जाना चाहिए या खेलना चाहिए |
    I should either go to school or play.
  5. देवांश को या तो गाना चाहिए या नाचना चाहिए |
    Devansh should either sing a song or dance.
Use Of Either Or In Hindi

Explanation :- Use Of Either Or In Hindi

ऊपर दिए गए वाक्यों में आपने देखा कि सभी वाक्य में या तो का प्रयोग हुआ है मैंने आपको पहले ही बताया था या तो दिख जाए तो आपको Either Or का प्रयोग करना है | और मैंने आपको बताया था की कुछ लोग गलती भी करते हैं इसका प्रयोग करने में गलती यह करते हैं वो Either कहीं और लिखेंगे और Or का प्रयोग कहीं और करेंगे अब मैं एक ऊपर दिए गए वह वाक्यों में से एक वाक्य लूंगा और मैं आपको बताऊंगा कि Use Of Either Or In Hindi में क्या गलती करते हैं –

  1. तुम्हें या तो दौड़ना चाहिए या बैठना चाहिए |
    Either you should run or sit .
Use Of Either Or In Hindi

Full Explanation :- Use Of Either Or In Hindi

कुछ लोग Either Or का प्रयोग ऐसे करते हैं जैसे ऊपर एक वाक्य है तुम्हें या तो दौड़ना चाहिए या बैठना चाहिए तो लोग यहां पर सोचते हैं Either लिख लो उसके बाद फिर पूरा वाक्य जैसा है वैसे लिख लो यह सही हो जाएगा यह बिल्कुल गलत है इस तरह का प्रयोग बिल्कुल गलत है Use Of Either Or In Hindi में यहां पर हमें Either पहले नहीं लिखना है |अच्छा Use Of Either Or In Hindi में हम कैसे जाने की Either पहले लिखना है या बाद में इस वाक्य में देखिए दौड़ना और बैठना इन दोनों पर वाक्य बना हुआ है तो Either हमें दौड़ना के पहले लगाना है और Or हमें बैठना के पहले लगाना है

यानी वाक्य होगा You should either run or sit. यहां पर देखिए Run के पहले Either लगा है और Sit के पहले Or लगा है यहीं पर Use Of Either Or In Hindi में लोग हमेशा गलती करते हैं वह सोचते हैं Either पहले लगा लो फिर उसके बाद जो वाक्य है पूरा ऐसे लिख लो सही हो जाएगा बिल्कुल यह गलत है इस तरह अगर आप वाक्य प्रयोग करेंगे तो आपका हमेशा गलत होगा हमें देखना है कि वाक्य किस चीज का बना है अब जैसे यहां पर दौड़ना और बैठना पर वाक्य बना है तो जो हमारा पहला शब्द है दौड़ना उसके पहले हम Either लगा देंगे और जो हमारा दूसरा है बैठना उसके पहले हम Or का प्रयोग करेंगे

बस यही एक छोटी सी मिस्टेक लोग हमेशा करते चले आते हैं जिससे उनका वाक्य Use Of Either Or In Hindi में गलत हो जाता है लेकिन आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं या देख रहे हैं तो आप यह गलती अब बिल्कुल नहीं करेंगे जो लोग करते थे वह भी नहीं करेंगे और जो सीख रहे हैं वह तो डेफिनेटली नहीं करेंगे अब मैं नीचे और ऐसे वाक्य दूंगा ताकि आप लोगों को और अच्छे से समझ में आए |

1.Affirmative Sentences In Hindi – ( सकारात्मक वाक्य ) – Use Of Either Or In Hindi

जिस वाक्य में नहीं शब्द या प्रश्नवाचक शब्द न आए तो ऐसे वाक्यों को सकारात्मक / साधारण वाक्य में करते हैं |

Examples – Use Of Either Or In Hindi
  1. राकेश को या तो लिखना चाहिए या पढ़ना चाहिए |
    Rakesh should either write or read .
  2. सुमित को या तो खाना खाना चाहिए या पानी पीना चाहिए |
    Sumit should either eat the food or drink the water.
  3. वायु नंदन को या तो पढ़ाना होगा या सोना होगा |
    Vayu Nandan will either read or sleep.
  4. देवांश को या तो रोना होगा या तो हंसना होगा |
    Devansh will either weap or laugh.
  5. माली को या तो फूल लगाना होगा या पानी देना होगा |
    The gardener will either planting the flower or watering.
  6. धोबी को या तो कपड़ा धोना होगा या लाना होगा |
    The washerman will either wash the clothes or bring.
  7. देवेंद्र को या तो बैठना होगा या तो उठना होगा |
    Devendra will either sit or get up .
  8. खुशी को या तो खाना बनाना होगा या तो खाना होगा |
    Khushi wil either make the food or eat the food.
  9. मुझे या तो श्याम से मिलना होगा या तो राम से |
    I will either meet Shyam or Ram.
  10. सविता को या तो कविता लिखना होगा या तो कहानी |
    Savita will either write a poem or story.
  11. पिताजी को या तो अखबार पढ़ना चाहिए या टीवी देखना चाहिए |
    The father should either read the newspaper or watch the TV.
  12. लव कुश को या तो बाजार जाना चाहिए या घर जाना चाहिए |
    Luv Kush should either go to market or go to house.
  13. अंश को दुखी रहना चाहिए या खुशी रहना चाहिए |
    Ansh should either sad or happy.
  14. अध्यापक को या तो पढ़ना चाहिए या समझाना चाहिए |
    The teacher should either teach or explain.
  15. मुक्कू को या तो टॉफी देना चाहिए या मिठाई देना चाहिए |
    Mukku should either give toffees or sweets.
  16. घनश्याम को कार खरीदना चाहिए या साइकिल खरीदना चाहिए |
    Ghanshyam should either buy car or cycle .
  17. आरती को या तो पूजा करना चाहिए या मंत्र बोलना चाहिए |
    Aarti should either worship or chant the mantra .
  18. मुकेश को या तो नहाना चाहिए या सोना चाहिए |
    Mukesh should either bathe or sleep.
  19. उसे या तो कूदना चाहिए या खेलना चाहिए |
    He should either jump or play .
  20. मुझे या तो लेटना होगा या बैठना होगा |
    I shall either to lie down or sit .
  21. The player should either play or run.
  22. राजा को या तो शिकार करना चाहिए या घूमना चाहिए |
    The king should either hunt or walk.
  23. देवेंद्र को या तो बैग खरीदना चाहिए या कॉफी खरीदना चाहिए |
    Devendra should either buy bag or copy.
  24. देवेंद्र को या तो बोलना चाहिए या शांत रहना चाहिए |
    Devendra should either speak or silent.
  25. विराट को या तो मुस्कुराना होगा या बोलना होगा |
    Virat will either smile or speak.
  26. शीला को या तो आना होगा या जाना होगा |
    Sheela will either come or go.
  27. सविता को या तो नाचना होगा या गाना होगा |
    Savita will either dance or sing .
  28. धीरेंद्र को या तो खेलना होगा या पढ़ना होगा |
    Dhirendra will either play or read.
  29. अजय को या तो चॉकलेट खाना होगा या खाना खाना होगा |
    Ajay will either eat a chocolate or eat the food.
  30. विजय को या तो कर चलानी होगी या साइकिल चलानी होगी |
    Vijay will either drive the car or cycle.
Use Of Either Or In Hindi

Use Of Either Or Exercise In Hindi – Use Of Either Or In Hindi

दोस्तों मैं आशा करूंगा कि मेरे द्वारा लिखा गया Either Or आपको बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर अभी भी आपको कहीं पर भी Either Or के प्रयोग में कुछ समस्या हो तो आप उस समस्या को खत्म करने के लिए उस चीज को एक या दो बार देख ले ताकि Use Of Either Or In Hindi में वह समस्या आपकी हमेशा के लिए खत्म हो जाए यदि आपको Either Or का प्रयोग समझ में आ गया जो आप गलती हमेशा से करते चले आ रहे हैं अब वो गलती आप दोबारा नहीं करेंगे

और यह पोस्ट आप अपने दोस्तों को भी भेजिए ताकि वो भी Use Of Either Or In Hindi में अपनी गलती सुधार पाए और मैं अब चाहूंगा कि आप जो गलती करते थे वो गलती अब नहीं करेंगे | मैंने नीचे कुछ Exercise दी है आप जाइए और उस Exercise को हल करिए |

  1. राम को या तो बोलना चाहिए या सुनना चाहिए |
  2. ललिता को या तो कपड़ा धुलना चाहिए या बर्तन धोना चाहिए |
  3. मुक्कू को या तो बाजार जाना होगा या स्कूल जाना होगा |
  4. मोहन को या तो गाड़ी खरीदना होगा या कार खरीदना होना |
  5. मुझे या तो सोना होगा या पढ़ना होगा |
  6. उसे या तो टहलना होगा या दौड़ना होगा |
  7. देवांश को या तो मैच जीतना होगा या हारना होगा |
  8. धोबी को या तो नहाना होगा या कपड़ा धोना होगा |
  9. तुम्हें या तो फोन देखना चाहिए या टी. वी. देखना चाहिए |
  10. देवेंद्र को या तो स्कूल जाना होगा या कालेज जाना होगा |
  11. पिताजी को या तो अखबार पढ़ना चाहिए या न्यूज देखना चाहिए |
  12. माताजी को या तो खाना बनाना होगा या खाना खाना होगा |
  13. सैनिक को या तो मारना होगा या मरना होगा |
  14. अध्यापक को या तो पढ़ाना होगा या समझाना होगा |
    15 मोची को या तो दुकान खोलना चाहिए या दुकान बंद करना चाहिए |
  15. राजा को या तो महल में रहना चाहिए या शिकार करना चाहिए |
  16. भिखारी को या तो भीख मांगना चाहिए या मेहनत करना चाहिए |
  17. श्याम को या तो राहुल से बोलना चाहिए या मित्रता करना चाहिए |
  18. अर्जुन को या तो पूजा करना होगा या प्रसाद बांटना होगा |
  19. मुरारी को या तो खेलना चाहिए या पढ़ना चाहिए |
  20. देवांश को या तो स्कूल जाना चाहिए या पार्टी में जाना चाहिए |
  21. शिवम को या तो कपड़ा धोना चाहिए या नहाना चाहिए |
  22. देवेंद्र को या तो बोलना चाहिए या गाना चाहिए |
  23. कृष्ण को या तो बुलाना होगा या जाना होगा •
  24. अध्यापक को या तो कहानी सुनाना होगा या पाठ पढ़ना होगा |
  25. तुम्हें या तो लिखना होगा या याद करना होगा |
  26. मुझे या तो धकेलना होगा या खींचना होगा |
  27. अंशिका को या तो खाना बनाना होगा या बर्तन धुलना होगा |
  28. सोम को या तो सामान खरीदना होगा या सामान बेचना होगा |
  29. तुम्हें या तो चूहा पकड़ना होगा या चूहा भगाना होगा |

आशा करते है आपने ‘  Use Of Either Or In Hindi  ‘ यहाँ तक की सारी बातें बड़े अच्छे से समझ लिया होगा | कहीं भी कोई भी संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक  को ज्वाइन कर तुरंत हल प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *