Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Present Indefinite Tense In Hindi

Present Indefinite Tense In Hindi | Simple Rules, Exercises & Over 50 Examples

तो निश्चित रूप से आप Present Indefinite Tense In Hindi सीखना चाहते हैं , है ना ! हेलो दोस्तों, आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि प्रेजेंट इंडिफिनिट टेन्श( वर्तमान अनिश्चित काल) को कैसे बनाए ! ये बहुत ही महत्वपूर्ण Tense है और हम अपनी इंग्लिश का 50 % to 60 % इसी टेंस में बोलते हैं | कोई भी समस्या आये तो कभी भी किसी भी समय हमारा फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करके तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं |

Table of Contents

Identification (पहचान) | Present Indefinite Tense In Hindi

तो Present Indefinite Tense In Hindi को पहचानना हुआ आसान अभी के अभी और वो हुआ कुछ ऐसे –

  1. अगर आदत ( Habit ) के बारे में बात करनी हो जैसे मै अंग्रेजी में बात करता हूँ |
  2. अक्सर या रोजाना किये जाने वाले कामों ( Daily Routine ) को बताना हो जैसे वह मंदिर जाता है |
  3. किसी ऐसी सच्चाई जो सदा सत्य रहे – सार्वभौमिक सत्य ( Universal Truth ) के बारे में बताना हो तो जैसे सूर्य पूर्व से निकलता है |
  4. अंग्रेजी अखबार की Headline हो तो तब भी जैसे India Defeats Australia.
  5. किसी वाक्य के अंत में ता है, ती है, ते है, ता हूँ आदि शब्द आए |

इन सभी 5 पहचानों से हम जान सके हैं कि Present Indefinite Tense की बात हो रही है |

Helping Verb (सहायक क्रिया) – Present Indefinite Tense In Hindi

तो हमारे पहले टेंस ( Present Indefinite Tense In Hindi ) में सिर्फ 2 सहायक क्रियाएं ( Helping Verbs ) होती हैं और वो हैं ‘ Do and Does ‘ .

यहाँ ये बात जानने वाली है कि ‘ Do ‘ का प्रयोग सिर्फ ‘ ग्रुप 1 ‘ ( I, You, They, We और सारे बहुवचन शब्द ) के साथ करते हैं और ‘ Does ‘ का प्रयोग केवल ‘ ग्रुप 2 ‘ ( He, She, Name, It और सारे एकवचन शब्द ) के साथ |

Group 1. (समूह एक) –
I, You, They, We, Plural के साथ “Do”लगता है और “s,”es, ies” नहीं लगता है |
Group 2. ( समूह दो) –
He, She, It, Name, Singular के साथ “Does”लगता है और “s,” es, ies” भी लगता है |

Present Indefinite Tense In Hindi

Positive and Negative Sentences

अब इन उदाहरणों को ध्यान से देखिये –

  • वह मंदिर जाता है | – कोई कुछ करता है – Positive Sentence
  • वह मंदिर नहीं जाता है | – कोई कुछ नहीं करता है – Negative Sentence
  • तुम अंग्रेजी बोलते हो – Positive Sentence
  • तुम अंग्रेजी नहीं बोलते हो – Negative Sentence

Types of sentences in Present Indefinite Tense In Hindi – वर्तमान अनिश्चित काल में वाक्यों के प्रकार-

1. Positive Sentence – Present Indefinite Tense Affirmative Sentences In Hindi

जिन वाक्यों में न तो ‘ नहीं ‘ आता है और न ही कोई प्रश्नवाचक शब्द जैसे ‘ क्या , क्यों , कब और कैसे ‘ इत्यादि आते हैं उन्हें सकारात्मक वाक्य ( Positive Sentence ) बोला जाता है और ऐसे वाक्यों को Present Indefinite Tense में नीचे दिए गए Rule से बनाते हैं –

Formula (सूत्र) – Subject + V1 ( s/es/ ies ) + Object.

जहाँ V1 क्रिया के First Form को बोलते हैं और ‘ s/es/ies ‘ को Verb के अंत में स्थिति के अनुसार लगाएंगे | ‘ O ‘ तो ‘ Other Words ‘ को बोलते ही हैं जिसके बारे में आप इस स्पोकन इंग्लिश बेसिक कोर्स के पहले दिन पढ़ चुके हैं | अब ‘ s/es/ies ‘ कहाँ लगाएंगे इसके लिए कुछ जानना जरूरी है और वो है Group 1 ( G1 ) और Group 2 ( G2 ).

  • Group 1 ( G1 ) में होते हैं – I, You, They, We और सारे बहुवचन शब्द |
  • वहीँ Group 2 ( G2 ) में होते हैं – He, She, Name, It और सारे एकवचन शब्द |

तो अब जबकि हम जान चुके हैं कि ग्रुप 1 और ग्रुप 2 क्या होते हैं तो ये भी जान लो आप कि Verb के अंत में का ‘ s, es और ies का प्रयोग सिर्फ ग्रुप 2 के साथ होता है वो भी केवल पॉजिटिव वाक्यों में |

s, es और ies ” का प्रयोग कहाँ करें –

अगर टेंस ‘ Present Indefinite ‘ है , Sentence है ‘ Positive ‘ और Subject ‘ ग्रुप 2 ‘ से हो तो तो नीचे दिए गए नियमों के अनुसार हम ” s, es और ies ” लगाते हैं –

  • अगर Verb (क्रिया) के अंत में ये अक्षर आए ” s, sh, ch, z, x, o ” तो “es” लगाते हैं |
  • अगर Verb (क्रिया) के अंत में ‘ y ‘ आए और उसके तुरंत पहले कोई Vowel ( a, e, i , o, u ) आये तो “es” लगाते हैं जैसे – Plays.
  • अगर Verb (क्रिया) के अंत में ‘ y ‘ आए और उसके तुरंत पहले कोई Consonant आये तो “ies” लगाते हैं जैसे – Flies.
  • ऊपर के 3 नियमों के अलावा Present Indefinite Tense के किसी भी Positive Sentence में ‘ ग्रुप 2 ‘ के साथ के Verb अंत में सिर्फ ‘ s ‘ लगाते हैं |
Examples (उदाहरण) – Present Indefinite Hindi Sentences
  • 1.वह दौड़ता है – He runs.
  • 2. तुम पढ़ते हो- You study.
  • 3. वर्षा होती है | – It rains. – जब मौसम की बात होती है तो Subject के रूप में ‘ It ‘ का प्रयोग किया जाता है |
2. Negative Sentence – Present Indefinite Hindi Sentence

जिन वाक्यों के बीच में केवल ‘ नहीं ‘ शब्द आये लेकिन कही भी कोई प्रश्नवाचक शब्द ( क्या, क्यों , कब , कैसे , कहाँ इत्यादि ) ना आये तो ऐसे वाक्यों को नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentences ) कहते हैं और ऐसे वाक्यों को Present Indefinite Tense में नीचे दिए गए Rule से बनाते हैं –

Formula (सूत्र) – Subject + do not/ does not + V1 + Object.

General Formula ( सामान्य सूत्र) –
Subject (कर्ता) + Helping Verb(सहायक क्रिया Do/Does) V1 + O ( अन्य वस्तु)

Examples ( उदाहरण) – Present Indefinite Tense Negative Sentences Hindi To English
  • 1 वह नहीं पढ़ता है- He does not study.
  • 2. तुम नहीं दौड़ते हो- You do not run.
  • 3. वर्षा नहीं होती है | – It does not rain.
Interrogative Sentence (प्रश्ववाचक वाक्य) – Present Indefinite Tense In Hindi – Present Indefinite Tense Interrogative Sentence In Hindi

जिस वाक्य में “क्या” शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों को Interrogative Sentence (प्रश्ववाचक वाक्य) में करते हैं |

Formula (सूत्र) – Helping Verb ( Do/ Does ) + Subject+ Verb + Object + ?

Examples (उदाहरण) –
  • क्या तुम खाते हो – Do you eat?
  • क्या वह लड़ता है- Does he fight?

4. Interrogative Negative Sentence (प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य) – Present Indefinite Tense In Hindi – Present Indefinite Tense Interrogative Sentence In Hindi

जिस वाक्य में सबसे पहले “क्या” आए और उसी वाक्य में “नहीं” शब्द आए तो उसे Interrogative Negative Sentence प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Formula (सूत्र) – Helping Verb ( Do/ Does ) + Subject+ Not + V1+ Object+?

Examples (उदाहरण) –
  1. क्या वह नहीं पढ़ता है- Does he not study?
  2. क्या मैं नहीं खेलता हूँ- Do I not play?
5. Double Interrogative Sentence (दोहरा प्रश्ववाचक वाक्य) – Present Indefinite Tense In Hindi – Present Indefinite Tense Interrogative Sentences In Hindi

जिस वाक्य में कोई भी Wh Word (प्रश्ववाचक शब्द) वाक्य के बीच में आए तो उसे Double Interrogative Sentence (दोहरा प्रश्ववाचक वाक्य) में करते हैं!

Formula (सूत्र) – Wh Word + Helping Verb ( Do/ Does ) + Subject+ V1+ Object+ ?

Examples (उदाहरण) :

1.वह क्यों पढ़ता है- Why does he study?

2. मैं कहाँ खेलता हूँ – Where do I play?

6.Double Interrogative Negative Sentence (दोहरा प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य) – Present Indefinite Tense In Hindi – Present Indefinite Tense Interrogative Sentences In Hindi

जिस वाक्य के बीच में “Wh Word” (प्रश्ववाचक शब्द) आए और “नहीं” शब्द भी आए तो उसे Double Interrogative Sentence( दोहरा प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य )में करते हैं!

Formula (सूत्र) – Wh Word + Helping Verb ( Do/ Does ) + Subject+ Not + Object+ ?

Examples (उदाहरण) : Present Indefinite Tense In Hindi Negative
  1. वह क्यों नहीं रोता है- Why does he not weep?

2. मैं कहाँ नहीं खेलता हूँ- Where do I not play?

Present Indefinite Tense In Hindi Exercise( कुछ अभ्यास करने हेतु वाक्य) – Present Indefinite Tense Exercise In Hindi To English

  1. वह खाता है|
  2. तुम नहीं पढ़ते हो|
  3. क्या श्याम लड़ता है?
  4. क्या वे नहीं कूदते है?
  5. तुम कक्षा में शोर क्यों मचाते हो?
  6. हम बाजार क्यों नहीं जाते हैं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *