Are you ready to learn Mood in Hindi ! हेलो मेरे प्यारे भाइयों और बहनों,
आप सभी का स्वागत करता हूं अपने इस प्यारे से पोस्ट में। मैं धीरेंद्र द्विवेदी आपको अंग्रेजी भाषा का प्रयोग बहुत ही बेहतरीन तरीके से बताता हूं ताकि आप सब अंग्रेजी भाषा को एकदम अच्छे से सीख जाएं और कम समय में ही अंग्रेजी भाषा का प्रयोग कर सकें। आज मैं आपके लिए एक अच्छा कंटेंट लेकर आया हूं और उस कंटेंट का नाम Mood of Verb है। मैं आपको इसका प्रयोग और इसके प्रकारों के बारे में विस्तार से बताऊंगा। तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं।
Mood in Hindi
Mood एक तरीका है जिसमें क्रिया द्वारा दर्शाए गए कार्य को प्रतिनिधित्व किया जाता है।
Examples:
- बच्चे दूध पीते हैं।
Babies drink milk.Explanation: यह एक [Assertive Sentence] है, जो Fact / Universal Truth की ओर संकेत करता है कि बच्चे दूध पीते हैं। इस वाक्य में “Drink” एक Fact को दर्शाता है, इसलिए हम इसे Indicative Mood में समझते हैं। - बच्चे, दूध पियो।
Babies, drink milk.Explanation: यह वाक्य भी पहले जैसा है, लेकिन इसमें “बच्चे” के बाद comma का प्रयोग किया गया है। पहले वाला वाक्य Assertive Sentence था, और यह Imperial Sentence है। इसे हम Imperative Mood में समझते हैं।
Types of Mood in English Grammar | Mood in Hindi
English Grammar में Mood तीन प्रकार के होते हैं:
- Indicative Mood
- Imperative Mood
- Subjunctive Mood
चलिए अब हम इन तीनों को एक-एक करके सीखते हैं।
1. Indicative Mood – Mood in Hindi
एक Verb Indicative Mood में तब कहलाता है जब वह:
- तथ्यात्मक कथन को दर्शाता हो।
- कोई प्रश्न पूछता हो।
- ऐसी कल्पना को दर्शाता हो, जिसके होने की संभावना हो।
Examples:
- वह रोज फुटबॉल खेलता है।
He plays football daily.Explanation: यह एक तथ्यात्मक कथन है और इसे हम Indicative Mood (Assertive Mood and Positive Mood) समझते हैं। - क्या वह रोज फुटबॉल खेलता है?
Does he play football daily?Explanation: इस वाक्य में प्रश्न किया जा रहा है, इसलिए इसे हम Indicative Mood (Assertive Mood and Interrogative Mood) समझते हैं। - अगर बारिश होगी, तो मैं दफ्तर नहीं जाऊंगा।
If it rains, I shall not go to the office.Explanation: यह एक कल्पना है कि बारिश हो सकती है या नहीं हो सकती है।
2. Imperative Mood- Mood in Hindi
एक Verb Imperative Mood में तब कहलाता है जब वह:
- आज्ञा को व्यक्त करता हो।
- सलाह को व्यक्त करता हो।
- प्रार्थना को व्यक्त करता हो।
Examples:
- एक गिलास पानी लाओ।
Bring a glass of water. - वहां जाओ।
Go there.Explanation: इन वाक्यों में “Bring” और “Go” आदेश को दर्शाते हैं, इसलिए इन्हें Imperative Mood कहते हैं।
Advice Examples:
- समय पर दवाई लो।
Take medicine on time. - अच्छी नींद लो।
Sleep well.Explanation: इन वाक्यों में “Take” और “Sleep” सलाह को व्यक्त करते हैं, इसलिए इन्हें Imperative Mood कहते हैं।
Request Examples:
- कृपया मेरी मदद करें।
Please help me. - कृपया उसे जाने दो।
Please let him go.Explanation: इन वाक्यों में प्रार्थना व्यक्त की जा रही है, इसलिए इन्हें भी Imperative Mood कहते हैं।
3. Subjunctive Mood – Mood in Hindi
एक Verb Subjunctive Mood में तब कहलाता है जब वह:
- अभिलाषा को दर्शाता हो।
- इच्छा या इरादा व्यक्त करता हो।
- ऐसी कल्पना जो संभव नहीं है।
Subjunctive Mood के ये तीनों Conditions में से दो Conditions को Present Subjunctive Mood कहा जाता है और तीसरे को Past Subjunctive Mood।
Present Subjunctive Mood:
Present Subjunctive Mood में Subject चाहे कुछ भी हो, उसके Verb का पहला रूप ही प्रयोग होता है।
- God bless you.
Explanation: यह एक अभिलाषा को दर्शाता है। - God save the world.
Explanation: यहां “save” प्रयोग होता है, न कि “saves”। - यह जरूरी है कि वह रोज स्कूल जाए।
It is important that he go to school daily.
Explanation: यहां हम “goes” नहीं कर सकते, क्योंकि यह Present Subjunctive है।
Past Subjunctive Mood:
- अगर मैं पक्षी होता, तो आकाश में उड़ सकता।
If I were a bird, I could fly in the sky.Explanation: यह एक ऐसी कल्पना है जो संभव नहीं है, इसलिए इसे Past Subjunctive Mood में रखा गया है।
Conclusion – Mood of Verb in Hindi
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको Mood of Verb in Hindi अच्छे से समझ आ गया होगा। मैंने पूरी एकाग्रता से इसे समझाने का प्रयास किया है। आप इसको एक-दो बार अच्छे से पढ़ लें, और आप भी इसका अच्छे से प्रयोग करना सीख जाएंगे। मिलते हैं अगले नए कंटेंट के साथ। तब तक के लिए बाय-बाय!
कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |
20 Business English Expressions you must know | दफ्तर में अंग्रेजी बोलने के 20 उपयोगी वाक्य