Have You Ever Meaning In Hindi : आपके रोजाना जीवन में अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग साधारण होता हैं | इन सभी शब्दों का अर्थ समझना आपके रोजाना बातचीत को आसान बना सकता है |
क्या आप सभी को जानना है कि “Have You Ever” को हिन्दी में क्या कहते हैं और इसका प्रयोग कैसे करते हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं यहाँ पर आप को विस्तार से बताया जाएगा | तो चलिए फटाफट शूरू करते हैं |
Have You Ever Meaning In Hindi ( Have You Ever का हिंदी में मतलब ) –
Have You Ever एक अंग्रेजी का प्रश्न है और इसे हिन्दी में “क्या आपने कभी” या “क्या तुमने कभी” के रूप में अनुवाद किया जाता है इसका मतलब है कि वह यह चीज कर चुका होगा या उसने अपने जीवन में अनुभव किया होगा |
Some Uses of Have You Ever Sentences In Hindi to English –
1. Affirmative / Positive / Simple Sentences In Hindi – ( साधारण वाक्य ) – Have You Ever Meaning In Hindi
Structure :- Have you ever + Verb 3rd form + O + ?
Examples –
- क्या तुमने कभी लैमबोर्गिनी में सवारी की है ?
Have you ever driven a Lamborghini ? - क्या आपने कभी अमेरिका जाकर देखा है ?
Have you ever visited America? - क्या तुमने कभी मिठाई खाया है ?
Have you ever eaten the sweet? - क्या तुमने कभी खाना खाया है?
Have you ever eaten the food ? - क्या तुमने कभी फिल्म देखा है?
Have you ever seen the film ? - क्या तुमने कभी जूस पिया है?
Have you ever drunk the juice? - क्या तुमने कभी नृत्य किया है?
Have you ever danced? - क्या तुमने कभी गाना गाया है?
Have you ever sung a song? - क्या तुमने कभी चाकलेट खाया है?
Have you ever eaten the chocolate? - क्या तुमने कभी शोर किया है?
Have you ever made a noise?
2. Negative Sentences In Hindi (नकारात्मक वाक्य ) – Have You Ever Meaning In Hindi
Structure :- Have you + not + ever + Verb 3rd form + O + ?
Examples –
- क्या तुमने कभी टी. वी. नहीं देखा है?
Have you not ever watched T. V. ? - क्या तुमने कभी खेल नहीं खेला है?
Have you not ever played game? - क्या तुमने कभी मदद नहीं की है?
Have you not ever helped ever? - क्या तुमने कभी खाना नहीं खाया है?
Have you not ever eaten the food? - क्या तुमने कभी कार नहीं चलाई है?
Have you not ever driven the car? - क्या तुमने कभी पढ़ाई नहीं है?
Have you not ever studied? - क्या तुमने कभी बच्चों को नहीं पढ़ाया है?
Have you not ever taught the children? - क्या तुमने कभी कपड़ा साफ नहीं किया है?
Have you not ever washed the clothes? - क्या तुमने कभी कमरे की सफाई नही की है?
Have you not ever cleaned the room? - क्या तुमने कभी खाना नहीं बनाया है?
Have you not ever made the food?
3. Interrogative Sentences In Hindi ( प्रश्ववाचक वाक्य ) – Have You Ever Meaning In Hindi
Structure :- Have you ever + Verb 3rd form + O + ?
Examples –
- क्या तुमने कभी शेर देखा है?
Have you ever seen a lion? - क्या तुमने कभी बालवीर को देखा है?
Have you ever seen baalveer? - क्या तुमने कभी भगवान को देखा है ?
Have you ever seen God? - क्या तुमने कभी किताब पढी है ?
Have you ever read the book? - क्या तुमने कभी कुर्सी तोड़ा है ?
Have you ever broken the chair? - क्या तुमने कभी अध्यापक की बात मानी है?
Have you ever obied the teacher? - क्या तुमने कभी बगीचा देखा है?
Have you ever seen garden? - क्या तुमने कभी अपने भाई की मदद की है?
Have you ever helped his brother? - क्या तुमने कभी फोन चलाया है?
Have you ever Operate the phone? - क्या तुमने कभी धन्यवाद बोला है?
Have you ever said thank you?
4 . Interrogative Negative Sentences In Hindi ( प्रश्ववाचक नकारात्मक वाक्य ) – Have You Ever Meaning In Hindi
Structure:- Have you + not + ever + Verb 3rd form + O + ?
Examples –
- क्या तुमने कभी भूत नहीं देखा है?
Have you not ever seen ghost? - क्या तुमने कभी आइसक्रीम नहीं खाई है?
Have you not ever eaten an ice – cream ? - क्या तुमने कभी शोर नहीं मचाया हैं?
Have you not ever made a noise? - क्या तुमने कभी मैच नहीं खेला है?
Have you not ever played match? - क्या तुमने कभी प्रधानमंत्री को नहीं देखा है?
Have you not ever seen the Prime Minister? - क्या तुमने कभी दरवाजा नहीं खोला है?
Have you not ever opened the door? - क्या तुमने कभी साइकिल नहीं चलाया है?
Have you not ever ridden a cycle? - क्या तुमने कभी पुलिस नहीं देखा है?
Have you not ever seen a police? - क्या तुमने कभी कुत्ता नहीं देखा है?
Have you not ever seen a dog? - क्या तुमने कभी मछली नहीं पकड़ा है?
Have you not ever caught a fish?
5. Double Interrogative Sentences In Hindi ( दोहरा प्रश्ववाचक वाक्य ) – Have You Ever Meaning In Hindi
Structure:- Wh Word + Have you ever + Verb 3rd form + O +?
Examples –
- तुमने कभी दवा क्यों खाया है?
Why have you ever dosed the medicine? - तुमने कभी चीटीं क्यों मारा है?
Why have you ever killed an ant? - तुमने कभी मदद क्यों की है?
Why have you ever helped? - तुमने कभी बूढ़े लोगों को क्यों बचाया है?
Why have you ever saved the old man? - तुमने कभी इतिहास क्यों पढ़ा है?
Why have you ever read the history? - तुमने कभी दुकान क्यों खोला है?
Why have you ever opened shop? - तुमने कभी हाथी क्यों देखा है ?
Why have you ever seen an elephant? - तुमने कभी बंदूक क्यों खरीदा है?
Why have you ever bought a gun ? - तुमने कभी दौड़ा क्यों है?
Why have you ever run? - तुमने कभी लड़ाई क्यों किया है?
Why have you ever fought?
6. Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्ववाचक नकारात्मक वाक्य ) – Have You Ever Meaning In Hindi
Structure:- Wh Word + Have you + not + ever + Verb 3rd form + O +?
Examples –
- तुमने कभी कहाँ नहीं मिला है? ।
Where have you not ever meten? - तुमने कभी पतंग क्यों नहीं उड़ाई है ?
Why have you not ever flown kite? - तुमने कभी झूठ क्यों नहीं बोला है ?
Why have you not ever told a lie? - तुमने कभी सत्य क्यों नहीं बोला है?
Why have you not ever told a truth? - तुमने कभी शहर क्यों नहीं गया है?
Why have you not ever gone to city ? - तुमने कभी पुस्तक क्यों नहीं खरीदा है ?
Why have you not ever bought book? - तुमने कभी कलम क्यों नहीं बेचा है ?
Why have you not ever sold a pen? - तुमने कभी खिलौना क्यों नहीं खेला है?
Why have you not ever played with a toy? - तुमने कभी दंड क्यों नहीं दिया है?
Why have you not ever been punished? - तुमने कभी फूल क्यों नहीं तोड़ा है?
Why have you not ever plucked a flower?
Have You Ever Exercises In Hindi – Have You Ever Meaning In Hindi
आशा करता हूँ कि आप सभी लोगों को मेरे द्वारा लिखा गया Have you ever अच्छे से समझ में आ गया होगा तो आप सभी लोग तैयार है अभ्यास के लिए तो नीचे मैंने कुछ प्रश्न दिए है उसे हल करे और अपने आप को स्वंय से चेक करे कि आपने कितना है |
1. Affirmative Sentences In Hindi – Have You Ever Meaning In Hindi
- क्या तुमने कभी मिठाई खाया है?
- क्या तुमने कभी बगीचा देखा है?
- क्या तुमने कभी बी. एम. डब्लू कार में सवारी की है?
- क्या तुमने कभी पढ़ाई की है?
- क्या तुमने कभी बच्चों को पीटा है?
- क्या तुमने कभी शहर में घूमा है?
- क्या तुमने कभी हार मानी है ?
- क्या तुमने कभी सेब खाया है?
- क्या तुमने कभी दुकान खोला है?
- क्या तुमने कभी रंग से खेला है?
2. Negative Sentences In Hindi – Have You Ever Meaning In Hindi
- क्या तुमने कभी बात नहीं की है?
- क्या तुमने कभी पानी नहीं पिया है?
- क्या तुमने कभी पान नहीं खाया है?
- क्या तुमने कभी रसगुल्ला नहीं देखा है?
- क्या तुमने कभी पढ़ाई नहीं की है?
- क्या तुमने कभी जानवर नहीं देखा है?
- क्या तुमने कभी तैयारी नहीं की है ?
- क्या तुमने कभी फल नहीं तोड़ा है?
- क्या तुमने कभी बंदूक नहीं देखा है?
- क्या तुमने कभी खाना बनाया है?
3. Interrogative Sentences In Hindi – Have You Ever Meaning In Hindi
- क्या तुमने कभी मेले में घूमा है?
- क्या तुमने कभी पूजा की है?
- क्या तुमने कभी खाना बनाया है?
- क्या तुमने कभी पढ़ाई की है?
- क्या तुमने कभी ईश्वर को देखा है?
- क्या तुमने कभी चीटीं को पकड़ा है?
- क्या तुमने कभी देवांश को पीटा है?
- क्या तुमने कभी झूठ बोला है?
- क्या तुमने कभी हवाई जहाज में सवारी की है ?
- क्या तुमने कभी चित्र बनाया है?
4. Interrogative Negative Sentences In Hindi- Have You Ever Meaning In Hindi
- क्या तुमने कभी गौसेवा नहीं की है?
- क्या तुमने कभी माता से झूठ नहीं बोला है?
- क्या तुमने कभी बगीचे मे नही पढ़ा है?
- क्या तुमने कभी खाना नहीं खाया है?
- क्या तुमने कभी सहायता नहीं की है?
- क्या तुमने कभी कुर्सी पर नहीं बैठा है?
- क्या तुमने कभी रोनैंल्डो को नहीं देखा है?
- क्या तुमने कभी प्रार्थना नहीं किया है ?
- क्या तुमने कभी मंदिर में पूजा नही किया है?
- क्या तुमने कभी फोन नहीं खरीदा है?
5. Double Interrogative Sentences In Hindi – Have You Ever Meaning In Hindi
- तुमने कभी इतिहास क्यों पढ़ा है?
- तुमने कभी हाथी क्यों पकड़ा है?
- तुमने कभी खाना क्यों फेंका है?
- तुमने कभी शेर का शिकार क्यों किया है?
- तुमने कभी गेंद क्यों खरीदा है?
- तुमने कभी छत पर क्यों चढ़ा है?
- तुमने कभी खाना क्यों बनाया है ?
- तुमने कभी पढ़ाई क्यों की है?.
- तुमने कभी बारिश में घूमा क्यों है ?
- तुमने कभी उससे बात क्यों की है?
6. Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – Have You Ever Meaning In Hindi
- तुमने कभी मछली क्यों नहीं पकड़ा है ?
- तुमने कभी पूजा क्यों नहीं की है ?
- तुमने कभी मुझसे बात क्यों नहीं की है?
- तुमने कभी L.P.G गैस का इस्तेमाल क्यों नहीं किया है?
- तुमने कभी सब्जी क्यों नहीं खाया है?
- तुमने कभी नशा क्यों नहीं किया है?
- तुमने कभी पैसे क्यों नहीं नहीं कमाए है?
- तुमने कभी रसगुल्ला क्यों नहीं खाया है ?
- तुमने कभी चना क्यों नहीं चबाया है?
- तुमने कभी कलम क्यों नहीं खरीदा है?
तो अभी तक आपने ‘ Have You Ever Meaning In Hindi ‘ बढ़िया से समझ लिया होगा | अगर अभी भी कोई भी दिक्कत है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप में शामिल होकर तुरंत उसका हल प्राप्त कर सकते हैं |