Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Future Perfect Tense In Hindi

Future Perfect Tense In Hindi – Easy Rules, Examples & 100 + Exercises

हेलो दोस्तों, आज मैं आपको लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Future Perfect Tense In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकरी प्रदान करूँगा और आशा करूँगा कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सभी लोग Future Perfect Tense In Hindi को अच्छे से बनाना सीख जाऐगे! अगर आप लोगो को Future Perfect Tense In Hindi को एकदम अच्छे से सीखना है तो आप लोग एकदम सही जगह पर आए हैं यहाँ पर आप लोग इस पोस्ट के माध्यम से Future Perfect Tense In Hindi को एकदम अच्छे से सीख जाऐगे |

Future Perfect Tense In Hindi को पूर्ण भविष्य काल कहते हैं | Future Perfect Tense In Hindi को सीखने से पहले हमें इसके परिभाषा, सहायक क्रिया, मुख्य क्रिया, सूत्र और उदाहरण भी आना बहुत आवश्यक है बिना इन सब की जानकारी के आप लोगों को Future Perfect Tense In Hindi को बनाने में बहुत समस्या आ सकती है |

Future Perfect Tense In Hindi को सीखने से पहले मैं आप लोगो को बता दूँ कि इस काल में हमें पता चलता है कि भविष्य में किसी समय में या समय से पहले कोई कार्य हो चुका होगा |

Definition of Future Perfect Tense in Hindi

जिस हिंदी वाक्यों के अंत में चुका होगा , चुकी होगी, चुकें होगे , आदि शब्द आए तो इन्हें Future Perfect Tense In Hindi में करते हैं |

Helping Verb – Shall Have / Will Have

Main Verb – Verb की Third (|||) form

Note -1- I और We के साथ Shall have लगता है और He, She, It, Singular, Plural के साथ Will Have का प्रयोग करते हैं |

1.Affirmative Sentences In Hindi (सकारात्मक / साधारण वाक्य) – Future Perfect Tense In Hindi

जिस वाक्य में नहीं शब्द या प्रश्ववाचक शब्द न आए तो ऐसे वाक्यों सकरात्मक वाक्य में करते हैं |

Structure : Subject + Helping Verb (Shall Have / Will Have) + Verb (||| form) + Object.

Examples –
  1. वह खाना खा चुका होगा |
    He will have eaten the food.
  2. मैं तुम्हें मार चुका हूँगा |
    I shall have beaten you.
  3. वह आगरा कल जा चुका होगा |
    He will have gone to agra tomorrow.
  4. हम अब वहाँ जा चुके होगे |
    We shall have gone there now.
  5. तुम अब भूल चुके होगे |
    You will have forgotten now.
  6. अध्यापक कल यह पाठ पढ़ा चुके होगे |
    The teacher will have taught this lesson tomorrow.
  7. वह मुझसे मिलने यहाँ आ चुका होगा |
    He will have come to meet me here.
  8. श्याम पानी पी चुका होगा|
    Shyam will have drunk the water.
  9. वह भाग चुका होगा|
    He will have run away.
  10. वे आ चुके होगे |
    They will have come .
Future Perfect Tense In Hindi
Future Perfect Tense In Hindi

2. Negative Sentences In Hindi – ( नकारात्मक वाक्य)

जिस वाक्य में सिर्फ नहीं शब्द आए तो ऐसे वाक्यों को हम नकरात्मक वाक्य में करते हैं!

Structure : Subject + Shall not Have / Will not Have + Verb ||| + Object.

Examples –
  • वह खाना नहीं पका चुकी होगी |
    She will not have cooked the food.
  • वह प्रश्न नही पूछ चुका होगा |
    He will not have asked the question.
  • मैं पाठ याद नहीं कर चुका हूँगा |
    I shall not have learnt the lesson.
  • तुम स्कूल नहीं जा चुके होगे |
    You will not have gone to school.
  • खिलाड़ी मैदान में नहीं जा चुके होगे |
    The players will not have gone to filed.
  • लड़कियां गाना नहीं गा चुकी होगी |
    The girls will not have sung a song.
  • राम पत्र नहीं लिख चुका होगा |
    Ram will not have written letter.
  • देवांश अपने मित्रों के घर नहीं जा चुका होगा |
    Devansh will not have gone to his friends house.
  • पिता जी अपने कमरे में नहीं जा चुकें होगे |
    The father will not have gone to his room.
  • वह खाना नहीं खा चुकी होगी |
    She will not have eaten the food.
Future Perfect Tense In Hindi

3.Interrogative Sentences In Hindi – (प्रश्ववाचक वाक्य)

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्ववाचक वाक्य में करते है

Structure : Will / Shall + Subject + Have + Verb ||| + Object + ?

Examples In Hindi –
  1. क्या वह तुम्हारे साथ खेल चुका होगा ?
    Will he have played with you?
  2. क्या वह यहाँ आ चुका होगा?
    Will he have come here?
  3. क्या लड़के मैदान में खेल चुके होगे?
    Will the boys have played in the field?
  4. क्या लड़कियां आ चुकी होगी?
    Will the girls have come?
  5. क्या हम दौड़ चुके होगे?
    Shall we have run?
    6 क्या वे आज घूम चुके होगे?
    Will they have walked today?
  6. क्या पुलिस चोर को पकड़ चुका होगा?
    Will the police have catched the thief?
  7. क्या वह खाना खा चुकी होगी?
    Will she have eaten the food?
  8. क्या लकड़हारा लकड़ी काट चुका होगा ?
    Will the woodcutter have cu the wood?
  9. क्या किशन अखबार पढ़ चुका होगा?
    Will Kishan have read the newspaper?
Future Perfect Tense In Hindi

4. Interrogative Negative Sentences In Hindi | (प्रश्ववाचक नकारात्मक वाक्य)

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं!

Structure : Will / Shall + Subject + Not + Have + Verb ||| + Object + ?

Examples In Hindi –
  1. क्या वह आज नहीं खेल चुका होगा?
    Will he not have played today ?
  2. क्या मैं नहीं दौड़ चुका हूँगा?
    Shall I not have run?
  3. क्या लड़के आज नहीं पढ़ चुके होगे?
    Will the boys not have read today?
  4. क्या तुम फल नहीं खरीद चुका होगे?
    Will you not have bought the fruit?
  5. क्या दुकानदार दुकान नहीं खोल चुका होगा?
    Will the shopkeeper not have opened the shop?
  6. क्या हम नहीं पढ़ चुके होगे?
    Shall we not have read?
  7. क्या अध्यापक अपने घर नहीं जा चुके होगे?
    Will the teacher not have gone to his house?
  8. क्या मै सत्य नही बोल चुका हूँगा ?
    Shall I not have told a lie
  9. क्या हम खाना नहीं बना चुके होगे?
    Shall we not have made the food?
  10. क्या शेर नहीं दहाड़ चुका होगा?
    Will the lion not have roard?
Future Perfect Tense In Hindi

5.Double Interrogative Sentences (दोहरा प्रश्ववाचक वाक्य )

जिस वाक्य में “प्रश्ववाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्ववाचक वाक्य में करते हैं!

Structure : WH Word ( What, When, Why, How, Where) + Helping Verb (Will / Shall ) + Subject + Have + Verb ||| + Object + ?

Examples In Hindi –
  1. वह क्या पढ़ चुका होगा?
    What will he read?
  2. वे क्या कर चुके होगे?
    What will they have done?
  3. वह क्या पका चुकी होगी?
    What will she have cooked?
  4. देवांश कहाँ जा चुका होगा?
    Where will Devansh have gone?
  5. श्याम स्कूल कब जा चुका होगा?
    When will Shyam have gone to school?
  6. खिलाड़ी खेल खेलने कहाँ जा चुके होगे?
    Where will the players have gone to play game?
  7. पारूल क्या पढ़ चुकी होगी?
    What will Parul have read?
  8. राम अपने गाँव कब जा चुका होगा?
    When will Ram have gone to his house?
  9. लड़कियां शहर कब जा चुकी होगी?
    When will the girls have gone to city?
  10. राधा कपड़े क्यों धो चुकी होगी?
    Why will Radha have washed the clothes?
Future Perfect Tense In Hindi

6. Double Interrogative Negative Sentences (दोहरा प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य)

जिस वाक्य में “प्रश्ववाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए और उसी वाक्य में “नही” शब्द भी आये तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्ववाचक नकरात्मक वाक्य में करते हैं!

Structure : WH Word + Helping Verb (Will / Shall) + Subject + Not + Have + Verb ||| + Object + ?

Examples In Hindi –
  1. तुम अपना पाठ क्यों नहीं पढ़ चुके होगे ?
    Why will you not have read your lesson?
  2. सीता खाना क्यों नहीं पका चुकी होगी?
    Why will Sita not have cooked the food?
  3. वह खेल कहाँ नहीं खेल चुका होगा?
    Where will he not have played game?
  4. खिलाड़ी मैदान में क्यों नहीं जा चुके होगे?
    Why will the players not have gone to field?
  5. वह स्कूल क्यों नहीं जा चुका होगा?
    Why will he not have gone to school?
  6. मैं बाजार कब नहीं जा चुका हूँगा?
    When shall I not have gone to market?
  7. दादी बच्चों को क्यों नहीं पीट चुकी होगी?
    Why will the granny not have beaten the children?
  8. मुकेश कैसे नहीं जा चुका होगा?
    How will Mukesh not have gone?
  9. वह प्याज क्यों नहीं काट चुका होगा?
    Why will he not have cutted the onion?
  10. बच्चे क्यों नहीं दौड़ चुके होगे?
    Why will the children not have run?
Future Perfect Tense In Hindi

Future Perfect Tense Exercise In Hindi –

मैं आप से यही अनुरोध करूँगा कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमारे द्वारा लिखी गई Future Perfect Tense In Hindi को जरूर हल करें और अपने आप को स्वंय से चेक करें कि आप ने इस Tense से कितना सीखें |

Future Perfect Tense Affirmative Sentences In Hindi
  1. वह दौड़ चुका होगा |
  2. तुम खा चुके होगे |
  3. शेर पानी पी चुका होगा |
  4. राम रावण को मार चुका होगा |
  5. श्याम अपने घर पहुँच चुका होगा |
  6. राधा खाना बना चुकी होगी |
  7. बच्चे आम तोड़ चुके होगे |
  8. कैदी भाग चुका होगा |
  9. अध्यापक पढ़ा चुके होगे |
  10. वह जंगल से लकड़ी तोड़ चुका होगा |
Future Perfect Tense Negative Sentences In Hindi –
  1. वह नहीं पढ़ चुका होगा |
  2. तुम पूजा नही कर चुके होगे |
  3. राम आज अपने घर नहीं जा चुका होगा |
  4. मैं झूठ बोल चुका हूँगा |
  5. आदित्य नहीं याद कर चुका होगा |
  6. शिवम नहीं मार खा चुका होगा |
  7. लड़के नहीं गा चुके होगे |
  8. वह गाली नही दे चुका होगा |
  9. वे नहीं खा चुके होगे |
  10. तुम दफ्तर नहीं जा चुके होगे |
Future Perfect Tense Interrogative Sentences In Hindi –
  1. क्या वे घूम चुके होगे?
  2. क्या वह जा चुका होगा?
  3. क्या मैं याद कर चुका हूँगा?
  4. क्या तुम खा चुके होगे?
  5. क्या लड़के आ चुके होगे?
  6. क्या लड़कियां स्कूल जा चुकी होगी?
  7. क्या नैतिक नाच चुका होगा?
  8. क्या विवेक दुकान खोल चुका होगा?
  9. क्या देव जोशी चांद पर जा चुके होगे?
  10. क्या बच्चे पार्टी में आ चुके होगे?
Future Perfect Tense Interrogative Negative Sentences In Hindi
  1. क्या वे यहाँ नहीं आ चुके होगे?
  2. क्या वह स्कूल नहीं जा चुका होगा?
  3. क्या अध्यापक बच्चों को नहीं पीट चुके होगे?
  4. क्या वह नहीं पढ़ चुका होगा?
  5. क्या वह मुझसे मिलने नही आ चुका होगा?
  6. क्या तुम रेस नहीं जीत चुके होगे?
  7. क्या दुकानदार तुम्हे नहीं सामान दे चुका होगा?
  8. क्या शिवम नहीं गा चुका होगा?
  9. क्या शिवानी नहीं नाच चुकी होगी?
  10. क्या लड़के पैसे नहीं दे चुके होगे?
Future Perfect Tense Double Interrogative Sentences In Hindi –
  1. तुम कहाँ जा चुके होगे?
  2. श्याम पुस्तक कहाँ से खरीद चुका होगा?
  3. मोहन दवा लेने कैसे जा चुका होगा?
  4. सरिता पढ़ क्यों चुकी होगी?
  5. माली पौधों को पानी कब दे चुका होगा?
  6. किसान फसलों को पानी कैसे दे चुके होगे?
  7. वह कहाँ घूम चुका होगा ?
  8. बिल्ली क्यों रो चुकी होगी?
  9. बाल वीर आसमान में कैसे उड़ चुका होगा?
  10. विवान‌ घर क्यों जा चुका होगा?
Future Perfect Tense Double Interrogative Negative Sentences In Hindi –
  1. मोहन अपने गाँव क्यों नहीं जा चुका होगा?
  2. सरिता अपने दोस्तों से क्यों नहीं लड़ चुकी होगी?
  3. वह दफ्तर क्यों नहीं जा चुका होगा?
  4. अध्यापक बच्चों को क्यों नहीं पढा़ चुके होगे?
  5. कैदी जेल में क्यों नहीं खा चुका होगा?
  6. माली सुबह कहाँ नहीं जा चुका होगा?
  7. राकेश यहाँ क्यों नहीं आ चुके होगे?
  8. वह दिल्ली में कहाँ नहीं घूम चुका होगा?
  9. वह क्यों नहीं खा चुका होगा?
  10. तुम कैसे नहीं गा चुके होगे?

तो निश्चित रूप से आपने ‘ Future Perfect Tense ‘ अच्छे से समझ लिया होगा | | अभी भी कोई भी चीज अच्छे से ना समझ आयी हो तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक से जुड़कर तुरंत उसका उत्तर प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *