Are you ready to learn Daily Used Sentences Morning Till Night !! हेलो दोस्तों, मेरा नाम आदित्य है और आप सभी का मेरे इस पोस्ट में स्वागत है आज मैं आप सभी को Daily Used Sentences सीखाने जा रहा हूं तब तक के लिए बने रहिए हमारे इस पोस्ट पर तो चलिए शुरू करते है Daily Used Sentences Morning Till Night .
सुबह से रात्रि तक प्रयोग होने वाले वाक्य | Daily Used Sentences Morning Till Night
. 1.मैं हर दिन सुबह 6 बजे उठता हूं l =I wake up at 6 am every day.
2.मैं अपने दाँत ब्रश करता हूँ और अपना चेहरा धोता हूँ। =I brush my teeth and wash my face.
3.मैं हर सुबह स्नान करता हूं। =I take bath every morning.
4.मैं काम के लिए तैयार हो जाता हूं। =I get dressed for work.
5.मैं सुबह 7 बजे नाश्ता करता हूं। =I eat breakfast at 7 am.
6.मैं अपना ईमेल और संदेश जाँचता हूँ। =I check my email and messages.
7.मैं सुबह 8 बजे काम पर निकल जाता हूं l =I leave for work at 8 am.
8.मैं सुबह 9 बजे काम पर पहुँचता हूँ। =I arrive at work at 9 am.
9.सुबह 10 बजे मेरी मीटिंग है l =I have a meeting at 10 am.
10.मैं दोपहर 12 बजे लंच करता हूं l =I have lunch at 12 pm.
11.मैं दोपहर 1 बजे काम से लौटता हूं। =I return to work at 1 pm.
12.मैं अपना कार्यदिवस शाम 5 बजे समाप्त करता हूँ। =I finish my workday at 5 pm.
13.रात के खाने के लिए क्या है? =What’s for dinner?
14.आपका दिन कैसा रहा? =How was your day?
15.आप कैसे हैं? =How are you?
16.आपसे मिलकर अच्छा लगा। =Nice to meet you.
17.यहाँ क्या हो रहा है? =What is happening here?
18.आपका दिन अच्छा हो श्रीमान! =Good day to you, Sir!
19.आपका क्या मतलब है? =What do you mean?
20.मैं आज अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। =I’m not feeling well today.
21.मुझे अपना फ़ोन कहीं नहीं मिल रहा हैl =I can’t find my phone anywhere.
22.मुझे बैंक जाना है l =I need to go to the bank.
23.चलो आज रात के खाने के लिए बाहर चलते हैं। =Let’s go out for dinner tonight.
24.मम्मी भूख लगी है, ख़ाना देदो। =Mummy, I am hungry, give me food.
25.तुम पूरे दिन TV देखते रहते हो। =You keep watching TV all day.
26.मुझे कुछ अच्छा खाने का मन हो रहा है। =I feel like eating something good.
27.खाना खाते समय अपना मुँह बंद रखो। =Keep your mouth closed while eating.
28.मेरे Mobile की Screen टूट गयी है। =My mobile screen is broken.
29.पापा मुझे कुछ पैसे चाहिए, नयी किताबें ख़रीदनी है। =Papa I need some money, I want to buy new books .
30.दरवाज़ा खोल दो जाकर। =Go and open the door.
31.पापा आपसे कोई मिलने आया है। =Papa someone has come to meet you.
32.आज सब्ज़ी बहुत अच्छी बनी है। =The curry is very tasty today.
33.मम्मी आप मुझसे नाराज़ हो क्या? =Mummy, are you angry with me?
34.मम्मी मैं नहाने जा रहा हूँ। =Mommy I’m going to take a bath.
35.आज छुट्टी है, आज तो सोने दो। =It’s a holiday today, let me sleep today.
36.पापा आपसे कोई मिलने आया है। =Papa someone has come to meet you.
37.दरवाज़ा थोड़ा खुला रखो। =Keep the door slightly open.
38.मुझे पढ़ने का मन नहीं कर रहा। =I don’t feel like studying.
39.इतनी देर हो गयी है और तुम अभी तक सो रहे हो। =It’s so late and you’re still sleeping.
40.अपने पापा से पूछो। =Ask your father.
41. इसका क्या मतलब है ? =What does it mean ?
42. तुमने अच्छा काम किया l =You did a good job.
43. मैं घर जाना चाहता हूं l =l want to go home.
44. मैं सब समझ गया l =I have understood everything.
45. मुझे अभी जाने दो l =Let me go now.
46. वह बहुत गहरी नींद में है l =He is having a sound asleep.
47.Fridge ख़राब हो गया है। =The fridge is broken.
48.मुझे भूख नहीं लग रही है। =I am not feeling hungry.
49.अपना कमरा साफ़ करो। =Clean your room.
50.मेरी नींद ख़राब मत करो। =Don’t disturb my sleep.
हमे लगता है कि अभी तक आप ” Daily Used Sentences Morning Till Night ” पूरा सीख गए होंगे | अगर अभी भी आपको कोई शंका है तो हमारा ये व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करके तुरंत पूँछ लें !