Hello friends ” कैसे हैं आप सब आशा करता हूं कि आप सब अच्छे होंगे आज का नया Advanced English Structure है ” Use Of Would Rather Than In Hindi “| हम आपको बहुत आसान नियम और 50 + उदाहरण के साथ ऐसे सिखायेंगे कि आप अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूलेंगे । तो चलिए शुरू करते हैं –
पहचान – Use Of Would Rather Than In Hindi
जिस वाक्य में तुलना किया जाए या अपनी पसंद को बताया जाए और / की अपेक्षा में /से ज्यादा /से बेहतर/ के स्थान पर /की जगह पर/ के बजाय/ ये शब्द आए वहां पर Would rather than का प्रयोग किया जाएगा।
1. Positive sentence – Use Of Would Rather Than In Hindi
Formula – Sub + Would rather + v1 ( First Verb 1st Form ) + than + v1 ( Second Verb 1st Form ).
Example – Use Of Would Rather Than In Hindi
1. मुझे वहां जाने से ज्यादा यहां रुकना ठीक लगेगा ।
I would rather stay here than go there.
2. मुझे दूर भगाने के बजाय मरना अच्छा लगेगा।
I would rather be dead than run away.
3. मुझे इस नदी से ज्यादा उस नदी में नहाना ठीक लगेगा।
I would rather take bath in that river than this river
4. मुझे शेर की अपेक्षा में कुत्ते अच्छे लगते हैं।
I would rather like dogs than lions.
5. सोहन को दूध से ज्यादा शरबत अच्छे लगते है।
Sohan would rather like juise than milk.
6. राहुल को नौकरी करने से बेहतर कपड़ा धोना अच्छा लगता है।
Rahul would rather wash the clothes than do job.
7. मुझे बाइक चलाने से बेहतर थार चलाना अच्छा लगता है।
I would rather drive the thar than ride bike.
8. मैं तुमसे शादी करने से अच्छा यहां से दूर भाग जाऊं।
I would rather run way from here than marry you.
9. मुझे पीली वाली शर्ट से अच्छा मेरी लाल वाली शर्ट अच्छी लगती है।
I would rather like Red shirt than my yellow shirt.
10. मुझे मिठाई से ज्यादा केले अच्छे लगते है।
I would rather like bananas than sweets.
तो चलिए अब हम नकारात्मक वाक्य सीखें –
2. Negative sentence – Use Of Would Rather Than In Hindi
*पहचान *- जिस वाक्य के बीच में नहीं शब्द आए वह नकारात्मक वाक्य कहलाता है। हम इसका प्रयोग कुछ इस प्रकार से करेंगे।
Formula – S + Would rather + Not + v1 ( First Verb 1st Form ) + than + v2 ( Second Verb 1st Form ) .
Examples –
1. रोहन को कॉफी से ज्यादा चाय अच्छी नहीं लगती।
Rohan would rather not take tea than coffee.
2. राम को शेर की अपेक्षा में कुत्ते अच्छे नहीं लगते हैं।
I would rather not like dogs than lions.
3. मुझे मेरी पीली वाली टीशर्ट से ज्यादा लाल वाली टीशर्ट अच्छी नहीं लगती।
I would rather not like my red t-shirt than my yellow t-shirt
4. रीता को तुमसे ज्यादा कोई और अच्छा नहीं लगता।
Rita would rather not like any person than you.
5. बबीता को दूध से ज्यादा शरबत अच्छे नहीं लगता।
Babita would rather not like juice than milk.
6. मुझे लाल रंग से ज्यादा पीला रंग अच्छा नहीं लगता
I would rather not like yellow colour than red colour
7. प्रीति बाइक से ज्यादा थार चलाने में अच्छा नहीं लगता।
Preeti would rather not drive the thar than ride bike.
8. मुझे प्राकृतिक से ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगता।
I would rather not like anything than natural.
9 . माहम को आम से ज्यादा सेब अच्छे नहीं लगता।
Maham would rather not like apples than mango.
10. मुझे दूर भागने से अच्छा मर जाना अच्छा नहीं लगता है।
I would rather not like be dead than run away.
- तो चलिए देखते हैं आपने कितना सीखा*
Exercises for Use Of Would Rather Than In Hindi –
- अंकित को चाय से ज्यादा दूध पीना अच्छे लगते हैं
- अलाउद्दीन खिलजी को साधारण पानी से अच्छा गर्म पानी लगता है।3. हर्षिता को तुमसे ज्यादा वह अच्छा लगता है।
- सरपंच जी को इस पेड़ से ज्यादा वह पेड़ अच्छा लगता है।
- मुखिया को शेर की अपेक्षा में कुत्ते ठीक लगते हैं।
- सब को इस होटल की अपेक्षा में वह होटल अच्छा लगता है।
- मलिक को इस नदी में नहाने से अच्छा उसे नदी में लगेगा।
- मुझे हैंडपंप से अच्छे तालाब लगते हैं।
- मुझे रोहन से बेहतर सोहन लगता है।
- मुझे रोने से अच्छा हंसना नहीं लगता।
- मुझे थार की अपेक्षा में लैंबॉर्गिनी चलाना अच्छा नहीं लगता।
- मुझे साइकिल से ज्यादा बाइक अच्छी नहीं लगती।
- मुझे बिस्किट से ज्यादा ब्रेड अच्छा नहीं लगता।
- मुझे तुमसे रिश्ता जोड़ने से बेहतर मर जाना लगता है।
- मुझे लाल रंग से अच्छा काला रंग नहीं लगता।
- राहुल को भगाने की अपेक्षा में मर जाना लगता है।
- मुझे वहां से बेहतर यही लगेगा।
- मुझे छोटे बाल से ज्यादा बड़ा बाल अच्छा लगता है।
- मुझे इस वाले से ज्यादा वह वाला अच्छा लग रहा है।
- रोहिताश को बस से जाने से बेहतर अपने-आप ने अपनी गाड़ी चला कर जाना अच्छा लगेगा।
आशा करते है आपने ‘ Use Of Would Rather Than In Hindi ‘ के बारे में अभी तक सब कुछ अच्छे से समझ लिया होगा | कहीं भी कोई भी संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक को ज्वाइन कर तुरंत हल प्राप्त कर सकते हैं |