Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Use of What Was the Need In Hindi | Meaning, Easy Rules and 20 + Examples

Use of What Was the Need In Hindi

Are you ready to learn Use of what Was the Need in Hindi ! हैलो दोस्तों आपसभी का हार्दिक स्वागत है हमारे इस पोस्ट में जहाँ पर मैं आपको अंग्रेजी एडवांस लेवल में बताती हूँ ताकि आप अंग्रेजी भाषा को आसानी से बोल लिख और समझ पाए आप को मैं हमेशा यहाँ पर आप कुछ न कुछ नया सिखाने का प्रयास करती हूँ यहाँ पर आप कुछ न कुछ नया सीखते रहेंगे आज मैंआपको अंग्रेजी में कुछ नया चीज़ सिखाने जा रही हूँ |

तो हमाराआज का topic what was the need के बारे मे मैं आपको पूरी जानकारी प्रदान करूँगी। तो what was the need के बारे मे जानकारी लेने के लिए आप को मेरा पूरा पोस्ट देखना होगा तो चलिए अब बिना समय को खराब किये चलिए शुरु करते हैं ।

Use of What Was the Need In Hindi

दोस्तों मैं आप सभी को बता दूँ की what was the need को हिन्दी में क्या कहते है ! इसको हिन्दी में क्या जरूरत थी कहतें हैं मेरे ख्याल से कुछ लोग को आता भी होंगा और शायाद कुछ लोग नहीं भी आता हो मै आपको इसके बारे मे पूरा जानकारी दूंगी तों चलिए शुरु करते हैं |

Use of what Was the Need in Hindi

पहचान –

जिस हिन्दी वाक्य के अंत में क्या जरूरत थी / है आए तों वहां पर हम What was/ is the need का प्रयोग करते हैं।

तो हमारा पहचान हो गई तो अब हम फार्मूले की ओर बढ़ते हैं और मैं आपको फॉर्मूला के जरिये बहुत ही अच्छी तरीके से समझाऊँगी फॉर्मूला बताने के बाद मै आपको कुछ EXample द्वारा समझाऊँगी ताकि आप को अच्छी तरीके से समझ में आ जाए ।तों बिना समय को खराब किये चलिए शुरु करते है –

Example – Use of What Was the Need In Hindi

1.क्या जरूरत थी यह खाने की।
What was the need to eat this ?

2.क्या जरूरत थी उससे बोलने की ?
What was the need to speak to him ?

  1. क्या जरूरत थी उससे पढने की।
    What was the need to be taught by him ?
  2. क्या जरूरत थी हंसने की।
    What was the need to laugh.
  3. क्या जरूरत थी गाने की।
    What was the need to sing

मेरे द्वारा लिखा गया पोस्ट आशा करती हूँ कि आपको समझ में आ गया होगा तो बिना समयको खराब किये चलिए अब आप अपने आप को चेक करने के लिए मैंआपको कुछ exercise नीचे दी हूँ तो आप उसको कीजिए और अपने आप को चेक कीजिए।

Use of what Was the Need in Hindi

Exercise of Use of what Was the Need in Hindi –

Please try to translate these sentences and see if you can do all these –

1.क्या जरूरत थी चलने की।

2.क्या जरूरत थी जाने की।

3.क्या जरूरत थी आने की ।

  1. क्या जरूरत थी सोने की।

5.क्या जरूरत थी दौडने की।

6.क्या जरूरत थी कूदने की।

7.क्या जरूरत थी उसे देखने की।

8.क्या जरूरत थी उससे हाथ मिलाने की।

9.क्या जरूरत थी खेलने की ।

10.क्या जरूरत थी रोने की।

11.क्या जरूरत थी उससे बात करने की।

12.क्या जरूरत थी नाचने की।

13.क्या जरूरत थी खाना बनाने की।

14.क्या जरूरत थी संतरा छीलने की।

15.क्या जरूरत थी आलू छीलने की।

16.क्या जरूरत थी स्कूल जाने की।

17.क्या जरूरत थी मारने की।

  1. क्या जरूरत थी पेन की।

19.क्या जरूरत थी मुझसे बात करने की।

20.क्या जरूरत थी इसे देखने की।

Use of what Was the Need in Hindi

Conclusion –

आशा करती हूँ किआपको अच्छी तरीके से समझ में आ गया। अगर आप को अभी भी कोई परेशानी हो तो आप इस पोस्टको दोबारा देखें मेरा यह पोस्ट देखने के लिए आपका का बहुत बहुत धन्यवाद ।

कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |

Use Of Let Us Say In Hindi | Meaning, Easy Rules and 100 + Examples

Exit mobile version