Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Use Of Let Us Say In Hindi | Meaning, Easy Rules and 100 + Examples

Use Of Let Us Say In Hindi

तो तैयार हैं आप Use Of Let Us Say In Hindi सीखने के लिए ! हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस प्यार से पोस्ट में आज मैं आपको बताने वाली हूं कि माना कि तुम अच्छे लड़के हो ऐसे वाक्यों का ट्रांसलेशन कैसे करें जैसा कि आप जानते हैं मैं आपके लिए पहले भी कुछ पोस्ट बनाए थे और आज मैं फिर वही लेकर आई हूं तो चलिए |

अब आपको थोड़ा अंग्रेजी में और तेज बनते हैं और शुरू करते हैं बिना आपका समय बर्बाद की और यह एडवांस इंग्लिश सीखने के लिए आप लोग तैयार हो जाए जैसा कि आप जानते हैं कि हम यहां पर रोज आपको कुछ नया-नया सीखने हैं तो आज भी हम वही सीखने जा रहे हैं कुछ एडवांस लेवल में तो चलिए अब आपको बताते हैं और सीखते हैं।

पहचान – Use Of Let Us Say In Hindi

इसकी पहचान यह है कि जिस हिंदी वाक्य के पहले ” माना कि ” आए जैसे कि माना कि वह एक अच्छी लड़की है अच्छा लड़का तो इसमें आप क्या करेंगे यह हम आपको बताने वाले हैं चलिए अब शुरू करते हैं फार्मूला से आपको पूरा समझ में आ जाएगा।

Use Of Let Us Say In Hindi

Formula – Use Of Let Us Say In Hindi

तो देखा आपने कितना ही आसान फार्मूला था आप चलिए एग्जांपल की तरफ बढ़ते हैं और आपको यह भी बता देते हैं इस फार्मर से आपको इतने अच्छे समझ में आने वाला है कि आप बस आंख बंद करके भी से कर सकते हैं आपसे कोई पूछेगा आप इसके जाएंगे ना तुरंत जवाब देंगे तो चलिए एग्जांपल देखते हैं –

Examples – Use Of Let Us Say In Hindi
Use Of Let Us Say In Hindi
Use Of Let Us Say In Hindi

अब तो आपको समझ में आएगा चलिए प्रेक्टिस किताब पढ़ते हैं जहां भी डाउट हो अपने पेन कॉपी उठा कर लेकर जाइए आप चले प्रेक्टिस किताब पढ़ते हैं और शुरू करते हैं।

Exercises For Use Of Let Us Say In Hindi

Practice Sentences:-

1. माना कि वह अच्छा सोता है।

  1. माना कि वह अच्छा दौड़ता है।
  2. माना कि वह अच्छा सोचते हैं।
  3. माना कि वह अच्छा देखता है।
  4. माना कि वह उसे अच्छा मारता है।
  5. माना कि वह पढ़ने में अच्छा है।
  6. माना कि हम अच्छा रोते हैं।
  7. माना कि हम अच्छा पढ़ाते हैं।
  8. माना कि वह अच्छा रोता है।
  9. माना कि वह अच्छा बैठता है।
  10. माना कि मैं अच्छा गाता हूं।
  11. मन की तुम अच्छा बैट बॉल खेलते हो।
  12. माना कि तुम अच्छे से बातें करते हो।
  13. माना कि तुम सबसे अच्छा लिखते हो।
  14. मन की तुम सबसे अच्छा नाचते हो।
  15. माना कि तुम छत पर बहुत जल्दी चढ़ते हो।
  16. माना कि तुम बहुत मार खाते हो।
  17. माना कि तुम अच्छा खाना पकाते हो।
  18. माना कि तुम होमवर्क नहीं करते हो।
  19. मन की हम नहीं जाते हैं।

उम्मीद है आपको समझ में आई क्या होगा अब आपकी बारी अब इसको करके दिखाइए मिलते हैं आपसे अगले पोस्ट में तब तक के लिए आप इसे करते रहिए और यहां ना समझना इस पोस्ट को दोबारा पढ़िए। कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |

All WH Family Words In Hindi !! Meaning, Easy Rules & 50 + Examples

Exit mobile version