Kamal Shukla – Spoken English Trainer

All WH Family Words In Hindi !! Meaning, Easy Rules & 50 + Examples

All WH Family Words In Hindi

तो तैयार हो आप All WH Family Words In Hindi सीखने के लिए ! हेलो मेरे प्यारे भाइयों और बहनों तो कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूं कि आप सभी लोग अच्छे होंगे और ठीक होगें मैं धीरेंद्र द्विवेदी आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूं अपने इस प्यारे से पोस्ट में जहां पर मैं आपको बहुत कुछ सिखाता हूं ताकि आप भी अंग्रेजी भाषा को बहुत ही आसानी से दूसरे लोगों से बात कर पाए तो क्या आप सब तैयार है कुछ नया सीखने के लिए |

जी हां मैं आपको कुछ खास सिखाने वाला हूं वो‌ शायद ही कहीं और आप सीख पाए क्योंकि आज मैं आप लोगों को सिखाने जा रहा हूं कि आप दूसरे लोगों से अंग्रेजी में प्रश्न कैसे पूछ सकते हैं ?

जी हां अगर आप से पूछा जाए कि आप अंग्रेजी में प्रश्न पूछ पाएंगे तो कुछ लोग बोलेंगे हां लेकिन आधे से ज्यादा लोग कहेंगे नहीं तो आज उन्ही सब के लिए ये प्यारा सा पोस्ट आज मैं बहुत ही सरल भाषा में सबकुछ अच्छे से समझा दूंगा जितने भी WH Word Family होती है उन सभी का प्रयोग करके आप प्रश्न पूछ सकते हैं | WH Word Family [ What ,Where, How, Whom, Who, When ,etc ] आज आप इन सभी का प्रयोग बहुत ही सरल भाषा में सिखाने वाले हैं |

अगर आप भी इन सभी का प्रयोग सीखना चाहते हैं तो आप हमारे साथ कुछ वक्त निकालें और मैं आपको इसका प्रयोग सिखा दूंगा तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं |

All WH Family Words In Hindi

दोस्तों आज मैं इन सभी के प्रयोग के साथ – साथ Full Explanation भी दूंगा ताकि आप एक बार में समझ जाए मैं इन Words को एक – एक करके बताउंगा ताकि आपको और अच्छे से समझ में आए तो हम सबसे पहले शुरू करेंगे Who से फिर जितने भी Words है सबका प्रयोग बताएंगे Full Explanation के साथ तो अभी मैं Who के बारे बताने जा रहा हूं कि कैसे प्रयोग करते हैं तो आप भी देखिए और समझिए |

1. Use Of Who In Hindi – कौन / किसे | All WH Family Words In Hindi

पहचान –
व्यक्तियों के बारे में पूछने के लिए हम Who का प्रयोग करते हैं |

कभी Object के तौर पर Who का प्रयोग –
जैसे –
  1. वह कौन है ?
    Who is she ?
Rule 1 –

अब आप यहां देखिए तो जो She है वो Subject है लेकिन She का प्रयोग के स्थान पर किया गया है और इसको दूसरे तरीके से भी समझ सकते हैं कि She के पहले Is का प्रयोग हुआ है |

  1. आप किसे पसंद करते हैं ?
    Who do you like?
Rule 2 –

अब यहां पर देखिए यहां पर  Subject You है क्योंकि You के पहले Do का प्रयोग किया गया है इस तरह से हम Who का प्रयोग Object के तरीके से समझ लिए और अब हम Subject के अनुसार समझने जा रहे हैं |

Subject के तौर पर Who का प्रयोग –
  1. कौन चाहता है ?
    Who wants ?
Full Explanation –

अब आपने यहां देखा कि जो Who है वो एक Subject की जगह पर काम कर रहा है | यानि जो Who है वो यहां पर एक Subject है |

  1. कौन अंग्रेजी पढ़ता है ?
    Who studies English?
Full Explanation –

यहां पर आपने देखा कि जो Who है वो एक Subject की तरह काम कर रहा है |

2. Use Of Whom In Hindi – किसे / किसको / किससे | All WH Family Words In Hindi

पहचान –

व्यक्तियों के बारे में पूछने के लिए हम Whom Formal English का प्रयोग करते हैं | आप Formal English बोले या Modern English बोले या Spoken English बोले तो आप Whom की जगह Who का प्रयोग कर सकते हैं | अगर आप Spoken English में Whom का प्रयोग नहीं करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है आप Who का प्रयोग कर सकते हैं |

Rule 1 –

जब object के तौर पर Who का प्रयोग हो तो हम वहां पर Whom का प्रयोग कर लेते हैं Formal English में |  चलिए उदाहरण के द्वारा समझते हैं –

जैसे –
  1. तुमने किससे पूछा ?
    Whom did you ask ?
Full Explanation –

यहां पर Subject You हो गया और Object Whom हो गया तो अगर हम इसको Who के साथ बनाए तो हम ये भी बोल सकते हैं  |

तुमने किससे पूछा?
Who did you ask ?

Rule 2 –

Modern English में या Spoken English में आप Who did you ask ?  बोल सकते हैं अगर Formal English में आप Whom did you ask ?  बोल सकते हैं |

  1. मैं इस पत्र को किससे संबोधित करूं?
    To whom should I address this letter?
Full Explanation –

आपने यहां देखा कि हमने To whom का प्रयोग किया जिसमें To एक Prepositions है अगर मुझे इसी वाक्य को Who में बनाना हो तो हम Who पहले To नहीं लगा सकते हैं अगर हम Who के साथ Prepositions जोड़ते हैं तो Prepositions को आखिरी में लिखते हैं |

3. Use Of What In Hindi – क्या | All WH Family Words In Hindi

पहचान –

वस्तु या क्रिया के बारे में पूछने के लिए हम What का प्रयोग करते हैं |

जैसे –
  1. वह सप्ताह में क्या करता है ?
    What does he do at weekends?
  2. आप मिठाई में क्या लेना पसंद करते हैं ?
    What do you like to eat for dessert?
Full Explanation –

दोस्तों मैं जानता हूं कि आपको What का प्रयोग आता है इसलिए मैं इसमें ज्यादा कुछ बताउंगा नहीं और ज्यादा कुछ बताने के लिए भी नहीं |

4. Use Of When In Hindi – कब | All WH Family Words In Hindi

पहचान –

समय के बारे में पूछने के लिए हम When का प्रयोग करते हैं |

जैसे –

1.  आप दफ्तर कब जाते हैं ?
When do you go to office?

  1. आप कब बाहर जाना पसंद करते हैं ?
    When do you like to go out ?
  2. आपका जन्मदिन कब है?
    When is your birthday?
  3. सब कब छूटती है ?
    When does the bus leave?

Full Explanation – आपने देखा कि When का प्रयोग कितना आसान है |

5. Use Of Where In Hindi – कहां | All WH Family Words In Hindi

पहचान –

जगह के बारे में पूछने के लिए हम Where का प्रयोग करते हैं |

जैसे –

1.  तुम कहां रहते हो ?
Where do you live ?

  1. तुम्हारी मम्मी कहां है?
    Where is your mom?

3.  आपने कल‌ कहां खेला ?
Where did you play yesterday?

Full Explanation – तो आपने देखा कि Where का भी प्रयोग कितना आसान है |

Use Of How In Hindi – कैसे | All WH Family Words In Hindi

6. Use Of How In Hindi – कैसे | All WH Family Words In Hindi

पहचान –

जब किसी वाक्य में कैसे आये तो वहां How का प्रयोग करते हैं |

Rule 1 –

Method के बारे में पूछने के लिए हम How का प्रयोग करते हैं |

जैसे –
  1. आपने इसे कैसे किया ?
    How did you do this ?
  2. आप कैसे हैं?
    How are you ?
Full Explanation –

आपने देखा कि How में Method पूछा जाता है तो जो पहला वाक्य है जिसमें पूछा गया है कि आपने इसे कैसे किया और जो दूसरा वाक्य है जो बहुत ही साधारण है |

Rule 2-

आप How के साथ Adjective ( विशेषण) का भी प्रयोग कर सकते हैं अब आप कहेंगे कि How के साथ Adjective तो चलिए इसे भी समझते हैं |

जैसे –
  1. आप कितने लंबे है ?
    How tall are you ?
  2. यह कितने का है ?
    How much does it cost?
  3. आपके कितने दोस्त हैं ?
    How many friends do you have ?

Full Explanation – दोस्तों आपने How का प्रयोग देखा बहुत ही सरल है और अगर हम How के साथ Adjective को जोड़ देते हैं तो कुछ वाक्य में परिवर्तन हो जाता है आपने ऊपर वाले वाक्यों में देखा |

7.Which – कौन सा / कौन सी | All WH Family Words In Hindi

पहचान –

दो या दो से अधिक चीजों में से चुनने के लिए हम Which का प्रयोग करते हैं |

जैसे –

  1. कौन सा व्यायाम सही है तैरना या खेलना |
    Which is better exercise – Swimming or play?
  2. कौन सी कलम मेरी है ?
    Which pen is mine ?
  3. आपको कौन सा अमरूद पसंद है?
    Which kind is guava do you prefer?

Full Explanation –

आपने देखा देखा कि हम Which का प्रयोग करने के लिए हमें चुनना पड़ता है आपको पास विकल्प होता है और आपको चुनना रहता है तो हम वहां पर Which का प्रयोग करते हैं |

Using Preposition with ” WH Word Family” –

Some of the most common Combinations are –

तो दोस्तो आपने देखा कि WH Word Family का प्रयोग करना कितना ही आसान है अगर आपने मन को एकाग्र करके अच्छे से समझ लिया होगा तो आप भी आज से दूसरे व्यक्ति से प्रश्न बहुत ही आसानी से कर पाएंगे अगर आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तों के पास जरूर भेजें ताकि आपका दोस्तों भी आसानी से प्रश्न कर पाए और अगर आपको कहीं पर समझ में न आया हो तो आप एक या दो बार जरूर देख लें ताकि आपकी वो समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाए |

तो मिलते हैं दूसरे पोस्ट तब तक के लिए बाय – बाय | कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |

Learn Use Of Even by Mistake In Hindi | Meaning , Easy Rules and 20 + Examples

Exit mobile version