Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Use Of English Modals In Hindi |Meaning, Easy Rules and 100 + Examples

Use Of English Modals In Hindi

तो तैयार हैं Use Of English Modals In Hindi आप सीखने के लिए ! भाई आप उस समय के लिए मेहनत करो जब आप खुद से बोल सकें मुश्किल तो था लेकिन मैंने कर दिखाया |

तो हेलो दोस्तों आप सब कैसे हैं आशा करता हूं आप सब ठीक ही होंगे मेरा नाम अमन पांडेय है| आप सबका स्वागत है मेरे इस प्यार से पोस्ट पर जहां पर मैं आपको हमेशा कुछ न कुछ सिखाने का प्रयास करता हूं ताकि आप सब अंग्रेजी भाष आसानी से बोल सके और सीख सके और बहुत से भाइयों और बहनों को लगता है कि वह अपने जीवन में अंग्रेजी भाषा कभी नहीं सिख पाएंगे तो घबराइए नहीं आप इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहे मैं आपको बहुत ही सरल तरीके से इस पोस्ट के माध्यम से समझाऊंगा

बस आप थोड़ा वक्त निकाले हम आपको अपनी पूरी एकाग्रता के साथ इस पोस्ट को समझाएंगे और आप जब समय नहीं देंगे तब आपको कुछ भी समझ भी नहीं आएगा इसलिए मैं निवेदन करता हूं आप इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहे तो आज का जो हमारा टॉपिक है वो है Use Of English Modals In Hindi


जी हां मेरे दोस्तों आज मैं आपको Modals का English Speaking advance मे इसी पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण ज्ञान देने वाला हूं तो चलिए फटाफट शुरू करते हैं बिना कोई बात के Use Of English Modals In Hindi –

Table of Contents

Toggle

Use Of English Modals In Hindi

भाइयों और बहनों आप सभी लोगों में से कई सारे ऐसे लोग हैं जो Modals का English Speaking advance का प्रयोग पहले से ही आता होगा और कुछ लोगों के लिए यह पोस्ट बिल्कुल नया है तो घबराइए नहीं आप इस पोस्ट के अंत तक जुड़े रहे और इसे समझने का प्रयास करें आप अवश्य सीख जाएंगे Modals का English Speaking Advance को शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं कि भाई अगर खुद से नहीं हारे तो जीत पक्की है मेरे भाई

1. Use Of Can In Hindi – सकना – Use Of English Modals In Hindi

Rule 1 – इसका प्रयोग अपनी क्षमता दिखाने के लिए कर सकते हैं |

ये जितने भी मॉडल होते हैं इसमें हमेशा 1st from ही आएगा |

मैं इंग्लिश बोल सकता हूं|

मैं दौड़ सकता हूं|
I can run.

मैं आपको हंसा सकता हूं|
– I can make you laugh .

मैं पढ़ सकता हूं|
– I can teach.

Use Of English Modals In Hindi
Rule 2 – Can – का अर्थ अपने छोटे से भी परमिशन लेनें के लिए भी होता है –

क्या तुम अपना नंबर दे सकते हो|

क्या तुम मेरे साथ आ सकते हो?

can you Come with me ?

क्या हम वहां जा सकते हैं?
Can We go there ?

क्या मैं तुम्हें समझ सकता हूं?

क्या मैं तुम्हें देख सकता हूं?
Can I see you ?

क्या मैं टेलीविजन देख सकता हूं?
Can I watch the television ?

2.Use Of May In Hindi – सकना – Use Of English Modals In Hindi

Rule 1 – संभावना को दिखाने के लिए

वो वहां हो सकता है|

मैं खा सकता हूं|

मैं शायद जाऊं |
I may go.

आप आ सकते हैं|

Rule 2 – May – का अर्थ परमिशन के लिए भी होता है –

क्या मैं अंदर आ जाऊं?

क्या मैं घर जा सकता हूं?

क्या मैं आपसे जुड़ सकता हूं?

क्या आप मेरे द्वारा आपकी मदद की जा सकती है

Use Of English Modals In Hindi

3.Use Of Might In Hindi – Use Of English Modals In Hindi

Might का अर्थ होता है -लग रहा है शायद हो जाएगा

1.आप लगता है गिर ना जाओ जरा ध्यान से देख लो|

2.आज बारिश हो सकती|

Another Rule For Use Of Might – Use Of English Modals In Hindi

Might का यह भी अर्थ होता है सलाह देने के लिए –

तुम आज मूवी देखने जा सकते हो|
You might go to watch movies.

आप तैरने जा सकते हैं |

You might go to swim .

आप स्कूल जा सकते हैं|
You might go to school.

आप मंदिर जा सकते हो|

आप बाजार जा सकते हो|

4. Use Of Could In Hindi – सका – Use Of English Modals In Hindi

कोई भी बात विनम्रतापूर्वक पूछने के लिए Could का प्रयोग कर सकते हैं |

  1. आप क्या अपना मुझे फोन दे सकते हैं?
  1. आप क्या मुझे 5000 रुपए उधार दे सकते हैं?
Use Of English Modals In Hindi
Past tense of can – का अर्थ होता है जहां सका की आवाज आ जाए वह Could आ जाता है|

मैं आ नहीं सका|

  1. मैं जा नहीं सका|
  1. मैं खा नहीं सका|
  1. मैं सो नहीं सका|
  1. मैं दौड़ नहीं सका|
    -I could not run.

5. Use Of Should In Hindi – चाहिए – Use Of English Modals In Hindi

जहाँ सलाह की बात हो वहां ” Should ” का प्रयोग कर सकते हैं |

तुम्हें इंग्लिश बोलनी चाहिए |

तुम्हें उससे मिलना चाहिए|

तुम्हें पढ़ना चाहिए|

तुम्हें खेलना चाहिए|
you should play.

तुम्हें दौड़ना चाहिए|
you should run.

6. Use Of Must In Hindi – चाहिए हीं चाहिए – Use Of English Modals In Hindi

जब कोई चीज करनी बहुत जरूरी है तो वहां ” Must ” का प्रयोग करते हैं |

तुम्हें पढ़ना ही चाहिए |

तुम्हें खेलना ही चाहिए |

तुम्हें दौड़ना ही चाहिए|

तुम्हें आना ही चाहिए|

तुम्हें लड़ना ही चाहिए|

7. Use Of Must Be In Hindi – Use Of English Modals In Hindi

Must Be – का प्रयोग होता है -जहां जिम्मेदारी होती है

आपको अपने ऑफिस में होना चाहिए|

आपको अपने स्कूल में होना चाहिए|

आपको अपने घर में होना चाहिए|

आपको अपने अस्पताल में होना चाहिए|

आपको अपनी तैयारी में होना चाहिए|

8. Use Of Has to / Have to In Hindi – करना पड़ता हैं – Use Of English Modals In Hindi

अगर कोई काम करना पड़ता है तो वहां Has to / Have to का प्रयोग कर सकते हैं |

हमें आना पड़ता है|
We have to come.

मुझे पढ़ना है|
I have to read.

आपको एक पत्र लिखना होगा|
You have to write a letter.

उसे जाना होगा |
She has to go.

उसे रात में काम करना पड़ता है|
He has to Work at night.

9. Use Of Had to In Hindi – करना पड़ा – Use Of English Modals In Hindi

जब कोई चीज मजबूरी में करनी पड़ी तो वहां ” Had to ” का प्रयोग करते हैं |

मुझे आना पड़ा|

मुझे जाना पड़ा|

मुझे इंग्लिश बोलना पड़ा|

I have to speak English.

मुझे आपको पढ़ना पड़ा|

मुझे उसे रोकना पड़ा |

9. Use Of Will / shall have to In Hindi – करना पड़ेगा – Use Of English Modals In Hindi

मुझे आना होगा|

I Will have to Come.

मुझे जाना होगा|

मुझे उससे मिलना पड़ेगा|

मुझे मेहनत करना पड़ेगा|
I Will have to work hard.

आपको यह करना होगा|

10. Use Of Would In Hindi- होंगा, होंगी, होते – Use Of English Modals In Hindi


Would का आवाज एक तो होंगा होंगी में निकलती है और एक तो होता और होती में निकलती है मतलब करता करती imagination में imagination में कैसे –

मैं आपको एक आइसक्रीम देता|

मैं आता|

मैं आपको पड़ता|
I Would teach you.

अगर मैं आपसे एक सवाल पूछता|

आप क्या लेना पसंद करोगे|

क्या आप इस बैग को कैरी करोगे?

क्या तुम मुझे अपना नंबर दोगे?

मैं जाना पसंद करूंगा|

मैं यह चाहूंगा|

मैं यह करना चाहूंगा|

मैं आइसक्रीम लेना पसंद करूंगा|

मैं डांस करना पसंद करूंगा|

मैं इंग्लिश बोलना पसंद करूंगा|

More Examples For You – Use Of English Modals In Hindi

1.Can – का प्रयोग ऐसे करें –

  1. I can speak.
  2. I can see.
  3. I can understand.
  4. I can write.
  5. I can read.
  6. I can run.
  7. I can walk.
  8. I can talk.
  9. I can play.
  10. I can sing.

Can- का प्रयोग ऐसे करें –

  1. Can I get your watch?
  2. Can I get your phone?
  3. Can I get an icecream?
  4. Can I speak?
  5. Can I talk?
  6. Can I write?
  7. Can I play?
  8. Can I sing?
  9. Can I eat this?
  10. Can I join you?

Use Of Modal Can

  1. You can speak.
  2. You can see.
  3. You can understand.
  4. You can write.
  5. You can read.
  6. You can run.
  7. You can walk.
  8. You can talk.
  9. You can play.
  10. You can sing
  11. He can speak.
  12. She can see.
  13. They can understand.
  14. He can write.
  15. He can read.
  16. She can run.
  17. She can walk.
  18. He can talk.
  19. It can happen.
  20. She can sing.

2.May – का प्रयोग ऐसे करें –

  1. May I come in?
  2. May I ask you a question?
  3. May I understand?
  4. May I sit to with you?
  5. May I speak something?
  6. May I have this?
  7. May I read?
  8. May I speak to him?
  9. May I help you?
  10. I am not understand.
  11. I may come.
  12. I may see you.
  13. I may meet you.
  14. I mean call you.
  15. I may read .
  16. I may help you

3.Could – का प्रयोग ऐसे करें –

  1. I could not understand.
  2. I could not speak.
  3. I could not see.
  4. I could not swim.
  5. I could not help it.
  6. I could not stay.
  7. I could not sleep.
  8. I could not carry that.
  9. Could you give me your number please?
  10. Could you give me a glass of water please?
  11. Could you please repeat what you just said?
  12. Could you pass me book please ?

4.Might – का प्रयोग ऐसे करें –

It might rain today.

I might come

I might not come.

I might win today.

I might stay.

It might help.

I might be wrong.

I might need that.

5.Should – का प्रयोग ऐसे करें –

  1. You should speak.
  2. You should sit.
  3. You should come.
  4. You should tell the truth.
  5. You should do your best.
  6. You should say.
  7. You should ask.
  8. You should understand.

6.Would – का प्रयोग ऐसे करें –

  1. I would like to have an icecream.
  2. I would like to go there.
  3. I would like to ask a question.
  4. I would like to understand.
  5. I would like to speak with you.
  6. I would like to go with you.
  7. I would like to say something.
  8. I would ask a question.
  9. I would come.
  10. I would go.
  11. I would understand.
  12. I would speak to him.

7. Has / have to – का प्रयोग ऐसे करें –

  1. I have to go to school.
  2. I have to understand.
  3. I have to speak.
  4. I have to say something.
  5. I have to study.

8.Should have – का प्रयोग ऐसे करें –

  1. You should have taken medicine.
  2. You should have come Come here.
  3. I should have meet him.

9.Would – का प्रयोग ऐसे करें –

I would have done this.

I would have meet him.

I would have understand that.

10.May have and Might have – का प्रयोग ऐसे करें –

  1. I may have left my keys.
  2. Might have left my keys.

11.May have to and might have to -का प्रयोग ऐसे करें –

  1. I may / might have to go.
  2. I may / might have to Speak English.
  3. I may / might have to borrow money..

12.Might have been – का प्रयोग ऐसे करें –

  1. He might have been bathing.
  2. He might have been run
  3. He might have been study

Conclusion – Use Of English Modals In Hindi

तो आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट आप सबको एकदम सरल तरीके से समझ में आ गया होगा आप इस पोस्ट को एक या दो बार और पढ़ लेना ताकि यह समस्या आपके जीवन में फिर कभी ना आ सके और आप वहां पर अच्छा कर सकें मिलते हैं फिर वही अंदाज में तब तक के लिए | कोई भी Doubt अभी भी हो तो हमारे इस व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ लें |
जय हिन्द जय भारत

धन्यवाद.

All WH Family Words In Hindi !! Meaning, Easy Rules & 50 + Examples

Exit mobile version