Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Use Of Must In Hindi – Must Have Use In Hindi| Easy Rules & 100 + Examples

Use Of Must Have In Hindi

You have just reached the right place to learn Use Of Must In Hindi ! फिर से स्वागत है आप सभी का हमारे ३० दिनों के स्पोकन इंग्लिश बेसिक कोर्स के एक नए दिन में | आज हम सीखने वाले हैं ‘ Must ‘ और ‘ Must Have ‘ का प्रयोग | इन दोनों को हम 2 अलग अलग भागों में समझेंगे केस 1 और केस 2 में | तो चलिए शुरू करते हैं केस 1 से |

Case 1 | Use Of Must In Hindi

एक चीज है कि कोई काम होना चाहिए तो वहां ‘ Should ‘ लगाकर काम चला देते हैं लेकिन अगर कोई काम होना चाहिए ही चाहिए तो वहां ‘ Must ‘ का प्रयोग करते हैं |

पहचान –

जरूर चाहिए , अवश्य चाहिए
( सलाह देना )

Examples Of All Kinds Of Sentences For Use Of Must In Hindi

1. Positive Sentence – Use Of Must In Hindi

Rule – Subject ( S ) + must + Verb 1st Form + Other Words ( O ).

उदाहरण –

तुमको वहां अवश्य जाना चाहिए | – You must go there.

हमे रोज अवश्य पढ़ना चाहिए | – You must study daily.

Use Of Must Have In Hindi
Use Of Must In Hindi

2. Negative Sentence – Use Of Must In Hindi

Rule – Subject ( S ) + must + not + Verb 1st Form + Other Words ( O ).

उदाहरण –

तुमको उसकी बातें सुननी ही नहीं चाहिए | – You must not listen to him.

तुमको वहां जाना ही नहीं चाहिये| – You must not go there.

3. Interrogative Sentence – Use Of Must In Hindi

Rule – Must + Subject ( S ) + Verb 1st Form + Other Words ( O ) ?

उदाहरण –

क्या हमे ये काम अवश्य नहीं करना चाहिए ? – Must we not do this work ?

क्या हमे उसे अवश्य समझाना चाहिए ? – Must we make him understand ?

Use Of Must In Hindi

4. Interrogative Negative Sentence – Use Of Must In Hindi

Rule – Must + Subject ( S ) + not + Verb 1st Form + Other Words ( O ) ?

उदाहरण –

क्या हमे उससे बात ही नहीं करनी चाहिए ? – Must we not talk to him ?

क्या हमे वहां जाना ही नहीं चाहिए ? – Must we not go there ?

5. Double Interrogative Sentence – Use Of Must In Hindi

Rule – Wh Word + Must + Subject ( S ) + Verb 1st Form + Other Words ( O ) ?

उदाहरण –

हमे तुम्हारी बात क्यों अवश्य माननी चाहिए ? – Why must we obey you ?

उसे यह अवश्य क्यों गाना चाहिए ? – Why must he sing this ?

6. Double Interrogative Negative Sentence –

Rule – Wh Word + Must + Subject ( S ) + not + Verb 1st Form + Other Words ( O ) ?

उदाहरण –

हमे वहां क्यों खेलना ही नहीं चाहिए ? – Why must we not play there ?

हमे यह क्यों खाना ही नहीं चाहिए ? – Why must we not eat this ?

Case 2 | Use Of Must Have In Hindi

अगर कोई काम Earlier past में हो गया हो और उसे निश्चित Guess करना हो तो वहां ‘ Must Have ‘ का प्रयोग करते हैं | पर ये जो हम अनुमान लगाते हैं वो मात्र तक 90% ही सही होता है और अगर सिर्फ चाहिए था हो तो हम ” Should Have ” का प्रयोग करते हैं परन्तु अगर जरूर चाहिए था हो तो ” Must Have ” का प्रयोग करते हैं |

पहचान –

इन वाक्यों के अंत में “ या होगा, यी होगी, ये होंगे, आ होगा, पास होगा, पास होगी, पास होंगे” आता है और हमें ये नहीं भूलना है कि इन वाक्यों में जरूर, अवश्य , पक्का जैसे शब्द प्रयुक्त होते हैं |

नोट – एक बात कभी नहीं भूलनी है कि ‘ Must Have ‘ के साथ हमेशा क्रिया का तीसरा रूप ( V3 ) प्रयोग होना है |

Examples –

तुम्हे कक्षा में शोर अवश्य नहीं करना चाहिए था | | – You must not have made noise in the class.

तुमने अपना काम कर लिया होगा | – You must have done your work.

वह दिल्ली पहुंच गया होगा | – He must have reached Delhi.

पुलिस ने चोर को पकड़ लिया होगा | – The police must have caught the thief.

Examples Of All Kinds Of Sentences For Use Of Must Have In Hindi

1. Positive Sentence –

Rule – Subject ( S ) + must have + Verb 3rd Form + Other Words ( O ).

उसने रोहन को पक्का बचा लिया होगा | – He must have saved Rohan.

हम कल इस समय तक प्रयागराज जरूर पहुँच गए होंगे | – We must have reached Prayagraj by this time tomorrow.

2. Negative Sentence –

Rule – Subject ( S ) + must + not + have + Verb 3rd Form + Other Words ( O ).

तुम्हे उसकी बात सुननी ही नहीं चाहिए थी | – You must not have listened to him.

वह अभी तक जरूर सो नहीं गया होगा | – He must not have slept by now.

3. Interrogative Sentence –

Rule – Must + Subject ( S ) + have + Verb 3rd Form + Other Words ( O ) ?

क्या उसे वहां जरूर जाना चाहिए था ? – Must he have gone there ?

क्या वह घर पक्का पहुँच गया होगा ? – Must he have reached home ?

4. Interrogative Negative Sentence –

Rule – Must + Subject ( S ) + not + have + Verb 3rd Form + Other Words ( O ) ?

क्या हमें उसकी बात सुननी ही नहीं चाहिए थी ? – Must we not have listened to him ?

क्या उसने उसको अवश्य सिखा नहीं दिया होगा ? – Must he not have taught him ?

5. Double Interrogative Sentence –

Rule – Wh. Word + Must + Subject ( S ) + have + Verb 3rd Form + Other Words ( O ) ?

उसे क्यों जीतना ही चाहिए था ? – Why must he have won ?

उसने खाना कैसे जरूर खा लिया होगा ? – How must he have eaten the food ?

5. Double Interrogative Negative Sentence –

Rule – Wh. Word + Must + Subject ( S ) + not + have + Verb 3rd Form + Other Words ( O ) ?

हमें क्यों आना ही नहीं चाहिए था ? – Why must we not have come ?

वे कहाँ जरूर आ गए होंगे ? – Where must they have come ?

तो अब तक आपको ‘ Must and Must Have ‘ के सारे प्रयोग अच्छे से समझ में आ गए होंगे | अभी भी कोई भी चीज स्पष्ट नहीं है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक से जुड़कर तत्काल उसका हल प्राप्त कर सकते हैं |

Exit mobile version