Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Use of Dying to In Hindi | Meaning, Easy Rules & 100 + Examples

Use of Dying to In Hindi

तो क्या आप ” Use of Dying to In Hindi ” सीखने के लिए तैयार हैं ? हेलो दोस्तो, आप सभी का स्वागत है मेरे इस पोस्ट में जहां पर मैं आपको हमेशा कुछ न कुछ अंग्रेजी भाषा के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्रदान करता हूं ताकि अंग्रेजी भाषा को आसानी से समझ पाए और अंग्रेजी भाषा को बोल पाए हमारा टापिक ही लक्ष्य है कि आप अंग्रेजी भाषा को आसानी से बोलना शुरू करें तो जो आज का हमारा टापिक है वो है Use of Dying to जी हां दोस्तों आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको Dying to के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूंगा तो चलिए शुरू करते हैं |

Use of Dying to की Hindi – Use of Dying to In Hindi

दोस्तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं आपको आज Dying to को एकदम अच्छे से सिखाउंगा | सीखने से पहले मैं आपको बता दूं कि Dying to को हिंदी में क्या कहते हैं? Dying to को हिंदी में ‘ मरा जा रहा है ‘ कहते हैं |  चलिए अब हम इसका प्रयोग सीखते हैं |

Dying to की पहचान – Use of Dying to In Hindi

हिंदी वाक्य के अंत में मरा जा रहा है ,मरी जा रही है,मरे जा रहे हैं | दिख जाए तो आप वहां Dying to का प्रयोग करेंगे | चलिए कुछ उदाहरण द्वारा समझते हैं |

जैसे –

  1. वह खेलने के लिए मरा जा रहा है |
    He is dying to play.
  2. तुम मिठाई खाने के लिए मरे जा रहे हो |
    You are dying to eat the sweet.
  3. साहिल चोरी करने के लिए मरा जा रहा है |
    Sahil is dying to steal.
  4. सुमित घूमने के लिए मरा जा रहा है |
    Sumit is dying to walk .
  5. सुनील शोर मचाने के लिए मरा जा रहा है |
    Sunil is dying to make a noise.

Explanation :-

ऊपर दिए गए वाक्यों से हमें यह पता चलता है कि कोई काम बहुत खुशी से या उत्सुकता के साथ करना चाहते हैं तो ऐसे वाक्यों में हम Dying to का प्रयोग करते हैं |

Affirmative Sentences In Hindi – ( सकारात्मक वाक्य )- Use of Dying to In Hindi

जिस वाक्य में नहीं शब्द या प्रश्नवाचक शब्द न आए तो ऐसे वाक्यों सकारात्मक / साधारण वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Dying to In Hindi

रघुवर लड्डू खाने के लिए मरा जा रहा है |
Raghuvar is dying to eat the laddu.

वह भागने के लिए मरा जा रहा है |
He is dying to run .

शिवम् स्कूल जाने के लिए मरा जा रहा है |
Shivam is dying to go to school.

ललिता गाना गाने के लिए मरी जा रही है |
Lalita is dying to sing a song.

मैं खाना खाने के लिए मरा जा रहा हूं |
I am dying to eat the food.

मंजू हंसने के लिए मरी जा रही है |
Manju is dying to laugh.

अमित दौड़ने के लिए मरा जा रहा है |
Amit is dying to run .

सुनीता कूदने के लिए मरी जा रही है |
Sunita is dying to jump.

देवेन्द्र पूजा करने के लिए मरा जा रहा है |
Devendra is dying to worship.

बबिता मैच खेलने के लिए मरी जा रही है |
Babita is dying to play the match.

Use of Dying to In Hindi

Negative Sentences In Hindi – ( नकारात्मक वाक्य ) – Use of Dying to In Hindi

जिस वाक्य में नहीं शब्द आए तो ऐसे वाक्यों को नकारात्मक वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Dying to In Hindi

वह जीतने के लिए मरा नहीं जा रहा है ‌|
He is not dying to win .

माताजी नाश्ता तैयार करने के लिए मरी नहीं जा रही है |
The mother is not dying to ready the breakfast.

हाथी चलने के लिए मरा नहीं जा रहा है |
The elephant is not dying to walk.

काजल साइकिल चलाने के लिए मरी नहीं जा रही है |
Kajal is not dying to ride the cycle.

तुम पैसा कमाने के लिए मरे नहीं जा रहे हो |
You are not dying to earn money.

मैं पत्र लिखने के लिए मरा नहीं जा रहा हूं |
I am not dying to write a letter.

वह उस नौकरी को पाने के लिए मरा नहीं जा रहा है |
He is not dying to get that job.

सुमन खाना बनाने के लिए मरी नहीं जा रही है |
Suman is not dying to make the food.

शेर मांस खाने के लिए मरा नहीं जा रहा है |
The lion is not dying to eat the meat .

संतोष झूठ बोलने के लिए मरा नहीं जा रहा है |
Santosh is not dying to tell a lie.

Interrogative Sentences In Hindi – ( प्रश्नवाचक वाक्य ) – Use of Dying to In Hindi

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्नवाचक वाक्य करते हैं |

Examples – Use of Dying to In Hindi

क्या ‌हम संगीत सुनाने के लिए मरे जा रहे हैं?
Are we dying to listen the song?

क्या राजेश सत्य बोलने के लिए मरा जा रहा है ?
Is Rajesh dying to speak truth?


क्या ‌ वकील‌ न्याय करने के लिए मरा जा रहा है ?
Is the advocate dying to justice?

क्या किशन बकरी को चराने के लिए मरा जा रहा है ?
Is Kishan dying to gaze the goat ?


क्या सुनील अंधेरे में रहने के लिए मरा जा रहा है?
Is Sunil dying to live in the dark?

क्या अखिलेश अखबार बेचने के लिए मरा जा रहा है?
Is Akhilesh dying to sell the newspaper?

क्या राधा नाचने के लिए मरी जा रही है?
Is Radha dying to dance?

क्या हम पढ़ने के लिए मरे जा रहे हैं?
Are we dying to read ?

क्या प्रदीप बाहर जाने के लिए मरा जा रहा है?
Is Pradeep dying to go outside?

क्या जया रोने के लिए मरी जा रही है?
Is Jaya dying to weep?

Use of Dying to In Hindi

Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य )- Use of Dying to In Hindi

जिस वाक्य में क्या शब्द पहले आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी आए तो ऐसे वाक्यों को हम प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य करते हैं |

Examples – Use of Dying to In Hindi

क्या वह पानी पीने के लिए मरा नहीं जा रहा है?
Is he not dying to drink the water?


क्या ‌आंचल शहर जाने के लिए मरी नहीं जा रही है?
Is Anchal not dying to go to City?


क्या ‌डाक्टर दवा‌ देने  के लिए मरे नहीं जा रहे हैं?
Is the doctor not dying to take medicine?

क्या खुशी टहलने के लिए मरी नहीं जा रही है?
Is Khushi not dying to walk?

क्या ‌गौरी मदद करने के लिए मरी नहीं जा रही है?
Is Gauri not dying to help?

क्या ‌मुकेश हारने के लिए मरा नहीं जा रहा है?
Is Mukesh not dying to lose?

क्या देवेन्द्र बाजार जाने के लिए मरा नहीं जा रहा है?
Is Devendra not dying to go to market?

क्या उज्जवल आइसक्रीम खाने के लिए मरा नहीं जा रहा है?
Is Ujjwal not dying to eat an ice-cream?

क्या ‌मोहन मंदिर जाने के लिए मरा नहीं जा रहा है?
Is Mohan not dying to go to temple?

क्या ‌लवकुश कूदने के लिए मरा नहीं जा रहा है?
Is Lavkush not dying to jump?

Double Interrogative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य ) – Use of Dying to In Hindi

जिस वाक्य में “प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Dying to In Hindi

वह कहां जाने के लिए मरा जा रहा है?
Where is he dying to go ?


मैं क्या करने के लिए मरा जा रहा हूं?
What am I Dying to do ?

नंदनी क्यों गांव आने के लिए मरी जा रही है?
Why is Nandni dying to come to Village?

विजय टी. वी. देखने के लिए क्यों मरा जा रहा है?
Why is Vijay dying to watch the T.V.?

धोनी कैसे गाड़ी चलाने के लिए मरा जा रहा है?
How is Dhoni dying to drive the van?

वह खिलौना खरीदने के लिए क्यों मरा जा रहा है?
Why is he dying to buy the toy?

पारूल दौड़ने के लिए क्यों मरी जा रही है?
Why is Parul dying to run?

मैं ‌क्यों उठने के लिए मरा जा रहा है?
Why am I Dying to get up?

वह लोहा खरीदने के लिए मरा क्यों जा रहा है?
Why is he dying to buy an iron ?

धीरज सोने के लिए मरा क्यों जा रहा है?
Why is Dheeraj dying to sleep?

Double Interrogative Negative Sentences In Hindi – ( दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य ) – Use of Dying to In Hindi

जिस वाक्य में “प्रश्नवाचक शब्द” वाक्य के बीच में आए और उसी वाक्य में नहीं शब्द भी आए तो ऐसे वाक्यों को हम दोहरा प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य में करते हैं |

Examples – Use of Dying to In Hindi

विपिन अचार खाने के लिए मरा क्यों नहीं जा रहा है?
Why is Vipin not dying to eat the pickel?

कल्लू चोरी करने के लिए मरा क्यों नहीं जा रहा है ?
Why is Kallu not dying to steal?


अभिषेक घूमने के लिए मरा क्यों नहीं जा रहा है?
Why is Abhishek not dying to walk?


बब्बू बात करने के लिए मरा क्यों नहीं जा रहा है?
Why is Babbu not dying to talk?

सूरज मेहनत करने के लिए मरा क्यों नहीं जा रहा है?
Why is Suraj not dying to hard work?

रोहित गेम खेलने के लिए मरा क्यों नहीं जा रहा है?
Why is Romit not dying to play the game?

पप्पू मुस्कुराने के लिए मरा क्यों नहीं जा रहा है?
Why is Pappu not dying to smile?

अतुल दुकान खोलने के लिए मरा क्यों नहीं जा रहा है?
Why is Atul not dying to open the shop?

नितेश शराब पीने के लिए मरा क्यों नहीं जा रहा है?
Why is Nitesh not dying to drink the wine?

नीरज पूजा करने के लिए मरा क्यों नहीं जा रहा है?
Why is Neeraj not dying to worship?

Use of Dying to In Hindi

Exercises For Use of Dying to In Hindi –

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट आप सभी को एकदम अच्छे से समझ में आ गया होगा और कहीं पर भी कुछ समस्या नहीं होगी यदि आपको अभी भी कहीं पर कुछ समझ में न आया हो तो आप उसे एक या दो बार देख लें ताकि वो आपकों समझ में आने लगे और आप भी Dying to का प्रयोग करना सीख जाएं | आप सब तैयार है एक छोटा सा टेस्ट देने के लिए मैंने नीचे कुछ Exercises दी है आप जाइए और उस Exercises  को हल करिए |

Exercises – Use of Dying to In Hindi

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि है आप लोगो को ” ‘ Use Of Dying To In Hindi ” अच्छे से समझ में आ गया है | अभी भी कोई भी समस्या है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक  को ज्वाइन कर तुरंत हल प्राप्त कर सकते हैं |

Exit mobile version