Kamal Shukla – Spoken English Trainer

Use Of Could In Hindi – Simple Rules & Examples

Use Of Could In Hindi

Use Of Could In Hindi Can be Very Easy To Learn ! स्वागत है आपका हमारे एक नए दिन में जिसमे आप सीखने वाले हो कि ‘ Could ‘ का प्रयोग किसी भी समय कैसे करें |

Use Of Could In Hindi आपके लिए आसान बनाने के लिए मैंने ४ भागों ( 4 Cases ) में बात दिया है | चलिए सीखते हैं Case 1

Case 1 – Use Of Could In Hindi

It is used to express Past Ability, Power and Capability यानी इसका प्रयोग किसी पुरानी योग्यता , ताकत और क्षमता बताने के लिए किया जाता है | Learning Use Of Could In Hindi is easy now.

पहचान –

वाक्य के अंत में ” सकता था, सकती थी, सकते थे ” आये |

Rules –

इनका नियम बनाना बेहद आसान है किसी भी वाक्य में जहाँ पर भी कोई भी सहायक क्रिया या लगाते हैं वही पर ‘ Can ‘ लग जाएगा |

जैसे –

Positive – S+ Could + V 1st + O.

Negative – S + could not + V 1st + O.

Interrogative – Could + S + V 1st + O ?

Interrogative Negative – Could + S + not + V 1st + O ?

Double Interrogative – Wh Word + Could + S + V 1st + O ?

Double Interrogative Negative – Wh Word + Could + S + not + V 1st + O ?

Use of could with Examples in Hindi –

Use Of Could In Hindi
Use Of Could In Hindi

Case 2 – Use Of Could In Hindi

पहचान –

सका, सकी, सके, पाया , पाई , पाए | ऐसे वाक्य ज्यादातर नकारात्मक होते हैं |

जैसे –

हम समय पर नहीं आ सके / पाए | – We could not come on time or make it on time.

मै कल परीक्षा नहीं दे पाया / सका | – I could not take the examination yesterday.

मै आखिरी सवाल नहीं कर पाया | – I could not attempt the last question.

हम समय पर नहीं आ सके | – We could not come on time or make it on time.

माफ कीजिये , मै समय पर नहीं आ सका | – Sorry, I could not come on time.

मै उनकी मदद नहीं कर सका | – I could not help them.

पुलिस चोर को नहीं पकड़ पायी / सकी| – The police could not catch the thief.

वह मेरी सफलता पर अपनी ईर्ष्या नहीं छुपा सका | – He could not conceal his envy at my success.

वो पानी के बिना जीवित नहीं रह पाया | – He could not survive without water.

क्या तुम मेरी मदद के बिना यह कार्य कर पाए ? – Could you do this work without my help ?

क्या वो २ दिनों के लिए कंपनी को नहीं संभाल सका ? – Could he not manage the company for 2 days ?

उसका भाषण लोगों पर प्रभाव नहीं डाल सका | – His speech could not influence the audience.

डॉक्टर मरीज की जान नहीं बचा पाया | – The doctor could not save the patient.

Use Of Could In Hindi

Case 3- Use Of Could In Hindi

‘ Can ‘ का प्रयोग मित्रतापूर्ण अनुमति लेने में होता है और ‘ Could ‘ का प्रयोग विनम्रतापूर्ण अनुमति लेने में होता है |

जैसे –
  1. क्या मै आपका पेन ले सकता हूँ ?

2.क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं ?

3.क्या मै आपका छाता ले सकता हूँ ?

Can I borrow your umbrella ?

Could I borrow your umbrella, please ?

4.क्या मै तुमसे बात कर सकता हूँ ?

5.क्या मै २ दिनों से के लिए आपकी किताब ले सकता हूँ ?

6.क्या मै कुछ देर यहाँ बैठ सकता हूँ ?

7.क्या मै आपसे कुछ पूछ सकता हूँ ?

8.क्या मै शर्मा जी से बात कर सकता हूँ ?

Use Of Could In Hindi

Case 4- Use Of Could In Hindi

‘ Could ‘ का प्रयोग कभी कभी वर्तमान या भविष्य की संभावना जताने के लिए भी करते हैं | ( Present Or Future Possibility )

पहचान :-

सकता है, सकती है, सकते हैं |

जैसे –
  1. वर्षा हो सकती है |

2. वह चोर हो सकता है |

3.वह इस समय व्यस्त हो सकता है |

4. वह घर पर हो सकती है |

5.यह खिलौना बम हो सकता है |

6.वह अपनी दुकान पर हो सकता है |

7. भारत मैच जीत सकता है |

8. किसी भी समय कुछ भी हो सकता है |

Use Of Could In Hindi

आशा करते है आपने ‘ Could ‘ के बारे मेंअभी तक सब कुछ अच्छे से समझ लिया होगा | अभी भी कोई संदेह है तो हमारे फ्री व्हाट्सप्प लिंक से जुड़कर तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं |

Exit mobile version